(Getting Started) सिविल सेवा परीक्षा हेतु भूगोल की तैयारी कैसे करें? एक वर्णन
सिविल सेवा परीक्षा हेतु भूगोल की तैयारी कैसे करें? एक वर्णन
सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए भूगोल की जानकारी जरुरी है । प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफलता हेतु भूगोल की जानकारी और समझ दोनों आवश्यक है । इसके लिए बेहतर रणनीति और भूगोल का लगातार अध्ययन लाभदायक होता है ।आईएस एग्जाम पोर्टल का यहाँ प्रयास है कि अभ्यर्थी को भूगोल की तैयारी किस प्रकार से करनी चाहिए ,इस सम्बन्ध में एक बेहतर रणनीति बता सके ।
सामान्यतः प्रारंभिक परीक्षा में भूगोल से 20-25 प्रश्न पूछे जाते हैं । मुख्य परीक्षा 2013 में बदलाव के बाद , लगभग -100 से ज्यादा अंक के प्रश्न भूगोल से पूछे गए । इसप्रकार यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि भूगोल की जानकारी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कितना आवश्यक है ?
तैयारी कैसे करें ?
-
सिविल सेवा के प्रारम्भिक परीक्षा में भूगोल से सामान्यतः 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं । अभ्यर्थी को भूगोल की बेहतर तैयारी करनी चाहिए । अभ्यर्थियों को भूगोल की मूलभूत पुस्तकों से शुरुआत करनी चाहिए, जैसे कि एनसीईआरटी की कक्षा 6ठी से 12वीं तक की पुस्तकें | साथ ही महेश वर्णवाल की किताब "भूगोल-एक समग्र अध्ययन " का अध्ययन लाभ दायक होगा ।
-
पिछले कुछ सालों मे परीक्षा में पूछे जा रहें प्रश्नों मे बद्लाव आया है । छात्रों को ज्ञान के विस्तार के साथ टॉपिक की समझ बनानी चाहिए । भूगोल में विश्व भौतिक भूगोल,जलवायु-विज्ञान, पर्यावरण-विज्ञान,पारिस्थितिकी और आर्थिक भूगोल आदि टॉपिक का विस्तार से अध्ययन करना चाहिए । इन टॉपिक का अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के दृष्टिकोण से लाभप्रद है ।
-
अभ्यर्थियों को समकालीन मुद्दों के साथ कृषि और औद्योगिक भूगोल पर ध्यान देना चाहिए । भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न टॉपिक भूगोल से अंतर्संबंध रखती हैं. उदाहरण के लिए, फसल प्रणाली ,सिंचाई-प्रणाली, औद्योगिक संसाधन ,गरीबी, अकाल आदि का भौगोलिक कारकों के साथ अंतर्संबंध है। आपदा और आपदा-प्रबंधन केवल नीतिगत और प्रशासनिक ढाँचे पर ही आधारित नहीं होते, बल्कि आपदाओं , जैसे कि चक्रवात, बाढ़, सुनामी, भूकंप आदि का विश्लेषण आवश्यक है। यह रणनीति प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में छात्रों के लिए लाभदायक होगी ।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
-
वर्तमान में ऑनलाइन कोचिंग अध्ययन के लिये एक बेहतर विकल्प है । ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों के लिए तो यह और भी उपयोगी है । ऑनलाइन कोचिंग पर उपलब्ध अध्ययन सामाग्री छात्रों के लिए लाभदायक है ।
-
अभ्यर्थी को ज्यादा से ज्यादा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रो को हल करना चाहिए । प्रश्नों के अभ्यास हेतु अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पुस्तिका की सहायता लेनी चाहिए । छात्रों को इससे एक तो प्रश्नो की प्रकृति को समझने में मदद मिलती है साथ ही अवधारणा में स्पष्टता आती है ।
वर्ष 2012 के प्रारंभिक परीक्षा में भूगोल से पूछे गए प्रश्नों के उदहारण-
प्रश्न - महासागरीय धाराओं को निम्न में कौन से कारक प्रभावित करते हैं ?
(अ) पृथ्वी का आवर्तन
(ब ) महासागरीय जल का घनत्व
(स ) वायुदाब और हवा
(द ) पृथ्वी का परिक्रमण
प्रश्न-सामान्यतया पृथ्वी की सतह से ऊंचाई बढ़ने साथ तापमान में घटोत्तरी होती है ,क्योंकि -
- वायुमंडल पृथ्वी की सतह से केवल ऊपर की ओर गर्म हो सकता है ।
- ऊपरी वायुमंडल में आद्रता अधिक होती है ।
- ऊपरी वायुमंडल में हवा कम घनी होती है ।
ग्राफ से स्पष्ट है की मुख्य परीक्षा 2013 में लगभग 100 अंक के प्रश्न पूछे गए । सिविल सेवा परीक्षा में जहाँ एक-एक अंक का महत्व है, ऐसे में 100 अंक के महत्व को समझा जा सकता है । इसलिए अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन के इस खण्ड में बेहतर रणनीति के साथ मेहनत करना चाहिए ।
एक्सप्रेस पॉइंट-
- यह परीक्षा सतही ज्ञान की परीक्षा नहीं है इसलिय छात्रों को सलाह दी जाती है कि जब किसी टॉपिक का अध्ययन करे उससे सम्बंधित हर पक्ष का विस्तार से अध्ययन करें।
- तय समय में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा हर टॉपिक से जुड़े प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिय। अभ्यास के द्वारा छात्र अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।
- तथ्यों को रटने के बजाय विषयवस्तु को समझने में ध्यान देना चाहिय । इस रणनीति से छात्र अपनी अवधारणात्मक समझ को बढ़ा सकते हैं और सिविल सेवा परीक्षा में सफलता की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं ।
आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे
संपर्क कर
सकते हैं।
IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !
© IASEXAMPORTAL.COM
आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें ।