(Getting Started) सिविल सेवा परीक्षा के लिए अध्ययन कैसे करे ? एक वर्णन


सिविल सेवा परीक्षा के लिए अध्ययन कैसे करे ? एक वर्णन


सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे के छात्रों सामने यह दुविधा रहती है कि किस प्रकार से आईएएस परीक्षा के लिए अध्ययन किया जाये कि इस परीक्षा के बड़े पाठ्यक्रम को एक निश्चित समय में पूरा किया जा सके एवं सफलता प्राप्त की जा सके । छात्रों के इस दुविधा को दूर करने का हमेशा से आईएस एग्जाम पोर्टल का प्रयास रहा है एवं हमारा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा । सामान्यतः सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र घंटो पढाई करते हैं और तथ्यों को रटने का प्रयास करते हैं । छात्रों को घंटो पढ़ने और तथ्य को रटने के बजाय विषयवस्तु को समझने में ध्यान देना चाहिए । अपने अध्ययन रणनीति में हर दिन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए ताकि तय अवधी में पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके ।

दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य यह है जिस टॉपिक को पढ़ा जाये उससे जुड़े प्रश्नों का अभ्यास जरुर करें, क्य़ोंकि प्रश्नो के अभ्यास से टॉपिक से जुड़े अवधारणा और विषयवस्तु समझ में आ जाते है । साथ ही अध्ययन के दौरान कभी भी चयनात्मक होकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिय क्य़ोंकि चयनात्मक रूप से पढ़ना परीक्षा के दृष्टिकोण से घातक है । जहाँ तक सम्भव हो एक लक्ष्य बना कर पुरे पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहिय । समय- समय पर अध्ययन के दौरान अपनी तैयारी का आत्ममूल्यांकन करना चाहिय । क्य़ोंकि आमतौर छात्र अध्ययन तो करते है लेकिन उनकी तैयारी परीक्षा के अनुरूप नहीं होती । इसलिय बिना किसी भ्रम और भुलावे के अपना मूल्यांकन करना बेहतर होगा । यूपीएससीपोर्टल की टेस्ट सीरीज में शामिल होना परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर होगा ।

अध्ययन के लिए विश्वसनीय स्रोत की सहायता लेनी चाहिय। एन.सी.इ.आर.टी. की किताबें(6 ठी से 12 वीं तक ) इस परीक्षा के लिए बेहतर होती हैं । आधारभूत समझ बनाने के लिय एन.सी.इ.आर.टी की किताबों का कोई विकल्प नहीं है । एक बेहतर रणनीति बना कर सभी टॉपिक से जुड़ी एन.सी.इ.आर.टी. की किताबों का अध्ययन करना चाहिए ।

विगत वर्ष के प्रश्नों का अवलोकन करने से पता चलता है कि लोक सेवा आयोग अभ्यर्थी के अवधारणात्मक समझ की परीक्षा करता है । इसलिए छात्रों को अध्ययन करते समय विषयबस्तु को समझने में ध्यान देना चाहिए ।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

वर्ष 2012 के प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उदहारण-

प्रश्न - भारतीय संसद में स्थगन प्रस्ताव लेन के क्या उद्देश्य हैं ?

(अ) सार्वजानिक महत्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस करने हेतु
(ब) विपक्षी सदस्यो के मंत्रियो से सूचना प्राप्त करने हेतु
(स) किसी अनुदान की मांग में निश्चित मात्र में कटौती करने हेतु
(द) कुछ सदस्यो के हिंसक अथवा अनुचित व्यवहार पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही स्थगित करने हेतु

प्रश्न - महासागरीय धाराओं को निम्न में कौन से कारक प्रभावित करते हैं ?

(अ) पृथ्वी का आवर्तन
(ब) महासागरीय जल का घनत्व
(स) वायुदाब और हवा
(द) पृथ्वी का परिक्रमण

उपरोक्त प्रश्नों से यह समझा जा सकता है कि छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा सफ़ल होने के लिए अवधारणात्मक समझ की कितनी आवश्यकता है, इसलिय छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि तथ्यों को याद करने के बजाय अपनी अवधारणात्मक और विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास करें |

विगत वर्षो में प्रश्नों का एक रुझान

सिविल सेवा परीक्षा में प्रश्न पूछने में संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले कुछ समय से बदलाव किया है , यहाँ पिछले वर्षों में किस टॉपिक से कितने प्रश्न किये गए उसका एक विश्लेषण प्रस्तुत किया जा रहा है-

Civil Services Prelims Paper-1  GS:

Exam Year 2006 2007 2008 2009 2010 2011 2013
History 22 16 13 17 15 13 16
Geography 16 28 25 22 20 17 19
Polity 10 9 10 12 5 10 17
Economy 11 7 1 16 36 15 18
Science and Technology 14 19 21 13 12 3 23
Other Subjects 7 8 11 4 14 14 7

वर्ष 2011 से 21013 तक का सामान्य अध्ययन के दूसरे प्रश्न पत्र (सी-सैट ) में पूंछे गए प्रश्नों का एक रुझान-

एक्सप्रेस पॉइंट-

  • यह परीक्षा सतही ज्ञान की परीक्षा नहीं है इसलिय छात्रों को सलाह दी जाती है कि जब किसी टॉपिक का अध्ययन करे उससे सम्बंधित हर पक्ष का विस्तार से अध्ययन करें।
  • तय समय में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा हर टॉपिक से जुड़े प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिय। अभ्यास के द्वारा छात्र अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।
  • समसामयिक मुद्दो की जानकारी इस परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है , इसलिए छात्रों को अपने दिनचर्या में समाचार पत्र को पढ़ने की आदत को विकसित करना चाहिए।

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |