(Getting Started) आई. ए. एस. की तैयारी के लिए एन. सी. ई. आर. टी. की किताबो का महत्व


आई. ए. एस. की तैयारी के लिए एन. सी. ई. आर. टी. की किताबो का महत्व


सामान्यतः सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए हर अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि उन्हें एन सी ई आर टी की किताबो का अध्ययन करनी चाहिए । लेकिन कोई भी यह बताने का प्रयास नहीं करता कि एन सी आर टी की किताबो का सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए क्या महत्व है ? इसलिए हमारी यह कोशिश है कि अभ्यर्थी को हम बता सके कि किस प्रकार से एन सी आर टी की किताबो का अध्ययन किया जाये और परीक्षा के दृष्टिकोण से एन सी आर टी की किताबो को पढ़ने की क्या रणनीति हो ?

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के शुरुआत में एन सी ई आर टी की किताबो का अध्ययन करनी चाहिय क्योंकि यह आधारभूत समझ बनाने में मदद करती है| एन सी आर टी की किताबे भारत सरकार द्वारा काफी अनुसंधान के बाद बनाई जाती है जिसमे तथ्य सम्बंधी अशुद्धता नहीं होती है । सिविल सेवा परीक्षा में तथ्य सम्बंधी प्रश्नो के उत्तर देने के लिए यह सबसे विश्वसनीय स्रोत है । साथ ही एन सी आर टी की किताबे सरल और स्पष्ट भाषा में लिखीं होती है जो कि अभ्यर्थी की भाषा शैली के सुधार में मदद करती है । और अच्छी भाषा शैली के द्वारा छात्र सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है ।

सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यर्थी को विभिन्न टॉपिक की अवधारणात्मक की समझ होनी चाहिए । एन सी ई आर टी की किताबें विद्यालयी स्तर से लेकर इन्टरमीडिएट स्तर तक उपलब्ध है जो अभ्यर्थी को अपनी अवधारणात्मक समझ को विकसित करने काफी मदद करती है । अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है कि वो सिविल सेवा परीक्षा के पाठयक्रम के हिसाब से एन सी ई आर टी की किताबो का चयन करके हर टॉपिक का अध्ययन करनी चाहिए जो परीक्षा में सफल होने में अभ्यर्थी के लिए सहायक होगा ।

NCERT E-books PDF are available in English Medium and  Hindi Medium for FREE! download.

एनसीईआरटी की पुस्तकें (पीडीएफ) Download करने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

आईएएस प्रारम्भिक (IAS PRE) परीक्षा में एन. सी. ई. आर. टी. से पूछे गए प्रश्नों का उदाहरण-

1. भारत छोडो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया ?

(अ) कैबिनेट मिशन योजना
(ब) क्रिप्स प्रस्ताव
(स) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(द) वैवेल योजना

2. अलग - अलग ऋतुओ में दिन -समय और रात्रि -समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है ?

(अ) पृथ्वी का अपने अक्ष
(ब) पृथ्वी का सूर्य के चारो ओर दीर्घ वृतीय रीति से परिक्रमण
(स) स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(द) पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण

नई एनसीईआरटी या पुरानी एनसीईआरटी : संशय

छात्रों के बीच एन सी ई आर टी की किताबो को लेकर सबसे बड़ा संशय यह है कि एन सी ई आर टी की नयी पुस्तक पढ़ी जाये या पुरानी । यहाँ इस बात को समझना आवश्यक है कि दोनों किताबे बेहतर हैं । लेकिन पुरानी एन सी ई आर टी की पुस्तके विवरण और अध्ययन सामग्री के मामले में नई एन सी ई आर टी से ज्यादा बेहतर है , इसलिए अभ्यर्थी को जितना सम्भव हो सके पुरानी एन सी ई आर टी की पुस्तको का अध्ययन करनी चाहिए ।

एक्सप्रेस पॉइंट

  • एन सी ई आर टी की किताबे परीक्षा के लिए आधार बनाने में मदद करता है । अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना चाहिय की आधार बनाने के बाद अन्य विश्वसनीय स्रोत का भी अध्ययन करनी चाहिए ।
  • सारे टॉपिक को तेजी से पढ़ने के बजाय बहुत ही धैर्य के साथ हर टॉपिक का अध्ययन करनी चाहिए ।
  • वैकल्पिक विषय के लिय एन सी ई आर टी की किताबे आधार बनाने में तो मदद कर सकता है लेकिन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वैकल्पिक विषयो की अन्य विश्वसनीय स्रोत सहयोग लेना चाहिए ।

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL कि ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

NCERT BOOKS GIST

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |