(Getting Started) संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) साक्षात्कार
संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) साक्षात्कार
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2013 के नतीजे घोषित कर दिए गए है । मुख्य परीक्षा में सफल छात्रो का आयोग द्वारा 7 अप्रैल 2014 से साक्षात्कार लिया जायेगा । हालाँकि साक्षात्कार में ज्यादा समय शेष नहीं है फिर भी अभ्यर्थी को बचे हुए समय का सदुपयोग करना चाहिए । वैसे तो साक्षात्कार 275 अंक का है लेकिन अंतिम चयन में इसका महत्वपूर्ण स्थान है । अभ्यर्थी अगर साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करे तो 60%-70% तक अँक प्राप्त कर सकता है और अंतिम चयन में स्थान बना सकता है ।
साक्षात्कार में अभ्यर्थी के ज्ञान से ज्यादा उसके सामान्य अभिरुचि और दुनिया के बारे में वह क्या सोचता समझता है अदि बातो का ध्यान दिया जाता है । साथ ही इस बात कि परीक्षा होती है कि अभ्यर्थी में सिविल सेवक बनने कि कितनी सम्भावना है । इसलिए छात्रो को सलाह दी जाती है कि उन्हें बचे हुए समय में ज्यादा एकेडेडेमिक ज्ञान बढ़ने कि आवश्यकता नहीं है । अकादमिक ज्ञान का परिक्षण मुख्य परीक्षा में पहले ही हो गया है । अभ्यर्थी को अपने डी ऐ एफ फॉर्म में जो भरा है उस पर ज्यादा सटीकता से जवाब तैयार करनी चाहिए । क्योकि बोर्ड के पास अभ्यर्थी के डी ऐ एफ फॉर्म उपलब्ध रहते है ।
सामान्यतः बोर्ड का रवैया सहयोगात्मक होता है इसलिए अभ्यर्थी को पूछे गए प्रश्नो का जवाब धैर्यपूर्वक देना चाहिए । सामान्य रूप से साक्षात्कार अपना परिचय देने के साथ शुरू होता है ,अभ्यर्थी को अपने बारे में बताने के लिए कहा जाता है । अभ्यर्थी को इसके लिए अपने से जुडी हर छोटी- बड़ी , रूचि अदि बातो का ध्यान से तयारी करनी चाहिए । दोस्तों के साथ मॉक इंटरव्यू करना साथ ही किसी कोचिंग में मॉक क्लासेज ज्वाइन करना लाभदायक होगा ।
दूसरी जो बहुत ही महत्वपूर्ण है कि साक्षात्कार में अभ्यर्थी को विनम्रता से जवाब देनी चाहिए । सामान्तः यह माना जाता है कि जो व्यक्ति जितना अधिक विनम्र होगा उतना ही संवेदनशील होगा । चूँकि आपकी नियुक्ति प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर की जायेगी तो जनता के प्रति आप कितने जिम्मेदार साबित होंगे , इन बातो का बोर्ड आपके जवाब से पता लगाने का प्रयास करता है ।
उपरोक्त सारणी से पता चलता है कि मुख्य परीक्षा का योगदान सिविल सेवा परीक्षा में अंको के रूप में जरुर ज्यादा है परन्तु जहाँ मुख्य परीक्षा में 1750 अंक में से ज्यादा से ज्यादा 900 अंक प्राप्त किये जा सकते है जबकि साक्षात्कार में 275 में 210 अंक तक प्राप्त किये सकते जा है । अतः साक्षात्कार दे रहे अभ्यथियों को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और साक्षात्कार में अच्छे अंक प्राप्त करके अंतिम सूची में स्थान बनाना चाहिए ।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य :
- इंटरव्यू बोर्ड के सभी सदस्य अपने क्षेत्र के अनुभवी होते है , इसलिए जवाब देते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जवाब सटीक हो अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है तो गोल मोल करने के बजाये क्षमा मांग लेना उचित है ।
- अभ्यर्थी को साक्षात्कार में आत्मविश्वास से जवाब देना चाहिए । हाँ अति आत्मविश्वास से बचना चाहिए , अति आत्मविश्वास चयन के लिए घातक हो सकता है ।
- साक्षात्कार के लिए कपड़े चयन में भी ध्यान देना चाहिए । पुरुष अभ्यर्थी को साफ सुथरे फॉर्मल कपडे का चयन करना चाहिए । महिला अभ्यर्थी के लिए साड़ी (Sari) एक बेहतर विकल्प होगा ।
साक्षात्कार को लेकर हिंदी माध्यम के छात्रों का संशय
हिंदी माध्यम से साक्षात्कार दे रहे छात्रो में सामान्यतः इस बात को लेकर संशय रहता है कि साक्षात्कार में अंग्रेजी माध्यम के छात्रो को वरीयता दी जाती है और हिंदी माध्यम के छात्रो को अंग्रेजी बोलने के लिए दबाव दिया जाता है। छात्रो को सलाह दी जाती है कि इन सभी नकरात्मक बातो पर ध्यान दिए बगैर पूरी तरह सकरात्मक होकर बोर्ड का सामना करना चाहिए । अगर बोर्ड के कोई सदस्य अंग्रेजी में सवाल पूछते है तो विनम्रपूर्वक उनसे हिंदी में जवाब देने के लिए आज्ञा लेने में कोई कठिनाई नहीं है ।
स्पष्ट कर देना जरुरी होगा कि बोर्ड ने आपके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए साक्षात्कार के लिए बुलाया है । इसलिए भाषा को लेकर मन में किसी प्रकार का भ्रम नहीं रखते हुए साक्षात्कार की तैयारी करे । आप सभी को सफलता जरूर प्राप्त होगी ।
आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।
यूपीएससीपोर्टल कि ओर से सभी अभ्यर्थियो को साक्षात्कार के लिए शुभकामनाओं सहित !
यूपीएससी पोर्टल हिन्दी टीम
© UPSCPORTAL.COM