(आई. ए. एस. प्लैनर) भारतीय रेलवे सेवा (Indian Railway Service)
भारतीय रेलवे सेवा (Indian Rail Service)
भारतीय रेल जो एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे विशाल नेटवर्क है, को इस देश की जीवन रेखा कहा जाता है, यह न केवल यात्रियों को अपने गंतव्य (Destination) तक पहुंचाती है, वरन सस्ती माल ढुलाई से देश की आर्थिक वृद्धि में भी अहम योगदान देती है | अपनी स्थापना के काल से ही भारतीय रेल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का कार्य कर रही है।
इस सेवा (Service) में ग्रुप ए (A) के पदों पर नियुक्त संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होती है.हालाँकि Special Class of Railway Apprentices' (SCRA) के द्वारा भी इसमें उच्च पदों पर नियुक्ति होती है, लेकिन उन्हें ग्रुप (B) से अपनी सेवा की शुरुआत करनी होती है। यूपीएससी (UPSC) अभियांत्रकी (Engineering) सेवा के माध्यम से भी रेलवे में भर्ती करती है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा
- भारतीय रेलवे यातायात सेवा Indian Railway Traffic Service (IRTS) - समूह ए
- भारतीय रेलवे लेखा सेवा Indian Railway Accounts Service (IRAS) - समूह ए
- भारतीय रेलवे वैयक्तिक सेवा Indian Railway Personnel Service (IRPS) - समूह ए
- रेलवे सुरक्षा बल Railway Protection Force (IRPC) - समूह ए
UPSC अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा
- भारतीय रेलवे संकेतक सेवा Indian Railway Service of Signal Engineering (IRSSE) - समूह ए
- भारतीय रेलवे अभियांत्रकी सेवा Indian Railway Service Of Engineering (IRSE) - समूह ए
- भारतीय रेलवे भंडार सेवा Indian Railway Store Service (IRSS) - समूह ए
- भारतीय रेलवे यांत्रिकी सेवा Indian Railway of Mechanical Service (IRMS) - समूह ए
- भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल सेवा Indian Railway Electrical Service (IRES) - समूह ए