(आई. ए. एस. प्लैनर) प्रशिक्षण (Training)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

 प्रशिक्षण (Training)

वर्तमान में सिविल सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को वैयकिक्त एवं प्रशिक्षण विभाग से सलाह (Consultation) के बाद विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाता है,प्रत्येक वर्ष जो अभ्यर्थी सफल होते है,संपूर्ण प्रशिक्षण के दौरान उन्हें परीविक्षक(IAS, IPS, IFS ETC) कहा जाता है.

सर्वप्रथम सारे अभ्यर्थियों को चार महीने का आधारभूत प्रशिक्षण (BASIC TRAINING) लाल बहादुर शास्त्री अकादमी(मसूरी)में दिया जाता है।इस प्रशिक्षण के बाद I A S अभ्यर्थियो को छोड़कर सारे प्रशिक्षु भिन्न -भिन्न संस्थानों में आगे के प्रशिक्षण के लिए जाते हैं।

भारतीय विदेश सेवा में ( IFS) में चयनित परीविक्षकों को दिल्ली में,भारतीय पुलिस सेवा (I P S ) को सरदार वल्लभ भाई पटेल अकादमी हैदराबाद,भारतीय राजस्व सेवा ( I R S) को राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड अकादमी (National Academy Of Direct Taxes, NADT ) नागपुर ( IT ) एवं सीमा शुल्क ,उत्पाद एवं नारकोटिक्स (National Academy of Customs, Exercise & Narcotics) IRSC &CE) को फरीदाबाद में प्रशिक्षण दिया जाता है.

इस संपूर्ण प्रशिक्षण के बाद I A S एवं I P S (अखिल भारतीय सेवा ) को राज्यों ( जो काडर उन्हें दिए जाते है) में एवं अन्य सेवा जैसे I R S , I R T S आदि को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त दी जाती है।

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

(Study Kit) UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo)

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें