(आई. ए. एस. प्लैनर) साक्षात्कार (Interview)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

साक्षात्कार (Interview)

साक्षात्कार सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम चरण होता है । इसमें अभ्यर्थियों के बायो डाटा, उनके एच्छिक विशय, अभिरूचियों सामयिक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है ।
30-35 मिनट तक चले साक्षात्कार को काफी अच्छा माना जाता है । संघ लोक सेवा आयोग ने 2013 से मुख्य परीक्षा की पद्धति एवं सिलेबस के साथ-साथ साक्षात्कार के अंकों में भी बदलाव किया है । पहले साक्षात्कार 300 अंकों का होता था । अब इसे घटाकर 225 अंकों का कर दिया गया है ।

यहाँ उल्लेखनीय है कि साक्षात्कार में आपके ज्ञान से ज्यादा, उसकी प्रस्तुति, आपके आत्मविश्वास एवं महत्वपूर्ण मामलो पर आपके विचारों की परख होती है । परिस्थितिजन्य प्रश्नों का विश्वासपूर्वक उत्तर इस चरण में आपकी सफलता को और पुख्ता करता है ।

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

(Study Kit) UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo)

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें