UPSC सिविल सेवा परीक्षा - शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)
UPSC सिविल सेवा परीक्षा - शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास भारत के केंद्र या राज्य विधानमंडल द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यलाय की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यलाय अनुदान आयोग अधर्ननयम 1956 के खंड 3 के अधीन विश्वविद्यलाय के रूप में मानी गई किसी अन्य शिक्षा संस्था की डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए ।
टिप्पणी -I : कोई भी उम्मीदवार जिसने ऐसी कोई परीक्षा दे दी है जिसमे उत्तीर्ण होने पर वह आयोग की परीक्षा के लिए शैक्षिक रूप से पात्र होगा परन्तु उसे परीक्षा परिणाम की सुचना नहीं मिली है तथा ऐसा उम्मीदवार भी जो ऐसी अहाक परीक्षा में बै ने का इरादा रखता है, प्रारम्भिक परीक्षा में प्रवेश पाने का पात्र होगा। लसषवि सेवा (प्रधान ) परीक्षा के लिए अहाक घोषित ककए गए सभी उम्मीदवारों को प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र के सार्-सार् उत्तीर्ण होने का प्रमार् प्रस्तुत करना होगा। जिसके प्रस्तुत न किये जाने पर ऐसे उम्मीदवारों को प्रारम्भिक परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रधान परीक्षा के लिए आवेदन- प्रपत्र जुलाई / अगस्त , 2018 माह में किसी समय मंगाए जाएंगे।