(आवेदन कैसे करें "How to Apply") सिविल सेवा परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग
सिविल सेवा परीक्षा
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार https://upsconline.nic.in वेबसाइि का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन करेंं। ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी विस्तृत अनुदेश उपर्युक्त वेबसाइि पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र भरने के लिए संक्षिप्त अनुदेश परिशिष्ट-II(क) में दिए गए हैं जिन्हें सावधानीपूवर्क पढ़ लें।
उम्मीदवार के पास किसी एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राज्य/ केंद्र सरकार द्वारा किसी अन्य फोटो पहचान पत्र का विवरण भी होना चाहिए। इस इस फोटो पहचान पत्र का विवरण उम्मीदवार द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरते समय उपलब्ध कराना होगा। उम्मीदवारों को फोटो आईडी की एक स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी जिसका विवरण उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में प्रदान किया गया है। इस फोटो आईडी का उपयोग भविष्य के सभी सन्दर्भ के लिए किया जाएगा और उम्मीदवार को परीक्षा/ व्यक्तित्व परीक्षण/ एसएसबी के लिए उपस्थित होते समय इस पहचान पत्र को साथ ले जाने की सलाह दी जाती है।
आवेदन वापस लेने की सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध जो सिविल सर्विस सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा के लिए उपस्थित नही होना चाहते है | इस संबंध में, इस परीक्षा नोटिस के परिशिष्ट – II (ख) में निर्देशों का उल्लेख किया गया है।