यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - कला एंव संस्कृति"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - कला एंव संस्कृति"
1. होयसला स्मारक पाए जाते हैः (2001)
(a) हम्पी और हॉस्पेट में
(b) हेलिबिड और बेलूर में
(c) मैसूर और बैंगलोर में
(d) श्रृंगेरी और धारवाड़ में
2. चपचार कुट त्यौहार मनाया जाता है (2002)
(a) अरूणाचल प्रदेश में
(b) असम में
(c) मिजोरम में
(d) सिक्किम में
4. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही नही है? (2002)
(a) श्रावणबेलगोला स्थित गोमतेश्वर की प्रतिमा जैनियों के अंतिम तीर्थकर को दर्शाती है।
(b) भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ अरूणाचल प्रदेश में है
(c) खजुराहो के मंदिर चदेंला राजाओ द्धारा बनवाए गए
(d) हाशल्येश्वर मंदिर शिव को समर्पित है
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार किजिएः (2004)
1. इस्लामी कैले.डर ग्रिगेरियन कैले.डर की तुलना में बारह दिन छोटा है।
2. इस्लामी कैले.डर का प्रारम्भ 632 ई. में हुआ।
3. ग्रिगेरियन कैले.डर एक सौर कैले.डर है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
6. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागोंध्मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है? (2004)
(a) संस्कृति
(b) पर्यटन
(c) विज्ञान और प्रौधोगिकी
(d) मानव संसाधन विकास
7. हाल ही में निम्नलिखित देशों में से किसमें भारत ने बौद्ध मंदिर के निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा? (2005)
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) थाईलै.ड
(d) वियतनाम
9. कौन सा बृहत् मंदिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन प्प् के राज्यकाल के दौरान हुए?(2006)
(a) श्री मरियम्मन मंदिर
(b) अंकोरवैट
(c) बाटु केव्ज मंदिर
(d) कामाख्या मंदिर
10. प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्वर निकालते है, कहां अवस्थित हैं? (2007)
(a) बेलूर
(b) भद्राचलम
(c) हम्पी
(d) श्रीरंगम
11. हाल ही में, निम्नलिखित में से किस एक की पा.डुलिपियों को UNESCO की ‘मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल किया गया है? (2008)
(a) अभिधम्म पिटक
(b) महाभारत
(c) रामायण
(d) ऋग्देव
12. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में धर्मचक्र में अरों (Spokes) की संख्या कितनी है? (2008)
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d) 24
13. निम्नलिखित में से किस राज्य में बौद्धस्थल टेबो मठ अवस्थित है? (2009)
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखं.ड
14. प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहां अवस्थित है? (2009)
(a) भद्राचलम
(b) चिदम्बरम
(c) हम्पी
(d) श्रीकालहस्ति
15. हाल में, निम्नलिखित में से कोन सा एक, यूनेस्को (न्छम्ैब्व्) की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया है? (2009)
(a) दिलवाड़ा मंदिर
(b) कालका शिमला रेलवे
(c) भितरकणिका मैंग्रोव क्षेत्रा
(d) विशाखापटनम् से अराकु घाटी रेलवे लाइन