यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान"
निर्देशः इस पुस्तक में दिए गए कथन (A) और कारण (R) संबंधी प्रश्नों के उत्तर निम्न कूटों का प्रयोग कर दिए जाने हैं:-
(a) A और R दोनों सही हैं, और त्ए । का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु त्ए । का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
1. नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में DNA होता है? (2001)
(a) तारक केन्द्र
(b) गॉल्जी उपकरण
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉण्ड्रियॉन
2. प्रोटीन संश्लेषण में निम्न कोशिकांगों में से किनकी भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है? (2001)
(a) लाइसोसोम और सेंट्रोसोम
(b) अंतः द्रव्यी जालिका और राइबोसोम
(c) गॉल्जी उपकरण और माइटोकॉण्ड्रिया
(d) लाइसोसोम और माइटोकॉण्ड्रिया
3. मानव-शरीर के कौन-से अंग में लसीका-कोशिकाएँ बनती हैं? (2004)
(a) यकृत
(b) दीर्घ अस्थि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली
4. कथन (A): अमीबा, विभंजन द्वारा जनन करता है।
कथन (R): सभी एक-कोशिक जीव अलैंगिक विधियों से जनन करते हैं। (2005)
5. सूची-I (आनुवंशिकी में उपलब्धि) को सूची-II (वैज्ञानिक) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों को प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2001)
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
6. ‘अपरूपांतरण’ एक प्रक्रिया है जिसके द्वाराः (2001)
(a) औषधियों के प्रभाव में कोशिकाओं का द्रुत विभाजन होता है
(b) रक्त या लसीका तंत्र में से कैंसर कोशिकाएं दूसरे स्थानों या अंगों तक फैलती हैं
(c) कोशिका-नाभिकों में गुणसूत्रा ऐनाफेज ध्रुवों तक जाने के पहले तर्कू से संलग्न होते हैं
(d) कैंसर कोशिकाओं में और अधिक विभाजन का सफलतापूर्वक संदमन
7. DNA की निम्नलिखित में से किस विशिष्टता से उसे पीढ़ी-दर पीढ़ी आनुवंशिकी सूचना संग्रह करने और प्रेषण करने के लिए अद्वितीय रूप से उपयुक्त बनाया है?(2001)
(a) दो रज्जुकों की पुरकता
(b) द्वि कुंडलिनी
(c) प्रति मोड क्षारक युग्मों की संख्या
(d) शर्करा-फॉस्फेट बैकबोन
8. प्रक्रमित कोशिका मृत्यु के कोशिकीय और आणविक नियंत्राण को कहते हैं : (2001)
(a) एपोप्टोसिस
(b) काल प्रभावन
(c) अपद्दासन
(d) ऊतकक्षय
9. जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करता है, यह तथ्य कहलाता है (2002)
(a) असंगजनन
(b) बहुप्रभावित
(c) बहुगुणिता
(d) बहुपट्टता
10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(2002)
11 . सूची-I (पदार्थ) को सूची-II (शरीर क्रियात्मक भूमिका) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2001)
12. कथन (A): मानव आहार में ग्लाइसिन, सेरीन और टाइरोसिन अनिवार्य रूप से शामिल होने चाहिए।
(2002)
कथन (R): अनिवार्य ऐमीनो अम्ल मानव शरीर में संश्लेषित नहीं किए जा सकते।
13. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (2003)
(a) दूध में कोई भी बी-विटामिन नहीं होता
(b) विटामिन-ए (रेटिनॉल) के अभाव में कारणवश त्वचा शुष्क तथा शल्की हो जाती है
(c) जोड़ों में पीड़ा होना स्कर्वी के लक्षणों में से एक है
(d) विटामिन-बी (थायमिन) के अभाव के कारणवश हृदयपात हो सकता है
14. सामान्य मानव के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. HCL की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में ग्रहणी से सेक्रिटिन उत्पन्न होती है।
2. वसीय अम्लों की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में क्षुद्रांत्रा से एन्टोरोगेस्ट्रॉन उत्पन्न होता है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2004)
1. अश्रु-ग्रन्थि का क्रियाशील न होना विटामिन-ए की कमी का मुख्य लक्षण है।
2. विटामिन बी-1 की कमी अपाचन तथा हृदय-अपवृद्धि का कारण हो सकती है।
3. विटामिन-सी की कमी मांसपेशियों में पीड़ा का कारण हो सकती है।
4. विटामिन-डी की कमी मूत्र में Ca++ के अधिक क्षय का कारण होती है।
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
16. कथन (A) : वसीय अम्लों को सन्तुलित मानव आहार का एक भाग होना चाहिए। (2004)
कथन (R) : मानव-शरीर की कोशिकाएँ किसी भी तरह के वसीय अम्लों का संश्लेषण नहीं कर सकती।
17. कथन । : हमारे आहार के सभी प्रोटीनों का पाचन केवल क्षुदांत्र में होता है। (2005)
कथन (R) : अग्न्याशय से प्रोटीनों का पाचन करने वाली एन्जाइम को क्षुदांत्र में छोड़ा जाता है।
18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. चाय तथा कॉफी का संघटक, कैफीन एक मूत्रवर्धक होता है।
2. मृदु पेयों (Soft Drinks) में सिट्रिक अम्ल का प्रयोग होता है।
3. एस्कॉर्बिक अम्ल हड्डियों तथा दाँतों के निर्मित होने के लिए आवश्यक है।
4. हमारे पोषण में एस्कॉर्बिक अम्ल के लिए सिट्रिक अम्ल एक अच्छा प्रतिस्थापन है।
कूटः
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा 4
(d) 1, 2, 3 तथा 4
19. मानव शरीर से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. पित्तवाहिनी, आमाशय में अपनी अंतर्वस्तुएँ मोचित करती है।
2. अग्न्याशय वाहिनी, ग्रहण (डुओडिनम) में अपनी अंतर्वस्तुएँ मोचिक करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 न ही 2
20. निम्नलिखित में से कौन सा एक पौषणिक कैल्सियम का एक अच्छा स्रोत नहीं है? (2006)
(a) चावल
(b) रागी
(c) मलाई उतारा हुआ दूध
(d) अंडा
21. मानव शरीर में पुच्छ, कौन सी सरंचना से संलग्न होता है? (2007)
(a) बृहदांत्र
(b) क्षुदांत्र
(c) पित्ताशय
(d) आमाशय
22. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौनसी एक, पाचक एन्जाइम नहीं है? (2007)
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन
(d) पेप्सिन
23. प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों में से किनका, पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है? (2007)\
(a) बैंगनी और नारंगी
(b) नीला और लाल
(c) इन्डिगो और नीला
(d) पीला और बैंगनी
24. मानव शरीर में क्षुदांत्र के तीन सरंचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सा सही द्दासवान क्रम है? (2007)
(a) मध्यान्त्र - ग्रहणी - शेषान्त्र
(b) शेषान्त्र - ग्रहणी - मध्यान्त्र
(c) मध्यान्त्र - शोषान्त्र - ग्रहणी
(d) शेषान्त्र - मध्यान्त्र - ग्रहणी
25. कथन (A): मानव शरीर में यकृत् वसा के पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (2008)
कथन (R): यकृत् दो महत्वपूर्ण वसा-पाचक एंजाइम उत्पन्न करता है।
26. प्रोबायोटिक खाद्य से सम्बद्ध निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)
1. प्रोबायोटिक खाद्य में सजीव जीवाणु विद्यमान होते हैं, जो मानव के लिए लाभकारी जाने जाते हैं।
2. प्रोबायोटिक खाद्य अन्त्र फ्लोरा के अनुरक्षण में सहायता देता है।
उपर्युक्त कथ्नों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
27. जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है? (2010)
(a) प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन
(b) ग्लूकोज का CO2 और H2O में विघटन
(c) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में रूपांतरण
(d) ऐमिनो अम्लों कsा प्रोटीनों में रूपांतरण
28. अज्ञात रूधिर वर्ग का एक व्यक्ति गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे तुरन्त रक्त आधान की जरूरत पड़ती है अस्पताल में आसानी से उपलब्ध निम्नलिखित रूधिर वर्गो में से किस एक का, रक्त आधान के लिए उपयोग सुरक्षित होगा? (2001)
(a) O, Rh–
(b) O, Rh+
(c) AB, Rh–
(d) AB, Rh+
29. किसी सामान्य व्यक्ति में रक्त के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (2002)
(a) धमनियों की तुलना में, शिराओं की संख्या कम होती है और उनमें हर समय शरीर के रक्त की कम मात्रा रहती है
(b) रक्त की कुल मात्रा का लगभग 70 प्रतिशत रक्त कोशिकाओं के रूप में होता है
(c) श्वेत रक्त कोशिकाएं (डब्ल्यूबीसी) केवल लसीका पर्व की बनी होती है
(d) रक्त में उब्ल्यूबीसी की तुलना में बिम्बाणु अधिक होते है
30. उस वाहिका का नाम क्या है जो आमाश्य तथा क्षुदांत्र से यकृत् में पोषकयुक्त रक्त देती है? (2006)
(a) बायीं यकृती धमनी
(b) यकृती शिरा
(c) दायीं यकृती धमनी
(d) यकृती प्रवेशद्वार शिरा
31. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है? (2008)
(a) 4.5 - 4.6
(b) 6.45 - 6.55
(c) 7.35 - 7.45
(d) 8.25 - 8.35
32. प्रतिजन वह पदार्थ है जो : (2001)
(a) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है
(b) विषाक्तता के उपचार के लिए प्रयुक्त होता है
(c) शरीर के ताप को कम करता है
(d) प्रतिपिंड के निर्माण को उद्दीप्त करता है
33. मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है? (2005)
(a) 102 ओम
(b) 104 ओम
(c) 106 ओम
(d) 108 ओम
34. अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं? (2007)
(a) त्वचा से
(b) क्लोम से
(c) फेफड़ो से
(d) बातक तंत्र से
35. वायु में प्रदूषक कार्बन मोनोक्साइड ;ब्व्द्ध के अत्यधिक मात्रा में मोचन से मनुष्य के शरीर में ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी लाने वाली अवस्था उत्पन्न हो सकती है। यह अवस्था किस कारण उत्पन्न होती है? (2010)
(a) अंतर्श्वसन में ली गई CO शरीर में पहुचने पर CO2 में रूपांतरित हो जाती है
(b) अंतर्श्वसन में ली गई CO की, ऑक्सीजन की तुलना में, हीमोग्लोबिन के प्रति कहीं अधिक बंधुता है
(c) अंतर्श्वसन में ली गई CO हीमोग्लोबिन की रासायनिक संरचना को नष्ट कर देती है
(d) अंतर्श्वसन में ली गई CO मस्तिष्क के श्वसन केन्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है
36. कथन (A): हिस्की पीने से मूलत्याग की बारम्बारता बढ़ जाती है।
कारण (R): ऐल्कोहॉल के अन्तर्ग्रहण से शरीर में वेसोप्रेसिन का स्त्राव बढ़ जाता है (2002)
37. मानव वृक्क के कार्य से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. वृक्क में उत्सर्ग अपनयन के पश्चात स्वच्छ रक्त वृक्कीय धमनी से वापस जाता है।
2. बोमन-संपुट से निष्पन्दित द्रव लघु नलिकाओं से गुजरता है जहां अधिकांश ग्लूकोस का पुनअर्वशोषण होता है तथा वृक्कीय शिरा में रक्त के पास वापस भेजा जाता है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं
38. निम्न में से किसी एक की उत्पति, यकृत का कार्य है? (2007)
(a) लाइपेज
(b) यूरिया
(c) श्लेष्मा
(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
39. नेत्रादान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है? (2001)
(a) कॉर्निया
(b) लेन्स
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख
40. मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन सा एक निगरण और उलटी का नियमन केन्द्र है? (2007)
(a) अनुमस्तिष्क
(b) प्रमस्तिष्क
(c) मेडुला ऑब्लांगेटा
(d) पोन्स
41. मानव शरीर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)
1. किसी व्यक्ति द्वारा व्यायाम करने पर सोमेटोट्रोपिन का उत्पादन बढ़ जाता है।
2. पुरुषों की अण्ड-ग्रंथियां प्रोजेस्टेरोन उत्पन्न करती हैं।
3. महिलाओं की अधिवृक्क ग्रंथियां टैस्टोस्टेरॉन स्त्रावित करती हैं।
4. प्रतिबल के कारण अधिवृक्क ग्रंथियों से सामान्य की तुलना में बहुत ही कम मात्रा में कॉर्टिसोल मोचित होता है।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 4
42. मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंतःस्राव (हार्मोन) एक (2004)
(a) ग्लाइकोलिपिड
(b) वसीय अम्ल है
(c) पेप्टाइड है
(d) स्टेरॉल है
43. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन सा रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है? (2007)
(a) ग्लूकैगॉन
(b) वृद्धिकर हार्मोन
(c) परावटु (पैराथाइरॉइड) हार्मोन
(d) थायरॉक्सिन
44. ‘एथलीट फूट’ बीमारी होती हैः (2001)
(a) जीवाणुओं से
(b) फफूंद से
(c) प्रोटोजोआ से
(d) सूत्राकृमि से
45. विश्व के कुछ भागों में विद्यमान महामारी, पशुओं का फुट-एंड-माउथ रोग होता है (2002)
(a) जीवाणु के कारण
(b) फंगस के कारण
(c) प्रोटोजोआ के कारण
(d) विषाणु के कारण
46. एक रोगग्रस्त मानव शरीर की निम्न अवस्थाओं पर विचार कीजिएः (2003)
1. सूजे हुए लसिका पर्व
2. रात्रि में पसीना आना
3. स्मृति लोप
4. वजन का घटना
इनमें से कौन से AIDS के लक्षण हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. मानव-शरीर में ऊर्वस्थि (फीमर) सबसे लम्बी अस्थि है।
2. हैजा रोग जीवाणु के द्वारा होता है।
3. ‘ऐथलीट फुट’ रोग विषाणु के द्वारा होता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
48. जुलाई 2004 में HIV AIDS पर विश्व का अब तक का सबसे बड़ा अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था? (2005)
(a) बैंकाक
(b) सिंगापुर
(c) न्यूयार्क
(d) रोम
49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. डेंगु, मच्छरों द्वारा संचारित प्रोटोजुआ रोग है।
2. प्रत्येक-नेत्रागुहा पीड़ा डेंगु का लक्षण नहीं है।
3. त्वचा पित्तिका तथा नाक से रक्तश्राव डेंगु के कुछ लक्षण हैं।
कूटः
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 3
50. दुधारू पशुओं की निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी संक्रमणीय हैं? (2005)
1. फुट एवं माउथ रोग
2. एंथै्रक्स
3. ब्लैक क्वार्टर
4. काउपॉक्स
कूटः
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
51. फुप्फुसधूलिमयता (न्यूमोकोनिओसिस) से वे श्रमिक रोगग्रस्त होता हैं जो मुख्यतः कार्यरत हैंः (2005)
(a) चर्मशोधन शालाओं में
(b) कोयला खनन उद्योग में
(c) मद्यनिर्माण शालाओं में
(d) शीशा उद्योग में
52. कथन (A) : उदकमेह (डायबिटीज इन्सीपीडस) वाले व्यक्ति को प्रायः प्यास लगती है। (2005)
कथन (R) : उदकमेह वाला व्यक्ति वेसोप्रेसिन के अतिशय स्राव से ग्रस्त रहता है।
53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. ELISA परीक्षण किसी व्यक्ति को कैन्सर रोग होने की जाँच के लिए प्रथम तथा सर्वाधिक प्राथमिक परीक्षण के रूप में प्रयोग में लाया जाता है।
2. लगभग 50% व्यक्तियों का रक्त Rh+ होता है जबकि शेष व्यक्तियों का रक्त Rh-. होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 तथा न ही 2
54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को मेनिंगोकॉकसी मस्तिष्कावरणशोथ का संचरण मच्छर के काटने से होता है
2. वमन तथा ग्रीवा पीड़ा मेनिगोकॉकसी मस्तिष्कावरणशोथ के लक्षणों में से दो लक्षण हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2
55. मानव शरीर की आंतरिक संरचना के अवलोकन के लिए प्रयोग में आने वाली परिकलित टोमोग्राफी के लिए निम्नलिखित में से कौन सी प्रयोग में लाई जाती है? (2007)
(a) एक्स किरणें
(b) ध्वनि तरंग
(c) चुम्बकीय अनुनाद
(d) विकिरण समस्थानिक
56. आनुवंशिक विकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2009)
एक महिला वर्णान्ध है पर उसका पति वर्णान्ध नहीं है। इनके एक पुत्रा और एक पुत्रा है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन से एक कथन के सही होने की सर्वाधिक संभावना है?
(a) दोनों संतान वर्णान्धता से ग्रस्त है।
(b) पुत्रा वर्णान्ध है किंतु पुत्रा वर्णान्ध नहीं है।
(c) दोनों संतान वर्णान्ध नहीं है।
(d) पुत्रा वर्णान्ध है किंतु पुत्रा वर्णान्ध नहीं है।
57. मलेरिया परजीवी की क्लोरोक्वीन जैसी औषधियों के प्रति व्यापक प्रतिरोधक क्षमता पनपने के कारण मलेरिया से लड़ने के लिए मलेरिया वैक्सीन (रोग निरोधक टीके) विकसित करने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। एक प्रभावी मलेरिया वैक्सीन (रोग निरोधक टीके) विकसित करने में क्या कठिनाई है? (2010)
(a) मलेरिया की कारक प्लाज्मोडियम की विभिन्न जातियां (स्पीशीज) हैं
(b) प्राकृतिक संक्रमण के समय मनुष्य मलेरिया के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं करता
(c) वैक्सीन केवल जीवाणुओं के विरुद्ध विकसित किया जा सकता है
(d) मनुष्य केवल मध्यस्थ परपोषी है, अनत्य परपोषी नही
58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)
1. हैपेटाइटिस ठए एचआईवी/एड्स की तुलना में कई गुना अधिक संक्रामक है।
2. हैपेटाइटिस ठ यकृत कैंसर उत्पन्न कर सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)
1. आबादी में प्रत्येक व्यक्ति स्वाइन फ्लू के लिए समान रूप से संवेद्य परपोषी है।
2. स्वाइन फ्लू के प्राथमिक उपचार में प्रति जैविकों (एंटिबायोटिक्स) की कोई भूमिका नहीं होती।
3. महामारी प्रभावित क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के भावी विस्तार की रोकथाम हेतु उस क्षेत्र के सभी शूकरों को नष्ट करना अनिवार्य है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
60. मानव प्रतिरक्षा-हीनता विषाणु (ह्मयूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वाइरस) के संचारण के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है? (2010)
(a) स्त्रा से पुरुष में संचारण की संभावना पुरुष से स्त्रा में संचरण की तुलना में दुगुनी होती है
(b) यदि व्यक्ति किसी अन्य यौन-संचारित रोग से भी पीड़ित है, तो संचारण की संभावना बढ़ जाती है
(c) संक्रमण पीड़ित मां अपने शिशु को गर्भावस्था के दौरान, प्रसूति के समय तथा स्तनपान से संक्रमण संचारित कर सकती है
(d) दूषित सूई लगने की तुलना में संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने पर संक्रमण का जोखिम कहीं अधिक होता है
61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)
1. फीताकृमि उभयलिंगी है
2. गोलकृमि के अलग-अलग लिंग होते हैं
3. फिलारिया सूत्राकृमि से होता है
4. गिनीकृमि ऐनेलिड है
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिएः (2001)
63. पशुओं का एक वर्ग जिसे मार्सुपियल (शिशुधानी स्तनी) नाम से जाना जाता है, एक लाक्षणिक विशेषता हैः (2001)
(a) अफ्रीका की
(b) आस्ट्रेलिया की
(c) दक्षिणी अमरीका की
(d) दक्षिणी-पूर्वी एशिया की
64. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (2002)
(a) सभी एकाइनोडर्म सजीवप्रजक होते हैं
(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तंत्र नहीं होता
(c) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है
(d) उपास्थिसम मछलियों में निषेचन आंतरिक होता है
65. सूची-I (भारतीय वन्य-प्राणी ‘जातिया’) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2002)
66. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. साधारण नील-हरित शैवाल स्पाइरोगाइरा और यूलोथ्रिक्स अलवणीय जलाशयों तथा महानगरों दोनों में ही पाए जाते हैं
2. गिरगिट एक आंख से आगे की ओर तथा उसी समय दूसरी आंख से पीछे की ओर देख सकती हैं
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं
67. ऑक्टोपस (2003)
(a) एक संधिपाद है
(b) शूलचर्मी है
(c) एक हेमीकॉर्डा है
(d) एक मृदुकवची है
68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. भारत में साल (पैन्गोलिन) के प्रकार के दन्तरहित स्तनपायी नहीं पाए जाते।
2. केवल ऊलक प्रकार का कपि ही भारत में पाया जाता है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही2
69. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही है? (2005)
(a) जैव-सुरक्षा पर कार्टाजेना उपसंधि (प्रोटोकॉल) के पक्षकारों की प्रथम बैठक (डव्च् 1) वर्ष 2004 में फिलीपीन में आयोजित हुई।
(b) भारत जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल/जैव विविधता) पर समझोता में हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।
(c) जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) आनुवंशिक रूपान्तरित जीवों से सम्बद्ध है।
(d) संयुक्त राज्य अमरीका जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल/जैव-विविधता पर समझौता का सदस्य है।
70. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है? (2008)
(a) पैशन फ्लावर
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी
(d) फ्लेम ऑफ दि फॉरेस्ट
71. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है? (2008)
(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रैटल सर्प
(d) नागराज
72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)
1. अन्दमान और निकोबार द्वीप समूह में लवण-जल मगर पाया जाता है।
2. मालाबार क्षेत्र के पश्चिमी घाटों में श्रू और टैपीर पाए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
73. CO2 उत्सर्जन एवं भूमंडलीय तापन के संदर्भ में, UNFCC के अंतर्गत उस बाजार संचालित युक्ति का क्या नाम है जो विकासशील देशों को विकसित देशों से निधियां/प्रोत्साहन उपलब्ध कराती है, ताकि वे अच्छी प्रौधोगिकियां अपनाकर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम कर सकें? (2009)
(a) कार्बन फुटप्रिंट
(b) कार्बन क्रेडिट रेटिंग
(c) स्वच्छ विकास युक्ति
(d) उत्सर्जन निम्नीकरण मानक
74. कार्बन क्रेडिट की संकल्पना निम्नलिखित में से किससे उद्भूत हुई? (2009)
(a) पृथ्वी शिखरवार्ता, रियो-दे-जेनीरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियाल प्रोटोकॉल
(d) जी-8 शिखरवार्ता, हीलिजेन्डाम
75. भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में, उड्यन वल्गुल (फ्लाइंग, फॉक्स) निम्नलिखित में से क्या है? (2009)
(a) चमगादड़
(b) चील
(c) बलाक
(d) गिद्ध
76. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिएः (2009)
1. पूर्वी हिमालय
2. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र
3. ‘उतर-पश्चिमी आस्ट्रेलिया’
उपर्युक्त में से कौन सा/से जैव विविधता का/के हॉटस्पॉट है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
77. जीवों के विकास (ईवोल्यूशन) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है? (2009)
(a) ऑक्टोपस-डॉलफिन-शार्क
(b) पैन्गोलिन-कच्छप-बाज
(c) सालामैन्डर-अजगर-कंगारू
(d) मेंढ़क-केकड़ा-झींगा
78. पांडा भी उस कुल का है, जिसका/की है (2009)
(a) भालू
(b) बिल्ली
(c) कुत्ता
(d) खरगोश
79. जैव विकास के संदर्भ में, सांपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है (2002)
(a) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से
(b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूल से
(c) प्राकृतिक चयन से
(d) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से
80. निम्न में से कौन-सा एक सजीव जीवों में एक कई जाति की उत्पति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है? (2002)
(a) पार्थक्य
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक वरण
(d) लैंगिक जनन
81. भारत में निम्न प्राणियों पर विचार कीजिएः (2003)
1. मगरमच्छ
2. हाथी
इनमें से कौन-सी संकटापन्न जाति/जातियाँ है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) दोनों में से कोई नही
82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. क्योटो उपसंधि वर्ष 2005 में लागू हुई।
2. क्योटो उपसंधि मुख्यतः ओजोन परत की क्षीणता से संबद्ध है।
3. मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में ग्रीनहाउस गैस के रूप में अधिक हानिकारक है।
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3
83. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है? (2008)
(a) गिबन
(b) गोरिला
(c) लंगूर
(d) कोलकाता
84. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन सा एक, घट में रूपान्तरित होता है? (2007)
(a) स्तम्भ
(b) पत्ता
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृंत
85. डेलबर्जिया जाति निम्न में से किस एक से संबंधित है?
(2007)
(a) काजू
(b) कॉफी
(c) चाय
(d) शीशम
86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)
1. भारत में, रेड पांडा प्राकृतिक रूप से केवल पश्चिम हिमालय में पाया जाता है।
2. भारत में स्लो लोरिस ;ैसवू स्वतपेद्ध उत्तर पूर्व के सघन वनों में रहता है।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
87. जीवित प्राणियों में क्रमिक विकास की दृष्टि से, निम्नलिखित में से कौन सा एक, क्रमिक विकास का सही अनुक्रम है? (2010)
(a) ऊदबिलाव कच्छप शार्क
(b) शार्क कच्छप ऊदबिलाव
(c) कच्छप शार्क ऊदबिलाव
(d) शार्क ऊदबिलाव कच्छप
88. किसी एक आहार फसल पर क्लोरीनीकृत हाइड्रोकार्बन पीड़कनाशी का छिड़काव किया जाता है। आहार श्रृंखला का क्रमः हैः आहार फसल-मूषक-सर्प-बाज। इस आहार श्रृंखला में पीड़कनाशी की अधिकतम सांद्रता निम्नलिखित में से किसमें संचित होगी? (2010)
(a) आहार फसल
(b) मूषक
(c) सर्प
(d) बाज
89. भारत, रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) का एक पक्षकार है और उसने बहुत से क्षेत्रों को रामसर स्थल घोषित किया है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन, इस अभिसमय के संदर्भ में, सर्वोत्तम रूप से बताता है कि इन स्थलों का अनुरक्षण कैसे किया जाना चाहिए? (2010)
(a) इन सभी स्थलों को मनुष्य के लिए पूर्णतया अगम्य बना दिया जाए ताकि उनका शोषण न किया जा सके
(b) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए और इनमें केवल पर्यटन और मनोरंजन की अनुमति दी जाए
(c) प्रत्येक स्थल के लिए विशेष मानदंड और विशेष अवधि सुनिश्चित करते हुए उन विशेष अवधियों तक बगैर किसी शोषण के उन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से संरक्षण किया जाए, तथा इसके उपागम से संरक्षण किया जाए, तथा इसके बाद भावी पीढ़ियों द्वारा उनके धारणीय उपयोग के लिए अनुमति दी जाए
(d) इन सभी स्थलों का, पारिस्थितिकी तंत्र उपागम से, संरक्षण किया जाए और साथ-साथ उनके धारणीय उपयोग की अनुमति दी जाए
90. बड़े पैमाने पर चावल की खेती के कारण कुछ क्षेत्र संभवतया वैश्विक तापन में योगदान दे रहे हैं। इसके कौन से कारण/कारणों को उत्तरदायी ठहराया जा सकता है? (2010)
1. चावल की खेती से सम्बद्ध अवायवीय परिस्थितियां मीथेन के उत्सर्जन का कारक है।
2. जब नाइट्रोजन आधारित उर्वरक प्रयुक्त किए जाते हैं, तब कृष्ट मृदा से नाइट्रस ऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
91. वर्तमान में और आसन्न भविष्य में वैश्विक तापन के प्रशमन में भारत की संभावित रूप से क्या सीमाएं हैं? (2010)
1. उचित वैकल्पिक प्रौद्योगिकियां पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं।
2. भारत अनुसंधान और विकास में विशाल धनराशि का निवेश नहीं कर सकता।
3. अनेक विकसित देशों ने भारत में, पहले ही, प्रदूषण फैलाने वाले अपने उद्योग स्थापित कर रखे हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
92. परिवेशीय वातावरण में पाए जाने वाले निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2010)
1. कालिख
2. सल्फर हेक्साफ्लुओराइड
3. जलवाष्प
उपर्युक्त में से कौन सा/से वातावरण तापन में योगदानकर्ता है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
93. एफ्फिइट्स वे पौधे हैं, जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं: (2001)
(a) भोजन के लिए
(b) यांत्रिक अवलंब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए
94. निम्नलिखित पादपों पर विचार कीजिएः (2002)
1. बोगनविले
2. कार्नेशन
3. कोको
4. अंगूर
इनमें से कौन-कौन से पादप स्तंभ कर्तन द्वारा प्रवर्धित किए जाते हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
95. यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में, पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं, तो इस तथ्य को कहते हैं (2002)
(a) भिन्नकालपक्वता
(b) स्वअनिषेच्य उभयलिंगिता
(c) विषमयुग्मन
(d) एक-संगमनी
96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)
1. मुसम्बी के पौधे का प्रवर्धन कलमबन्ध तकनीक द्वारा होता है।
2. चमेली के पौधे का प्रवर्धन दाब तकनीक द्वारा होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
97. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2009)
1. कपूर
2. कासनी (चिकोरी)
3. वनीला
उपर्युक्त में से कौन सा/से पादप उत्पाद है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
98. केसल मसाला (सैफ्रन स्पाइस) बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौन सा भाग उपयोग में लाया जाता है? (2009)
(a) पत्ता
(b) पंखुड़ी
(c) बाह्मदल
(d) वर्तिकाग्र (स्टिग्मा)
99. ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के संदर्भ में, एक व्यवहार्य जैव-ईधन एथेनॉल, इनमें से किससे प्राप्त किया जा सकता है? (2009)
(a) आलू
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) गेहूँ
100. भारत में जैविक डीजल के उत्पादन के लिए जट्रोफा करकास के अलावा पौन्गामिया पिनाटा को भी क्यों एक उत्तम विकल्प माना जाता है? (2010)
1. भारत के अधिकांश शुष्क क्षेत्रों में पौन्गामिया पिनाटा प्राकृतिक रूप से उगता है।
2. पौन्गामिया पिनाटा के बीजों में लिपिड अंश बहुतायत में होता है जिसमें से लगभग आधा ओलीइक अम्ल होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
101. कुछ वनस्पति जातियां कीटाहारी होती हैं क्यों? (2010)
(a) छायादार और अंधेरे स्थलों में आने के कारण उन्हें प्रकाश संश्लेषण का पर्याप्त अवसर नहीं मिलता तथा इसीलिए वे पोषण के लिए कीट पर निर्भर करती हैं
(b) वे नाइट्रोजन-न्यून मृदा में उगने के लिए अनुकूली हैं तथा इसीलिए पर्याप्त नाइट्रोजनी पोषण पर्याप्त करने के लिए वे कीट पर निर्भर करती हैं
(c) वे कुछ विटामिनों का संश्लेषण स्वयं नहीं कर पातीं तथा अपने द्वारा पचोए हुए कीटों पर निर्भर करती हैं।
(d) वे जीवित जीवाश्म के रूप में, जैव विकास की उस विशेष अवस्था में ठहरी हुई हैं और स्वपोषी तथा परपोषी के बीच की कड़ी हैं
102. मानव में शरीर के निम्नलिखित भागों में से किस एक में शुक्राणु, डिम्ब को निषेचित करता है? (2007)
(a) गर्भाशय ग्रीवा (Cervix)
(b) डिम्बवाहिनी नली
(c) गर्भाशय का निचला भाग
(d) गर्भाश्य का ऊपरी भाग
103. निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता? (2008)
(a) एकिड्ना
(b) कंगारू
(c) सेही
(d) व्हेल
104. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है? (2008)
(a) केकड़ा
(b) डॉगफिश
(c) गैंबुसिया फिश
(d) घोंघा
105. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है? (2008)
(a) व्याधपतंग (ड्रैगन फ्लाई)
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृदाकु (पिट वाइपर)
106. बिसफेनॉल A (BPA) क्या है? (2008)
(a) कैन्सर की पहचान करने वाला एक चिकित्सकीय परीक्षण
(b) एथलीटों द्वारा निष्पादन सुधार के लिए, लिए जाने वाले ड्रग को जांचने के लिए एक परीक्षण
(c) खाद्य संवेष्टन सामग्री के विकास के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन
(d) मिश्रधातु इस्पात का एक विशेष प्रकार
107. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि क्लिपन की कगार पर है, क्या है? (2009)
(a) उभयचर (ऐम्फिबियन)
(b) बोनी फिश
(c) शर्क
(d) स्तनधारी (मैमल)
108. Mon 863 मक्का की एक किस्म है। यह निम्नलिखित किस एक कारण से समाचारों में थी? (2010)
(a) यह जननिक परिवर्तित बौनी किस्म है जिसमें सूखे को सहन करने की प्रतिरोधी क्षमता है।
(b) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें नाशी जीव प्रतिरोधी क्षमता है
(c) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें साधारण मक्का फसल की तुलना में दस गुना अधिक प्रोटीन पाई जाती है।
(d) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसका इस्तेमाल मात्रा जैव इंर्धन के उत्पादन में किया जाता है।
109. अगर एक आलू को कागज की सफेद बिना छपी प्लेट के उपर रखकर सूक्ष्म तरंग अवन में रख दिया जाए तो आलू गर्म हो जाता है परन्तु प्लेट नहीं। यह इस कारण है कि (2010)
(a) आलू मुख्यतः स्टार्च का बना होता है जबकि कागज मुख्यतः सैलुलोज का बना होता है।
(b) आलू में से सूक्ष्म तरंगें निकल जाती हैं जबकि कागज सूक्ष्म तरंगों को परावर्तित कर देता है।
(c) आलू में पानी होता है, जबकि कागज में पानी नहीं होता
(d) आलू एक ताजा कार्बनिक पदार्थ है जबकि कागज मृत कार्बनिक पदार्थ है।
110. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु-विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है? (2010)
(a) एग्रोबैक्टीरियम
(b) क्लोस्ट्रिडियम
(c) नाइट्रोसोमोनास
(d) स्यूडोमोनास
111. नीले-हरे शैवाल की कुछ जातियों की कौन सी विशेषता उन्हें जैविक खाद के रूप में वर्धित करने में सहायक है? (2010)
(a) ये वायुमंडलीय मीथेन को अमोनिया में परिवर्तित करती हैं जिन्हें फसल के पौधे आसानी से ग्रहण कर सकते हैं।
(b) ये फसल के पौधों को ऐसे एन्जाइम पैदा करने के लिए प्रेरित करती हैं जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को नाइट्रेटों में परिवर्तित करने में सहायक होते हैं
(c) उनमें ऐसी क्रियाविधि होती है जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को ऐसे नए रूप में परिवर्तित कर देती है जिसे फसल के पौधे आसानी से ग्रहण कर सकते हैं
(d) ये फसल के पौधों की जड़ों को अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में मृदा नाइट्रेट अवशोषित करने के लिए प्रेरित करती हैं
112. ‘‘किंग कोबरा’’ एक मात्रा ऐसा सर्प है जो अपना घोंसला बनाता है। वह अपना घोंसला क्यों बनाता है? (2010)
(a) यह सर्पपक्षी है और उसका घोंसला दूसरे सर्पो को आकर्षित करने में सहायक बनता है
(b) यह सजीवप्रजक सर्प है और इसे अपनी संतान को जन्म देने के लिए घोंसले की आवश्यकता होती है
(c) यह अण्डप्रजक सर्प है जो घोंसले में अण्डे देता है और अण्डों से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है
(d) यह एक विशाल अनियमितता प्राणी है जिसे सर्दी के मौसम में शीत निष्क्रियता के लिए घोंसले की जरूरत होती है
निर्देशः इस पुस्तक में दिए गए कथन (A) और कारण (R) संबंधी प्रश्नों के उत्तर निम्न कूटों का प्रयोग कर दिए जाने हैंः
कूटः
(a) A और R दोनों सही हैं, और त्ए A का सही स्पष्टीकरण हैं।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
113. आहार में नियमित रूप से ताजे फल और सब्जियां ग्रहण करना वांछनीय है क्योंकि ये ऑक्सीकरण-रोधी (antioxidants) तत्वों के अच्छे स्रोत होते हैं। ऑक्सीकरण-रोधी तत्व व्यक्ति के स्वस्थ बने रहने और दीर्घायु होने में किस प्रकार सहायक सिद्ध होते हैं?
(a) ये शरीर में उन एन्जाइमों को सक्रिय कर देते हैं जो विटामिनों के संश्लेषण के लिए आवश्यक होते हैं और विटामिन-हीनता नहीं होने देने में मदद करते हैं
(b) ये शरीर में कार्बोहाईड्रेट, वसा और प्रोटीन के अतिरिक्त ऑक्सीकरण को रोकते हैं और ऊर्जा को अनावश्यक नष्ट होने से बचाने में मदद करते हैं
(c) ये शरीर में चपापचय के उत्पोत्पाद के रूप में उत्पन्न मुक्त मूलकों को निष्क्रिय बनाते है
(d) ये शरीर की कोशिकाओं में कुछ जीन को सक्रिय करते हैं और वृद्धत्व की क्रिया को विलंबित करने में मदद करते हैं।
114. आहार-उत्पादों के विक्रय में जुटी एक कंपनी यह विज्ञापित करती है कि उसके उत्पादों में ट्रांस-वसा (ट्रासफैट्स) नहीं होती। उसके इस अभियान का उपभोक्ताओं के लिए क्या अभिप्राय है?
1. कंपनी के आहार उत्पाद हाइड्रोजनीकृत तेलों से नहीं निर्मित किए जाते।
2. कंपनी के आहार उत्पाद पशु उत्पन्न वास/तेलों से नहीं निर्मित किए जाते।
3. कंपनी के द्वारा प्रयुक्त तेल संभवतया उपभोक्ताओं के हृद्वाहिका स्वास्थ्य को क्षति नहीं पहुंचाएगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
115. जीव-विविधता निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई हैः
1. मृदा निर्माण
2. मृदा अपरदन की रोकथाम
3. अपशिष्ट का पुनः चक्रण
4. सस्य परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
116. भारत के समुद्री जल में हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन में हो रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है। इस संवृत्ति का/के क्या कारक तत्व हो सकता है/सकते हैं?
1. ज्वारनदमुख से पोषकों का प्रसाव
2. मानसून में भूमि से जल-वाह
3. समुद्रों में उत्प्रवाह
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
117. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः
1. प्रकाशसंश्लेषण
2. श्वसन
3. जैव पदार्थों का अपक्षय
4. ज्वालामुखी क्रियाएं
उपर्युक्त में से कौन-सी क्रियाएं पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड को जोड़ती हैं?
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
118. बलुई और लवणीय क्षेत्र एक भारतीय पशु जाति का प्राकृतिक आवास है। उस क्षेत्र में उस पशु के कोई परभक्षी नहीं हैं किंतु आवास ध्वंस होने के कारण उसका अस्तित्व खतरे में है। यह पशु निम्नलिखित में कौन-सा हो सकता है?
(a) भारतीय वन्य भैंस
(b) भारतीय वन्य गधा
(c) भारतीय वन्य शूकर
(d) भारतीय गजेल (कुरंग)
119. पारितंत्र उत्पादकता के संदर्भ में समुद्री उत्प्रवाह (अपवेलिंग) क्षेत्र इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये निम्नलिखित माध्यम/माध्यमों से समुद्री उत्पादकता बढ़ाते हैं:
1. अपघटक सूक्ष्मजीवियों को सतह पर लाकर।
2. पोषकों को सतह पर लाकर।
3. अधस्थली जीवों को सतह पर लाकर।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
120. वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्रा में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी.एन.ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं। यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है?
1. उसकी मदद से पशुधन की वंशावली जानी जा सकती है।
2. उसकी मदद से सभी रोगों के कारण ज्ञात हो सकते हैं।
3. उसकी मदद से पशुओं की रोग-सह नस्लें विकसित की जा सकती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
121. सूक्ष्मजैविक ईंधन कोशिकाएं (माइक्रोबियल फ्यूल सैल) ऊर्जा का धारणीय (सस्टेनेबल) स्रोत समझी जाती है। क्यों?
1. ये जीवित जीवों को उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त कर कुछ सबस्ट्रेटों से विद्युतीय उत्पादन कर सकती हैं।
2. ये विविध प्रकार के अजैव पदार्थ सबस्ट्रेट के रूप में प्रयुक्त करती है।
3. ये जल का शोधन और विद्युत उत्पादन करने के लिए अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों में स्थापित की जा सकती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3