यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान - रसायन विज्ञान"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान - रसायन विज्ञान"

निर्देशः इस पुस्तक में दिए गए कथन (A) और कारण (R) संबंधी प्रश्नों के उत्तर निम्न कूटों का प्रयोग कर दिए जाने हैं:

कूट :

(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R  सही है।

1. रासायनिक तत्वों की आवर्ती सारणी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. किसी एक आवर्तक के अनुदिश आयनन विभग धीरे-धीरे कम होता है
2. तत्वों के किसी वर्ग में जैसे-जैसे परमाणु भार बढ़ता है, इलेक्ट्रान बंधुता कम होती है
2. किसी निर्दिष्ट आवर्त्तक में जैसे-जैसे परमाणु संख्या बढ़ती
है, विद्युत ऋणात्मकता कम होती है

इनमें से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रेडियो ऐक्टिव नहीं है? (2001)

(a) एस्टेटाइन
(b) फ्रैसियम
(c) ट्रिटियम
(d) जर्कोनियम

4. परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियंत्रित होता हैः (2001)

(a) ऑफबाऊ सिद्धांत द्वारा
(b) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता के सिद्धांत द्वारा
(c) हुंड के नियम द्वारा
(d) पाउली के उपवर्जन सिद्धांत द्वारा

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. रासायनिक तत्व के अणु के संदर्भ में चुम्बकीय क्वांटम संख्या का संबंध है (2003):

(a) अभिविन्यास से
(b) आकृति से
(c) आमाप से
(d) चक्रण से

6. आयनी यौगिकों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003):

1. आयनी यौगिक एल्कोहॉल में अविलेय होते हैं।
2. ठोस अवस्था में आयनी यौगिक विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

7. कथन (A): रासायनिक तत्वों की आवर्त-सारणी में इलेक्ट्रॉनिक बंधुता किसी एक वर्ग में सदैव ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है।
कारण (R): किसी एक वर्ग में परमाणवीय त्रिज्याएं सामान्यतः ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती हैं। (2003)

8. बाज़ार में बिकने वाले सामान्य 18 कैरेट सोने में (2004)

(a) 82 भाग सोने के तथा 18 भाग अन्य धातुओं के होते हैं
(b) 18 भाग सोने के तथा 82 भाग अन्य धातुओं के होते हैं
(c) 18 भाग सोने के तथा 6 भाग अन्य धातुओं के होते हैं
(d) 9 भाग सोने के तथा 15 भाग अन्य धातुओं के होते हैं

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. निर्जल सोडियम कार्बोनेट साधारणतः पाक-सोडा (बेकिंग सोडा) के रूप में जाना जाता है।
2. अग्निशामकों में पाक-सोडा (बेकिंग सोडा) का प्रयोग होता है।
3. विरंजक-चूर्ण का उत्पादन हेसनक्लेवर संयंत्रा में होता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 2

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. परासरण के प्रक्रम में विलायक, सांद्र घोल से तनु घोल की ओर जाता है।
2. प्रतिलोम परासरण में तनु घोल पर बाह्य दाब लगाया जाता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

11. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है, क्योंकि इस लवण काः (2001)

(a) अपोहन होता है
(b) विद्युत-अपघटन होता है
(c) जल-अपघटन होता है
(d) प्रकाश-अपघटन होता है

13. कथन (A): कृत्रिम प्रक्षालक कठोर जल में अधिक झाग बना सकते हैं।
कारण (R): कृत्रिम प्रक्षालक कठोर जल के साथ कैल्शियम और मैग्नीशियम के घुलनशील लवण बनाते हैं। (2002)

14. कथन (A): कोयला-आधारित तापीय बिजलीघर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं।
कारण (R): कोयले के जलने पर कार्बन की आक्साइडें उत्सर्जित होती हैं। (2003)

15. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2003):

(a) छंब्स की मौजूदगी में पेरिस प्लास्टर के स्थापन दर में वृद्धि होती है।
(b) सीमेंट में जिप्सम का योग उसके स्थापन दर को मंद करने के लिए किया जाता है।
(c) सभी क्षारीय मृदा धातु जलयोजित लवण उत्पन्न करते हैं।
(d) बेरियम तथा स्ट्रॉन्शियम प्रकृति में मुक्त रूप से पाए जाते हैं।

16. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

कपड़े धोने के चूर्ण में अपमार्जक में सोडियम सल्फेट तथा सोडियम सिलिकेट इसलिए मिश्रित किए जाते हैं कि

1. चूर्ण शुष्क रहे
2. चूर्ण की क्षारीयता बनी रहे

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

17. इलेक्ट्रानिकी में सोल्डरन प्रक्रिया में सोल्डर के रूप में प्रायः कौन से पदार्थ प्रयोग में लाए जाते हैं? (2006)

(a) लोहा तथा टिन
(b) सीसा तथा टिन
(c) ऐलुमिनियम तथा सीसा
(d) ऐलुमिनियम तथा लोहा

18. कथन (A): सेलुलोस, छितर-रोक शीशा बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। (2006)
कारण (R): पॉलीसैकेराइड जल में विलयशील नहीं है।

19. निम्नलिखित रासायनिकों पर विचार कीजिएः (2006)

1. बेन्जीन
2. कार्बन टेट्राक्लोराइड
3. सोडियम कार्बोनेट
4. ट्राइक्लोरोएथिलीन

उपर्युक्त में से कौन सा/से निर्जल धुलाई (ड्राई क्लीनिंग) रासायनिकों के रूप में प्रयोग में लाया/लाए जाते है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 2 तथा 4
(d) 1, 2, 3 तथा 4

20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004):

1. अग्निशामकों में खाने का सोडा (बेकिंग सोडा) प्रयोग में लाया जाता है।
2. शीशे के उत्पादन में बिना बुझा चूना प्रयोग में लाया जाता है।
3. पेरिस-प्लास्टर के उत्पादन में जिप्सम प्रयोग में लाया जाता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3

21. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं? (2004):

(a) जस्ता तथा सल्फर
(b) पोटैशियम तथा पारा
(c) स्ट्रॉन्शियम तथा बोरियम
(d) क्रोमियम तथा निकल

22. नीचे दिए गए पदार्थों का, उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार, सही अनुक्रम कौन-सा है? (2005)ध

(a) इस्पात > पारा > सोना
(b) सोना > पारा > इस्पात
(c) इस्पात > सोना > पारा
(d) सोना > इस्पात > पारा

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यशद पुष्प (Philosopher Wool)  कहलाता है (2007)

(a) जिंक ब्रोमाइड
(b) जिंक नाइट्रेट
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक क्लोराइड

24. निम्नलिखित में से किए एक में रजत नहीं होता? (2007)

(a) हार्न सिल्वर
(b) जर्मन सिल्वर
(c) रूबी सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक

25. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन सा एक विद्युत का मंद चालक नहीं है? (2007)

(a) सल्फर
(b) सिलीनियम
(c) ब्रोमीन
(d) फास्फोरस

26. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की? (2008)

(a) हेनारेख हर्ट्ज
(b) एच.सी. उरे
(c) जी. मेण्डल
(d) जोसेफ प्रीस्ट्ले

27. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप में कैसे जाने जाते हैं? (2008)

(a) सिलिकन डाइऑक्साइड
(b) ऐलुमिनियम ऑक्साइड
(c) लेड टेट्राक्साइड
(d) बोरॉन नाइट्राइट

28. निम्नलिखित में से किस एक को ‘स्ट्रैंजर गैस’ भी कहते हैं? (2008)

(a) आर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

29. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमशः सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु है? (2008)

(a) लिथियम एवं पारा
(b) लिथियम एवं ऑस्मियम
(c) ऐलुमिनियम एवं ऑस्मियम
(d) ऐलुमिनियम एवं पारा

30. शुष्क सेल (बैटरी) में, निम्नलिखित में से किनका विद्युत अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है? (2009)

(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमेनियम क्लोराइड और कैल्सियम क्लोराइड

31. हाइड्रोकार्बनों के अणुभारों के बढ़ते अनुक्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है? (2001)

(a) मेथेन, एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
(b) प्रोपेन, ब्यूटेन, एथेन और मेथेन
(c) ब्यूटेन, एथेन, प्रोपेन और मेथेन
(d) ब्यूटेन, प्रोपेन, एथेन और मेथेन

32.  सूची-I (ईंधन गैस) को   सूची-II (प्रमख अवयव) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2004)

33. कथन (A): ‘तरलीकृत पेट्रोलियम गैस’ का प्रमुख घटक मिथेन होता है। (2005)
कारण (R): मिथेन घरों तथा कारखानों में जलाने के लिए सीधे प्रयोग में लाई जा सकती है, जहां वह पाइपलाइनों से उपलब्ध कराई जा सकती है।

34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. द्रवित प्राकृतिक गैस (स्छळ) को अत्यधिक शीत ताप तथा उच्च दाब में द्रवित किया जाता है जिससे विशेष रूप से अभिकल्पित पात्रों में उसका संग्रहण अथवा परिवहन सुसाध्य हो सके।
2. भारत में प्रथम स्छळ टर्मिनल हसन में निर्मित हुआ।
3. द्रवित पेट्रोलियम गैस से प्राकृतिक गैस द्रव्यों (छळस्) का पृथक्करण किया जाता है और इनमें इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन तथा प्राकृतिक गेसोलीन सम्मिलित है।

कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

35. निम्न में से कौन सा एक, त्क्ग् का अन्य नाम है? (2007)

(a) साइएनोहाइड्रिन
(b) डेक्सट्रान
(c) साइक्लोहेक्सेन
(d) साइक्लोनाइट

36. निम्नलिखित गैस-युग्मों में से किसका मिश्रण खानों में अधिकतर होने वाले विस्फोटों का कारण है? (2008)

(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं एसीटिलीन
(c) मीथेन एवं वायु
(d) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन

37. नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती एथेलॉल के लिए की जा सकती है? (2010)

(a) जट्रोफा
(b) मक्का
(c) पोन्गामिया
(d) सूरजमुखी

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

नाभिकीय रिऐक्टर में स्वपोषितश्रंखला अभिक्रिया संभव है, क्योंकिः

1. प्रत्येक विखंडन अभिक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं
2. न्यूट्रॉन विखंडन प्रक्रियाओं में तुरंत हिस्सा लेते हैं
3. द्रुत विखंडन ग्रेफाइट द्वारा धीमे किए जाते हैं
4. विखंडन प्रक्रियाओं में निर्मुक्त हर न्यूट्रॉन आगे और विखंडन की शुरुआत करता है।

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 2, 3 और 4

39. प्रकाश-रसायनी धूम-कोहरे के बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक उत्पन्न होता है? (2003):

(a) हाइड्रोकार्बन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) मीथेन

40. कथन (A): असंतृप्त वसा संतृप्त वसाओं की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होते हैं।
कारण (R): असंतृप्त वसाओं को संरचना में केवल एक आबंध होता है। (2003):

41. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही है? (2003)

(a) न्यूक्लीय रिएक्टर में द्रव-सोडियम शीतक के लिए प्रयोग में लाया जाता है
(b) कैल्शियम कार्बोनेट इंत-पेस्ट का एक अवयव होता है
(c) बोर्दो मिश्रण में सोडियम सल्फेट तथा चूना होते हैं
(d) यशद सम्मिश्रणों का प्रयोग दंत पूरक धातु के रूप में किया जाता है

42. निम्नलिखित में से किस एक को विस्फोटक की तरह से प्रयोग किया जाता है? (2009)

(a) फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
(b) मरक्यूरिक ऑक्साइड
(c) ग्रैफाइट
(d) नाइट्रोग्लिसरीन

43. क्लोरीनीकरण पानी को शुद्ध करने का एक प्रक्रम है। क्लोरीन की रोगाणुनाशी क्रिया का मुख्य कारण क्या है? (2010)

(a) पानी में क्लोरीन मिलाए जाने पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का बनना
(b) पानी में क्लोरीन मिलाए जाने पर हाइड्राक्लोरस अम्ल का बनना
(c) पानी में क्लोरीन मिलाए जाने पर नवजात ऑक्सीजन का बनना
(d) पानी में क्लोरीन मिलाए जाने पर हाइड्रोजन का बनना

44. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2010)

1. हाइड्रोजन के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. सल्फर के ऑक्साइड

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन से अम्लीय वर्षा के कारक हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

45. हाइड्रोजन ईंधन सेल वाले वाहन, ‘‘रेचन (एक्जहास्ट)’’ के रूप में क्या निर्मित करते हैं? (2010)

(a) NH3
(b) CH4
(c) H2O
(d) H2O3

46. बाजार में बिकने वाला ऐस्परटेम कृत्रिम मधुरक है। वह ऐमीनो अम्लों से बना होता है और अन्य ऐमीनो अम्लों के समान ही कैलोरी प्रदान करता है। फिर भी यह भोज्य पदार्थों में कम कैलोरी मधुरक के रूप में इस्तेमाल होता है। उसके इस इस्तेमाल का क्या आधार है?

(a) ऐस्परटेम सामान्य चीनी जितना ही मीठा होता है, किंतु चीनी के विपरीत यह मानव शरीर में आवश्यक एन्जाइमों के अभाव के कारण शीघ्र ऑक्सीकृत नहीं हो पाता
(b) जब ऐस्परटेम आहार प्रसंस्करण में प्रयुक्त होता है, तब उसका मीठा स्वाद तो बना रहता है किंतु यह ऑक्सीकरण-प्रतिरोधी हो जाता है।
(c) ऐस्परटेम चीनी जितना ही मीठा होता है, किंतु शरीर में अंतर्ग्रहण होने के बाद यह कुछ ऐसे उपचयमों (मेटाबोलाइट्स) में परिवर्तित हो जाता है जो कोई कैलोरी नहीं देते
(d) ऐस्परटेम सामान्य चीनी से कई गुना अधिक मीठा होता है, अतः थोड़े से ऐस्परटेम में बने भोज्य पदार्थ ऑक्सीकृत होने पर कम कैलोरी प्रदान करते हैं

47. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः

1. कार्बन डाइऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइट
3. सल्फर के ऑक्साइट

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से उत्सर्जन उष्मीय शक्ति संयत्रों में कोयता दहन से उत्सर्जित होता है/होते हैं?

(a) केवल 1s
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे