यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान - भौतिक विज्ञान"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "सामान्य विज्ञान - भौतिक विज्ञान"
1. एक वस्तु का पृथ्वी पर द्रव्यमान 100 किग्रा. है (गुरुत्व जनित त्वरण, ge = 10m/s2 ) अगर चंद्रमा पर गुरुत्व जनित त्वरण है,(ge/6) तो चंद्रमा में वस्तु का द्रव्यमान होगाः (2001)
(a) 100/6 किग्रा.
(b) 60 किग्रा.
(c) 100 किग्रा.
(d) 600 किग्रा.
2. निम्नलिखित दूरी-समय आलेख में से कौन-सा, एक आयामी सम गति निरूपित करता है? (2001)
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)
एक सामान्य दोलक का एक दोलन चल रहा है ऐसे में:
1. जब गोला माध्य स्थान से गुजरता है, त्वरण शून्य हो जाता है
2. हर आवर्तन में गोलक दो बार किसी एक निर्दिष्ट वेग को प्राप्त करता है
3. दोलन के दौरान जब गोला चरम स्थिति पर पहुंचता है उसके गति और त्वरण दोनों शून्य होते हैं
4. सामान्य दोलन का दोलन-आयात समय के साथ-साथ कम होता जाता है
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
4. एक ठोस धन पर 0.2 किग्रा वजन रखने पर यह पूरी तरह पानी में डूब जाता है। यदि वजन को हटा दिया जाता है, तो घन पानी की सतह से 2 सेमी ऊपर रहता है। घन की प्रत्येक भुजा की लंबाई क्या है? (2002)
(a) 12 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 8 सेमी
(d) 6 सेमी
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
5. कारण (A) : लोहे का एक गोला पारद पर तैरता है किन्तु पानी में डूब जाता है। (2002)
कारण (R) : लोहे का आपेक्षिक घनत्व पारद के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
6. कथन (A) : तापमान में वृद्धि के साथ, ग्लिसरीन की श्यानता बढ़ जाती है। (2002)
कारण (R) : तापमान में वृद्धि अणुओं की गतिज ऊर्जा को बढ़ा देती है।
7. दो महिलाएं, एक सीधी सड़क से जुड़े ‘ए’ और ‘बी’ शहर से एक ही समय एक दूसरे की ओर चलती हैं। पहली महिला दूसरी महिला से 2 किमी/घंटे की अधिक गति से चलते हुए दूसरी महिला के ‘ए’ में पहुंचने से एक घंटा पहले ‘बी’ में पहुंचती है। दोनों शहर ‘ए’ और ‘बी’ एक-दूसरे से 24 किमी. की दूरी पर हैं। प्रत्येक महिला एक घंटे में कितने किमी. यात्रा करती है? (2002)
(a) 5 किमी, 3 किमी
(b) 7 किमी, 5 किमी
(c) 8 किमी, 6 किमी
(d) 16 किमी, 14 किमी
8. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ 4 पहियों वाला वाहन
1. बाहरी पहियों पर उलटेगा
2. अन्दर के पहियों पर उलटेगा
3. बाहर की तरफ फिसलेगा
4. अन्दर की तरफ फिसलेगा
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
9. एक गाड़ी अपनी दूरी का पहला एक-तिहाई भाग 10 किमी. प्रति घण्टा, दूसरा एक तिहाई भाग 20 किमी. प्रति घण्टा अन्तिम एक तिहाई भाग 60 किमी. प्रति घण्टा की गति से तय करती है। पूरी दूरी के लिए गाड़ी की औसत गति है (2003)
(a) 18 किमी. प्रति घण्टा
(b) 24 किमी. प्रति घण्टा
(c) 30 किमी. प्रति घण्टा
(d) 36 किमी. प्रति घण्टा
10. तेल से अंशतः भरा हुआ तेल का एक टैंकर समतल सड़क पर आगे की ओर एकसमान त्वरण से जा रहा है। तेल का मुक्त पृष्ठ (2003)
(a) क्षैतिज बना रहेगा
(b) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर कम गहराई होगी
(c) क्षैतिज से इस प्रकार आनत होगा कि पिछले सिरे पर अधिक गहराई होगी
(d) परवलयी वक्र का आकार लेगा
11. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का गुब्बारा पृथ्वी के सील से छोड़ा जाता है। वायुमण्डल के ऊँचाई पर जाने से (2003)
(a) गुब्बारे के आमाप में कमी आएगी
(b) गुब्बारा चपटा होकर चक्रिका प्रकार के आकार में आएगा।
(c) गुब्बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
(d) गुब्बारे का आमाप व आकार पहले के समान ही रहेगा।
12. सड़क पर एक कार 60 किलोमीटर प्रतिघण्टा की एकसमान चाल से दौड़ रही है। कार पर लगने वाला शुद्ध परिणामी बल (2004)
(a) चालन बल है जो कार की गति की दिशा में है
(b) प्रतिरोधक बल है जो कार की गति की विपरीत दिशा में है
(c) एक आनत बल है
(d) शून्य के बराबर है
15. एक व्यक्ति एक लकड़ी की सीढ़ी के मध्य बिन्दु पर खड़ा है। सीढ़ी कमरे के फर्श व ऊर्ध्व दीवार के बीच फिसलना शुरू करती है पर ऐसा करते हुए एक ऊर्ध्व तल में ही रहती है। फिसलती हुई सीढ़ी के मध्य बिन्दु पर खड़े व्यक्ति द्वारा अनुरेखित पथ होगा। (2004)
(a) एक सरल रेखा
(b) एक दीर्घवृत्ताकार पथ
(c) एक वृत्ताकार पथ
(d) एक परवलयिक पथ
16. तीन समान पात्रा A, B और C क्रमशः जल, पारा और मिट्टी के तेल से एक ही स्तर तक भरे जाते हैं। तीनों पात्रों के आधारों पर समान टोंटियां लगी हैं। यदि तीनों टोंटी एक साथ खोली जाएं तो कौन सा पात्रा पहले खाली होगा? (2007)
(a) पात्रा B
(b) तीनों पात्रा A,B और C एक ही समय पर साथ-साथ खाली होंगे
(c) पात्रा A
(d) पात्रा C
17. एक ही पदार्थ से बने चार तार, जिनकी विमाएं नीचे दी गई हैं, अलग-अलग बार एक ही भार से खींचे जाते हैं। उनमें से किस एक में अधिकतम दैर्ध्यवृद्धि होगी? (2007)
(a) 1 मी. लम्बाई और 2 मिमी. व्यास वाला तार
(b) 2 मी. लम्बाई और 2 मिमी. व्यास वाला तार
(c) 3 मी. लम्बाई और 1.5 मिमी. व्यास वाला तार
(d) 1 मी. लम्बाई और 1 मिमी. व्यास वाला तार
18. छः फुट लम्बे व्यक्ति की ऊंचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग)? (2008)
(a) 183 × 106 नैनोमीटर
(b) 234 × 105 नैनोमीटर
(c) 183 × 107 नैनोमीटर
(d) 234 ×107 नैनोमीटर
19. एक व्यक्ति कार में, जो विराम में है, बैठा है। सड़क से कार के चार पहियों में से प्रत्येक पर प्रतिक्रिया R है। जब कार सीधी समतल सड़क पर चलेगी, तो अग्र पहियों में प्रत्येक पर प्रतिक्रिया में क्या परिवर्तन आएगा? (2008)
(a) यह R से अधिक होगा
(b) यह R से कम होगा
(c) यह R के बराबर होगा
(d) यह सड़क के पदार्थ पर निर्भर करेगा
20. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर हैं? (2008)
(a) 131 लीटर
(b) 159 लीटर
(c) 257 लीटर
(d) 321 लीटर
21. मोटरकार में शीतलन तंत्रा (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (2010)
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(c) केवल विकिरण
(d) चालन एवं विकिरण दोनों
22. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2003)
(a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है
(b) वायु में ध्वनि वेग दाब पर निर्भर नहीं करता है
(c) आर्द्रता के बढ़ने पर वायु में ध्वनि वेग कम हो जाता है
(d) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु में ध्वनि वेग प्रभावित नहीं होता
23. निम्न में से किस एक में ध्वनि-चाल सबसे अधिक होती है? (2006)
(a) 0° C पर वायु में
(b) 100° C पर वायु में
(c) जल में
(d) लकड़ी में
24. कथन (A): समुद्र तल के निकट माख संख्या 1 पर जा रहे वायुयान की चाल की तुलना में 15 किमी. की ऊँचाई पर माख संख्या 1 पर जा रहे वायुयान की चाल अधिक होती है। (2007)
कारण (R): ध्वनी की गति, परिवर्ती माध्यम के ताप पर निर्भर करती है।
25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)
1. कम लंबाई की बाँसुरी से निम्न आवृत्ति की तरंगें उत्पन्न होती हैं।
2. ध्वनी, शैलौं में से केवल अनुदैर्ध्य प्रत्यास्थ तरंगों के रूप में प्रगामी होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)
1. विस्तृत रूप से प्रयुक्त सांगीतिक, स्वरग्राम, जिसे द्विटोनी स्वरग्राम कहते हैं, सात आवृतियों वाला होता है।
2. स्वर ‘सा’ की आवृत्ति 256 Hz होती है और स्वर ‘नी’ की आवृत्ति 512 Hz होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
27. भारतीय रक्षा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)
1. शौर्य मिसाइल 8 मैक (Mach) से अधिक गति से उड़ती है।
2. शौर्य मिसाइल की परास 1600 किमी. से अधिक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
28. कथन (A): ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ जल का क्वथनांक घटता जाता है। (2001)
कारण (R): ऊंचाई के साथ वायुमंडलीय दाब बढ़ता जाता है।
29. जब पानी को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है इसका आयतनः (2001)
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नहीं बदलता
(d) पहले घटता फिर बढ़ता है
30. कथन (A): तांबे के एक टुकड़े को तथा कांच के एक टुकड़े को एक ही तापमान पर गरम किया गया, इसके बाद स्पर्श करने पर तांबे का टुकड़ा कांच के टुकड़े की अपेक्षा अधिक गर्म लगता है। (2001)
कारण (R): तांबे का घनत्व कांच के घनत्व से अधिक होता है।
31. एक ही पदार्थ से बने R त्रिज्या के एक खोखले गोले, R भुजा वाले एक खोखले घन और R त्रिज्या वाली एक पतली गोल प्लेट को सामान्य तापमान 20° से सेल्सियस अधिक ताप पर एक साथ गरम किया जाता है। कमरे में ठंडा होने के लिए छोड़ देने पर, इनमें से कौन सा सबसे पहले सामान्य तापमान पर पहुंचेगा? (2002)
(a) गोल प्लेट
(b) घन
(c) गोला
(d) ये सभी एक साथ सामान्य तापमान पर पहुंचेगे
32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2002)
(a) किसी जलीय विलयन का क्वथनांक शुद्ध जल के क्वथनांक से अधिक होता है
(b) किसी विलयन में विलेयों के योग से इसका जल विभव बढ़ जाता है
(c) किसी विलयन में जल का वाष्प दाब शुद्ध जल में वाष्प दाब की तुलना में निम्न होता है
(d) जब किसी विलयन को एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा जल से अलग किया जाता है, तो विलयन पर दबाव देने से जल के प्रवाह को रोका जा सकता है
33. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. 100°C पर भाप तथा 100°C पर उबलते जल में ऊष्मा की मात्रा एक समान होती है।
2. बर्फ की संगलन गुप्त ऊष्मा तथा जल की वाष्पन गुप्त ऊष्मा बराबर होती है।
3. वातानुकृलक में कक्ष वायु में से वाष्पित्रा कुंडली में ऊष्मा का निष्कर्षण होता है तथा द्रवणित्रा कुंडली पर ऊष्मा का निरसन होता है।
इनमें से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3
34. प्रकाश तरंगों के वायु से कांच में जाने पर जो चर प्रभावित होते हैं वे हैः (2001)
(a) तरंगदैर्ध्य, आवृत्ति और वेग
(b) वेग और आवृत्ति
(c) तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति
(d) तरंगदैर्ध्य और वेग
35. कथन (A): एक छड़ी को जल में तिरछी स्थिति में डुबोया गया है, यदि बगल से देखा जाए, तो छड़ी छोटी और जल की सतह पर झुकी हुई प्रतीत होती है।
कारण (R): छड़ी से आने वाला प्रकाश जल अणुओं से प्रकीर्णित होकर छड़ी के छोटी एवं झुकी हुई होने का अभ्यास देता है। (2001)
36. निम्नलिखित प्राकृतिक तथ्यों पर विचार कीजिएः (2002)
1. स्थलीय तापन
2. प्रकाश परावर्तन
3. प्रकाश अपवर्तन 4. प्रकाश विवर्तन
इनमें से किस तथ्य के कारण मरीचिका बनती है?
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) केवल 4
37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)
1. दीर्घ तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश का प्रकीर्णन लघु तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश से कहीं अधिक होता है।
2. जल में दृश्य प्रकाश की गति निर्वात में गति का 0.95 गुना होती है।
3. रेडियो तरंगें द्रुतगामी दोलायमान वैद्युत धाराओं से उत्पन्न होती है।
4. अतिचालन वाहनों का पता लगाने के लिए, पुलिस डॉप्लर के परावर्तित लघु रेडियो तरंग प्रभाव का उपयोग करती है।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4
38. सामान्यतः प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर निम्नलिखित में से कौनसा अंकित होता है? (2006)
(a) 220 K
(b) 273 K
(c) 6500 K
(d) 9000 K
39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)
1. यदि मैजेंटा (रक्ताभ नीललोहित) और पीले रंग के दो वृत एक दूसरे को काटते हैं तो प्रतिच्छेदित क्षेत्रा का रंग लाल होगा।
2. यदि सायन (हरिताभ नीला) और मैजेंटा (रक्ताभ नीललोहित) रंग के दो वृत एक दूसरे को काटते हैं तो प्रतिच्छेदित क्षेत्रा का रंग नीला होगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
40. निम्नलिखित प्रकार के कांचों में से कौन सा एक पराबैंगनी किरणों को विच्छेदन कर सकता है? (2007)
(a) सोडा कांच
(b) पाइरेक्स कांच
(c) जेना कांच
(d) क्रुक्स कांच
41. कथन (A): प्रकाश के दृश्य वर्णक्रम में, लाल प्रकाश हरे प्रकाश की अपेक्षा अधिक ऊर्जास्वी होता है। (2008)
कारण (R): लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य हरे प्रकाश के तरंगदैर्घ्य से अधिक होता है।
42. कथन (A): रेडियो तरंगें चुम्बकीय क्षेत्रा में बंकित हो जाती हैं। (2008)
कारण (R): रेडियो तरंगों की प्रकृति विद्युत् चुम्बकीय है।
43. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है? (2009)
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
44. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है? (2009)
(a) रेडिया तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अवरक्त तरंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. निम्नलिखित में से कौन सा/सी एक, अन्य तीनों की तुलना में, अधिक सूर्य को परावर्तित करता/ती है? (2010)
(a) बालू मरुस्थल
(b) धान के फसल युक्त भूमि
(c) नवपात हिम से आच्छादित भूमि
(d) प्रेअरी भूमि
46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2001)
47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)
नाभिकीय रिऐक्टर में स्वपोषितश्रृंखला अभिक्रिया संभव है, क्योंकिः
1. प्रत्येक विखंडन अभिक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक न्यूट्रॉन निर्मुक्त होते हैं
2. न्यूट्रॉन विखंडन प्रक्रियाओं में तुरन्त हिस्सा लेते हैं
3. द्रुत न्यूट्रॉन ग्रेफाइट द्वारा धीमे किए जाते हैं
4. विखंडन प्रक्रियाओं में निर्मुक्त हर न्यूट्रॉन आगे और विखंडन की शुरूआत करता है।
इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
48. निम्न में से कौन-सा एक रेडियो ऐक्टिव नहीं है? (2001)
(a) एस्टेटाइन
(b) फ्रैंसियम
(c) ट्रिटियम
(d) जर्कोनियम
49. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे (द्दइट ड्वार्फ्स) बन जाते हैं? (2009)
(a) एडविन हबल
(b) एस. चन्द्रशेखर
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
50. दो तारों की लंबाइयां, व्यास और प्रति रोधकताएं सभी 1:2 के अनुपात में हैं अगर पतले तार का प्रतिरोध 10 ओह्म है, तो मोटे तार का प्रतिरोध होगाः (2001)
(a) 5 ओह्म
(b) 10 ओह्म
(c) 20 ओह्म
(d) 40 ओह्म
51. कथन (A): हमारे घरों की बिजली लाइन में प्रत्यवर्ती धारा (AC) की 60 बार प्रति सेकण्ड दिशा बदलती है।
कारण (R): मिलने वाली प्रत्यवर्ती वोल्टता की आवृत्ति 60 हर्ट्ज होती है। (2004)
52. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं? (2008)
सिद्धान्त/नियम सम्बद्ध वैज्ञानिक
1. महाद्वीपीय अपवाह : एड्विन हबल
2. ब्रह्माण्ड का विस्तार : अल्फ्रेड बेग्नर
3. प्रकाशवैद्युत प्रभाव : अल्बर्ट आइंस्टाइन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
कूटः
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1
53. उपयोग में आ चुके प्रतिदीप्त विद्युत लैंप के अविचारपूर्ण निस्तारण से वातावरण में पारे का प्रदूषण होता है। इन लैंप को बनाने में पारे का प्रयोग क्यों किया जाता है? (2010)
(a) पारे के लैंप के अंदर लेप किया जाता है जिससे प्रकाश चमकदार सफेद बनता है
(b) जब लैंप को स्विच ऑन किया जाता है तो लैंप के अंदर के पारे के कारण पराबैंगनी किरणों का उत्सर्जन होता है
(c) जब लैंप को स्विच-ऑन किया जाता है तो पारा ही पराबैंगनी ऊर्जा को दृश्य प्रकाश में बदल देता है
(d) पारे के प्रतिदीप्त लैंप में प्रयोग के बारे में उपर्युक्त कोई भी कथन सही नहीं है
54. सीएफएल (CFL) तथा एलइटी (LED) लैंप में क्या अंतर है? (2011)
1. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पारा-वाष्प और संदीपक का प्रयोग करता है, जबक एलईडी लैंप अर्द्धचालक पदार्थों का प्रयोग करता है।
2. सीएफएल की औसत जीवन-अवधि एलईडी लैंप से बहुत अधिक होती है।
3. एलईडी लैंप की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा-सक्षम है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
55. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?
(a) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है
(b) झील की सतह और वायु का तापमान एक-सा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
(c) जल की सघनता 40C पर अधिकतम होती है
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है