यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भारत का राजनीतिक और अर्थिक भूगोल"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - भारत का राजनीतिक और अर्थिक भूगोल"

भारत का राजनीतिक भूगोल

1. नीचे दिया गया मानचित्रा है, संघ शासित क्षेत्राः (2001)

(a) चण्डीगढ़
(b) दमन एवं दीव
(c) दादरा एवं नगर हवेली
(d) पाण्डिचेरी

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. जबलपुर की देशांतर रेखा इन्दौर व भोपल की देशांतर रेखाओं के बीच है।
2. औरंगाबाद का अक्षांश बड़ोदरा व पुणे के अक्षांशों के बीच है।
3. बंगलौर की अवस्थिति चैन्नई की तुलना में अधिक दक्षिणर्ती है।

कूटः

(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

3. निम्न नगरों में से बाध्य समुद्रतल से किस की ऊंचाई अधिकतम है? (2003)

(a) बंगलौर
(b) दिल्ली
(c) जोधपुर
(d) नागपुर

4. निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है?

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

5. निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है?

(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जोधपुर
(d) नागपुर

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

6. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. चीनी उत्पादन प्रक्रम में शोरा एक उपोत्पाद है।
2. चीनी कारखानों में चीनी मिलों में से निकली खोई भाप बनाने के लिए बॉयलरों में ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है।
3. कच्ची साम्रगी के रूप में गन्ने से ही चीनी का उत्पादन होता है।

कूटः

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

7. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से उत्तर प्रदेश के सीमवर्ती हैं? (2004)

1. पंजाब
2. राजस्थान
3. छत्तीसगढ़
4. झारखण्ड

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 3

8. सांबर झील राजस्थान के निम्नलिखित नगरों में से किसके निकटतम है? (2004)

(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर

भारत का अर्थिक भूगोल



(a) एस्बेटॉस का वितरण
(b) जिप्सम का वितरण
(c) चून-पत्थर का वितरण
(d) अभ्रक का वितरण

2. रेनुकूट स्थित ऐलुमिनियम की फैक्टरी, हिडाल्को का वहां स्थित होने का मूल कारण है (2002)

(a) कच्चे माल की निकटता
(b) बिजली के प्रचूर आपूर्ति
(c) प्रभावी परिवहन नेटवर्क
(d) बाजार की निकटता

3. भारतीय परिवहन प्रणालियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. भारतीय रेलवे प्रणाली विश्व में सबसे बड़ी है।
2. राष्ट्रीय राजमार्ग संपूर्ण सड़क परिवहन आवश्यकता के 45 प्रतिशत की पूर्ति करते हैं।
3. राज्यों में, केरल की भूतल मार्ग सघनता उच्चतम है।
4. राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 7 देश को सबसे लंबा राजमार्ग है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. आन्ध्र प्रदेश की तटरेखा दीर्घतम है
2. गुजरात में विमान पत्तनों की संख्या अधिकतम है

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

6. निम्न राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है? (2004)

(a) आगरा-मुम्बई
(b) चेन्नई-थाणे
(c) कोलकाता-हजीरा
(d) पुणे-मछलीपत्तन

7. बोकारो का तापीय बिजली घर कहां स्थित है? (2004)

(a) बिहार में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) झारखण्ड में
(d) उड़ीसा में

8. भारत में निम्न में से कहां सबसे बड़ा प्रांगण है? (2004)

(a) कोलकाता
(b) कोच्ची
(c) मुंबई
(d) विशाखापत्तनम्

9. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2005)

(a) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम एकीकृत इस्पात संयंत्रा राउरकेला इस्पात संयंत्रा सोवियत संघ के सहयोग से स्थापित हुआ।
(b) सलेम इस्पात संयंत्रा भारत में जंगरोधी (स्टेनलेस) इस्पात का प्रमुख उत्पादक है।
(c) महारष्ट्र इलेक्ट्रोस्मेल्ट लिमिटेड, भारत इस्पात प्राधिकरण (स्टील आथेरिटी ऑफ इंडिया) की समानुषंगी है।
(d) विशाखपत्तनम इस्पात संयंत्रा, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की इकाई है।

11. निम्न में से किस एक के लिए सतारा प्रसिद्ध है? (2005)

(a) ऊष्मा विद्युत संयन्त्रा
(b) पवन ऊर्जा संयन्त्रा
(c) जल-विद्युत ऊर्जा संयन्त्रा
(d) नाभिकीय विद्युत संयन्त्रा

12. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2005)

14. केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में निम्नलिखित पदार्थों में से कौन से पाए जाते हैं? (2006)

1. इल्मेनाइट
2. जिरकॉन
3. सिल्लीमेनाइट
4. टंग्स्टेन

कूटः

(a) 1, 2, 3 तथा 4
(b) केवल 1, 2 तथा 3
(c) केवल 3 तथा (A)
(d) केवल 1 तथा 2

15. सूची-I (हस्तशिल्प केन्द्र) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2006)

16. कथन (A):  पश्चिम बंगाल की तुलना में आंध्र प्रदेश के शुद्ध रोपित क्षेत्र की उसके कुल क्षेत्रफल में प्रतिशतता कम है। (2006)

कारण (R):  अधिकांश आंध्र प्रदेश के मृदा मखरला (लैटेराइट) प्रकार की है।

17. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा एक; महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में से जाता है? (2007)

(a) NH4
(b) NH5
(c) NH6
(d) NH7

18. सूची-I को सूची-IIके साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चनिएः (2007)

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

i. बालाघाट, हीरे की खानों के लिए जाना जाता है।
ii. मझगवाँ, मैंगनीज भण्डारों के लिए जाना जाता है।

कूटः

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) और न (ii)

20. छत्तीसगढ़ राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज प्राकृतिक रूप में मिलते हैं? (2008)

1. बॉक्साइट
2. डोलोमाइट
3. लोह अयस्क
4. टिन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1 और (d)
(d) 1, 2, 3 और (d)

21. निम्नलिखित में से तत्वतः कौन-सी एक हिमालयी वनस्पति की जाति नहीं है? (2008)

(a) जुनिपर
(b) महोगनी
(c) सिल्वर
(d) स्प्रूस

22. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित हैं? (2008)

सिंचाई परियोजना          राज्य

1. दामनगंगा :                         गुजरात
2. गिरना :                               महाराष्ट्र
3. पाम्बा :                                 केरल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

23. भारत में वर्तमान विद्युत् उत्पादन से सम्बन्धित निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं? (2008)
(पूर्णांकित संख्या)

1. अधिष्ठापित् विद्युत् क्षमता : 100000 MW
2. विद्युत उत्पादन : 660 अरब kWh

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चनिएः

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

24. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में नामचिक-नामफुक कोयला-क्षेत्र अवस्थित है? (2008)

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

25. भारत के खनिज संसाधनों के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

खनिज 90% प्राकृतिक स्त्रोत कहां है

1. तांबा झारखंड
2. निकेल उड़ीसा
3. टंगस्टन केरल

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

26. तमिलनाडु भारत में कारखाना-निर्मित सूत का प्रमुख उत्पादक है। इसका क्या कारण हो सकता है?

1. इस राज्य में काली कपास मृदा किस्म की मिट्टी की प्रधानता है।
2. कुशल श्रमिक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।

उपर्युक्त में से कौन/सा से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. भारत में थोरियम के कोई निक्षेप नहीं है।
2. केरल की मोनाजाइट बालुका में यूरेनियम होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

28. निम्नलिखित में आगड़िया समुदाय कौन-सा है?

(a) आन्ध्र प्रदेश का परम्परागत ताड़ी निकालने वाला समुदाय
(b) महाराष्ट्र का परम्परागत मत्स्यन समुदाय
(c) कर्नाटक का परम्परागत रेशम-बुनकर समुदाय
(d) गुजरात का परम्परागत लवण-पटल श्रमिक समुदाय

29. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में, भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बन्दरगाह को हाल ही में चालू किया गया है? (2009)

(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु

30. भारत में बंदरगाह, प्रमुख और अप्रमुख बंदगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा अप्रमुख बंदरगाह है? (2009)

(a) कोच्चि (कोचीन)
(b) दाहेज
(c) पारादीप
(d) न्यू मंगलोर

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे