यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - जनसंख्या का भूगोल"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भूगोल - जनसंख्या का भूगोल"

1. नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण हैः (2001)

(a) सघन कृषि
(b) औद्योगिकरण
(c) नागरीकरण
(d) स्थलाकृतिक बाधाएँ

2. बौद्धों की अधिकतम संख्या पाई जाती हैः (2001)

(a) बिहार में
(b) कर्नाटक में
(c) महाराष्ट्र में
(d) उत्तर प्रदेश में

3. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः (2002)

1. ब्राजील
2. इंडोनशिया
3. जापान
4. रूस

निम्न देशों का जनसंख्या-वार घटता आकार क्रम क्या है?

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 2, 3, 4

4. दक्षिण एशिया के निम्न देशों पर विचार कीजिएः (2002)

(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

इन देशों में साक्षरता की स्थिति का घटता क्रम है

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 2, 4,1, 3

5. जनगणना 2001 के अनुसार निम्न राज्यों में से किस एक में अधिकतम महिला साक्षरता दर है? (2003)

(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) राजस्थान

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

6. विश्व में निम्न भाषाओं में से किस एक को सर्वाधिक बोलने वाले व्यक्ति हैं? (2003)

(a) बंगाली
(b) फ्रांसीसी
(c) जापानी
(d) पुर्तगाली

7. जनगणना-2001 के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व अधिकतम है? (2003)

(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

8. प्रायः चर्चा में रहने वाला बर्बर भाषी समुदाय रहता है

(a) अफगानिस्तान में
(b) अल्जीरिया में
(c) अर्जेन्टीना में
(d) आस्ट्रेलिया में

9. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते है? (2004)

(a) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) दादर और नागर हवेली
(c) दमन और दिप
(d) लक्षद्वीप

10. निम्नलिखित अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं पर विचार कीजिएः (2004)

1. अरबी
2. फ्रांसीसी
3. स्पेनिश

उपरोक्त भाषाओं को बोलने वाले लोगों की संख्या का सही अवरोही क्रम कौन-सा है?

(a) 3-1-2
(b) 1-3-2
(c) 3-2-1
(d) 1-2-3

11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

जनगणना 2001 के अनुसार

1. सबसे कम स्त्रा-पुरूष अनुपात वाले दो राज्य हरियाणा तथा पंजाब है
2. सबसे कम जनसंख्या प्रति वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले दो राज्य मेघालय तथा मिजोरम हैं
3. केरल के साक्षरता दर तथा स्त्रा-पुरूष अनुपात दोनों ही अधिकतम हैं

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 3
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 1 और 3

12. निम्न देशों में से सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है।

(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) सूडान

13. जनगणना-2001 के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसकी जनसंख्या, उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है? (2005)

(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु

14. जनगणना-2001 के अनुसार निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है? (2005)

(a) अपनी कुल जनसंख्या में से अनुसूचित जातियों की सर्वाधिक प्रतिशतता वाला राज्य बिहार है।
(b) 1991-2001 के दौरान भारत की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 20% से कम थी।
(c) मिजोरम भारत का सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है।
(d) केन्द्रशासित क्षेत्रों में से पंडिचेरी का महिला-पुरुष अनुपात सबसे अधिक है।

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चनिएः (2005)

1. क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल से बड़ा है।
2. जनगणन-2001 के अनुसार, पश्चिम बंगाल की जनसंख्या छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से अधिक है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

16. ‘सहरिया’ जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में थे, कहाँ के निवासी हैं?

(a) आंध्रप्रदेश
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) उड़ीसा

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के 28 राज्यों (जिनमें दिल्ली तथा पांडिचेरी सम्मिलित नहीं हैं) में से केरल में पुरूष साक्षरता तथा महिला साक्षरता दरों में सबसे कम अन्तर है।
2. जनगणना 2001 के अनुसार, राजस्थान में साक्षरता दर राष्ट्री औसत साक्षरता दर से अधिक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

18. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य में, इसकी कुल जनसंख्या में ग्रामीण जनंसख्या की प्रतिशतता सर्वोच्च है (जनगणना, 2001 के आधार पर)? (2008)

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश

19. जनसंख्या के घटते हुए क्रम में चीन और भारत के बाद कौन-से देश आते हैं। (2008)

(a) ब्राजील और संयुक्त राज्य अमरीका
(b) संयुक्त राज्य अमरीका और इण्डोनशिया
(c) कनाडा और मलेशिया
(d) रूस और नइजीरिया

20. भारत की वर्तमान आबादी में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की लगभग प्रतिशतता कितनी है? (2008)

(a) 14-15%
(b) 11-12%
(c) 8-8%
(d) 5-6%

22. भारत की जनगणना, 2001 के आंकड़ों के आधार पर निम्नलिखित में से किस एक की जनसंख्या न्यूनतम है?

(a) चण्डीगढ़
(b) मिजोरम
(c) पुदुच्चेरि
(d) सिक्किम

23. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. शिशु मृत्यु-दर जन्म से एक महीने के अन्दर होने वाली शिशु मृत्यु का आकलन करती है।
2. शिशु मृत्यु-दर किसी वर्ष में प्रति 100 जीवित जन्मों पर उसी वर्ष में मृत शिशुओं की संख्या है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

25. निम्नलिखित स्थानों में से कहां शोम्पेन जनजाति पाई जाती है? (2009)

(a) नीलगिरि पहाड़ियां
(b) निकोबार द्वीपसमूह
(c) स्थिति घाटी
(d) लक्षद्वीप द्वीपसमूह

26. निम्नलिखित दक्षिण एशियाई देशों में से किस एक का अधिकतम जनसंख्या घनत्व है? (2009)

(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

(a) भारत के जनसंख्या घनत्व में 1951 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है।
(b) भारत की जनसंख्या की वर्षिक वृद्धि दन (चरघातांकी) 1915 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच दुगुनी हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

28. निम्नलिखित में से कौन-से, जनगणना, 2001 के आंकड़ों के अनुसार भारत में दस लाख से ऊपर की जनसंख्या वाले शहरों में से हैं?

1. लुधियाना
2. कोच्चि
3. सूरत
4. नागपुर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे