यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय राजव्यवस्था एवं अभिशासन"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय राजव्यवस्था एवं अभिशासन"

1. ब्रिटिश इंडिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने सामूहिक कार्यचालन के स्थान पर ”विभाग“ या विभागीय पद्धति द्वारा वाइसरॉय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया। (2002)

(a) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1861
(b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858
(c) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1892
(d) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1909

2. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान-सभा के सदस्यों का (2002)

(a) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया।
(b) गवर्नर-जनरल द्वारा नामित किया गया।
(c) विभिन्न प्रांतों के विधान सभाओं द्वारा चुना गया।
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया।

3. सूची-I (भारत की उपनिवेशीय सरकार के अधिनिमय) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक कथन सही है? (2004)

(a) वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई।
(b) जवाहरलाल नेहरू, एम.ए.जिन्ना और सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की संविधान सभा के सदस्य थे।
(c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी, 1947 में हुआ।
(d) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत किया गया।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. निम्नलिखित में से संविधान सभा की ‘संघ संविधान समिति’ की अध्यक्ष कौन था? (2005)

(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) जे. बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अलादी कृष्णास्वामी अय्यर

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. चार्टर एक्ट 1853 के द्वारा ईस्ट इंडिया कम्पनी के भारतीय व्यापार के एकाधिकार को उत्सादित कर दिया गया।
2. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1858 के अन्तर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्णतः समाप्त कर भारत में सीधा शासन करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

7. भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 में अंतर्विष्ट ”अनुदेश-प्रपत्रा (इन्स्ट्रुमेंट ऑफ इन्सट्रक्शन्स)“ को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया? (2010)

(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
(d) भारत सरकार के कार्य का संचालन

8. यदि भारत संघ के एक नये राज्य का सृजन करना हो, तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए? (2001)

(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी

9. सूची-I (भारतीय संविधान के मद) को सूची-II (जिस देश से अपनाया गया) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2003)

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. नागालैंड, असम, मणिपुर, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक मांगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371(A) से लेकर 371(I) अन्तर्विष्ट किए गए।
2. भारत तथा संयुक्त राज्य अमरीका के संविधानों में दो राजतंत्रा (संघ और राज्य) हैं किन्तु नागरिकता इकहरी है।
3. कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता।

कूटः

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1

11. भारतीय संविधान की निम्न दी गई अनुसूचियों में से कौन-सी एक राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य-क्षेत्रों का ब्योरा देती है?

(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी

12. नीचे दिए राज्यों को, भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन सा है? (2007)

(a) सिक्किम-अरूणाचल प्रदेश-नागालैंड-हरियाणा
(b) नागालैंड-हरियाणा-सिक्किम-अरूणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम-हरियाणा-नागालैंड-अरूणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड-अरूणाचल प्रदेश-सिक्किम-हरियाणा

13. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषय सम्मिलित है?

(a) खानों और तेल-क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन
(b) कृषि
(c) मात्स्यिकी
(d) लोक स्वास्थ्य

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लोक सभा का सर्वाधिक बड़ा ( क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन- क्षेत्र है? (2008)

(a) कांगड़ा
(b) लद्दाख
(c) कच्छ
(d) भीलवाड़ा

15. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्राण के लिए विशेष उपबन्ध है?

(a) तीसरी
(b) पांचवीं
(c) सातवीं
(d) नौवीं

16. वर्ष 1953 में, जब आन्ध्र राज्य एक अलग राज्य बना, तब उसकी राजधानी कौन बनी? (2008)

(a) गुंटूर
(b) कर्नूल
(c) नेल्लोर
(d) वारंगल

17. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। यह हैं। (2002)

(a) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

18. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतो को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है। (2002)

(a) राजनैतिक प्रजातंत्रा को स्थपित करना
(b) सामाजिक प्रजातंत्रा को स्थापित करना
(c) गांधीवादी प्रजातंत्रा का स्थापित करना
(d) सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्रा को स्थापित करना

19. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है? (2002)

(a) 51
(b) 48 क
(c) 43 क
(d) 41

20. निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉॉ बीॉआरॉ अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है? (2002)

(a) धर्म की स्वतंत्राता का आधिकार
(b) संपत्ति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) संवैधानिक उपचार का अधिकार

21. सूची-(I) (भारतीय संविधान को अनुच्छेद) को सूची-(II) (प्रावधान) से सुमेल कीजिए-

22. भारत के संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबन्ध है कि चौदह वर्ष से कम किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा या किसी अन्य परिसंकटमय नियोजन में नहीं लगया जाएगा? (2004)

(a) अनुच्छेद 24
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 330
(d) अनुच्छेद 368

23. सूची-I (भारत के संविधान के अनुच्छेद) को सूची-II (उपबन्ध) के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- (2004)

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भारत के संविधान के पुरूषों तथा महिलाओं द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन देने को बढ़ावा देने के लिए कोई उपबंध नहीं है।
2. भारत के संविधान में पिछड़े वर्गों को परिभाषित नहीं किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

25. निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं? (2008)

1. मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध
2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के, औषधियों प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

26. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-(2010)

1. मूल अधिकार
2. मूल कर्तव्य
3. राज्य की नीति के निदेशक तत्व

भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबंधों में से कौन-सा/से पूरे होते है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

27. भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है (2001)

(a) अपनी पहल पर
(b) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है
(c) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो।
(d) तभी जब वह मामला देश के एकता व अखण्डता के लिए खतरा पैदा करता हो।

28. भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियंत्राण करती है? (2001)

(a) संसदीय समितियों के माध्यम से
(b) विभिन्न मंत्रीलयों की परामर्शदात्रा समितियों के माध्यम से
(c) प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदना भिजवा कर
(d) कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर

29. रेलवे अंचलों के लिए संसद की परामर्शदात्री समिति का गठन किया जाता है (2002)

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) रेल मंत्रीलय द्वारा
(c) संसदीय कार्य मंत्रीलय द्वारा
(d) परिवहन मंत्रीलय द्वारा

30. भारतीय राजनीति के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (2002)

(a) योजना आयोग की जवाबदेही संसद के प्रति है
(b) राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के सत्राधीन न होने पर ही अध्यादेश जारी कर सकते हैं।
(c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की न्यूनतम निर्धारित आयु 40 वर्ष है।
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् में केन्द्रीय वित्त मंत्री और सभी राज्यों के मुख्य मंत्री होते हैं।

31. लोकसभा को कार्यकाल (2002)

(a) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता
(b) एक बार में छः महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
(c) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है
(d) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

32. जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापिस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत उसे अपनी सहमति दी? (2003)

(a) अनुच्छेद 121
(b) अनुच्छेद 122
(c) अनुच्छेद 123
(d) अनुच्छेद 124

33. निम्न कथनों पर विचार कीजिए (2003)

1. भारत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक अनुच्छेद 108 में संस्वीकृत है।
2. लोकसभा तथा राज्यसभा की संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में हुई थी।
3. भारतीय संसद के दोनों सदनों की दूसरी संयुक्त बैठक बैंक सेवा आयोग (निरसन) बिल को पारित करने के लिए हुई थी।

इन कथनों में से कौन से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

34. निम्न विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक हैं? (2003)

(a) साधारण विधेयक
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) संविधान संशोधन विधेयक

35. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही है? (2003)

(a) केवल राज्यसभा में ही, न कि लोकसभा में मनोनीत सदस्य हो सकते हैं
(b) राज्यसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत करने का संविधान में प्रावधान है
(c) किसी मनोनित सदस्य की मंत्री के पद के लिए नियुक्ति पर संविधानीय वर्जना नहीं है
(d) मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति तथा उप-राष्ट्रपति के चुनाव मत दे सकता है।

36. गुजरात में विधानसभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायलय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत किया? (2003)

(a) अनुच्छेद 142
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 144
(d) अनुच्छेद 145

37. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

भारत में राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में

1. विधानसभा के निर्वाचित सदस्य के मत का मूल्यांकन बराबर राज्य की जनसंख्या राज्य की विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या × 100
2. एक निर्वाचित संसद सदस्य के मत का मूल्यांकन बराबर सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के मतों का कुल मान निर्वाचित संसद सदस्यों की कुल संख्या
3. आखिरी चुनाव में 5000 मतदाता थे

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

38. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. लोक-लेखा तथा सार्वजनिक उपक्रमों की समितियों से राज्यसभा के सदस्य संबंधित होते हैं जबकि प्राक्कलन समिति के लिए सदस्य केवल लोकसभा से ही लिए जाते हैं।
2. संसदीय कार्य मंत्रीलय कुल मिलाकर संसदीय कार्यों की मंत्रिमंडलीय समिति के निर्देशन में कार्य करता है।
3. विभिन्न मंत्रीलयों में भारत सरकार द्वारा गठित समितियों, परिषदों, मंडलों तथा आयोगों के लिए संसदीय कार्य मंत्री संसद-सदस्यों को नामित करते हैं।

इनमें से कौन-सा कथन सही हें।

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 आर 3

39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. लोकसभा अध्यक्ष में ये शक्ति निहित है कि वह सदन को अनिश्चित काल तक स्थगित कर दे परन्तु सत्तावसान होने पर केवल राष्ट्रपति ही सदन को आहूत कर सकते हैं।
2. यद्यपि लोकसभा को भंग करने का राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक आदेश न भी हो तब भी, ऐसी स्थिति छोड़ कर जब लोकसभा समय से पहले भंग कर दी गयी हो या उसकी अवधि बढ़ा दी गई हो, पाँच वर्ष की अवधि खत्म हो जाने पर लोकसभा स्वतः भंग हो जाती है।
3. लोकसभा के भंग हो जाने के पश्चात् भी ‘सदन की अगली बैठक से एकदम ठीक पहले’ तक लोकसभा के अध्यक्ष अपने पद पर आसीन रहते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

40. भारत के लोक वित्त से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. भारत के लोक लेखा से संवितरण संसद के मत की अधीन है।
2. भारत के संविधान में प्रत्येक राज्य के लिए संचित निधि, लोक लेखा और आकस्मिक निधि का उपबन्ध है।
3. रेल बजट में विनियोजन तथा संवितरण अन्य विनियोजनों और संवितरणों की तरह ही संसद के समान नियंत्राण के अधीन है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

41. भारत के उप-राष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है?

(a) केवल लोकसभा में
(b) संसद् के किसी भी सदन में
(c) संसद् की सयुक्त बैठक में
(d) केवल राज्यसभा में

42. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) लोकसभा में, अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए ऐसे कारण, जिन पर वह आधारित है, देना आवश्यक है
(b) लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए, नियमों में ग्राह्यता की कोई शर्तें निर्धारित नहीं की गई है
(c) यदि किस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया जाए तो इजाजत मिलने के दस दिन के भीतर उस पर कार्यवाही करना अनिवार्य है
(d) राज्यसभा किसी अविश्वास प्रस्ताव को ग्रहण करने के लिए सशक्त नहीं है

43. भारतीय संसद् के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक नहीं है?।

(a) विनियोजन विधेयक का, कानून बनने से पूर्व, संसद के दोनो सदनों द्वारा पारित होना अनिवार्य है
(b) विनियोजन अधिनियम के अधीन विनियोजन हुए बिना भारत के संचित निधि में से धन नहीं निकाला जा सकता
(c) नए कर प्रस्तावित करने के लिए वित्त विधेयक का होना आवश्यक है जबकि चालू करों की दर में बदलाव के लिए किसी अन्य विधेयक/अधिनियम की आवश्यकता नहीं है।
(d) राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना कोई धन-विधेयक नहीं लाया जा सकता।

44. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष कभी भी नहीं रहे? (2004)

(a) के. वी. के. सुन्दरम
(b) जी. एस. ढिल्लों
(c) बलिराम भगत
(d) हुकुम सिंह

45. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

46. कथन (A): भारत संघ में मंत्रि परिषद् संयुक्त रूप से लोक सभा और राज्य सभा, दोनो के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R): लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्राता रखते हैं।

47. प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष कौन थे? (2007)

(a) हुक्म सिंह
(b) जी. वी. मावलंकर
(c) के. एम. मुंशी
(d) यू. एन. ढेबर

48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. जवाहर लाल नेहरू मृत्यु के समय भारत के प्रधानमंत्री की चौथी पदावधि में थे।
2. जवाहर लाल नेहरू ने संसद सदस्य के रूप में रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया।
3. भारत के प्रथम गैर-कांग्रसी प्रधानमंत्री वर्ष 1977 में पद पर नियुक्त हुए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1
(d) 1 और 3

49. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

(a) लोक लेखा समिति का अध्यक्ष, लोक सभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति किया जाता है।
(b) लोक लेखा समिति में लोक सभा सदस्य, राज्य सभा सदस्य और उद्योग और व्यापार के कुछ जाने-माने व्यक्ति सम्मिलित होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

50. निम्नलिखित में से किस-किसने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला है? (2008)

1. मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2. फखरूद्दीन अली अहमद
3. नीलम संजीव रेड्डी
4. शंकर दयाल शर्मा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3 और 4

51. केन्द्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. भारत के संविधान में उपबंध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोकसभा के ही आसीन सदस्य होंग।
2. केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रीलय के निदेशाधीन कार्य करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

52. संघ सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. कैबिनेट सचिव के सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार के मंत्रीलयों/विभागों का सृजन किया जाता है।
2. हर एक मंत्रीलय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्री को प्रदान किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (2010)

भारत का उच्चतम न्यायालय भारत के राष्ट्रपति को विधि अथवा तथ्यों के विषयों पर सलाह देता है

1. स्वप्रेरण पर (व्यापक लोकहित के किसी विषय में)
2. यदि वह ऐसी कोई सलाह मांगता है।
3. केवल यदि विषय नागरिकों के मूल आधिकारों से संबंधित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 3
(d) 1 और 2

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्व के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है।
2. केरल का राज्यपाल अपने दायित्व के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. प्रत्येक राज्य की विधान सभा 450 से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी, जो राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन-क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाएंगे।
2. कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधान सभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित नहीं होगा, यदि उसकी आयु पच्चीस वर्ष से कम हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

56.

56. भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपलिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। (2010)

(a) अनुच्छेद 257
(b) अनुच्छेद 258
(c) अनुच्छेद 355
(d) अनुच्छेद 256

57. भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. देश में 21 उच्च न्यायालय हैं
2. उनमें से तीन का  क्षेत्रधिकार एक राज्य से अधिक पर है
3. किसी भी संघ राज्य  क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं

इनमें से कौन-सा/कौन-से वक्तव्य सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4

58. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं (2002)

(a) भारत की समेकित निधि से
(b) राज्य की समेकित निधि से
(c) भारत की आकस्मिक निधि से
(d) राज्य के आकस्मिक निधि से

59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कजिएः (2004)

1. जिला में उच्चतम दण्ड न्यायालय, जिला और सेशन न्यायाधीश का न्यायालय होता है।
2. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति उच्च न्यायालय से परामर्श कर राज्यपाल द्वारा होती है।
3. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति का पात्रा होने के लिए किसी व्यक्ति को सात वर्ष या उससे अधिक अवधि का अधिवक्ता या प्लीडर अथवा संघ या राज्य की न्यायिक सेवा में सेवारत पदाधिकारी होना चाहिए।
4. यदि सेशन न्यायाधीश मृत्यु दण्ड का निर्णय दे तब मृत्यु दण्ड देने से पूर्व उच्च न्यायालय द्वारा उसका पुष्टिकरण अनिवार्य होता है।

कूटः

(a) 1 और 2
(b) 2, 3, 1 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

60. विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत में उच्चतम न्यायालय के अधिकार  क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है।

(a) भारत के राष्ट्रपति का
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(c) संसद को
(d) विधि, न्याय और कम्पनी कार्य मंत्रीलय को

61. अंडमान वह निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्रधिकार है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कलकत्ता
(c) मद्रास
(d) उड़ीसा

62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. भारत में 25 उच्च न्यायालय हैं।
2. पंजाब, हरियाणा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का एक ही सामूहिक उच्च न्यायालय है।
3. राष्ट्रीय राजधानी  क्षेत्र दिल्ली का स्वयं का उच्च न्यायालय है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. संसद भारत के उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता का विस्तारित नहीं कर सकती क्योंकी उसक अधिकारिता वहीं है जो संविधान ने प्रदान की है।
2. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के अधिकारी और सेवक संबद्ध मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और न्यायालय का प्रशासनिक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

64. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः (2005)

1. चल कोष्ठिकीय (मोबाइल सेल्युलर) कंपनियों के साथ विवाद
2. वाहन-दुर्घटना मामले
3. पेंशन मामले

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

65. कथन 1: भारत में प्रत्येक राज्य के राज्य क्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है। (2006)
कारण (R): भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो।

66. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे? (2006)

(a) एम. हिदायतुल्लाह
(b) ए. एम. अहमदी
(c) ए. एस. आनन्द
(d) पी. उन भगवती

67. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थाई न्यायाधीश के रूप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत में किसी न्यायालय या किसी प्रधिकारी के समक्ष अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता।
2. कोई व्यक्ति, भारत के किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है यदि उसने भारत के राज्य क्षेत्र में कम से कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण नहीं किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवा-निवृत्ति के पश्चात् भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन नहीं कर सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)

1. न्यायाधीश (जांच) विधेयक 2006 के अंतर्गत एक न्यायिक परिषद् को स्थापित करने का विचार है जो, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति सहित उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के विरूद्ध शिकायतें स्वीकार करेंगी।
2. घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कोई महिला किसी प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास अर्जी दाखिल कर सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के राज्यपाल की अनुशंसा पर की जाती है।
2. सिविल प्रक्रिया संहिता के उपबंधों के अनुसार राज्य-स्तर पर उच्च न्यायालयों की मूल, अपीलीय तथा सलाहकारी अधिकारिता होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

71. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. एक लोक अदालत द्वारा किया गया अधिनिर्णय सिविल न्यायालय का आदेश (डिक्री) माल लिया जाता है और इसके विरूद्ध किसी न्यायालय में अपील नहीं होती।
2. विवाह-संबंधी/पारिवााक विवाद लोक अदालत में सम्मिलित नहीं होते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

72. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्य- क्षेत्र शामिल नहीं है)? (2008)

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

73. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही है? (2010)

(a) लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों को निपटारा करने की है, और उन मामलों का नहीं, जो किसी न्यायालय में लम्बित हों
(b) लोक अदालतें ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं जो सिविल, न कि आपराधिक, प्रकृति के हैं
(c) प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं, कोई अन्य व्यक्ति नहीं
(d) उपर्युक्त में से कोई साभी कथन सही नहीं है

74. सूची-I (संविधान में संशोधन) को सूची-II (विषय वस्तु) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट को प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2001)

75. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है? (2002)

(a) 39वां
(b) 40वां
(c) 42वां
(d) 44वां

76. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई। (2003)

(a) प्रथम संशोधन द्वारा
(b) आठवें संशोधन द्वारा
(c) नौवें संशोधन द्वारा
(d) 42 वें संशोधन द्वारा

77. निम्न सांविधानिक संशोधनों में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं? (2003)

(a) 6 वां और 22वां
(b) 13वां तथा 38वां
(c) 7वां तथा 31वां
(d) 11वां तथा 42वां

78. संविधान (98वां संशोधन) अधिनियम किससे सम्बद्ध है? (2005)

(a) सेवा कर के विनियोजन तथा उगाही के लिए केन्द्र को अधिकार देना।
(b) राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन
(c) जनगणना 2001 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः समायोजन
(d) राज्यों के बीच नई सीमाओं का सीमांकन

79. 104 वाँ संविधान संशोधन विधेयक किससे संबंधित था? (2006)

(a) कुछ राज्यों में विधान परिषदों के उत्सादन से
(b) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैत नागरिकता आरंभ करने से
(c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से
(d) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भारत के संविधान में 76वें संशोधन के अंतर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षां के आयु-वर्ग के बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना मूल अधिकार बनाया गया।
2. सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान है।
3. शिक्षा, भारत के संविधान के 42वें संशोधन, 1976 द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) केवल 1 तथा 3

81. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य के मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15» से अधिक नहीं होगा? (2007)

(a) 91वां
(b) 93वां
(c) 95वां
(d) 97वां

82. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत, भारत कें संविधान की आठवीं अनुसूची के चार भाषाएं जोड़ी गईं, जिससे उनकी संख्या बढ़कार 22 हो गई? (2008)

(a) संविधान (नब्बेवां संशोधन) अधिनियम
(b) संविधान (इक्यानवेवां संशोधन) अधिनियम
(c) संविधान (बानवेवां संशोधन) अधिनियम
(d) संविधान (तिरानवेवां संशोधन) अधिनियम

83. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन सा एक, बताता है कि मंत्रिमण्डल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी? (2009)

(a) 90 वाँ
(b) 91 वाँ
(c) 92 वाँ
(d) 93 वाँ

84. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजएः (2005)

1. भारत के संविधान के भाग  IX  में पंचायतों से संबंधित उपबंध हैं और उसे संविधान (73 वां संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा अंतः स्थापित किया गया।
2. भारत के संविधान के भाग IX A  में नगरपलिकाओं से संबद्ध उपबंध हें, तथा अनुच्छेद 243(Q) के अनुसार प्रत्येक राज्य के लिए दो प्रकार की नगरपालिकाएं हो सकती हैं

-नगरपालिका परिषद् और नगर निगम।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

85. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे? (2009)

(a) 1 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 1 वर्ष

86. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था? (2009)

(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) दिल्ली

87. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में राज्यों का राजस्व का सहायता-अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है? (2002)

(a) वित्त आयोग
(b) अन्तः राज्यीय परिषद्
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रीलय
(d) लोक लेखा समिति

88. ‘संघ का यह कर्त्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आन्तरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे’-ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में से किस एक में है? (2003)

(a) अनुच्छेद 215
(b) अनुच्छेद 275
(c) अनुच्छेद 325
(d) अनुच्छेद 355

89. निम्न कथ्नों पर विचार कीजिएः (2003)

भारत में वित्तीय सौदों पर स्टांप शुल्क

(a) राज्य सरकार द्वारा लगया व वसूल किया जाता है
(b) का विनियोजन संघ सरकार द्वारा किया जाता है।

इन कथनों में से कोन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

90. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

वित्त आयोग का/के कार्य है/हैं:

1. भारत की संचित निधि से धन निकालने की अनुमति देना।
2. प्राप्त करों को राज्यों के भागों में बाँटना।
3. सहायता अनुदान के लिए राज्यों के आवेदनों पर विचार।
4. संघ सरकार तथा राज्य सरकारें बजट के प्रावधानों के अनुसार करों की उगाही कर रही है या नहीं, इसकी देखरेख करना तथा उस पर रिपोर्ट देना।

इन कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4

91. भारत के संविधान से संबंधित, निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं हैं? (2004)

(a) वन : समवर्ती सूची
(b) शेयर बाजार : समवर्ती सूची
(c) डाक-घर बचत बैंक : संघीय सूची
(d) लोक स्वास्थ्य : राज्य सूची

92. कथन (A): केन्द्रीयता ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम भारत की ग्रामीण जनता का जीवन-स्तर सुधारने के लिए 1986 में प्रारम्भ किया गया।

कारण (R): ग्रामीण स्वच्छता का विषय भारत के संविधान में समवर्ती सूची में है। (2004)

93. भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है।
2. राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है।
3. राष्ट्रीय स्तर का राजनैतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है।
4. 1999 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 6 राष्ट्रीय और 48 राज्यस्तरीय दल थे।

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

94. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त हैं परन्तु मिलने वाले वेतन में असमानता है।
2. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है।
3. मुख्य चुनाव आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके और कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता।
4. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उनके पदभार संभालने की तरीख से पाँच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक, जो भी पहले हो, होता है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4

95. लोक सभा के चुनाव के मामले में, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों तथा अनु.जा./अनु.ज.जा. के उम्मीदवारों द्वारा जमा की जाने वाली जमानत राशि क्रमशः हैं। (2002)

(a) 5,000 रूपए, 2,500 रूपए
(b) 10,000 रूपए, 2,500 रूपए
(c) 10,000 रूपए, 5,000 रूपए
(d) 15,000 रूपए, 7,500 रूपए

96. निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिएः (2004)

1. स्वतंत्रा तथा निष्पक्ष चुनावों का अधीक्षण, निदेशन तथा संचालन।
2. संसद, राज्यों की विधायिकों, राष्ट्रपति तथा उप-राष्ट्रपति के चुनावों की निर्वाचक नामावली तैयार करना।
3. चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों तथा राजनीतिक दलों को चुनाव चिद्द देना तथा राजनितिक दलों को मान्यता देना।
4. चुनाव विवादों में अन्तिम निर्णय की उद्घोषणा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 4

97. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबंध के पालन में गठित हुआ? (2006)

(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) केन्द्रीय सतर्कता अयोग

98. भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

(a) भारत सरकार ने पांच समुदायों, यथा-मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों और पारसियों को अल्पसंख्यकों के रूप में अनुसुचित किया है
(b) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को 1993 में सांविधिक दर्जा दिया गया
(c) भारत में सबसे छोटा धार्मिक समुदाय पारसी समुदाय है
(d) भारत का संविधान धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों को मान्यता और संरक्षण देता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 3
(b) 1 और 4
(c) 2, 3, और 4
(d) 1, 2, और 4

99. संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यसस्था करने का प्रयास करेगा? (2001)

(a) अनुच्छेद 349
(b) अनुच्छेद 350
(c) अनुच्छेद 350 क
(d) अनुच्छेद 351

101. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है? (2004)

(a) इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अन्तर्विष्ट है।
(b) इसमें संविधान में सूचित भाषाएँ दी गई है।
(c) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित उपबन्ध अन्तर्विष्ट है।
(d) इसमें राज्यसभा में स्थानों के आबंटन से संबंधित जानकारी अन्तर्विष्ट है।

102. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. भारतीय योजना आयोग, भारत में योजना से संबंधित उच्चतम निर्णायक निकाय है।
2. भारतीय योजना आयोग के सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद् के भी सचिव हैं।
3. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में आर्थिक और सामाजिक नियोजन अन्तर्विष्ट हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

103. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अधिनियम, 1993 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन इस आयोग का अध्यक्ष बन सकता है? (2004)

(a) उच्चतम न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय का कोई सेवारत न्यायाधीश
(c) केवल भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति
(d) केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति

104. अग्रता आधिपत्रा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा अग्रता का सही अवरोही क्रम है? (2004)

(a) भारत के महान्यायवादी (अटर्नी जनरल) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश-संसद् सदस्य-राज्य सभा उपाध्यक्ष
(b) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश-राज्य उपाध्यक्ष-भारत के महान्यायवादी (अटर्नी जनरल)-संसद् सदस्य
(c) भारत के महान्यायवादी (अटर्नी जनरल) राज्य सभा उपाध्यक्ष-उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश-संसद् सदस्य
(d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश-भारत के महान्यायवादी (अटर्नी जनरल)- राज्य सभा उपाध्यक्ष-संसद् सदस्य

105. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

(a) भारत के संविधान में 20 भाग हैं।
(b) भारत के संविधान में कुल 390 अनुच्छेद हैं।
(c) भारत के संविधान में 9वीं, 10वीं, और 12वीं अनुसूचियों को संविधान (संशोधन) अधिनियम द्वारा जोड़ा गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

106. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)

1. अनुच्छेद 301 संपत्ति के अधिकार से संबद्ध है।
2. संपत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है।
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 (A) उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अंतः स्थापित किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

107. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) भारत के संविधान में अनुसूचित जनजाति की कोई परिभाषा नहीं है।
(b) देश के कुल जनजाति जनसंख्या के आधे से कुछ अधिक संख्या उत्तर-पूर्वी भारत में है।
(c) टोडा कहलाने वाले लोग नीलगिरि  क्षेत्र में रहते हैं।
(d) नागालैंड में बोले जाने वाली भाषाओं में से लोथा एक है।

108. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बना सकती है।
2. आपात की उद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा परित किए जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

109. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)

(a) न्यामूर्ति वी. आर. कृष्ण अय्यर भारत के मुख्य न्यायमूर्ति थे।
(b) न्यायमूर्ति वी.आर.कृष्ण अय्यर भारतीय न्यायिक व्यवस्था में लोकहित याचिका (च्प्स्) के प्रजनकों में से एक माने जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

110. भारत के संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

1. वित्तीय आपात की उद्घोषणा दो मास की समाप्ति पर, प्रवर्तन में नहीं रहेंगी यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है।
2. यदि वित्तीय आपात प्रवर्तन में हो तो, भारत का राष्ट्रपति, संघ के कार्यकलाप के सम्बन्ध में सेवा करने वाले सभी या किसी वर्ग के व्यक्तियों के, परन्तु जिनके अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश नहीं आते, वेतनों और भत्तों में कमी करने के लिए निदेश देने में सक्षम है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

111. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रीलय, देश भर में लागू की गयी योजना-राष्ट्रीयय बाल श्रम परियोजना (छब्स्च्) का प्रचालन करता है।
2. गुरूपदस्वामी समिति, बाल श्रम विषयों से सम्बन्धित थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

112. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

(a) केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) लाल बहादुर शास्त्रा के प्रधानमंत्री रहने के काल में गठित हुआ था।
(b) (CAT) के सदस्य न्यायिक तथा प्रशासनिक दोनों  क्षेत्र से लिए जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

113. केन्द्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मंत्रीलयों की संख्या 18 थी।
2. वर्तमान में केन्द्र में मंत्रीलयों की संख्या 36 है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

114. भारत में, राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद् का अध्यक्ष कौन है? (2009)

(a) प्रधानमंत्री
(b) जल संसाधन मंत्री
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्री
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

115. परमाण्विक ऊर्जा विभाग, निम्नलिखित में से किसके प्रशासन के अधीन है? (2009)

(a) प्रधानमंत्री कार्यालय
(b) मंत्रिमंडल सचिवालय
(c) विद्युत् मंत्रीलय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रीलय

116. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी? (2009)

(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) छठी

117. भारतीय योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने भारी उद्योगों की स्थापना पर बल दिया।
2. तृतीय पंचवर्षीय योजना ने औद्योगीकरण की रणनीति के रूप में आयात-प्रतिस्थापन की अवधारणा को प्रारंभ किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

118. निम्नलिखित में से कौन, वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा? (2010)

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) लोकसभा का अध्यक्ष (स्पीकर)
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) संघीय वित्त मंत्री

119. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राधिकरण किसी राज्य के राज्यपाल को, उस विशेष राज्य की पंचायतों द्वारा विनियोजित हो सकने वाले करों और शुल्कों के निर्धारण के सिद्धातों के विषय में सस्तुति करता है? (2010)

(a) जिला योजना समितियां
(b) राज्य वित्त आयोग
(c) उस राज्य का वित्त मंत्रीलय
(d) उस राज्य का पंचायती राज मंत्रीलय

120. भारत में किसी धार्मिक संप्रदाय/समुदाय को यदि राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया जाता है तो वह किस/किन विशेष लाभ/लाभों का हकदार हो जाता है?

1. यह संप्रदाय/समुदाय विशेष शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और संचालन कर सकता है।
2. भारत के राष्ट्रपति स्वयमेव इस संप्रदाय/समुदाय के एक प्रतिनिधि को लोकसभा में मनोनीत कर देते हैं।
3. यह संप्रदाय/समुदाय प्रधान मंत्री के 15-प्वाइंट कार्यक्रम के लाभ प्राप्त कर सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3

121. यदि वार्षिक आय संघीय बजट लोकसभा द्वारा पारित नहीं होता, तो

(a) बजट में संशोधन कर यह दुबारा पेश किया जाता है।
(b) सुझाव हेतु बजट राज्यसभा को भेज दिया जाता है।
(c) संघीय वित्त मंत्री से त्यागपत्रा देने के लिए कहा जाता है।
(d) प्रधान मंत्री अपनी मंत्री परिषद् का त्यागपत्रा पेश कर देता है।

122. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?

(a) लोक चुनावों में मतदान करना
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(b) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदेशों का सम्मान करना।

123. भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) वह अवसंरचना विकास हेतु विदेशी पूंजी अंतर्प्रवाह प्रोत्साहित करता है
(b) वह सार्वजनिक  क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में समुचित वित्त वितरण को सुगम बनाता है।
(c) वह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है

124. निम्नलिखित पर विचार कीजिएः

1. शिक्षा का अधिकार
2. समानता के साथ सार्वजनिक सेवा प्राप्त करने का अधिकार
3. भोजन का अधिकार

‘‘मानव अधिकारों की व्यापक उद्घोषणा’’ के अंतर्गत उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से अधिकार मानव अधिकार/ अधिकारों में आता है/आते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

125. हाल में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ‘‘आस्ट्रेलिया समूह’’ तथा ‘‘वैसेनार व्यवस्था’’ के नाम से ज्ञात बहुपक्षीय निर्यात नियंत्राण व्यवस्थाओं में भारत के सदस्य बनाए जाने को समर्थन देने का निर्णय लिया है। इन दोनों व्यवस्थाओं के बीच क्या अंतर है?

1. ‘‘आस्ट्रेलिया समूह’’ एक अनौपचारिक व्यवस्था है जिसका लक्ष्य निर्यातक देशों द्वारा रासायनिक तथा जैविक हथियारों के प्रगुणन में सहायक होने के जोखिम को न्यूनीकृत करना है, जबकि ‘‘वैसेनार व्यवस्था’’ व्म्ब्क् के अंतर्गत गठित औपचारिक समूह है जिसके समान लक्ष्य है।

2. ‘‘ऑस्ट्रेलिया समूह’’ के सहभागी मुख्यतः एशियाई, अफ्रिकी और उत्तरी अमेरिका के देश हैं, जबकि ‘‘बैसेनार व्यवस्था’’ के सहभागी मुख्यतः यूरोपीय संघ और अमेरिकी महाद्वीपों के देश हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

126. संविधान (73वा संशोधन) अधिनियम, 1992, जिसका लक्ष्य देश में पंचायती राज संस्थापनों को प्रोत्साहित करना है, निम्नलिखित में से किस/किन चीजों की व्यवस्था करता है? (2011)

1. जिला योजना समितियों का गठन करने की
2. राज्य निर्वाचन आयोगों द्वारा सभी पंचायतों का चुनाव करने की
3. राज्य वित्त आयोगों की स्थापना करने की

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे