यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम"
1. शतरंज खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव प्रतिनिधित्व करता हैः (2001)
(a) अल्बानिया का
(b) कजाकिस्तान का
(c) रूस का
(d) स्पेन का
2. एक भूकम्प के कारण हुए एक बड़े भूस्खलन में जनवरी 2001 में सैंकड़ों लोग मारे गएः (2001)
(a) सान सल्वाडोर के निकट
(b) सान होजे के निकट
(c) मैनागुआ के निकट
(d) ग्वाटेमाला के निकट
3. फालुन गौंगः (2001)
(a) पूर्वी चीन में एक नृजातीय अल्पसंख्यक समुदाय है
(b) पश्चिमी चीन में एक विद्रोही संगठन है
(c) चीन में जनतंत्रा समर्थक आन्दोलन है
(d) चीन में एक आध्यात्मिक आन्दोलन है
4. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट 2001 का मूल विषय हैः (2001)
(a) योजना के बाजार की ओर
(b) विकास के लिए ज्ञान
(c) दरिद्रता पर प्रहार
(d) परिवर्तनशील विश्व में राज्य
5. वर्ष 2001 में भारत ने तजाकिस्तान को पांच मिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव किया (2002)
(a) सूखे की स्थिति से जूझने के लिए
(b) एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने के लिए
(c) खनिज अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए
(d) रक्षा उपकरण प्राप्त करने के लिए
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
6. हाल ही में सैंकड़ों दक्षिण अफ्रीकी सैनिक बुरूंडी भेजे गए (2002)
(a) देश के गृह युद्ध में टुटसी जनजाति का पक्ष लेने के लिए
(b) लगातार चल रहे मानवजातीय संघर्ष में हुतु जनजाति का पक्ष लेने के लिए
(c) सरकार के विरुद्ध विद्रोह करने वाले मानवजातीय गुटों पर नियंत्राण रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र विशेष बल के एक भाग के रूप में
(d) गृह युद्ध के प्रतिद्वंदी गुटों के बीच समझौते के लिए मध्यस्थता में सहायता करने वाले दक्षिण अफ्रीकी संरक्षण बल के रूप में
7. ‘‘वर्ल्ड डवलप्मेंट रिपोर्ट’’ एक वार्षिक प्रकाशन है (2002)
(a) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का
(c) विश्व व्यापार संगठन का
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का
8. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2002)
9. हाल ही में वर्षों में जिम्बाब्वे में हुई अशांति और हिंसा का मुख्य कारण है (2002)
(a) विभिन्न मूल सजातीय गुटों के बीच संघर्ष
(b) भूमि सुधारों को लेकर लम्बे समय तक बना रहा संकट
(c) निरन्तर सूखे और अकाल के कारण हुआ आर्थिक संकट
(d) श्वेत यूरोपीय अधिवासियों और मूल अश्वेत समुदाय के राजनैतिक गुटों के बीच सत्ता संघर्ष
10. वर्ष 2001 में, जर्मनी ने भारत को 32 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी। (2002)
(a) चुनिंदा राज्यों में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
(b) टिहरी बांध परियोजना के लिए
(c) अणु ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं के विकास में सहयोग देने के लिए
(d) समुद्र विज्ञान से संबंधित अनुसंधान के लिए
11. सितम्बर 2002 में जोहानसबर्ग में आयोजित होने वाले सभी देशों के विश्व शिखर सम्मेलन का विषय होगा (2002)
(a) एड्स नियंत्राण
(b) विश्वव्यापक आतंकवाद
(c) मानवाधिकार
(d) सतत विकास
12. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः (2002)
1. अंगोला
2. कोलम्बिया
3. कांगो
4. सूडान
इनमें से कौन सा/कौन से देश गृह युद्ध से प्रभावित चल रहा/रहे है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4
13. एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन फोरम वर्ष 2001 में आयोजित किया गया (2002)
(a) बैंकाक में
(b) हांगकांग में
(c) जकार्ता में
(d) शंघाई में
14. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. मैसीडोनिया में संजातीय अल्बानी अल्पसंख्यक हैं।
2. कौसोवो में सर्व बहुसंख्यक हैं।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं
15. बास्क समुदाय के लोग जो अपनी अलगाववादी गतिविधियों के कारण प्रायः खबरों में आते रहते हैं, निम्न में से कहां रहते हैं? (2003)
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) पुर्तगाल
(d) स्पेन
16. भारत तथा पाकिस्तान के संबंधों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2003)
1. शिमला समझौते के अन्तर्गत इन्दिरा गांधी तथा जुल्फिकार भुट्टो ने LOC की सन्तता बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
2. लाहौर शिखरवार्ता वर्ष 1947 में हुई।
3. इस्लामाबाद शिखरवार्ता राजीव गांधी तथा नवाज शरीफ के बीच हुई।
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1
17. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही है? (2003)
(a) ईस्ट तिमोर चार शतकों तक एक ब्रितानवी उपनिवेश था।
(b) 1975 में यूरोपीय उपनिवेशी शासकों ने ईस्ट तिमोर को इंडोनेशिया के हाथों सौंपा
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1999 में ईस्ट तिमोर को अपने हाथों में लिया ताकि वह स्वतंत्राता के लिए तैयार हो सके।
(d) ईस्ट तिमोर ने अन्ततः दिसम्बर 2001 में अपनी स्वतंत्राता घोषित की।
18. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है? (2003)
(a) भूटान
(b) मलेशिया
(c) मालदीव
(d) सेसेल्स
19. UNDP द्वारा दिए गए मानव विकास सूचकांक के अनुसार उच्च से निम्न विकास के क्रम में दक्षिण एशियाई देशों का निम्न में से कौन सा अनुक्रम सही है? (2003)
(a) भारत-श्रीलंका-पाकिस्तान-मालदीव
(b) मालदीव-श्रीलंका-भारत-पाकिस्तान
(c) श्रीलंका-मालदीव-पाकिस्तान-भारत
(d) मालदीव-भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका
20. हाल ही में अर्जेन्टीना में बड़ी गृह कलह का मुख्य कारण था? (2003)
(a) स्थानीय रेड इंडियन समुदाय तथा अन्य के बीच प्रजातीय संघर्ष
(b) विशाल लोक-ऋण के परिणामस्वरूप हुआ आर्थिक संकट
(c) स्थानीय भाषाओं के स्कूलों में शिक्षण-माध्यम के लिए प्रयोग करने का विषय
(d) सरकारी सेना तथा पृथकतावादी दलों से भिड़न्तें
21. निम्न देशों में से किसने सर्वप्रथम महिलाओं को मताधिकार प्रदान किया? (2003)
(a) आइसलैंड
(b) भारत
(c) न्यूजीलैंड
(d) यू.एस.ए.
22. निम्न देशों में से किस एक में विश्व में अधिकतम आयु संभावित है? (2003)
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) नॉर्वे
23. निम्नलिखित देशों में से किसमें हेमा तथा लेंडु समुदाय के बीच जातीय हिंसा के कारण सैकड़ों लोग मारे गए? (2004)
(a) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(b) इण्डोनेशिया
(c) नाइजीरिया
(d) जाम्बिया
24. निम्नलिखित शहरों (वे हाल में चर्चा में थे) में कौन-सा अपने देश से सही सुमेलित नहीं है (2004)
(a) सलामन्का : स्पेन
(b) केन्स : इटली
(c) कानकन : मेक्सिको
(d) ब्रजेस : बेल्जियम
25. मई, 2003 में 40 से अधिक राष्ट्रों/सरकारों के प्रमुखों को व्लादिमीर पुतिन ने निमंत्रित किया था (2004)
(a) इराक की पुनःस्थापना से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श के लिए
(b) सेन्ट पीटर्सबर्ग नगर की त्रिशताब्दी के उत्सव को मनाने के लिए
(c) यूरोपीय तथा सी.आई.एस. देशों के लिए प्रक्षेपणास्त्रा परिरक्षण के विषय पर विचार-विमर्श के लिए यूरोपीय तथा सी.आई.एस. देशों के अधिवेशन बुलाने के लिए
(d) भू-मण्डलीय आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए नीतियों की रचना करने के लिए
26. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2004)
27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. मांटनेगरो तथा सर्बिया यूगोस्लाविया संघ की एक नई संरचना के लिए सहमत हुए थे।
2. प्रथम विश्वयुद्ध के अन्त तक क्रोशिया हंगरी प्रशासन के अधीनस्थ रहा।
3. मैसेडोनिया क्षेत्रा पर अधिकार के दावे बेल्जियम तथा ग्रीस के बीच कलह के विषय रहे हैं।
4. 1991 में स्लोवेनिया ने चैकोस्लोवाकिया से स्वतंत्रा होने की घोषणा की।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
28. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2004)
29. चेचन्या के हाल में चर्चा का विषय होने का कारण था। (2006)
(a) तेल के विशाल भण्डारों का मिलना
(b) स्थानीय लोगों द्वारा पृथक्करण की विद्रोहात्मक गतिविधियां
(c) सरकारी सैन्य दलों तथा स्वापी (नार्कोटिक) माफिया के बीच निरन्तर संघर्ष जिससे मानव जीवन की घोर क्षति हुई है
(d) भयंकर शीत लहर जिससे सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई
30. सन् 2003 के लगभग मध्य में हांगकांग में 5 लाख लोगों द्वारा प्रदर्शन करने का क्या कारण था? (2004)
(a) वे करों में राहत की मांग कर रहे थे
(b) वे हांगकांग सरकार द्वारा आन्तरिक सुरक्षा कानून को लागू करने के कार्यक्रम के विरुद्ध थे
(c) वे फालुन गोंग दल के सदस्य थे जो धार्मिक स्वतंत्राता की मांग कर रहे थे
(d) वे हांगमांग में अधिक प्रत्यक्ष निर्वाचन की मांग कर रहे थे
31. निम्नलिखित देशों में से किस एक में सरकारी शासन मुखिया दीर्घतम अवधि के लिए सत्ता में है? (2004)
(a) स्विट्जरलैण्ड
(b) क्यूबा
(c) जिम्बाववे
(d) न्यूजीलैण्ड
32. निम्नलिखित में से कौन-से देश के प्रधानमंत्रा की 2003 में हत्या कर दी गई? (2004)
(a) चैक गणराज्य
(b) रोमानिया
(c) सर्बिया
(d) स्लोवेनिया
33. हाल में अन्तर्राष्ट्रीय चर्चा में लाइबेरिया के आने का कारण था (2004)
(a) धार्मिक कट्टरवाद से संबंधित आतंकवादियों को शरण देना
(b) उत्तरी कोरिया को कच्चे यूरेनियम की आपूर्ति करना
(c) दीर्घकाल से चल रहा गृह युद्ध जिसके कारण हजारों लोगों की मृत्यु हुई या वे विस्थापित हुए
(d) मादक पदार्थ बनाने वाली फसलों की पैदावार तथा मादक पदार्थों की तस्करी
34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (2005)
1. रूस की संसद (पार्लियामेन्ट) फेडरल असेम्बली कहलाती है।
2. रूसी संसद में काउन्सिल ऑफ दि फेडरेशन, निचला सदन है।
3. रूसी संसद में उच्च सदन का नान स्टेट ड्यूमा है।
कूट :
(a) 1, 2 व 3
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) केवल 1
35. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (2005)
1. नवम्बर-दिसम्बर 2004 में द्वितीय विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन बैंकाक में आयोजित हुआ।
2. विश्व पंजाबी सम्मेलन जालंधर में दिसम्बर, 2004 में आयोजित हुआ।
3. सार्क के व्यापार मन्त्रियों की चौथी सभा नवम्बर, 2004 में इस्लामाबाद में आयोजित हुई।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए (2005)
1. मैन बुकर पुरस्कार ब्रिटिश राष्ट्रमण्डल के किसी भी देश के अथवा आयरलैण्ड गणराज्य के नागरिक को प्रदान किया जाता है।
2. इस समय मैन बुकर पुरस्कार की हामीदारी एक लंदन-आधारित प्रक्रिया सामग्री (सॉफ्टवेयर) कंपनी करती है।
3. वर्ष 2004 में मैन बुकर पुरस्कार का विजेता एक दक्षिण एशियाई है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
37. निम्न युग्मों में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2005)
ब्रिटिश प्रधानमंत्रा राजनीतिक दल
(a) जॉन मेजर कन्जर्वेटिव पार्टी
(b) जेम्स कालगन लेबर पार्टी
(c) हेरॉल्ड विल्सन कन्जर्वेटिव पार्टी
(d) मार्गरेट थैचर कन्जर्वेटिव पार्टी
38. बाण्डुंग जहां अफ्रीकी तथा एशियाई देशों का सम्मेलन हुआ जिसके फलस्वरूप गुटनिरपेक्षता आन्दोलन की स्थापना हुई, कौन-से देश में स्थित है? (2005)
(a) थाईलैण्ड
(b) मिश्र
(c) इण्डोनेशिया
(d) फिलीपीन्स
39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान वर्ष 1810 में लागू हुआ।
2. सभी राजस्व विधेयकों का आरम्भन अमेरिका कांग्रेस के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्ज से ही हो सकता है।
3. जॉर्ज डब्ल्यू. बुश संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके पिता भी अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2
(d) 2 व 3
40. निम्न में कौन-सा देश आसियान का सदस्य नहीं है? (2005)
(a) कम्बोडिया
(b) चीन
(c) लाओस
(d) फिलीपीन्स
41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर जेनेवा स्विट्जरलैण्ड जून, 1945 में अंगीकृत किया गया।
2. भारतवर्ष सन् 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ में सम्मिलित हुआ।
3. संयुक्त राष्ट्र संघ की न्यास परिषद् की स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् जापान व इटली से अलग हुए क्षेत्रों अथवा ऐसे क्षेत्रा जो उस समय किसी देश के नियंत्राण में नहीं थे, के मामलों के प्रबंधन के लिए की गई।
कूटः
(a) 1 व 3
(b) केवल 2
(c) 2 व 3
(d) केवल 3
42. निम्न में से किसने सबसे पहले सुखमृत्यु को वैध किया? (2006)
(a) ऑस्ट्रिया
(b) स्विट्जरलैंड
(c) नीदरलैंड्स
(d) कनाडा
43. मेडिसिन्स सैन्स फ्रन्टियर्स (डैथ्) क्या है? (2006)
(a) अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा खिलाड़ियों में मादक द्रव्य (ड्रग्स) के दुरुपयोग पर रोकथाम के लिए गठित अभिकरण
(b) एक ऐसा गैर-सरकारी संगठन जो अन्तर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता तथा आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने में विशेषता रखता है
(c) चिकित्सा में नैनोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग विकसित करने के लिए एक संगठन
(d) यूरोपीय संघ से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाला चिकित्सकों का ऐसा संगठन जो एड्स के फैलने की रोकथाम के लिए शोध करता है।
44. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. नोबेल पुरस्कार समारोह प्रत्येक वर्ष 10 दिसम्बर को सम्पन्न होता है।
2. साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार, अन्य पांच क्षेत्रों भौतिकी, रसायन विज्ञान, शरीरक्रिया विज्ञान अथवा चिकित्सा विज्ञान, शांति तथा अर्थशास्त्रा में पुरस्कारों के साथ बाद में जोड़ा गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 तथा न ही 2
45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. संयुक्त राष्ट्र-संघ के महासचिव (सेक्रेटरी जनरल) कोफी अन्नान नाइजीरिया से हैं।
2. कोफी अन्नान संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्मचारी-वर्ग (स्टाफ) में से नियुक्त होने वाले प्रथम यू.एन. महासचिव हैं।
3. कोफी अन्नान को यू.एन. महासचिव के पद पर दूसरी अवधि के निए नियुक्त किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3
46. निम्न देशों में कौन-सा आसियान का सदस्य नहीं है? (2006)
(a) वियतनाम
(b) ब्रुनेई दारूसलम
(c) बंग्लादेश
(d) म्यांमार
47. निम्न में से कौन सा विश्व का पहला देश है जिसने भूमंडलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा? (2006)
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) न्यूजीलैंड
48. निम्न में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
1. क्रिस्टोफर कॉकरेल - हॉवरक्राफ्ट
2. बुशनेल - पनडुब्बी
3. जे.सी. पेरियर - भात-पोत (स्टीमशिप)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3
49. निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्रा पर समझौता 1 दिसम्बर, 2005 से लागू हुआ।
2. SAFTA समझौता शर्तों के अनुसार भारत, पाकिस्तान तथा श्रीलंका को वर्ष 2013 तक अपने सीमा शुल्क घटाकर 0 से 5 प्रतिशत के स्तर पर लाना होगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 और न ही 2
50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2006)
नवीन वैज्ञानिक उपलब्धि देश
(a) एक पूर्ण मानव गुणसूत्रा का प्रयोग कर विश्व के प्रथम चूहे का जनन - यूनाइटेड किंगडम
(b) प्रथम बार मानव भ्रूण का क्लोनीकरण - जर्मनी
(c) एक अंतरिक्षयान को एक धूमकेतु के साथ टकराने के लिए निर्देशित करना - संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) एक ग्रहिका पर एक अंतरिक्षयान को उतारन - जापाना
51. म्यांमार की प्रस्तावित नई प्रशासनिक राजधानी कौन सी है? (2006)
(a) बेसीन (Bassein)
(b) मेंडेल (Mandalay)
(c) मितकालीन (Myitkyina)
(d) पिनमाना (Pyinmana)
52. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक स्वतंत्रा राष्ट्रों के राज्य-संघ (CIS) का सदस्य नहीं है (2006)
(a) आर्मेनिया
(b) बेलारूस
(c) एस्टोनिया
(d) जॉर्जिया
53. हाल ही में नाइजर का चर्चा का विषय बनने का प्रमुख कारण क्या था? (2006)
(a) एड्स के कारण अनेक लोगों की मृत्यु
(b) प्रबल गृह युद्ध
(c) अल्जीरिया के साथ तीव्र लड़ाई
(d) अकाल और भुखमरी
54. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2006)
प्रसिद्ध स्थान देश
(a) बाइकोनूर रूस
(b) कोरोउ फ्रेन्च गुयाना
(c) बोरोबदूर इंडोनेशिया
(d) कान्स फ्रांस
55. निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2006)
(a) सिगमंड फ्रॉयड - मनोविश्लेषण
(b) अन्ना फ्रॉयड - बाल मनोरोगविज्ञान
(c) मिल्टन फ्राइडमैन - अर्थशास्त्रा
(d) एरिक आर. कैन्डल - साहित्य
56. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिएः (2008)
57. हाल में ही ओ.एन.जी.सी.-मित्तल एनर्जी लिमिटेड ने कौन से देश की सरकार के साथ आधारित संरचना, परिष्करणशाला तथा ऊर्जा के लिए 6 अरब डॉलर के संयुक्त उद्यम के सौदे के समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) कोलम्बिया
(b) वेनेजुएला
(c) नाइजीरिया
(d) सऊदी अरब
58. नोबेल शांति पुरस्कार के लिए विजेताओं का चयन करने वाली समिति किस देश में विद्यमान है? (2006)
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) डेन्मार्क
59. बुंदाला (Bundala) जीव-मण्डल आरक्षित क्षेत्रा जो हाल में ही यूनेस्को (UNESCO) के मानव तथा जीव-मण्डल (मैन एण्ड बायोस्फिअर - MAB) तन्त्र में सम्मिलित किया जाता है, कहां स्थित है? (2006)
(a) रूस
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बंग्लादेश
60. डेवोस, जहां विश्व आर्थिक फोरम का वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है, कहां स्थित है? (2006)
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) लक्जेमबोर्ग
61. हाल में ही यूरोपीय संघ और भारत सहित अन्य छः देशों ने अन्तर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिऐक्टर (प्ज्म्त्) परियोजना पर हस्ताक्षर किए।
निम्नलिखित में कौन सा एक इसका हस्ताक्षरकर्ता नहीं था? (2007)
(a) कनाडा
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
62. वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दरों में से कौन सा एक, भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया? (2007)
(a) चांग लॉ
(b) जारा लॉ
(c) नाथू लॉ
(d) शिप्की लॉ
63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2007)
1. वर्ष 2006 में अमरीकी हाऊस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स के चुनाव में रिपब्लिकनों ने बहुमत प्राप्त किया।
2. रिपब्लिकन बॉबी जिन्दल ने अमरीकी हाऊस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में दूसरी बार स्थान जीता।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
64. कौन सा व्यापक क्षेत्रा था जिस में वर्ष 2006 के शरीर विज्ञान अथवा चिकित्सा-शास्त्रा नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने कार्य कर पुरस्कार पाया? (2007)
(a) उम्र बढ़ने पर दुर्बलता से बचाव
(b) आनुवंशिक सूचना का धारा-प्रवाह
(c) असंक्राम्य विज्ञान और रोग-प्रतिरोध
(d) वयस्क स्तम्भ कोशिका अनुसंधान
65. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्वन्दी के निर्माण के लिए योजना बना रहा है? (2007)
(a) कोलम्बिया
(b) कोस्टा रिका
(c) ग्वाटेमाला
(d) निकारागुआ
66. कापाक्बाना पुलिन कहां अवस्थित है? (2007)
(a) ब्यूनोस ऐअर्स
(b) हवाई द्वीप समूह
(c) रियो डे जेनिरो
(d) वेलेट्टा
67. आरगेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेन्स (व्प्ब्) का मुख्यालय कहां अवस्थित है? (2007)
(a) दुबई
(b) जेद्दा
(c) इसलामाबाद
(d) अंकारा
68. निम्नलिखित में से कौन सा एक संघाई सहयोग संगठन (संघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन) का सदस्य नहीं है? (2007)
(a) रूस
(b) कजाकिस्तान
(c) यूक्रेन
(d) उजबेकिस्तान
70. 1940 के दशक में निर्मित स्टिलवेल रोड जो हाल में ही चर्चा में थी, निम्नलिखित में से किन्हें जोड़ती है? (2007)
(a) भारत में अगरतला और बंगलादेश से होकर म्यांमार में यांगोन
(b) भारत में लेडो, और म्यांमार से होकर चीन में कुमिंग
(c) भारत में कलिंपोंग, और भूटान से होकर तिब्बत में ल्हासा
(d) भारत में इंफाल और म्यांमार से होकर थाइलैंड में बैंकॉक
71. विज्ञान तथा विश्व मामलों पर पगवाश सम्मेलन (च्नहूं ब्वदमितमदबमे वद ैबपमदबम ंदक ॅवतसक ।िंपते) का प्रथम सम्मेलन वर्ष 1957 में कहां आयोजित हुआ था? (2007)
(a) मिन्नोब्रुक (यू.एस.ए.)
(b) रोड द्वीप (यू.एस.ए.)
(c) नोवा स्कोटिया (कनाडा)
(d) नागासाकी (जापान)
72. पुलिटजर पुरस्कार, निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है? (2007)
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) ओलम्पिक खेल
(c) पत्राकारिता
(d) नागा विमानन
73. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2007)
1. नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आरगेनाइजेशन (छ।ज्व्) के स्थान पर नई संस्था का नाम नार्थ अटलांटिक कोआपरेशन काउन्सिल (छ।ब्ब्) है।
2. संयुक्त राज्य अमरीका और यूनाईटेड किंगडम, वर्ष 1949 में छ।ज्व् की स्थापना के समय, उसके सदस्य बने।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
74. वर्ष 2006 के अंत के निकट, निम्नलिखित देशों में से किस एक को वहां सैन्यबलात शासन-परिवर्तन के पश्चात, राष्ट्रमण्डल से निलम्बित कर दिया गया? (2007)
(a) केन्या
(b) म्यांमार
(c) फिजी
(d) तंजानिया
75. निम्नलिखित में से चिली की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है? (2007)
(a) डी. ओर्टेगा
(b) एम. बैशेले
(c) ई. मोरल्स
(d) ए. गार्शिया
76. भारत सरकार द्वारा चलाए गए ‘आपरेशन सुकून’ का उद्देश्य क्या था? (2007)
(a) इंडोनेशिया को, वहां के भूकम्प पीड़ितों को पुनःस्थापित करने में सहयोग देना
(b) मध्य पूर्व में लड़ाई के दौरान लेबनान से भारत निवासियों का निकास
(c) उत्तरी अफ्रीका के दारफर क्षेत्रा में गृह-युद्ध से पीड़ितों के लिए मदद में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयासों में सहयोग
(d) आन्ध्र प्रदेश में कई अन्य कृषकों द्वारा आत्महत्या करने के पश्चात कृषकों को राहत पैकेज देना
77. निम्नलिखित देशों के युग्मों में से कौन सा एक जनवरी, 2007 में यूरोपीय संघ में सम्मिलित हुआ? (2007)
(a) बल्गारिया और रोमानिया
(b) बल्गारिया और बेल्जियम
(c) रोमानिया और स्लोवेनिया
(d) हंगरी और क्रोएशिया
78. निम्नलिखित देशों में किस एक ने अभी हाल में ही अपने रक्षा अभिकरण के स्तर को बढ़ा कर पूर्ण रक्षा मंत्रालय बनाया? (2007)
(a) इटली
(b) जापान
(c) स्विट्जरलैंड
(d) पोलैंड
79. वर्ष 2006 के उत्तरार्द्ध में निम्नलिखित देशों में से किस एक में सेना बलात् राजपरिवर्तन हुआ? (2007)
(a) कम्बोडिया
(b) लाओस
(c) थाईलैंड
(d) विएतनाम
80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2007)
1. चीन का, दक्षिण एशियाई क्षेत्राय सहयोग संगठन के प्रेक्षक का दर्जा है।
2. भारत का, संघाई सहयोग संस्था के प्रेक्षक का दर्जा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
81. निम्न देशों में से कौनसा नॉर्डिक परिषद् का सदस्य नहीं हैं? (2007)
(a) नॉर्वे
(b) डेन्मार्क
(c) आईसलैंड
(d) यूनाइटेड किंगडम
82. अक्टूबर 2006 में श्वेन (ज्ेूंदम) घोषणा पर निम्नलिखित देशों में से किन्होंने हस्ताक्षर किए? (2007)
(a) चीन और दक्षिण अफ्रीका
(b) भारत और दक्षिण अफ्रीका
(c) दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना
(d) सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका
83. धारणीय विकास पर विश्व शिखर वार्ता (रिओ ़ 10) कहां हुई थी? (2008)
(a) दावोस
(b) नोवा स्कोटिया
(c) जोहानेसबर्ग
(d) शंघाई
85. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ओगाडेन क्षेत्रा युद्ध का कारण रहा है? (2008)
(a) मोरोक्को और अल्जीरिया
(b) नाइजीरिया और केमरून
(c) अंगोला और जाम्बिया
(d) इथिओपिया और सोमालिया
86. अपने पति के राष्ट्रपति होने के बाद क्रिस्टीना कर्शनर एक दक्षिण अमरीकी देश की राष्ट्रपति बनीं। यह देश कौन-सा है? (2008)
(a) चिली
(b) अर्जेन्टीना
(c) कोलम्बिया
(d) वेनुजुएला
87. वर्ष 2007 में विश्व के सबसे बड़े नाभिकीय संयंत्रा में भूकम्प के परिणामस्वरूप बृहत् रेडियोसक्रिय जल क्षरण हुआ। यह किस देश में हुआ? (2009)
(a) जर्मनी
(b) कनाडा
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
88. एजेन्ट ऑरेन्ज क्या है? (2008)
(a) लंदन में पुलिस द्वारा प्रशिक्षित श्रेष्ठ गुप्तचर समूह
(b) संयुक्त राज्य अमरीकी सेना द्वारा वियतनाम युद्ध में प्रयुक्त खरपतवार-नाशक रसायन
(c) समुन्नत रेलवे सुरक्षा पद्धति में प्रयुक्त तकनीक
(d) मिश्रधातु इस्पात बनाने में प्रयुक्त विशिष्ट रसायन
90. योम किप्पर युद्ध कौन-से दलों/देशों के बीच लड़ा गया था? (2008)
(a) तुर्की और ग्रीस के बीच
(b) सर्बो और क्रोएटों के बीच
(c) इसराएल, तथा अरब देशों जिनके अग्रणी मिò व सीरिया थे, के बीच
(d) ईरान और इराक के बीच
91. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)
1. ऑरेन्ज पुरस्कार किसी महिला द्वारा अंग्रेजी में लिखे कथासाहित्य के लिए प्रदान किया जाता है।
2. पुलित्जर पुरस्कार राष्ट्रमण्डल फाउण्डेशन द्वारा किसी राष्ट्रमण्डल देश के नागरिक को अंग्रेजी में किसी साहित्यिक कृति के लिए प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
92. ‘हैंड-इन-हैंड 2007’ नामक संयुक्त आतंकवाद निरोध सैन्य प्रशिक्षण, भारतीय थल-सेना के अधिकारियों तथा निम्नलिखित देशों में से किस एक की थल-सेना के अधिकारियों द्वारा सम्पन्न हुआ? (2008)
(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
93. वर्ष 2008 के उत्तरार्द्ध में निम्नलिखित में से कौनसा देश स्वतंत्रा राज्यों के राष्ट्रकुल से निकल गया? (2009)
(a) अजरबैजान
(b) बेलारूस
(c) जॉर्जिया
(d) कजाखस्तान
94. NAMA&1=1 देशों का समूह, निम्नलिखित में से किस एक के मामलों के संदर्भ में प्रायः समाचारों में आता है? (2009)
(a) नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व व्यापार संगठन
95. ददाब नामक एक बहुत बड़ा शरणार्थी शिविर जो हाल ही में समाचारों में था, कहां स्थित है? (2009)
(a) इथियोपिया
(b) केन्या
(c) सोमालिया
(d) सूडान
96. सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए निम्नलिखित में से कौन एक, ‘‘क्रिस्टल पुरस्कार’’ प्रदान करता है? (2009)
(a) एशिया प्रशांत (पैसिफिक) आर्थिक सहयोग
(b) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व आर्थिक मंच
97. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः (2009)
1. स्विट्जरलैंड
2. माल्टा
3. बुल्गारिया
उपर्युक्त में से कौन से यूरोपियन यूनियन के सदस्य हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
98. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिएः (2009)
1. ब्रुनेई दारुस्सलाम
2. ईस्ट तिमोर
3. लाओस
उपर्युक्त में से कौन आसिबान (।ैम्।छ) का/के सदस्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
99. एलिफैंट पास, जिसकी चर्चा प्रायः समाचारों में होती है, निम्नलिखित में से किस एक के मामलों के संदर्भ में चर्चित है? (2009)
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
100. भारत ने हाल में चंद्रमा संघट्ठ अन्वेषी (मून इम्पैक्ट प्रोब) चंद्रमा पर उतारा है। निम्नलिखित देशों में से किस देश ने इसी तरह का अन्वेषी चंद्रमा पर पहले उतारा था? (2009)
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) जापान
101. जी-8 देशों के रूप में जाना जाने वाला वर्तमान राष्ट्र समूह पहले जी-7 के रूप में शुरू हुआ था। निम्नलिखित देशों में से कौनसा देश इस समूह में नहीं था? (2009)
(a) कनाडा
(b) इटली
(c) जापान
(d) रूस
102. निम्नलिखित में से ‘‘दि ऑडेसिटी ऑफ होप’’ पुस्तक का लेखक कौन है? (2009)
(a) एल गोर
(b) बराक ओबामा
(c) बिल क्लिन्टन
(d) हिलेरी क्लिन्टन
103. निम्नलिखित में से कौन से देश की संसद, वर्ष 2008 के मध्य में ‘‘दि क्लाइमेट चेंज एकाउंटेबिलिटी बिल’’ पारित कर एक जलवायु अधिनियम अधिनियमित करने वाली विश्व की पहली संसद बनी? (2009)
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) जापान
104. ओगाइन क्षेत्रा के लिए निम्नलिखित में से किन दो देशों ने लड़ाई की? (2009)
(a) एरीट्रीया और सूडान
(b) इथियोपिया और सोमालिया
(c) केन्या और सोमालिया
(d) इथियोपिया और सूडान
105. निम्नलिखित में से किससे कोसोवो ने अपनी स्वाधीनता की घोषणा की? (2009)
(a) बुल्गारिया
(b) क्रोएशिया
(c) मैसीडोनिया
(d) सर्बिया
106. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 5 स्थाई सदस्य हैं और बाकी 10 सदस्य महासभा द्वारा निम्नलिखित में से किस अवधि के लिए चुने जाते हैं? (2009)
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष
107. निम्नलिखित में से कौन विश्व आर्थिक मंच का संस्थापक है? (2009)
(a) क्लॉस श्वाब
(b) जॉन कैनेथ गॉलब्रैथ
(c) रॉबर्ट जूलिक
(d) पॉल कुगमैन
108. संयुक्त राष्ट्र के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)
1. संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (म्ब्व्ैव्ब्) में 24 सदस्य-राज्य होते हैं।
2. इसका निर्वाचन तीन वर्ष की अवधि के लिए महासभा के दो-तिहाई बहुमत से होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
109. उधार एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (इंटरनेशनल डेवलपमेंट असोसिएशन) निम्नलिखित में से किस एक द्वारा प्रशासित है? (2010)
(a) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट)
(b) अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट)
(c) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (युनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम)
(d) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (युनाइटेड नेशन्स इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन)
110. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)
1. राष्ट्रमंडल का कोई चार्टर, संधि या संविधान नहीं है
2. सभी राज्यक्षेत्रा/देश जो किसी समय ब्रिटिश साम्राज्य के (क्षेत्राधिकार/शासन/अधिदेश) के अधीन थे स्वतः राष्ट्रमंडल के सदस्य बन गए।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
111. बाल-अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कनवेंशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)
1. विकास का अधिकार
2. अभिव्यक्ति का अधिकार
3. मनोरंजन का अधिकार
उपर्युक्त में से कौन सा/से बाल-अधिकार है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
112. यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेन्शन ऑन क्लाइमेट चैन्ज (UNFCCC) एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका संगठन (2010)
(a) स्टॉकहोम में 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ के मानव पर्यावरण सम्मेलन (युनाइटेड नेशन्स कॉन्फेरेन्स ऑन दि ह्यूमन एनवायरनमेंट) में किया गया
(b) रिओ दे जेनीरो में 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण और विकास सम्मेलन (यू.एन. कॉन्फेरेंस ऑन एनवायरनमेंट ऐंड डेवलपमेंट) में किया गया
(c) जोहानसबर्ग में 2002 में धारणीय विकास पर विश्व शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड सम्मिट ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट) में किया गया
(d) सं. रा. जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (यू.एन. क्लाइमेट चैंज कान्फेरेंस), कोपेनहेगन, 2009 में किया गया
113. संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा के अध्यक्ष द्वारा स्थापित स्टीग्लिट्ज आयोग अंतर्राष्ट्रीय समाचारों में रहा है। इस आयोग का अपेक्षित दायित्व (2010)
(a) आसन्न वैश्विक जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटना और भावी दिशा योजना बनाना था
(b) वैश्विक वित्तीय प्रणालियों की कार्यविधियों का आकलन करना और ऐसे तौर-तरीकों को खोजना था जिससे अपेक्षाकृत अधिक धारणीय वैश्विक व्यवस्था की स्थापना सुनिश्चित हो सके
(c) वैश्विक आतंकवाद से निपटना और आतंकवाद के शमन की वैश्विक कार्य योजना बनाना था
(d) वर्तमान वैश्विक स्थितियों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद का विस्तारण करना था
114. ‘‘विशिष्ट रक्षोपाय क्रियाविधि’’ (स्पेशल सेफगार्ड मेकेनिज्म) महावरा निम्नलिखित में से किस एक के कार्यों के संदर्भ में समाचारों में प्रायः चर्चा में आता रहता है? (2010)
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स इनवायरनमेंट प्रोग्राम)
(b) विश्व व्यापार संगठन (वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन)
(c) ASEAN- भारत स्वतंत्रा व्यापार समझौता (ASEAN- इंडिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट)
(d) G-20 शिखर सम्मेलन
2011
1. भारत की ‘‘पूर्व की ओर देखो’’ नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2011)
1. भारत पूर्वी एशियाई मामलों में स्वयं को एक महत्वपूर्ण क्षेत्राय नायक के रूप में स्थापित चाहता है।
2. भारत शीत युद्ध समाप्त होने से उत्पन्न शून्य को भरना चाहता है।
3. भारत अपने दक्षिणपूर्वी तथा पूर्वी एशियाई पड़ोसियों के साथ ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध पुनःस्थापित करना चाहता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
2. हाल में ‘‘आयलजैपर’’ समाचारों में था। यह क्या है? (2011)
(a) यह तेलीय पंक तथा बिखरे हुए तेल के उपचार हेतु पारिस्थितिकी के अनुकूल विकसित प्रौद्योगिकी है।
(b) यह समुद्र के भीतर तेल अन्वेषण हेतु विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है
(c) यह आनुवंशिक इंजीनियरी से निर्मित उच्च मात्रा में जैव-ईंधन प्रदान करने वाला मक्का की किस्म है।
(d) यह तेल के कुओं में आकस्मिक उपजी लपटों को नियंत्रिम करने वाला अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी है
3. ‘‘न्यू स्टार्ट संधि’’ (New START treaty) समाचारों में रही थी। यह संधि क्या है? (2011)
(a) यह संयुक्त राज्य अमेरिका तथा रूसी संघ के बीच नाभिकीय शस्त्रों पर कटौती करने की द्विपक्षीय सामरिक महत्व की संधि है
(b) यह पूर्वी एशिया शीर्ष सम्मेलन के सदस्यों के बीच बहुपक्षीय ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(c) यह रूसी संघ तथा यूरोपयी संघ के बीच ऊर्जा सुरक्षा सहयोग संधि है
(d) यह ‘‘ब्रिक्स’’ ;ठत्प्ब्ैद्ध देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए की गई बहुपक्षीय सहयोग संधि है
4. निम्नलिखित में से तीन मानकों के आधार पर पश्चिमी घाट-श्रीलंका एवं इंडो-बर्मा क्षेत्रों को जैवविविधता के प्रखर स्थलों (हाटस्पॉट्स) के रूप में मान्यता प्राप्त हुई हैः (2011)
1. जाति बहुतायता (स्पीशीस रिचनेस)
2. वानस्पतिक घनत्व
3. स्थानिकता
4. मानवजाति-वानस्पतिक महत्व
5. आशंका बोध
6. वनस्पति एवं प्राणीजाति का ऊष्ण व आर्द्र परिस्थ्तियों के प्रति अनुकूलन उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) 1, 2 और 6
(b) 2, 4 और 6
(c) 1, 3 और 5
(d) 3, 4 और 6