यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय इतिहास एंव स्वतंत्राता आंदोलन - मध्यकालीन भारत"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय इतिहास एंव स्वतंत्राता आंदोलन - मध्यकालीन भारत"

दिल्ली सल्तनत:

1. कथन (A): मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली छोड़ने के बाद दो वर्ष तक स्वर्ग-द्वारी नामक शिविर में रहा।
करण (R): उस समय, दिल्ली एक प्रकार के प्लेग से बरबाद हो गई थी और बहुत से लोग मर गए थे।

2. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने भारत पर आक्रमण किया (2001)

(a) बलबन के शासन काल में
(b) फिरोज तुगलक के शासन का में
(c) इल्तुतमिश के शासन काल में
(d) मुहम्मद बिन तुगलक के शसन काल में

3. दिए गए मनचित्र में छायित क्षेत्रा दिखाता हैं (2001)



(a) अलाउद्दीन खिलजी का सम्राज्य
(b) मुहम्मद तुगलक का सम्राज्य
(c) शाहजहाँ का साम्राज्य
(d) औरंगजब का साम्राज्य

4. निम्न युग्मों में से कौन-सा सही रूप में सुमेलित है? (2001)

(a) दीवान-ए-बंदगानी µ तुगलक
(b) दीवान-ए-मुस्तखराज µ बलबन
(c) दीवान-ए-कोही µ अलाउद्दीन खिलजी
(d) दीवान-ए-अर्ज µ मुहम्मद तुगलक

5. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित मे से कौन सा कथन सही है? (2002)

(a) अलाउद्दीन खलजी ने पहले एक अलग अरिज विभाग स्थपित किया।
(b) बल्बन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरू की।
(c) मुहम्मद बिन तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे।
(d) फिरोज तुगलक ने गुलामों को एक अलग विभाग स्थापित किया।

6. सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की मत्यु कैसे हुई? (2003)

(a) उनके एक महत्वकांक्षी कुलीन व्यक्ति ने कपट से छुरा मारकर उनकी हत्या कर दी
(b) पजांब पर अधिकार जमाने के लिए गजनी के शासक ताजुद्दीन इल्दीज के साथ हुए युद्ध में उनकी मृत्यु हुई
(c) बुदेलखंड के लिए कलिजांर को घेरा डालते समय उन्हें चोटें लगी जिसके कारणवश बाद में उनकी मृत्यु हो गई
(d) चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

7. इतिहासकार बरनी ने दिल्ली के सुलतानों के अधीन भारत में शासन को वास्तव में इस्लामी नहीं माना क्योंकि

(a) अधिकतर आबादी इस्लाम का अनुसरण नहीं करती थी
(b) मुस्लिम धर्मतत्त्वज्ञ की अकसर उपेक्षा की जाती थी
(c) सुल्तान ने मुस्लिम कानुन के साथ-साथ अपने स्ंवय के नियम भी बना दिए थे
(d) गैर-मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्राता दे दी गई थी

8. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों का शासन का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम हैं? (2004)

(a) सिकन्दर शाह-इब्राहीम लोदी- बहलोल खान लोदी
(b) सिंकन्दर शाह-बहलोल खान लोदी-इब्राहीम लोदी
(c) बहलोल खान लोदी-सिंकन्दर शाह-इब्राहीम लोदी
(d) बहलोल खान लोदी-इब्राहीम लोदी-सिंकन्दर शाह

9. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजंवश का अन्तिम शासक निम्नलिखित में से कौन था? (2004)

(a) फ़िरोज़ शाह तुग़लक़
(b) गियास-उद-्दीन तुग़लक़ शाह-द्वितीय
(c) नासिर-उद-दीन महमूद
(d) नसरत शाह

10. कथन (A): मुहम्मद बिन तुगलक ने एक नया स्वर्ण सिक्का जारी किया जो इब्न बतुता द्वारा दीनार कहलाया गया। (2006)

कारण (R): मुहम्मद बिन तुगलक पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार में अभिवृद्धि के लिए स्वर्ण सिक्कों का टोकन मुद्रा जारी करना चाहता था।

:: मध्यकालीन धर्म सुधार आंदोलन ::

1. सूची-(I) और सूची-(II) को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए (2001)

2. निम्नलिखित में से किस भक्त संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी को प्रयोग किया है? (2002)

(a) दादू
(b) कबीर
(c) रामानंद
(d) तुलसीदास

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कलानुक्रम है? (2004)

(a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
(b) रामानुज-शंकाराचार्य-चैतन्य
(c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य
(d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज

4. निम्नलिखित में से कौन भक्ति आंदोलन का प्रस्तावक नहीं था? (2010)

(a) नागर्जुन
(b) तुकाराम
(c) त्यागराज
(d) वल्लभाचार्य

:: मुगल काल ::

1. मुगल काल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको काबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था? (2001)

(a) कालीकट
(b) भूरूच
(c) कैंबे
(d) सूरत

2. कथन (A): खनुआ का युद्ध निश्चय ही पनीपत के प्रथम युद्ध की अपेक्षा अधिक निर्णायक और महत्वपूर्ण था।
कारण (R): राजपूत वीर राणा सांगा निश्चय ही इब्राहिम लोदी की अपेक्षा दुर्जेय शत्रा था। (2001)

3. शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था (2002)

(a) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्रा शासक को लाना
(b) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगना को जीतना
(c) मुगल सीमा को ‘वैज्ञानिक पद्धति’ अमु दारिया पर निर्धारित करना
(d) मुगल साम्राज्य का विस्तार उप-महाद्विप से आगे तक करना

4. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिये आंमत्रित करने वालों में से एक-आलम खान (2003)

(a) इब्राहीम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे।
(b) इब्राहीम लोदी के संबंधी थे, जिनसे दुर्व्यवहार किया गया था तथा उसे देश से निष्कासित कर दिया गया था।
(c) दिलावर खान जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला-के पिता थे।
(d) पंजाब प्रांत के एक उच्चाधिकारी थे जो अपनी जाति के प्रति इब्राहीम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असंतुष्ट थे।

5. कथन (A): सम्राट अकबर ने 1581 में विशाल सेना सहित अफगानिस्तान की ओर कूच किया।
कारण (R): वे मध्य एशिया में अपने पैतृक देश फरगाना को वापस प्राप्त करने के लिए अग्रसर थे। (2003)

6. धर्मत का युद्ध निम्न में से किनके बीच बड़ा गया? (2003)

(a) मुहम्मद गोरी तथा जयचन्द
(b) बाबर तथा अफगान
(c) औरंगजेब तथा दारा शिकोह
(d) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा

7. भक्त तुकाराम कौन से सम्राट के समकालीन थे? (2006)

(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब

8. भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन थे? (2006)

(a) अकबर के शासन में एक महत्त्वपूर्ण सैन्य कमांडर
(b) शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
(c) औरंगजेब का एक महत्त्वपूर्ण सामन्त तथा विश्वासपात्रा
(d) मुहम्मद शाह के शासन में एक इतिहासकार तथा कवि

9. किस मुगल सम्राट के काल में इग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने भारत में अपना सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया? (2008)

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

10. अंग्रेजों ने सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री किसकी अनुमति से स्थापित की थी? (2009)

(a) अकबर
(b) जाहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

:: मराठा सरदार ::

1. कथन (A): मुगल शासन के Ðास के पश्चात् भारत में मराठे सर्वाधिक समर्थ देशीय शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए।
कारण (R): संयुक्त भारत देश की सपष्ट संकल्पना सर्वप्रथम मराठों ने ही की थी। (2003)

विजयनगर एवं बहमनी साम्राज्य

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2003)

1. हिन्दू देवी-देवताओं तथा मुस्लिम संतों की प्रशंसा में रचित गीतों का संग्रह किताब-ए-नौरस इब्राहिम आदिल शाह प्प् द्वारा लिखा गया था।
2. भारत में कव्वाली से जानी जाने वाली संगीत शैली के प्रारम्भिक रूप का आरंभक अमीर खुसरो थे।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनां में से कोई भी नहीं।

2. कथन (A): सालूव नरसिंहा ने प्राचीन राजवंश को समाप्त कर राजवंशी पदवी ग्रहण की।
करण (R): वे राज्य को और अधिक पतन तथा विघटन से बचाना चाहते थे। (2003)

3. जब राजा वोडियार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजय नगर साम्राज्य का शासक कौन था? (2006)

(a) सदाशिव
(b) तिरूमल
(c) रंगा II
d) वेंकट II

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. नरसिम्हा सलुवा ने संगम वंश का अन्त किया और उसने राजसिंहासन छीन कर सलुवा वंश का आरम्भ किया।
2. वीर नसिम्हा ने अन्तिक सलुवा शासक को गद्दी से उतार कर राजसिंहासन छीना।
3. वीर नरसिम्हा के उत्तरवर्ती उनक अर्द्ध-भाई अछूत्य राय थे

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3 (b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4

5. अहमदनगर के निजाम शाही वंश का अन्त कैसे हुआ?

(a) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया
(b) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निज़ाम-उल मुल्क की हत्या कर दी
(c) फ़तेह ख़ान ने निज़ाम-उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली
(d) 1631 में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया।

:: सिक्ख गुरू ::

1. सिख गुरूओं से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. बन्दा बहादुर को गुरू तेग बहादुर ने सिखों का सैन्य प्रमुख नियुक्त किया।
2. गुरू अर्जुन देव सिखों के गुरू, गुरू रामदास के पश्चात बने।
3. गुरू अर्जुन देव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि-गुरूमुखी दी।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

:: 2011 ::

1. भारत में 19वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया? (2011)

(a) भू-राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना
(b) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
(c) जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना
(d) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे