यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय इतिहास एंव स्वतंत्राता आंदोलन - आधुनिक भारत"
यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "भारतीय इतिहास एंव स्वतंत्राता आंदोलन - आधुनिक भारत"
मुगलों का पतन
1. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे? (2001)
(a) हैदर अली
(b) मीर कासिम
(c) शाह आलम (II)
(d) टीपू सुल्तान
2. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2003)
(a) अली मर्दन खान ने बंगाल में राजस्व कृषि पद्धति प्रारम्भ की
(b) महाराजा रंजीत सिंह ने लाहौर में तोपों के निर्माण के लिए आधुनिक ढलाईखाने स्थापित किए
(c) अम्बेर में सवाई जयसिंह ने यूक्लिड के ‘रेखागणित के तत्त्वों’ का संस्कृत में अनुवाद कराया
(d) मैसूर में सुल्तान टीपू ने शृंगेरी मन्दिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण के लिए धन दिया।
3. कथन (A): शाह आलम प्प् ने सम्राट के रूप में प्रारम्भिक वर्ष अपनी राजधानी से दूर व्यतीत किए।
कारण (R): उत्तर-पश्चिम सीमान्त से विदेशी आक्रमण को भय घात लगाए रहता था। (2003)
4. मुगल सम्राट जहांदारशाह के शासन का समय से पूर्व अन्त कैसे हुआ? (2003)
(a) उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
(b) सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई
(c) एक युद्ध में वे अपनी भतीजे द्वारा पाजित हुए।
(d) मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई
5. पांडिचेरी (वर्तमान पुदुच्चेरी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएµ (2004)
1. पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति पुर्तगाली थे।
2. पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली दूसरी यूरोपीय शक्ति फ्रांसीसी थे।
3. अंग्रेजी ने कभी पांडिचेरी पर कब्जा नहीं किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमद शाह अब्दाली ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया।
2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई।
3. प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजउद्दौला की पराजय के लिए मीर जाफर ने अंग्रेजों से मिलकर षड्यंत्रा रचा।
उरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं
7. अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लडा़ई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था? (2010)
(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
(b) उसे जालन्धर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(c) वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था
(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था।
:: भारत में यूरोपीय व्यापारी ::
1. निम्नलिखित अंग्रेजी में से कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था? (2001)
(a) विलियम जोन्स
(b) चार्ल्स विल्किन्स
(c) एलेक्जेंडर कनिंधम
(d) जॉन मार्शल
2. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (2003)
(a) पुर्तगालियां ने 1499 में गोवा पर कब्जा किया था
(b) अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना दक्षिण भारत में मछलीपटनम् में लगाया।
(c) पूर्वी भारत में अंग्रेज कम्पनी ने 1663 में उड़ीसा में पहला कारखाना लगाया
(d) डूप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसियों ने 1746 में मद्रास पर कब्जा किया था।
3. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहां लगाया? (2003)
(a) सूरत
(b) पुलिकट
(c) कोचीन
(d) कासिमबाज़ार
4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? (2005)
(a) आधुनिक कोचि भारत की स्वतंत्राता तक डच उपनिवेश था।
(b) डचों ने पुर्तगालियों को पराजित किया और आधुनिक कोचि में उन्होंने फोर्ट विलियम का निर्माण किया।
(c) आधुनिक कोचि पहले डच उपनिवेश था जिस पर बाद में पुर्तगालियों का अधिकार हो गया।
(d) आधुनिक कोचि कभी भी ब्रिटिश उपनिवेश का भाग नहीं था।
5. वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी को कहाँ एक कारखाना स्थापित करने की अनुमति मिली? (2006)
(a) बंगलौर
(b) मद्रास
(c) मसूलीपट्टम
(d) सूरत
6. निम्नलिखित यूरोपीयिनों में से कौन-सा एक, स्वतन्त्राता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आए?(2007)
(a) डच
(b) इंगलिश
(c) फ्रांसीसी
(d) पुर्तगाली
7. निम्नलिखित किलों में से, ब्रिटिश ने किसका सबसे पहले निर्माण किया? (2007)
(a) फोर्ट विलियम
(b) फोर्ट सेंट जार्ज
(c) फोर्ट सेंट डेविड
(d) फोर्ट सेंट एेजेलो
:: अंग्रेजी साम्राज्य का विस्तार ::
1. चिरस्थायी बंदोबस्त, 1739 के अन्तर्गत जमीदारों से अपेक्षा की गई थी कि खेतिहरों को पट्टा जारी करेंगे, अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी करे, और अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए इसका कारण थाः (2001)
(a) जमींदारों को ऊपर किसानों का विश्वास था
(b) जमींदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्राण नहीं था
(c) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी
(d) खेतिहरों के दिलचस्पी पट्टा प्राप्त करने में नहीं थी
2. भारत में उपनिवेशी काल में विटली आयोग का उद्देश्य था। (2003)
(a) और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का पुनरीक्षण
(b) श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन कर सिफारिशें प्रस्तुत करना
(c) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना को तैयार करना
(d) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना।
3. 1854 की वुड-विज्ञप्ति में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य थाः (2003)
(a) देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
(b) भारत में पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार
(c) अंग्रजी भाषा के माध्यम का प्रयोग कर लोगों में साक्षरता का बढ़ावा
(d) परंपरागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान तथा तर्कबुद्धिवाद का प्रवेश करवाना
4. चार्टर एक्ट, 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन-सा एक नहीं था? (2003)
(a) ईस्ट इंडिया कम्पनी की व्यापारिक गतिविधियों का समापन
(b) कौंसिल में परम सत्ताधिकारी के पदनाम को भारत के गवर्नर-जनरल के पदनाम में बदलना
(c) कौंसिल में गवर्नर-जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियां प्रदान करना
(d) गर्वनर-जनरल की कौंसिल में विधि-सदस्य के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति।
5. भारत में उपनिवेशी शासन के सन्दर्भ में 1883 में इलबर्ट बिल का उद्देश्य था (2003)
(a) जहाँ तक अदालतों की दांडिक अधिकारिता का संबंध था ; भारतीय तथा यूरोपिय लागों को बराबरी का लाना
(b) देशी प्रेस की स्वतंत्राता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था
(c) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके
(d) शस्त्रा एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्रा रखने की अनुमति देना।
6. भारतीय इतिहास के औपनिवेशिक काल के संदर्भ में सूची-(I) और सूची-(II) को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कुट का प्रयोग करते हुए सही
7. 1935 के भारत अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजी की असली मंशा थी। (2003)
(a) राजसी प्रांतों पर और अधिक और प्रत्यक्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नियंत्राण रखना
(b) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना
(c) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रांतों को सम्पूर्ण राजनैतिक और प्रशासनिक अधिग्रहण को अन्ततः प्रभावी बनाना
(d) राष्ट्रवादी नेताओं के सम्राज्यवाद-विरोधी सिद्धांतों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना
8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1935 के भारत सरकार अधिनियम की कुछ विशेषताएँ थीं
1. गवर्नरों प्रान्तों में द्वैध-शासन की समाप्ति
2. गवर्नरों को विधायी क्रियाओं में निषेधाधिकार (वीटो) की शक्ति तथा स्वयं द्वारा विधि बनाना
3. साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व के नियम की समाप्ति
कूटः
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
9. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट (2004)
(a) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार वनी
(b) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919 का आधार वनी
(c) भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 का आधार वनी
(d) भारतीय स्वतंत्राता अधिनियम, 1947 का आधार वनी
10. निम्न युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2004)
(a) पिट्स इण्डिया एक्ट ः वारेन हेस्टिंग्स
(b) डॉक्ट्रियन ऑफ लैप्स ः डल्हौजी
(c) वार्नाक्यूलर प्रेस एक्ट ः कर्जन
(d) इल्बर्ट बिल ः रिपन
11. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान निम्नलिखित वाइसरायों पर विचार कीजिएः (2004)
1. लॉर्ड कर्जन
2. लॉर्ड चैम्सफोर्ड
3. लॉर्ड हार्डिंग
4. लॉर्ड इरविन
उपरोक्त की पदावधिओं का सही कालानुक्रम है
(a) 1-3-2-4
(b) 2-4-1-3
(c) 1-4-2-3
(d) 2-3-1-4
12. 18वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है? (2005)
(a) वांदीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध-अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध
(b) अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांदीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
(c) वांदीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध
(d) अम्बर युद्ध-बक्सर युद्ध-वांदीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध
13. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित हैं? (2005)
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. जब शिमला सम्मेलन हुआ, तब लार्ड माउंटबेटन वाइसराय थे।
2. भारतीय नौसेना का विद्रोह, 1946 तब हुआ जब बम्बई और कराची में रायल इंडियन नेवी के भारतीय नौसैनिक सरकार के विरुद्ध उठ खड़े हुए।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2
15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 में
1. प्रान्तीय स्वशासन का उपबंध था।
2. एक संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) की स्थापना का उपबंध था।
3. केन्द्र में अखिल भारत संघ का उपबंध था।
कूटः
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. वॉरेन हैंसि्ंटग्स प्रथम गर्वनर जनरल थे जिन्होंने भारत में ब्रिटिश ढांचे पर आधारित एक नियमित पुलिस बल स्थापित किया
2. रेग्युलेटिंग एकट, 1773 द्वारा कलकत्ता में उच्चतम न्यायलय (सुप्रीम कोर्ट) स्थापित किया गया।
3. भारतीय दंड संहीता वर्ष 1860 में लागू हुई
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
17. निम्न में से किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट को निरस्त किया (2005)
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड हार्डिंग
18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2007)
1. राबर्ट क्लाईव बंगाल के प्रथम गवर्नर-जनरल थे।
2. विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर-जनरल थे।
कूटः
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
19. किसी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्याविधि के घंटों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्रधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्टरी अधिनियम का अभिग्रहण किया गया? (2007)
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कैनिंग
20. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गयी? (2010)
(a) वारेन हेस्टिगंज
(b) वेलेजली
(c) कॉर्नवालिस
(d) विलियम बेंटिक
21. 1793 में एक विनिमय द्वारा जिला कलक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्ता बना दिया गया। ऐसे विनिमय का कारण क्या था? (2010)
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने महसूस किया कि जिला कलक्टर की राजस्व संग्रहण की दक्षता, अन्य कार्यों का बोझ न रहने से, बहुत अधिक बढ़ जाएगी
(b) लार्ड कॉनवालिस ने महसूस किया कि न्यायिक शक्ति अनिवार्य रूप से यूरोपियनों के हाथ में होनी चहिए, जबकि जिलों में राजस्व संग्रहण कार्य भरतीयों को सौंपा जा सकता है
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस जिला कलक्टर में संकेद्रित इतनी विस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था कि एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है
(d) न्यायिक कार्य के लिए भारत का गहरा ज्ञान और कानून में अच्छा प्रशिक्षण होना आवश्यक था, और लॉर्ड कॉनवालिस महसूस करता था कि जिला कलक्टर को केवल राजस्व संग्राहक होना चाहिए।
:: अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह ::
1. वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के सम्पर्क में आए? (2002)
(a) गारो
(b) खासी
(c) कुकी
(d) टिप्पराह
2. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित राजसी राज्यों पर विचार कीजिएः (2004)
1. झाँसी
2. सम्बलपुर
3. सतारा
उपर्युक्त का ब्रिटिश द्वारा इनके समामेलन का सही कलानुक्रम है। (2004)
(a) 1-2-3
(b) 1-3-2
(c) 3-2-1
(d) 3-1-2
3. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्रा 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था? (2005)
(a) झांसी
(b) चित्तौड़
(c) जगदीशपुर
(d) लखनऊ
4. कुंवर सिंह, 1857 के विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह निम्नलिखित में से किसके संबद्ध थे? (2005)
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
5. प्रथम विश्व युद्ध को दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार-स्थल थाः (2005)
(a) मध्य अमेरिका
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) पश्चिमी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
6. कोमागाटा मारूः (2005)
(a) एक राजनैतिक दल जो ताइवान आधारित था
(b) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था
(c) कनाडा की यात्रा पर निकला एक जलपोत था
(d) चीन का गाँव जहाँ से माओ त्से तुंग ने अपना ‘लाँग मार्च’ आरम्भ किया था
7. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्रा ने धोखा दिया, तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बन्दी बनाकर मार दिया गया? (2006)
(a) नाना साहिब
(b) कुँवर सिंह
(c) खान बहादुर खान
(d) तांतिया टोपे
8. निम्नलिखित विद्रोहों में से किसको बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनंद मठ में उल्लेख करके प्रसिद्ध किया? (2006)
(a) भील विद्रोह
(b) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
(c) विष्णुपुर व बवीरभूम विद्रोह
(d) सन्यासी विद्रोह
9. सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर-जनरल कौन था? (2006)
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड हार्डिंग
(d) लॉर्ड लिटन
10. ब्रिटिश द्वारा कुशासन का बहाना लेकर, निम्नलिखित प्रांतों में से किस एक का शासक हटा दिया गया था? (2007)
(a) अवध
(b) झाँसी
(c) नागपुर
(d) सतारा
:: सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन ::
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2001)
1. आर्य समाज की स्थापना 1835 में हुई थी
2. लाला लाजपत राय ने आर्य समाज के उस आग्रह का विरोध किया था, जो उसके अपने समाज सुधार कार्यक्रमों के समर्थन में वेदों को आप्त प्रमाण मानने को लेकर था
3. केशवचन्द्र सेन के नेतृत्व में ब्रह्म समाज ने नारी शिक्षा के लिए आन्दोलन चलाया था
4. विनोबा भावे ने शरणार्थियों में काम करने के लिए सर्वोदय समाज की स्थापना की थी
इन कथनों में कौन-कौन से कथन सही हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2 और 4
(d) 3 और 4
2. निम्नलिखित में से कौन ‘फेबियन आंदोलन’ का प्रस्तावक था? (2005)
(a) ऐनी बीसेंट
(b) ए. ओ. ह्यूम
(c) माइकेल मधुसदन दत्त
(d) आर. पाम दत्त
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के प्रमुख उद्देश्य से कलकत्ता में बेथुन स्कूल स्थापित किया।
2. बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रथम स्नातक थे।
3. केशवचन्द्र सेन के सती के विरुद्ध अभियान के फलस्वरूप तत्कालीन गवर्नर जनरल ने सती पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाया।
कूटः
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
4. ‘लक्चर्स फ्रॉम कोलंबों टू अल्मोड़ा’ निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवों पर आधारित है? (2006)
(a) वीर सावरकर
(b) ऐनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानन्द
5. निम्नलिखित में से किसने बहुविवाह नामक पुस्तक लिखी? (2007)
(a) राजा राममोहन राय
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) पंडिता रामबाई
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
6. निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचारपत्रा शुरू किया? (2007)
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
7. डेविड हेयर और एलेक्जैंडर डफ के साथ मिलकर निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना की? (2009)
(a) हेनरी लुइस विवियन डेरोजिओ
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) केशब चन्द्र सेन
(d) राजा राममोहन रॉय
:: भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ::
1. कथन (A): 1930 के दशक के आरंभ में भारतीय राष्ट्रवादी लहर में श्रमिक भागीदारी का प्रभाव कम था।
कारण (R): श्रमिक नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को बूर्जुआ और प्रतिक्रियावादी समझते थे। (2001)
2. सन 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुईः (2001)
(a) आगा खाँ की अध्यक्षता में
(b) अमीर अली खान की अध्यक्षता में
(c) लिआकत अली खान की अध्यक्षता में
(d) एम.ए जिन्ना की अध्यक्षता में
3. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थीः (2001)
(a) काली कोठरी घटना के बाद
(b) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद
(c) 1857 के विद्रोह के बाद
(d) बंगाल के विभाजन के बाद
4. निम्नलिखित में से कौन 1939 में भारत प्रजामंडल (ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कॉन्फ्रेंस) के अध्यक्ष थे? (2001)
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) शेख अब्दुल्ला
(d) सरदार बल्लभभाई पटेल
5. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध चटगाँव शास्त्रागार धावे को आयोजित किया था? (2001)
(a) लक्ष्मी सहगल
(b) सूर्यसेन
(c) बटुकेश्वर दत्त
(d) जे.एम. सेन्गुप्त
6. 1921 के अहमदाबाद अधिवेशन में निम्न नेताओं में से किसने सम्पूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्ष्य मानने का प्रस्ताव रखा? (2001)
(a) अब्दुल कलाम आजाद
(b) हसरत मोहानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोहनदास करमचंद गाँधी
7. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? (2002)
(a) हमीम अजमल खान राष्ट्रवादी तथा चरमपंथी अरहार आंदोलन शुरू करने वाले नेताओं में से थे
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गठन के सैय्यद अहमद खान ने इसका विरोध किया
(c) 1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने बंगाल के विभाजन और अलग निर्वाचक-समूह बनाए जाने का प्रबल विरोध किया
(d) मौलाना बरकतुल्ला और मौलाना अब्दुल्ला सिंधी काबुल में भारत की अंतःकालीन सरकार का गठन करने वालों में से थे
8. निम्नलिखित में से किस एक ने स्न 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की माँग की? (2002)
(a) दि डक्कन एसोसिएशन
(b) दि इंडियन एसोसिएशन
(c) दि मद्रास महाजन सभा
(d) दि पूना सार्वजनिक सभा
9. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे (2002)
(a) सी. राजगोपालचारी
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
10. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के दौरान रेड शर्ट्स के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने आह्मन किया (2002)
(a) उत्तर-पश्चिम के पश्तून जनजातीय क्षेत्रों को अफगानिस्तान के साथ मिलाकर एक करने का।
(b) उपिनवेशीय शासको को आतंकित करने और अन्त में उन्हें हटा देने के लिए आतंकवादी युक्तियों और तरीकों को अपनाने का।
(c) राजनैतिक और सामाजिक सुधार के लिए साम्यवादी क्रांतिकारी विचारधारा अपनाने का
(d) पठान क्षेत्राय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरूद्ध संघर्ष का
11. भारत के विभाजन को टालने का अन्तिम अवसर समाप्त हो गया था (2002)
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालचारी फार्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
12. स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत भारत के चरमंपथी राष्ट्रवादी आंदोलन काल के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सहीं नहीं हैं? (2002)
(a) लियाकत हुसैन ने बारिसाल के मुस्लिम किसानों के आंदोलनों में उनका नेतृत्व किया।
(b) 1898 में, राष्ट्रीय शिक्षा की योजना सतीश चन्द्र मुखर्जी द्वारा तैयार की गई।
(c) बंगाल नेशनल कॉलेज की स्थापना 1906 में हुई जिसके प्राधानाचार्य अरबिंदो थे।
(d) टैगोर ने आत्मशक्ति की उपासना का उपदेश दिया, जिसका मुख्य उद्देश्य गाँवों का सामाजिक और आर्थिक पुनरूद्धार करना था।
13. भारत के स्वतंत्राता संग्राम से संबंधित निम्न कथनों से कौन-सा एक सही नहीं है? (2003)
(a) रौलट एक्ट से सार्वजनिक रोष की एक लहर उमड़ी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग जनसंहार हुआ
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लाक गठित किया था
(c) भगत सिंह हिस्दुस्तान रिपब्लिकन सोशलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे
(d) 1931 में कराची के कांग्रेस के अधिवेशन में गांधी-इरविन समझौते का विरोध हुआ था।
14. कथन (A): 1916 में मौलाना मोहम्मद अली तथा अबुल कलाम आज़ाद ने विधान परिषद् से त्यागपत्रा दे दिया था।
कारण (R): विधान परिषद् के सभी भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद सरकार ने रौलेट एक्ट को पारित कर दिया था (2003)
15. वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम केबिनेट के अध्यक्षता किसने की? (2003)
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) राजगोपालाचारी
16. 1942 के क्रिप्स मिशन का एक महत्त्वपूर्ण पहलू था। (2003)
(a) भारते को किसी भी कोटि की स्वायत्तता देने की शर्त थी कि सभी भारतीय राज्यों को भारत संघ में शामिल होना होगा।
(b) द्वितीय विश्व युद्ध के तुरन्त पश्चात् भारत संघ की स्थापना करना और उसे डोमिनियन पद प्रदान करना।
(c) विश्वयुद्ध के पश्चात् भारत को संपूर्ण स्वतंत्राता तथा प्रभुत्व का दर्जा प्रदान करने की शर्त थी भारतीय लोगों, समुदायों तथा राजनीतिक दलों का ब्रिटानिया के युद्ध में भाग तथा सहयोग
(d) संपूर्ण भारत संघ के लिए एक ही संविधान की संरचना करना ; किसी भी प्रांत के लिए पृथक् संविधान का न होना तथा सभी प्रांतों को संघीय संविधान मान्य होगा।
17. कांग्रेसी नेताओं द्वारा मोन्टेग्यु-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की निन्दा करने पर कई नरमपंथियों ने पार्टी को छोड़कर निम्न में से कौन सी पार्टी का गठन किया? (2003)
(a) स्वराज्य पार्टी
(b) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(c) इंडिपेन्डेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया
(d) इंडियन लिबरल फेडरेशन
18. बारडोली सत्याग्रह (1928) का नेतृत्व किया (2003)
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) विट्ठलभाई जे. पटेल ने
(d) महादेव देसाई ने
19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ।
3. भरतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 में अधिवेशन किया तथा लखनऊ समझौता सम्पन्न किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
20. भारतीय स्वतंत्राता संग्राम के दौरान, निम्न में से किसने प्रस्तावित किया कि स्वराज को सभी प्रकार के विदेशी नियंत्राण से मुक्त सम्पूर्ण स्वतंत्राता के रूप में परिभाषित किया जाए। (2004)
(a) मज़हरूल हक
(b) मौलाना हसरत मोहानी
(c) हक़ीम अज़मल खा़न
(d) अबुल कलाम आज़ाद
21. 1919 में पंजाब में हुए अत्याचारों से अपने विरोध के प्रतीक के रूप में किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान किए गए नाइट की उपाधि को वापिस लौटा दिया? (2004)
(a) तेज बहादूर सपू्र
(b) आशुतोष मुखर्जी
(c) रविन्द्रनाथ टैगोर
(d) सैयद अहमद खान
22. भारत के स्वतंत्रता संग्रात के दौरान घटी निम्नलिखित घटनाओं पर विचार किजिएः (2004)
1. चौरी-चौरा हिंसा
2. मिन्टो-मार्ले सुधार
3. दाण्डी यात्रा
4. मॉण्टेग्यू-चैम्सफोर्ड सुधार
उपरोक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है
(a) 1 - 3 - 2 - 4
(b) 2 - 4 - 1 - 3
(c) 1 - 4 - 2 - 3
(d) 2 - 3 - 1 - 4
23. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही समेलित हैं? (2005)
आन्दोलन/सत्याग्रह सक्रिय संबद्ध व्यक्ति
1. चम्पारण : राजेन्द्र प्रसाद
2. अहमदाबाद मिल श्रमिक : मोरारजी देसाई
3. खेड़ा : बल्लभभाई पटेल
कूटः
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
24. निम्न में से कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू.पी. किसान सभा की स्थापना से संबंद्ध नहीं था? (2005)
(a) इन्द्र नारायण द्विवेदी
(b) गौरीशंकर मिश्र
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मदनमोहन मालवीय
25. 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेश्न में मूल अधिकारो पर प्रस्ताव का पारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया? (2005)
(a) डा. बी आर. आंबेडकर
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(d) सरदार बल्लभभाई पटेल
26. अक्टूबर 1920 में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के लिए ताशकंद में एकत्रा हुए भारतीयों के समूह के मुखिया निम्नलिखित में से कौन थे? (2005)
(a) एच.के. सरकार
(b) पी.सी. जोशी
(c) एम. सी. छागला
(d) एम.एन.राय
27. किस कांग्रेस सत्रा में ‘कार्यकारी कमेटी’ को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ करने का अधिकार दिया गया था? (2005)
(a) बम्बई सत्र
(b) लाहोर सत्र
(c) लखनउ सत्र
(d) त्रिपूरी सत्र
28. निम्न में से किस एक प्रदेश में 1935 के अधिनियम के अंतर्गत कांग्रेस की मंत्रि-परिषद का गठन नहीं हुआ था? (2005)
(a) बिहार
(b) मद्रास
(c) उड़ीसा
(d) पंजाब
29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
भारत छोड़ों आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्वदिन महात्मा गांधी ने
1. सरकारी कर्मचरियों को त्यागपत्रा देने को कहा।
2. सैनिकों को अपने पद छोड़ने को कहा।
3. राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
30. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की? (2005)
(a) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(b) आज़ाद हिन्द फौज
(c) रिवोल्यूश्नरी फ्रॅन्ट
(d) फारवर्ड ब्लॉक
31. निम्नलिखि कथनों पर विचार कीजिएः (2005)
1. प्रथम गोल मेज सम्मेलन में डा. अम्बेडकर ने दलित वर्ग के लिए अलग निर्वाचक मंडल की मांग रखी।
2. पूना एक्ट में स्थानीय निकायों तथा सिविल सेवाओं में दलित वर्गों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष उपबंध रखे गए थे।
3. तृतीय गोल मेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया था।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
32. 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था? (2006)
(a) रक्षा
(b) विदेशी मामले तथा राष्ट्रमण्डल संबंध
(c) खाद्य तथा कृषि
(d) कोई भी नहीं
33. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहौर सम्मलेन जिसमें अंग्रेजो से पूर्ण स्वतंत्राता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था? (2006)
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मोतीलाल नेहरू
34. मैडम भीकाजी कामा से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)
1. मैडम कामा ने वर्ष 1907 में पेरिस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट सम्मेलन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
2. मैडम कामा दादाभाई नैरोजी की निजी सचिव रहीं।
3. मैडम कामा के माता-पिता पारसी थें।
कूटः
(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1 तथा 2
(d) केवल 3
35. निम्नलिखित में से किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनंसहार की घटना घटी? (2007)
(a) दि आर्म्स एक्ट
(b) दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
(c) दि रौलेट एक्ट
(d) दि वर्नाकुलर प्रेस एक्ट
36. कथन (A): वेवल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद् में हिंदू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होती है। (2007)
कारण (R): वेवल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बँटवारा बच जाता है।
37. निम्नलिखित स्थानों में से कहां महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह प्रारंभ किया? (2007)
(a) अहमदाबाद
(b) बारदोली
(c) चंपारन
(d) खेड़ा
38. भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान लिखा गया गीत ‘अमार शोनार बाँगला’ ने बंगलादेश को उसके स्वतंत्राता संग्राम में प्रोत्साहित किया, और उसे बंगला देश ने राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था? (2007)
(a) रजनी कांत सेन
(b) द्विजेन्द्रलाल रॉय
(c) मुकुन्द दास
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
39. निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया, जिसमें वॉर मेम्बर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किए जाने थे? (2008)
(a) साइमन कमीशन
(b) शिमला सम्मेलन
(c) क्रिप्स प्रस्ताव
(d) कैबिनेट मिशन
40. भारतीय स्वंतत्राता संघर्ष के दौरन, निम्नलिखित में से किसने ‘फ्री इण्डियन लीजन’ नामक सेना बनाई? (2008)
(a) लाला हरदयाल
(b) रासबिहारी बोस
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) वी. डी. सावरकार
41. निम्नलिखित में से किसने नाइटहुड की उपधि को अस्वीकार किया और भारत के लिए काउन्सिल ऑफ दि सेक्रेटरी ऑफ स्टेट में पद ग्रहण करना अस्वीकार किया? (2008)
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एम. जी. रानाडे
(c) जी. के. गोखले
(d) बी. जी. तिलक
42. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति के व्यवस्थित आलोचना न्यू लैप्स फॉर औल्ड शीर्षक लेखों की शृंखला में की? (2008)
(a) अरविंद घोष
(b) आर.सी. दत्त
(c) सैयद अहमद खान
(d) वीरराघवाचारी
43. गांधी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक था? (2008)
(a) ए. एन. सिन्हा
(b) बृज किशोर प्रसाद
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जर्नल अबुल कलाम आजाद द्वारा प्रकाशित हैं? (2008)
(a) अल-हिलाल
(b) कॉमरेड
(c) दि इंडियन सोसियोलॉजिस्ट
(d) जमींदार
45. दिसम्बर 1885 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था? (2008)
(a) अहमदाबाद
(b) बम्बई
(c) कलकत्ता
(d) दिल्ली
46. कथन (A): वर्ष 1939 में सभी प्रांतों में कांग्रेस मंत्रिमण्डलों ने त्यागपत्रा दे दिया। (2008)
कारण (R): कांग्रेस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के संदर्भ में वाइसराय के जर्मनी के विरुद्ध युद्ध घोषित कर देने के निर्णय को स्वीकार नहीं किया।
47. निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेशी नियंत्राण की आलोचना में ‘अन-ब्रिटिश’ पदावली का उपयोग किया था? (2008)
(a) आन्नद मोहन बोस
(b) बदरूद्दीन तैयबजी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता
48 सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2008)
49. निम्नलिखित में से किसने ऑटोबायोग्राफी ऑफ मैडम क्यूरी का हिन्दी में अनुवाद किया? (2008)
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) लाल बहादुर शास्त्रा
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त
50. निम्नलिखित में से किसने सुबहे आजादी नामक कविता लिखी? (2008)
(a) साहिर लुधियानवी
(b) फैज अहमद फैज
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009)
1. तृतीय गोल मेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम 1935 के पारित होने के रूप में हुई।
2. भारत सरकार अधिनियम 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित आल इण्डिया फेडरेशन के गठन का उपबन्ध किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
52. निम्नलिखित प्रधान मंत्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा? (2009)
(a) जेम्स राम्से मैक्डोनल्ड
(b) स्टैनली बॉल्डविन
(c) नेविल चेम्बरलेन
(d) विन्स्टन चर्चिल
53. ”गोल्डन थ्रेशहोल्ड“ नामक कविता-संग्रह की रचयिता निम्नलिखित में से कौन है? (2009)
(a) अरूणा आसफ अली
(b) एनी बेसेन्ट
(c) सरोजनी नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित
54. भारतीय स्वतंत्राता संग्राम के दौरान, रौलेट ऐक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया? (2009)
(a) इसने धर्म की स्वतंत्राता को कम किया
(b) इसने भारतीय परम्परागत शिक्षा को दबाया
(c) इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
(d) इसने श्रमिक संघ (ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियंत्रित किया
55. डांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ? (2009)
(a) होम रूल आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
56. ”करो या मरो“ नारा निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसके साथ सम्बन्धित है? (2009)
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) सहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
57. निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिऐशन की स्थापना की? (2009)
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) एन.एम. जोशी
(d) जे.बी. कृपलानी
58. भारतीय स्तंत्राता संग्राम के संदर्भ में, 16 अक्टूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है? (2009)
(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी अन्दोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी।
(b) बंगाल का विभाजन हुआ।
(c) दादा भाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है।
(d) लोकमान्य तिलक ने पूना में स्वदेशी अन्दोलन प्रारंभ किया।
59. ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा कौन था? (2009)
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
60. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2009) क्रिप्स प्रस्तावों में प्रावधान सम्मिलित हैं
1. भारत की पूर्ण स्वतंत्राता के लिए।
2. संविधान-निर्मात्रा निकाय की रचना के लिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
61. स्वतंत्राता संग्राम के दौरान, आरूणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थी? (2009)
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
62. जब रौलेट ऐक्ट परित हुआ था, उस समय भारत का वाइसराय कौन था?
(a) लॉर्ड इर्विन
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड चैम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड वेवेल
63. साइमन कमीशन की सिफारिशों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है? (2010)
(a) इसने प्रान्तों में द्वैधशासन के उत्तरदायी सरकार द्वारा प्रतिस्थापित करने की संस्तुति की
(b) इसने गृह विभाग के अधीन अन्तर-प्रांतीय परिषद स्थापित करने का सुझाव दिया
(c) इसने केन्द्र में द्विसदन विधायिका के उन्मूलन का का सूझाव दिया
(d) इसने भारतीय पुलिस सेवा इस प्रावधान के साथ सृजित करने की संस्तुति की, कि ब्रिटिश भरती का, भारतीय भरती के तुलना में वेतन तथा भत्ता आधिक होगा
64. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में विख्यात कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। निम्नलिखित में से कौन सा एक संकल्प इन चारों संकल्पों में नहीं था? (2010)
(a) बंगाल के विभाजन को रद्द करना
(b) बहिष्कार (बॉयकॉट)
(c) राष्ट्रीय शिक्षा
(d) स्वदेशी
65. भारत छोड़ो आंदोलन के उपरान्त, सी. राजगोपालचारी ने ”दी वे आउट“ नामक पैम्फलेट जारी किया। निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव पैम्फलेट में था? (2010)
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक ”युद्ध सलाहकार परिषद“ की स्थापना
(b) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमान्डर-इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
(c) केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधान मंडलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराए जायें तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीघ्र आयोजित किया जाए
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)
1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गांधी को चम्पारन आने तथा कृषकों के समस्या की जांच करने के लिए राजी किया।
2. चम्पारन जांच में आचार्य जे.बी. कृपलानी महात्मा गांधी के सहयोगियों में से एक थे।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
67. स्वदेशी आंदोलन के प्रारम्भ का तात्कालिक कारण क्या था? (2010)
(a) लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन
(b) लोकमान्य तिलक पर अधिरोपित 18 महीने से सख्त कारावास का दण्डावेश
(c) लाला लाजपत राय तथा अजीत सिंह की गिरफ्तारी व निर्वासन ; तथा पंजाब कोलोनाइजेशन बिल पास किया जाना
(d) चापेकर बंधुओं को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाया जाना
68. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (2010)
1. 1936 में हस्ताक्षरित ”बम्बई मेनिफ्रेस्टो“ प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था
2. इसको समस्त भारत के वृहत व्यापारिक समुदाय का सहयोग मिला था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
69. 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन के लिए, जिसकी अध्यक्षता सरदार पटेल कर रहे थे, किसने मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था? (2010)
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
70. निम्नलिखित में से कौन, क्रिप्स मिशन के साथ कांग्रेस के अधिकारिक वार्ताकार थे? (2010)
(a) महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी एवं सी. राजगोपालचारी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना आजाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं रफी अहमद किदवई
:: 2011 ::
1. सन् 1893 में सर विलियम वेडरबर्न तथा डब्लू, एस. कैन ने किस उद्देश्य से इंडियन पार्लियामेंटरी कमेटी की स्थापना की थी? (2011)
(a) भारत में राजनैतिक सुधारों हेतु हाउस ऑफ कॉमन्स में आंदोलन करने के लिए
(b) भारतीयों के साम्राज्यिक न्यायपालिका में प्रवेश हेतु अभियान करने के लिए
(c) भारतीय स्वतंत्राता पर ब्रिटिश संसद में चर्चा सुगम करने के लिए
(d) ब्रिटिश संसद में विख्यात भारतीयों के प्रवेश हेतु आंदोलन करने के लिए
2. महात्मा गांधी ने कहा था कि उनकी कुछ सबसे गहन धारणा ‘‘ऑनूट लास्ट’’ नामक पुस्तक में प्रतिबिंबित होती हैं और इस पुस्तक ने उनके जीवन को बदल डाला। इस पुस्तक का वह संदेश क्या था जिसने महात्मा गांधी को बदल डाला? (2011)
(a) सुशिक्षित व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह शोषित तथा निर्धनों का उत्थान करे
(b) व्यक्तियों का कल्याण सब के कल्याण में निहित है
(c) उच्च जीवन के लिए ब्रह्मचर्य तथा आध्यात्मिक चिंतन अनिवार्य है।
(d) इस संदर्भ में सभी उर्पयुक्त (a), (b) तथा (c) कथन सही है
3. भारतीय स्वतंत्राता आंदोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति। (2011)
(a) भारत छोड़ों आंदोलन की बेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु है
(b) द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु है
(c) आजाद हिंद फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है
4. भारतीय स्वतंत्राता आंदोलन के काल के संदर्भ में नेहरू रिपोर्ट में निम्नलिखित में से किस की / किस-किस की अनुशंसा की गई थी। (2011)
1. भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्राता
2. अल्पसंख्यकों हेतु आरक्षित स्थानों के लिए संयुक्त निर्वाचन-क्षेत्रा
3. संविधान में भारतीयों के लिए मौलिक अधिकारों का प्रावधान।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
5. 1793 में लार्ड कार्नवालिस की भ-व्यवस्था प्रणाली लागू होने के बाद कानूनी विवादों की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी देखी गई थी। निम्नलिखित प्रावधानों में से किस एक को सामान्यतया इसके कारण के रूप में जोड़ कर देखा जाता है? (2011)
(a) रैयत की तुलना में जमींदार की स्थिति को अधिक सशक्त बनाना
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी को जमींदारों का अधिपति बनाना
(c) न्यायिक पद्धति को अधिक कार्यकुशल बनाना
(d) उपर्युक्त (a),(b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
6. 1942 के भारत छोड़ों आन्दोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है? (2011)
(a) यह आंदोलन अहिंसक था
(b) उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था
(c) यह आंदोलन स्वतःप्रवर्तित था
(d) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था
7. भारत में उपनिवेशी शासन काल में ‘‘होम चार्जेज’’ भारत से संपत्ति दोहनका महत्वपूर्ण अंग थे। निम्नलिखित में से कौन-सी निधि/निधियां ‘‘होम-चार्जेज’’ की संघटक थी/थीं?
(2011)
1. लंदन में इंडिया आफिस के भरण-पोषण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।
2. भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन देने हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।
3. भारत के बाहर हुए युद्धां को लड़ने में अंग्रेजों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3