यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - राष्ट्रीय घटनाक्रम"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - राष्ट्रीय घटनाक्रम"

1. सशस्त्रा सेनाओं के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिएः (2001)

1. महिला विमान चालकों के पहले बैच को भारतीय वायु सेना में 1996 में कम्प्रेशन किया गया
2. अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी नागपुर में अवस्थित है
3. भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान का मुख्यालय चेन्नई में है
4. तटरक्षक के क्षेत्राय मुख्यालयों में से एक पोर्टब्लेयर में अवस्थित है

इन कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 3 (d) केवल 4

2. मीकांग गंगा सहयोग परियोजना हैः (2001)

(a) एक सिंचाई परियोजना जिसमें भारत वर्ष म्यांमार शामिल हैं
(b) कुछ एशियाई राष्ट्रों का एक संयुक्त पर्यटन अभिक्रम
(c) एक जलविद्युत शक्ति परियोजना जिसमें भारत, बांग्लादेश एवं म्यांमार शामिल हैं
(d) भारत का अपने पूर्वी पड़ोसियों के साथ एक रक्षा एवं सुरक्षा समझौता

3.  सूची-I  (महत्वपूर्ण दिवस) को सूची-II  (दिनांक) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : (2001)

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. निम्नलिखित शहरों में से किसमें लिंगराज मन्दिर अवस्थित हैं?

1. भुवनेश्वर
2. बीजापुर
3. कोलकाता
4. श्रवणबेलगोला

6. संघ सरकार द्वारा चलाई गई निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिएः (2001)

1. अंत्योदय अन्न
2. ग्राम सड़क योजना
3. सर्वप्रिय
4. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना

इनमें से किनकी घोषणा वर्ष 2000 में हुई थी?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 3

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002) प्रारूप विद्युत विधेयक, 2001 स्थान लेगा

1. भारतीय विद्युत अधिनियम 1910 का।
2. विद्युत (आपूर्ति) अधिनियम 1948 का।
3. विद्युत नियामक आयोग अधिनियम, 1998 का।
4. राज्य विद्युत बोर्डों का।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 3 और 4

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. एन.टी.पी.सी. भारत की सबसे बड़ी यूटिलिटी है।
2. भारत में एल.पी.जी. का आधा उत्पादन ओ.एन.जी.सी. द्वारा किया जाता है।
3. भारतीय रेल निगम भारत के सभी तेलशोधक कारखानों को परिचालित करता है।
4. भारतीय आयुध कारखाना विभागीय तौर पर चलाया जाने वाला देश का सबसे बड़ा औद्योगिक उपक्रम है।

इनमें से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1 और 4

11. सरकार की कल्याण योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2002)

1. अंत्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत, निर्धनतम परिवारों को दिए जाने वाले खाद्यान्नों में गेहूं 2 रु. प्रति किलो की दर से तथा चावल 3 रु. प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
2. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत, अधिकतर राज्य सरकारों द्वारा वृद्धों और निस्सहायों को प्रदान की जा रही राशि के अतिरिक्त, केन्द्रीय पेंशन के रूप में प्रति माह 75 रु. दिए जाते हैं।
3. भारत सरकार ने गरीबी की रेखा से नीचे के प्रति परिवार को आर्थिक कीमत की आधे से भी कम कीमत पर प्रति माह 25 किग्रा खाद्यान्न आबंटित किया है।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

12.  सूची-I  (आयोग) को   सूची-II  (जांच का मामला) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : (2002)

 

13. वर्ष 2001 में, प्रधानमंत्रा ने पांच वर्ष के उत्पाद-शुल्क अवकाश की घोषणा की (2001)

(a) चक्रवात प्रवृत तटीय आंध्र प्रदेश के उद्योगों के लिए
(b) उत्तर-पूर्व के सीमान्त राज्यों के उद्योगों के लिए
(c) भूकम्प से बरबाद हुए कच्छ जिले के उद्योगों के लिए
(d) हाल ही में गठित छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्य के उद्योगों के लिए

14. भारतीय विज्ञान कांग्रेस, 2001 की विषय-वस्तु थी (2002)

(a) खाद्य, पोषण और पर्यावरण सुरक्षा
(b) विशुद्ध विज्ञानों में घटती रुचि को रोकना
(c) भारत को ऊर्जा में स्वावलम्बी बनाना
(d) भारत को सूचना प्रौद्योगिक के क्षेत्रा में महाशक्ति बनाना

15. दिसम्बर 2002 में भारत के प्रधानमंत्रा ने ‘दिल्ली घोषणा’ पर निम्न में से किस के साथ हस्ताक्षर किए? (2003)

(a) इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
(b) रूस के राष्ट्रपति
(c) कम्बोडिया के प्रधानमंत्रा
(d) लाओस के प्रधानमंत्रा

16. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2003)

(a) संसद के अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित हुई भारतीय प्रेस परिषद् एक स्वायत्त अर्द्ध-न्यायिक संगठन है
(b) पत्रा सूचना कार्यालय सूचना माध्यमों से जुड़े लोगा
को मान्यता प्रदान करता है ताकि उन्हें सरकारी सूत्रों से आसानी से सूचना प्राप्त हो सके
(c) भारत के सभी राज्यों में से महाराष्ट्र में सर्वाधिक संख्या में समाचार पत्रा प्रकाशित होते हैं
(d) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी है

18. इन कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है? (2003)

(a) राष्ट्रगीत ‘वंदे मात्रम’ की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने मूल बंगला में की थी
(b) शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग में 1 चैत्रा सामान्यतः 22 मार्च को और अधिवर्ष में 21 मार्च को पड़ता है
(c) भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को संविधान सभा ने 22 जुलाई, 1947 को अपनाया था
(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा मूल बंगला में रचित गान ‘जन-गण-मन’ के हिन्दी संस्करण की संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया था

19. इन कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है? (2003)

(a) एलाइंस एयर इंडियन एयरलाइन्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है
(b) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देश के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों में से सात का प्रबंध करता है
(c) भारत में नागरिक विमानन विनियमन को लागू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियामक संगठन है
(d) नागर विमानन महानिदेशालय के कार्य हैंः मुख्य उड़ान पट्टी तथा टर्मिनल भवन की योजना बनाना और उनका निर्माण तथा विमान सुरक्षा सेवाएं
उपलब्ध कराना

20. भारतीय सर्वेक्षण निम्न में से किसके अधीनस्थ है? (2003)

(a) रक्षा मंत्रालय
(b) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

21. भारत के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2003)

(a) IPCL भारत की सबसे बड़ी पेट्रोकैमिकल कंपनी है
(b) RIL भारत में निजी क्षेत्रा की सबसे बड़ी कंपनी है
(c) NYSE में MTNL सूचीबद्ध है
(d) BSNL  भारत में प्रथम ऐसा सेवा संस्थान है जिसने एक ही समय में देशव्यापी सेल्युलर सेवा शुरू की

22. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? (2004)

(a) भारत में सबसे बड़ा बौद्ध मठ असम में है
(b) कोण्यक भाषा नागालैण्ड में बोली जाती है
(c) विश्व में सबसे बड़ा नदी-द्वीप असम में है
(d) भारत संघ में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य सिक्किम है

23. अलवर (राजस्थान) के निकट स्थित एक गांव में स्थापित तरूण भारत संघ नामक संस्था प्रसिद्ध है। (2004)

(a) आनुवंशिक रूपान्तरित कपास की उत्पत्ति के लिए
(b) एड्स से पीड़ित महिलाओं के पुनः स्थापना के लिए
(c) निराश्रित ग्रामीण महिलाओं से संबंधित आजीविका परियोजनाओं के लिए
(d) वर्षा जल संचयन के लिए

24. निम्नलिखित संस्थानों में से किन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान की मान्यता प्रदान की गई है (संसद् अधिनियम द्वारा)? (2004)

1. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई
2. राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा तथा अनुसंधान संस्थान, मोहाली
3. श्री चिनना तिरूनाल चिकित्सा सेवा तथा प्रौद्यौगिकी संस्थान, तिरूअनन्तपुरम
4. लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार ने इसराएल तथा भारत के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किए।
2. एरिल शैरन भारत का दौरा करने वाले एसराइल के दूसरे प्रधानमंत्रा हैं।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

26. निम्नलिखित कम्पनियों पर विचार कीजिए : (2004)

1. वोल्टास
2. टाइटन इण्डस्ट्रीज
3. रैलिस इण्डिया
4. इण्डियन होटल्स

उपरोक्त कम्पनियों में से कौन-सी टाटा उद्योग समूह में है?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

27. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए : (2004)

1. भारत में चौथा आम चुनाव
2. हरियाणा राज्य का बनना
3. मैसूर राज्य का नाम बदलकर कर्नाटक राज्य रखना
4. मेघालय तथा त्रिपुरा का पूर्ण राज्य बनना

उपरोक्त का सही कानानुक्रम है

(a) 2-1-4-3
(b) 4-3-2-1
(c) 2-3-4-1
(d) 4-1-2-3

29. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

‘डेक्कन ऑडिसी’ (2004)

(a) छत्रापति शिवाजी पर लिखी एक पुस्तक है
(b) भारतीय नौसेना द्वारा हाल में ही अधिग्रहण किया गया एक युद्धपोत है
(c) हाल में ही मुम्बई और कोलम्बो के बीच शुरू की गई हवाई सेवा
(d) एक ठाठदार रेलगाड़ी है जिसका यात्रा-मार्ग गोवा सहित महाराष्ट्र में है

30. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2004) भारतीय रेल की इकाई स्थान जहां स्थित है

(a) रेलवे स्टॉफ कॉलेज : वडोडरा
(b) केन्द्रीय रेलवे विद्युतीकरण : वाराणसी
संगठन
(c) पहिया और धुरा कारखाना : बंगलूर
(d) रेल-डिब्बा कारखाना : कपूरथला

31. निम्नलिखित स्थलों/स्मारकों पर विचार कीजिए : (2005)

1. चम्पानेर-पावागढ़ पुरातत्त्वीय उद्यान
2. छत्रापति शिवाजी रेलवे स्टेशन, मुम्बई
3. ममल्लापुरम
4. सूर्य मन्दिर (कोणार्क मन्दिर)

उपरोक्त में से कौन-से UNESCO की विश्व स्थल सूची में सम्मिलित हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

32. लिबरहन आयोग द्वारा निम्नलिखित में से किसकी जांच की गई? (2005)

(a) टेस्ट क्रिकेट मैच फिक्सिंग (पूर्वनिर्धारण)
(b) बेस्ट बेकरी मामला
(c) तहलका टेप मामला
(d) अयोध्या के विवादास्पद इमारत का गिराना

33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2005)

1. भारत राष्ट्रीय परिवार कार्यक्रम को अंगीकार करने वाला विश्व में दूसरा देश है।
2. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000, वर्ष 2010 तक 111 करोड़ की जनसंख्या पर प्रजनन का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील है।
3. भारत में प्रजनन का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त करने वाला केरल प्रथम राज्य है।

कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

34. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं? (2005)

प्रकाशन                    समूह
1. स्पोर्टस्टार:                        दि हिन्दु प्रकाशन समूह
2. बिजनेसवर्ल्ड :                  ABP समूह
3. दि वीक :                          मलयाला मनोरमा प्रकाशन समूह
4. रीडर्स डाइजेस्ट :                इंडियन एक्सप्रेस प्रकाशन समूह

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2 और 4
(d) 1 और 3

35. भारतीय रेल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2005)

1. उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय जोधपुर में स्थित है।
2. ‘इंडरेल पास’ - एक इच्छानुसार यात्रा टिकट विशेषतः सेनानी तथा भारत का किसी खेल से प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है।
3. फेयरी क्वीन विश्व के सबसे पुराने चालू इंजिन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है तथा भारतीय रेलवे इसके द्वारा वन्यजीवन तथा विरासत स्थलों की यात्रा आयोजित करती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) कोई भी नहीं

36. राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान कौन से राज्य में स्थित है? (2006)

(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तरांचल

37. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. पेट्रोनेट एल.एन.जी. लिमिटेड, मंगलौर में एक और एल.एन.जी. टर्मिनल लगा रहा है।
2. ड्रेजिंग कॉपरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय विशाखापट्टनम में है।
3. नारवापहाड़ खान भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड द्वारा संचालित की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

38. जनवरी, 2005 से प्रारंभ किया गया ‘इंटरनेट’ क्या है? (2006)

(a) भारतीय पर्यटन की अभिवृद्धि के लिए एक नई योजना
(b) भारतीय हस्तशिल्पों के निर्यात की अभिवृद्धि के लिए एक नई योजना
(c) भारत में प्रत्येक वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए अनिवासी भारतीयों का एक संगठन
(d) बम्बई शेयर बाजार (स्टॉक एक्सचेंज) तथा क्षेत्राय स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा संप्रवर्तित एक विकल्पी व्यापारिक स्थल

39. हाल में इंडियन एअरलाइन्स (नया नामः इंडियन) ने अपना शुभंकर (लोगो) को पुनः अभिकल्पित किया है जो लेखाचित्राय चक्र है। इस शुभंकर (लोगो) की प्रेरणा निम्नलिखित में से किससे ली गई है? (2006)

(a) हंपी मन्दिर
(b) ममल्लापुरम मन्दिर
(c) सूर्य मन्दिर, कोणार्क
(d) खजुराहो मन्दिर

40. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2006)

(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम - आंध्र प्रदेश
(b) यंडाबू संधि - असम
(c) बिलासपुर रियासत - हिमाचल प्रदेश
(d) वर्ष 1966 - गुजरात का राज्य बनना

41. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (2006)

(a) विक्रमशिला मठ - उत्तर प्रदेश
(b) हेमकुंड गुरूद्वारा - हिमाचल प्रदेश
(c) उदयगिरी गुफाएं - महाराष्ट्र
(d) अमरावती बौद्ध स्तूप - आंध्र प्रदेश

42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भारत के 28 राज्यों (दिल्ली तथा पांडिचेरी उनमें सम्मिलित नहीं हैं) में सिक्किम का क्षेत्राफल सबसे कम है।
2. पांडिचेरी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रा दिल्ली तथा अन्य संघ राज्यक्षेत्रों में से चंडीगढ़ की साक्षरता दर सबसे अधिक है।
3. भारत के 28 राज्यों (दिल्ली तथा पांडिचेरी उनमें सम्मिलित नहीं है) में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक जनसंख्या महाराष्ट्र की है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3

45. प्रोजेक्ट एंड डेवेलपमेंट इंडिया लिमिटेड किस क्षेत्रा में मुख्यतः अभिकल्पना अभियांत्रिकी, प्रापण तथा निर्माण/चालू करने से संबद्ध है। (2006)

(a) औषधीय संयंत्रा
(b) पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
(c) पोत-निर्माण यार्ड
(d) उवर्रक तथा समवर्ती रासायनिक संयंत्रा

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे पुरानी बीमा कम्पनी है।
2. नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड वर्ष 1972 में राष्ट्रीयकृत हुई थी तथा जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की समनुषंगी बनाई गई।
3. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के मुख्यालय चेन्नई में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

47. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधार परिषद् के अध्यक्ष कौन हैं? (2006)

(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्रा
(d) विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के केन्द्रीय मंत्रा

48. केन्द्रीय जल और विद्युत अनुसंधान केन्द्र स्थित है? (2006)

(a) खड़कवासला
(b) सीलेरू
(c) जामनगर
(d) श्रीसैलम

49. राजस्थान के बाडमेर-सांचेर द्रोणी में तेल के अन्वेषण तथा वाणिज्यिक उत्पादन से निम्नलिखित कंपनियों में से कौन सी एक सम्बद्ध है। (2006)

(a) केएर्न एनर्जी
(b) यूनोकल कॉर्पोरेशन
(c) रिलायंस एनर्जी वेन्चर्स
(d) ओ.एन.जी.सी.

50. निम्न में से किसे सितम्बर, 2005 में भारत के प्रधानमंत्रा द्वारा वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् हीरक जयंती प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2004 प्रदान किया गया? (2006)

(a) इंफोसिस टेक्नोलॉजिस लिमिटेड
(b) मिदास कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीस
(c) टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज
(d) बायोकॉन इंडिया लिमिटेड

51. निम्न प्रमुख घटनाओं का सही कालानुक्रम कौन-सा है? (2006)

1. एस.एल.वी. (SLV)-3 का छोड़ना
2. बंगलादेश का बनना
3. सिक्किम का भारतीय संघ का 22वां राज्य बनना
4. पोखरण-प् परीक्षण

कूट :

(a) 2-4-3-1
(b) 3-1-2-4
(c) 2-1-3-4
(d) 3-4-2-1

52. भारत सरकार द्वारा चलाये गये विभिन्न कार्यक्रमों में से निर्मल ग्राम पुरस्कार क्या है? (2006)

(a) यह ऐसी बालिकाओं के लिये जो ग्रामीण परिवारों में जन्मी एकल संतान हैं, छात्रावृत्ति के रूप में प्रोत्साहन योजना है।
(b) यह ऐसी ग्रामीण महिला खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने किसी भी खेल में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, छात्रावृत्ति के रूप में प्रोत्साहन योजना है।
(c) यह कम्प्यूटर शिक्षा के लिए ग्रामों में विद्यालयों के लिए प्रोत्साहन योजना है।
(d) यह पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्रोत्साहन योजना है।

53. हाल में ही सहबद्धता परियोजना के अंतर्गत दो नदियों को सहबद्ध करने के लिए उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सरकारों ने एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह दो नदियां कौन-सी हैं? (2006)

(a) बेतवा और चंबल
(b) बेतवा और केन
(c) चंबल और सोन
(d) केन और नर्मदा

54. निम्नलिखित में से कौन सा एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय नहीं है? (2006)

(a) पांडिचेरी विश्वविद्यालय
(b) मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद
(c) विश्व भारतीय, शांति निकेतन
(d) मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई

55. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम, 2005 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2006)

1. इस अधिनियम के उपबंधों के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार, जिसके व्यस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने के इच्छुक हैं, को एक वर्ष में 100 दिनों का रोजगार मिलना एक मूल अधिकार बन गया है।
2. इस अधिनियम के उपबंधों के अन्तर्गत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे रोजगार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों में से आधी, रोजगार की मांग
करने वाली महिलाएं होंगी।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) न ही 1 और न ही 2

56. निम्नलिखित नगरों में से किस एक में सार्वत्रिक स्वचलयान अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जा रहा है? (2007)

(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पुणे
(d) गुड़गांव

57. निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल में ही हीरा-युक्त किम्बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं? (2007)

(a) होशंगाबाद
(b) रायपुर
(c) सम्बलपुर
(d) वारंगल

58. निम्नलिखित में से कौन, भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्रा रहे हैं? (2007)

1. वी.पी. सिंह
2. आर. वेंकटरमण
3. वाई.बी. चव्हाण
4. प्रणव मुखर्जी

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

59. राजस्थान के जैसलमेर जिले का शाहगढ़ क्षेत्रा, वर्ष 2006 में निम्नलिखित में से किस कारण चर्चा का विषय था? (2007)

(a) उच्च गुणता गैस भंडारों का मिलना
(b) यूरेनियम भंडारों का मिलना
(c) जस्त (जिंक) भंडारों का मिलना
(d) पवन शक्ति इकाइयों का लगाना

60. भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवणीकरण सिद्धान्त पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्रा कहां प्रारम्भ किया गया? (2008)

(a) कवरती
(b) पोर्ट ब्लेयर
(c) मंगलूर
(d) वल्साड़

61. निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मन्दिर अवस्थित है. (2008)

(a) भावनगर
(b) माउंट आबू
(c) नासिक
(d) उज्जैन

62. सीमा प्रबन्धन विभाग, निम्नलिखित केन्द्रीय मंत्रालयों में से किस एक का विभाग है? (2008)

(a) रक्षा मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) पोत-परिवहन, सड़क परिवान और राजमार्ग मंत्रालय
(d) पर्यावरण और वन मंत्रालय

63. निम्नलिखित में से किस एक सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में आयोग गठित किया गया? (2008)

(a) पुलिस सुधार
(b) कर सुधार
(c) तकनीकी शिक्षा में सुधार
(d) प्रशासनिक सुधार

64. राजीव गांधी राष्ट्रीय उड़ान संस्थान (राजीव गांधी नेशनल फ्लाइंग इंस्टीट्यूट) किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है? (2008)

(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) उड़ीसा

65. अगस्त 2006 में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की। इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुंचाना है? (2008)

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2012

66. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, 2000 के अनुसार निम्नलिखित में से किस एक वर्ष तक जनसंख्या स्थिरता प्राप्त करने का हमारा दीर्घावधि लक्ष्य है? (2008)

(a) 2025
(b) 2035
(c) 2045
(d) 2055

67. निम्नलिखित केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन-सा एक जैव-डीजल मिशन का कार्यान्वयन (नोडल मंत्रालय के रूप में) कर रहा है? (2008)

(a) कृषि मंत्रालय
(b) विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्रालय
(c) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

68. इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेन्शन योजना (इन्दिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेन्शन स्कीम (IGNOAPS)], से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2008)

1. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोग पात्रा हैं।
2. इस योजना के अन्तर्गत प्रति वृत्तिभोगी को केन्द्रीय सहायता प्रति माह 300 रु. की दर से देय है। इस योजना में राज्यों से भी समान राशि देने के लिए आग्रह किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

69. महिलाओं को पारम्परिक और अपारम्परिक व्यवसायों में प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करवाने वाली योजना का क्या नाम है? (2008)

(a) किशोरी शक्ति योजना
(b) राष्ट्रीय महिला कोष
(c) स्वयंसिद्ध
(d) स्वावलम्बन

70. दुल हस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है? (2009)

(a) व्यास
(b) चेनाब
(c) रावी
(d) सतलज

71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2009)

1. वी.के. कृष्ण मेनन फाउन्डेशन नई दिल्ली में है।
2. वी.के. कृष्ण मेनन पुरस्कार के सर्वप्रथम प्राप्तकर्ता भारत में मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

72. बी.के. चतुर्वेदी कमेटी ने, निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है? (2009)

(a) केन्द्र-राज्य संबंधों की समीक्षा
(b) परिसीमन अधिनियम की समीक्षा
(c) कर-सुधार और राजस्व में वृद्धि
(d) तेल क्षेत्रा में कीमत सुधार

73. निम्नलिखित में से कौन एक, ‘‘इनर्जी स्टैटिस्टिक्स’’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है? (2009)

(a) केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सेंट्रल पॉवर रिसर्च इंस्टिट्यूट)
(b) योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन)
(c) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड (पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑर्गनाजेशन)

74. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन एक, कुछ समय के लिए गुट-निरपेक्ष आंदोलन के महासचिव भी थे? (2009)

(a) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) वराहगिरी वेंकटगिरी
(c) ज्ञानी जैलसिंह
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा

75.  सूची-I  को   सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2009)

76. स्त्रा-शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किसक लिए ‘‘देवी अहिल्या बाई होल्कर पुरस्कार’’ दिया जाता है? (2009)

(a) प्रशासनिक कौशल
(b) वैज्ञानिक अनुसंधान में उपलब्धियां
(c) खेलों में उपलब्धियां
(d) वीरता और साहस

77. निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्रा में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया जाता है? (2009)

(a) साहित्य
(b) निष्पादन कलाएं (परफॉर्मिंग आर्ट्स)
(c) विज्ञान
(d) समाज सेवा

78. भारत के एनिमल वेलफेयर बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है? (2009)

(a) अहमदाबाद
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता

79. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : (2009)

1. संगीत नाटक अकादेमी द्वारा 1959 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की स्थापना की गई।
2. साहित्य अकादेमी द्वारा किसी लेखक को जो सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया जाता है वह उसे अपना फेलो चुनने के रूप में होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

80. राष्ट्रीय पुनर्वास एवं पुनःस्थापन नीति, 2007 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. यह नीति केवल उन्हीं व्यक्तियों पर लागू होती है जिनकी भूमि किसी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है न कि किसी दूसरे कारण से अनैच्छिक विस्थापन होने पर।
2. इस नीति का निरूपण सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने किया है।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

81. अपने वार्षिक सर्वेक्षण के परिणाम के रूप में, नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी एवं अंतर्राष्ट्रीय मतदान कंपनी ग्लोबस्कैन ने ग्रीनडेक्स 2009 स्कोर के तहत भारत को शीर्ष स्थान दिया। यह स्कोर क्या है? (2010)

(a) यह विभिन्न देशों द्वारा, कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए प्रौद्योगिकियों को अपनाने में किए जा रहे प्रयासों का मापक है
(b) यह विभिन्न देशों में पर्यावरणीय रूप से धारणीय उपभोक्ता व्यवहार का मापक है
(c) यह विभिन्न देशों द्वारा प्राकृतिक संपदा के संरक्षण को सुधारने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों/योजनाओं का आकलन है
(d) यह विभिन्न देशों द्वारा बिक्रित कार्बन क्रेडिटों के परिमाण दिखानेवाला सूचकांक है

82. जैव-सुरक्षा (बायो-सेफ्टी) का कार्टाजेना प्रोटोकॉल निम्नलिखित केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता है? (2010)

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(d) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

83. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2010)

1. बगलिहार विद्युत परियोजना का निर्माण सिंधु जल  संधि के प्राचलों के अंतर्गत हुआ था।
2. यह परियोजना संघ सरकार ने जापान एवं विश्व बैंक से प्राप्त ऋणों से पूरी तरह निर्मित की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे