यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - चर्चित व्यक्तित्व"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - चर्चित व्यक्तित्व"

1. जब INSAT-3B लांच किया गया था उस समय निम्नलिखित में से कौन ISRO का अध्यक्ष था? (2001)

(a) अनिल काकोड्कर
(b) अब्दुल कलाम
(c) के. कस्तूरीरंगन
(d) यू. आर. राव

2. सूची-I को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2001)

4. सूची-I को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2001)

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

8. निम्नलिखित नामों पर विचार कीजिएः (2002)

1. आर्चबिशप डेस्मंड टूटू
2. लेक वालेसा
3. शिमॅन पेरेस
4. यासर अराफात

इनमें से किस-किस ने नोबेल शांति पुरस्कार जीता है?

(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

9. पदमश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्रा कौन थी? (2002)

(a) स्मिता पाटिल
(b) नरगिस दत्त
(c) मीना कुमारी
(d) मधुबाला

11. दिलीप कौर तिवाना प्रसिद्ध हैं? (2003)

(a) साहित्यकार के रूप में
(b) संगीतकार के रूप में
(c) वैज्ञानिक के रूप में
(d) खिलाड़ी के रूप में

12. ‘न्यू डाइमेन्शन्ज ऑफ इ.डियाज फोरेन पॉलिसी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? (2003)

(a) ए.बी. वाजपेयी
(b) जसवन्त सिंह
(c) पी.सी. अलेक्जेंडर
(d) यशवंत सिन्हा

13. सूची-I को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2003)

सूची-I (उच्च अधिकारी)                           सूची-II  (संस्था)

A. सी.पी. जैन                                          1. इंडियन एयरलाइन्स
B. एस. रामादेसाई                                    2. NTPC
C. सुनील अरोड़ा                   3. TCS
D. विवेक पॉल                                         4. विप्रो टेक्नोलोजीस

कूट :
     A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 4 3 1 2
(c) 2 3 1 4
(d) 2 1 3 4

15. इन्दिरा गांधी शान्ति पुरस्कार, 2002 से पुरस्कृत हुए। (2003)

(a) जॉन ह्यूम
(b) नेल्सन मंडेला
(c) नोर्डोम सिंहानॉक
(d) सदाको ओगाटा

16. रमन मैगसेसे पुरस्कृत संदीप पा.डेय मुख्यतः कर्मठ कार्यकर्ता हैंः (2003)

(a) बाल-विवाह के रोक के
(b) साम्प्रदायिक सुमेल के प्रचार के
(c) पर्यावरण संरक्षण के
(d) दलितों के लिए शिक्षा तथा रोजगार के लिए योजनाओं के

18. वर्ष 2002 में भारत के राष्ट्रपति ने लोक-प्रशासन तथा प्रबंधन-विज्ञान में विशिष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्रदान किया ? (2003)

(a) कुमारमंगलम बिरला
(b) एन.आर. नारायणमूर्ति
(c) राहुल बजाज
(d) रतन टाटा

19. निम्न में से दादा साहेब फालके पुरस्कार 2001 के लिए किसे चुना गया था? (2003)

(a) देव आनन्द
(b) लता मंगेशकर
(c) रामानन्द सागर
(d) यश चोपड़ा

20. सूची-I (महिला का नाम) को सूची-II  (उपलब्धि) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियो के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः (2003)


 

22. रैमन मैग्सेसे पुरस्कार की विजेता शान्ता सिन्हा जानी जाती है? (2004)

(a) शहरी स्वच्छता के अभियानकर्ता के रूप में
(b) बाल-श्रम के विरोध में सक्रियतावादी के रूप में
(c) वर्षा जल संचयन की योजनाओं से संबद्ध संगठनकर्ता के रूप में
(d) निर्धन ग्रामीण महिलाओं के कल्याण के लिए सक्रियतावादी के रूप में

23. सूची-I को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः (2004)

25. निम्नलिखित में से बांसुरी के प्रसिद्ध वादक के रूप में कौन जाने जाते हैं? (2004)

(a) देबु चौधरी
(b) मधुप मुद्गल
(c) रोनु मजूमदार
(d) शफ़ात अहमद

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः (2004)

1. हेमा मालिनी भारतीय बाल फिल्म समिति की अध्यक्ष हैं।
2. यश चोपड़ा भारत के केन्द्रीय चलचित्रा प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
3. दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनन्द तीनों ही दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से पुरस्कृत हैं।

कूट :

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3

28. 2003 में एलिसन रिचार्ड निम्नलिखित में से कौन-से विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनी? (2004)

(a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(b) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(c) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(d) पर्डयू विश्वविद्यालय

29. 2003 में चिकित्सा-शास्त्रा के नोबेल पुरस्कार के विजेता पॉल लॉटरबर तथा पीटर मैंसफील्ड का शोध कार्य निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (2004)

(a) एड्स के नियंत्राण से
(b) चुम्बकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन से
(c) श्वास रोगों से
(d) आनुवंशिक इंजीनियरी से

30. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश निम्नलिखित में से कौन-से अमरीकी राज्य से हैं? (2004)

(a) कैलिफोर्निया
(b) टेक्सास
(c) विर्जीनिया
(d) इ.डियाना

31. निम्नलिखित लेखकों में से किसको बुकर पुरस्कार दो बाद मिला है? (2004)

(a) मार्ग्रेट एटवुड
(b) जे. एम. कोएटजी
(c) ग्राहम स्विफ्ट
(d) ईयान मेकइवान

32. शिरीन इबादी, जिन्हें 2003 में नोबेल शान्ति पुरस्कार मिला, निम्नलिखित में से कौन-से देश से हैं? (2004)

(a) इराक
(b) नाइजीरिया
(c) ईरान
(d) लीबिया

34. सूची-I  (प्रतिष्ठित व्यक्ति) को सूची-II  (उपलब्धिध्कैसे जाने जाते हैं) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2005)

37. निम्नलिखित में से किसे भारत-रत्न का सम्मान प्रदान नहीं किया गया? (2005)

(a) उस्ताद बिस्मिल्लाह खां
(b) सत्यजीत रे
(c) लता मंगेशकर
(d) राजकपूर

38. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?(2005)

व्यक्ति                    पुरस्कार

1. चम्पादेवी ः             गोल्डमैन एन्वायरनमेंट
2. डॉ. पी. श्री रामाचन्रुदु ः     वानस्पति पुरस्कार
3. ईला रमेश भट्ट ः         लोक प्रशासन, शैक्षिक तथा प्रबंधन में विशिष्टता के लिए लाल बहादुर शास्त्रा राष्ट्रीय पुरस्कार
4. उपमन्यु चटर्जी ः        ललित कलारत्न पुरस्कार

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

39. पुस्तक ‘‘माई म्यूजिक, माई लाइफ’’ किसकी आत्मकथा है? (2005)

(a) पंडित शिवकुमार शर्मा
(b) उस्ताद अमजद् अली खान
(c) पंडित रविशंकर
(d) उस्ताद जाकिर हुसैन

40. फरवरी, 2005 में यू.एस.ए. में कार्यरत भारत में जन्म लेने वाले चिकित्सक डॉ. वी. मोहन रेड्डी का निम्नलिखित में से कौन-सा ऐतिहासिक निष्पादन था? (2005)

(a) मानव स्टेम कोशिका पर अनुसंधान, जो कैन्सर जैसे घातक रोग के उपचार में क्रांतिकारी सिठ्ठ हो सकता है।
(b) एक शिशु पर किया गया सफल विविक्त हृदय  कार्यविधि जो धमनीय स्विच कहलाता है।
(c) आनुवांशिक प्रौद्योगिकी में अनुसंधान, जो एड्स जैसे घातक रोग के उपचार में सहयोग दे सकता है।
(d) एक कालपूर्व जन्म वाले शिशु के लगभी निष्क्रिय मस्तिष्क के प्रकार्य को पुनः चालू करने के लिए सफल मस्तिष्क शल्यचिकित्सा।

41. निम्नलिखित में से थ्प्ब्ब्प् का अध्यक्ष कौन है? (2005)

(a) सुनील मित्तल
(b) ब्रजमोहन लाल मुंजाल
(c) ओंकार एस कुंवर
(d) विवेक बर्मन

42. सूची-I  (व्यक्ति) को सूची-II  (प्रतिष्ठा का क्षेत्रा) में सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2006)

44. निम्नलिखित चलचित्रों में से किस एक की सहयोगी नोबेल पुरस्कार विजेता पर्ल एस. बक थी? (2006)

(a) शतरंज के खिलाड़ी
(b) गाइड
(c) लॉरेंस ऑफ अरेबिया
(d) टाइटैनिक

45. वोल सोयिंका कौन हैं? (2006)

(a) एक सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्रा
(b) एक सुप्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी
(c) एक सुप्रसिद्ध उधोगपति जिनके विश्व में कई स्थानां में इस्पात सयंत्रा है।
(d) साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता

46. नृत्य में जीवनकाल उपलब्धियों के लिए निम्नलिखित में से किसे संगीत नाटक अकादमी रत्न पुरस्कार, 2005 दिया गया? (2006)

(a) चन्द्रलेखा
(b) तंजावुर बालसरस्वती
(c) उमा शर्मा
(d) यामिनी कृष्णामूर्ति

48. निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर ‘दि कम्यूनिस्ट मेनिफेस्टो’ लिखा? (2006)

(a) उमाईल दुर्खीम
(b) फ्रेडरिच एंजल्स
(c) राबर्ट ओवन
(d) मैक्स वेबर

49. निम्नलिखित में से कौन से युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2006)

(a) राजा राव                             :                    तेलुगु
(b) गोबिन्द त्रयम्बुक देशपांडे   :                   मराठी
(c) सुब्रमणियम भारती       :                   तमिल
(d) तारा शंकर जोशी         :                  गुजराती

50. वर्ष 2006 अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की ओर से अधिकृत रूप में भाग लेने वाली फिल्म का निर्दे्शन किसने किया? (2006)

(a) अदूर गोपालकृष्णन
(b) अमोल पालेकर
(c) संजय लीला भंसाली
(d) कुणाल कोहली

51. सूची-I  (भारतीय वैज्ञानिकध्विद्धान) को सूची-II  (कार्यक्षेत्रा) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2006)

52. सूची-I  (व्यक्ति) को सूची-II  (कार्यक्षेत्रा) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2006)
सूची-I सूची-II


कूटः
     A B C D

(a) 2 1 4 3
(b) 3 1 4 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 4 1 2

54. स्टीव फॉस्स्ेट कैसे जाने जाते है? (2007)

(a) मगर शिकारी
(b) पृथ्वी के इर्द-गिर्द सबसे लंबी अविराम उड़ान
(c) अटलांटिक महासागर को तैरकर पार करने के लिए
(d) किसी सह-पर्वतारोही के साथ के बिना मा. एवरेस्ट आरोहण

55. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2007)

56. निम्न युग्मों मेंसे कौन से एक सही सुमेलित नही है? (2007)
   

 सूची-I                                                         सूची-II

(a). टी. एस. कृष्णामूर्ति             1. भारत के भूतपूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(b). के. सी. पतं                   2. अध्यक्ष, भारत का 10वां वित्त आयोग
(c). ए. एम. खुसरो                 3. भूतपूर्व अध्यक्ष, संध लोक सेवा आयोग
(d). आर. सी. लाहोटी               4. भारत के भूतपूर्व मुख्य न्यायमूर्ति

57. निम्नलिखित में कौन वर्ल्ड वेब (WWW) का आविष्कारक माना जाता है? (2007)

(a) एड्वर्ड केस्नर
(b) बिल गेट्स
(c) टिम बर्नरस्-ली
(d) विनोद धाम

58. निम्नलिखित में किसने ‘अयोध्याः 6 दिसम्बर 1992’ नामक पुस्तक लिखी? (2007)

(a) चन्द्र शेखर
(b) पी. वी. नरसिम्हा राव
(c) जसवंत सिह
(d) अरूण शौरी

59. आचार्य विनाबा भावे के भूदान आंदोलन के प्रारंभ में निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा उससे सम्बद्ध था? (2007)

(a) उदयगिरि
(b) रापुर
(c) पोचमपल्ली
(d) वेंकटगिरि

60. केन्या की नाबेल पुरस्कार विजेता वांगरी मथाई, निम्नलिखित में से किस एक में अपनें योगदान के लिए जानी जाती है? (2007)

(a) पत्राकारिता
(b) अन्तरराष्ट्रीय अर्थशास्त्रा
(c) धारणीय विकास
(d) बाल विकास

61. सूची-I  (व्यक्ति) को सूची-II  (कंपनी) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2007)

62. गेबरियल गार्शिया मार्कज किस रूप में सुविख्यात है? (2007)

(a) कृषि में अनुसंधान के लिए
(b) एक प्रसिद्ध फुटबाल कोच के रूप में
(c) एक महान लेखक जिन्हें साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला
(d) रेलवे प्रौधोगिकी में अनुसंधान के लिए

63. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी एक के लिए किरण देसाई को मैन बुकर पुरस्कार 2006 मिला? (2007)

(a) दि सिक्रेट रीवर
(b) इन दि कन्ट्ी ऑफ मेन
(c) दि इन्हेरिटेन्स ऑफ लास
(d) मदरस् मिल्क

64. निम्नलिखित में से कौन अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोश के मुख्य अर्थशास्त्रा (चीफ इकोनोमिस्ट) के पद पर कार्यरत रहे? (2007)

(a) अशोक लाहिड़ी
(b) सुमांत्रा घोषाल
(c) सौमित्रा चौधरी
(d) रघुराम राजन

65. रघु राय, निम्नलिखित में से कौन एक कर्मक्षेत्रा में प्रसिद्ध है?

(a) गणित में शोध
(b) फोटोग्राफी
(c) जल संचयन
(d) प्रदूषण नियंत्राण

66. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2007)

67. पुस्तक- दि स्टोरी ऑफ इन्टीग्रेशन ऑफ दि इंडियन स्टेटस’ किसने लिखी? (2007)

(a) बी. एन. राव
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) कृष्ण मेनन
(d) वी. पी मेनन

68. सूची-I  (प्रसिद्ध व्यक्ति) को सूची-II  (कैसे जाना जाता है) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनावकीजिएः

69. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नही है? (2007)

(a) विलियम डिक्सन : चलचित्रा फिल्म
(b) चार्ल्स बैबेज : क्रमादेश्य कंप्यूटर
(c) निकोलस स्टर्न : निर्माण प्रौधोगिकी
(d) ब्रायन ग्रीन : रज्जु सिद्धांत

70. सूची-I  (लेखक) को सूची-II  (पुस्तक) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2007)


 

71. राबर्ट वेब्स्टर निम्नखिखित में से कौन से एक क्षेत्रा में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं? (2007)

(a) हृदय विज्ञान
(b) इन्फ्लयूएंजा वाइरस
(c) एच. आई. वी एड्स
(d) अल्जाइमर

72. जायद बिन सूल्तान-अल-नाहयान लंबे समय तक निम्नलिखित में से किसके राष्ट्पति रहे? (2007)

(a) ओमान
(b) कुवैत
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) सउदी अरब

73. निम्न में से कौन सा एक हिन्दुस्तानी शास्त्राय गायक है? (2007)

(a) गीता चन्द्रन
(b) लीला सैम्सन
(c) गंगूबाई हंगल
(d) स्वप्नसुंदरी

75. किम दे-युंग ने नोबेल शान्ति पुरस्कार प्राप्त किया। वह निम्नलिखित में से किस देश का है? (2008)

(a) वियतनाम
(b) कम्बोडिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान

76. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2008)

77. एब्राहम अलकाजी निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्रा में प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं? (2008)

(a) हृदय शल्यचिकित्सा
(b) नागरिक विमानन
(c) रंगशाला प्रशिक्षण
(d) परिवहन इंजीनियरी

78. बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुख्यात हैं? (2008)

(a) मणिपुरी
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़ि
(d) ओडिसी

79. सरोश जईवाला किस रूप में सुख्यात है? (2008)

(a) अग्रणी रंगकर्मी
(b) अग्रणी वन्यजीव फोटोग्राफर
(c) अग्रणी अन्तर्राष्ट्रीय विधि विशेषज्ञ
(d) अग्रणी विंकलांग शल्यचिकित्सक

80. सी. रंगराजन, निम्नलिखित विषयों में से किस एक के लिए पैन-एशियन कमीशन में सक्रियता से सम्बद्व रहे हैं? (2008)

(a) एशियाई क्षेत्रा में पर्यटन का प्रवर्तन
(b) एशियाई क्षेत्रा में भ्प्टध्।प्क्ै का संघात
(c) एशियाई क्षेत्रा में मुक्त व्यापार का प्रवर्तन
(d) एशियाई क्षेत्रा में विश्वविधालयों में उच्चतर तकनीकी शिक्षा

81. नार्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रान्ति के जनक माने जाते हैं, किस देश से है? (2008)

(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) मेक्सिको
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलै.ड

83. एलिजाबेथ हॉली, निम्नलिखित में से किस एक से सम्बद्व अपने लेखन के लिए जानी जाती है? (2008)

(a) भारत के ऐतिहासिक स्मारक
(b) भारत के क्षेत्राय नृत्य
(c) हिमालय के अभियान
(d) भारत के वन्यजीव

84. नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स डी. वाट्सन को किस कार्यक्षेत्रा में अपने कार्य के लिए जानी जाती है? (2008)

(a) धातु-विज्ञान
(b) मौसम-विज्ञान
(c) पर्यावरण संरक्षण
(d) आनुवंशिकी

85. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-साध्से सुमेलित है/हैं (2008)

1. फ्रांसिस कोलिन्स : मानव जीनोम मानचित्राण
2. सर्जी ब्रिन : गूगल खोज (सर्च) इंजन
3. जिमी वेल्स : विकिपीडिया

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

86. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से कौन अपने बेटे के साथ भैतिकी के नौबल पुरस्कार का सहविजेता था? (2008)

(a) मैक्स प्लैंक
(b) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(c) विलियम हेनरी ब्रैग
(d) एनरिको फर्मी

88. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2009)

90. उमाकांत और रमाकांत गुडेंचा बंधु क्या है? (2009)

(a) ध्रपद गायक
(b) कथक नर्तक
(c) सरोद संगीतज्ञ
(d) तबला वादक

91. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2009)

92. निम्नलिखित प्रसिद्ध नामों पर विचार किजिएः (2009)

(a) अमृता शेर-गिल
(b) बिकाश भट्टाचार्यजी
(c) एन. एस. बेन्द्रे
(d) सुबोध गुप्ता

उपर्युक्त में से कौन कलाकार के रूप में विख्यात है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

93. सूची-I  को सूची-II  के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2009)

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे