यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी"

निर्देश: इस पुस्तक में दिए गए कथन (A) और कारण (R) संबंधी प्रश्नों के उत्तर निम्न कूटों का प्रयोग कर दिए जाने हैं:

कूट :

(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

1. ‘चंद्रा’ एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया? (2001)

(a) चन्द्रशेखर वेंकट रमन
(b) जगदीश चंद्र बोस
(c) प्रफुल्ल चंद्र राय
(d) सुब्रमण्यम चंद्रशेखर

2. दिए गए मानचित्रा में अन्तरक्षि संगठन इकाइयों की अवस्थिति 1, 2, 3, 4 द्वारा अंकित है, इन इकाइयों को नीचे दी गई सूची से सुमेलित कीजिए तथा

सूची के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए: (2001)

A. ISRO
B. IIRS
C. NRSA
D. SAC

कूट :

     A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 1 4 3 2
(c) 1 4 2 3
(d) 4 1 3 2

3. वर्ष 2001 में, नासा ने मंगल ग्रह के लिए जो अन्तरिक्ष-यान छोड़ा, उसका नाम है: (2002)

(a) मार्स क्लाइमेट ऑर्बिटर
(b) मार्स ग्लोबल सर्वेयर
(c) मार्स ऑडिसी
(d) मार्स पोलर लैंडर

4. भारतीय उपग्रहों और उनके प्रक्षेपकों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2002)

1. इनसेट-श्रृंखला के सभी उपग्रह विदेशों से छोड़े गए।
2. पी.एस.एल.वी. का प्रयोग आई.आर.एस. श्रृंखला के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए किया गया।
3. भारत ने जी.एस.एल.वी. के तीसरे चरण को शक्ति प्रदान करने के लिए पहली बार निर्मित शीतजनित इंजनों का प्रयोग किया।
4. वर्ष 2001 में छोड़े गए जी.एस.ए.टी. में अंकीय प्रसारणों और इंटरनेट सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए अर्जक भार (पे लोड) हैं।

कूट :

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

5. कथन (A): कृत्रिम उपग्रह हमेशा पृथ्वी से पूर्वी दिशा में छोड़े जाते हैं। (2002)
कारण (R): पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर चक्कर लगाती है और इसलिए उपग्रह को निकास वेग मिल जाता है।

6. विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है: (2002)

(a) कोलम्बिया में
(b) भारत में
(c) नेपाल में
(d) स्विट्जरलैण्ड में

7. निम्न कथनों पर विचार कीजिए: (2003)

1. भारत ने सितम्बर 2002 में अपने प्रथम पूर्ण मौसम विज्ञान संबंधी उपग्रह (METSAT) का प्रक्षेपण किया।
2. पहली बार अंतरिक्ष वाहन ने भूसमकालिक कक्षा में 1000 कि.ग्रा. से अधिक अर्जक भार लेकर प्रवेश किया।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई नहीं

8. भारत का संचार उपग्रह इनसैट-3E वर्ष 2003 में निम्नलिखित में से कहां से छोड़ा गया? (2004)

(a) फ्रेन्च गुइआना
(b) सेचिलीज
(c) मॉरिशस
(d) मॉरीटानिया

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2005)

1. तुल्यकारी उपग्रह लगभग 10,000 कि.मी. की ऊंचाई पर स्थापित किया जाता है।
2. संगीत के FM संचरण के उत्तम प्रकार का होने का कारण है कि वायुमंडलीय अथवा कृत्रिम शोर जो सामान्यत: आवृत्ति परिवर्तन के रूप में होता है, इसके लिए अधिक हानिकारक नहीं होता।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

10. भारत के उन्नत उपग्रह इन्सेट-4ए से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2006)

1. इन्सेट-4ए न्यू मेक्सिको से दिसम्बर 2005 में छोड़ा गया।
2. एरियनस्पेस जो यूरोप की उपग्रह छोड़ने से संबंधित सेवा-संभरक वाणिज्यिक कम्पनी है, इन्सेट-4ए के छोड़ने से सम्बद्ध था।
3. इन्सेट-4ए से प्राप्त होने वाली DTH टेलीविजन प्रसारण सेवाओं से, टाटा-स्काई जो एक अंकीय केबल सेवा-संभरक है, सम्बद्ध है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2 तथा 3
(d) केवल 1 तथा 3

11. नासा का डीप इम्पैक्ट अंतरिक्ष मिशन कौन-से धूमकेतु केन्द्रक के विस्तृत चित्रा लेने के लिए प्रयोग में लाया गया? (2007)

(a) हैली कॉमेट
(b) हेल-बॉप
(c) ह्याकुतक (भ्लांनजांम)
(d) टेम्पल 1

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2007)

1. वर्ष 2006 में भारत ने रॉकेट-कार्यक्षेत्रा में पूर्ण निम्नताप अवस्था का सफल परीक्षण किया।
2. संयुक्त राज्य अमरीका, रूस और चीन के बाद भारत ही केवल एक ऐसा देश है जिसने रॉकेट-कार्यक्षेत्रा में निम्नताप अवस्था के प्रयोग की क्षमता प्राप्त कर ली है।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

13. हाल ही में समाचारों में उल्लिखित यू.एस. स्पेस एजेन्सी के थेमिस मिशन का क्या प्रयोजन है? (2008)

(a) मंगल पर जीवन की संभावनाओं का अध्ययन करना
(b) शनि के उपग्रहों का अध्ययन करना
(c) उच्च अक्षांशीय नभों के रंगीन प्रदर्शन का अध्ययन करना
(d) तारकीय विस्फोटों के अध्ययन के लिए अन्तरिक्ष प्रयोगशाला का निर्माण करना

14. वर्ष 2007 में इसरो (ISRO) में निम्नतापी इंजनों का प्रयोग कर सफलतापूर्वक एक रॉकेट परीक्षण किया। इसके लिए प्रयोग में लाया गया परीक्षण-स्टैंड कहां अवस्थित है? (2008)

(a) बालासोर
(b) तिरुवनन्तपुरम
(c) महेन्द्रगिरी
(d) कारवाड़

15. चन्द्र कक्षीय मिशन, सेलीन-1 निम्नलिखित में से किस एक का है? (2008)

(a) चीन
(b) यूरोपीय संघ
(c) जापान
(d) संयुक्त राज्य अमरीका

16. जेट इंजन और रॉकेट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2008)

1. जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन पूर्ति के लिए परिवेश की वायु का प्रयोग करता है, अत: यह अंतरिक्ष में गति के लिए अनुपयुक्त है।
2. रॉकेट अपनी ऑक्सीजन पूर्ति को गैस के रूप में और ईंधन में वहन करता है।

उपयुक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्तरिक्ष-यान है? (2009)

(a) एपोफिस
(b) कैसिनी
(c) स्पित्जर
(d) टेकसार

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2010)

ओशनसैट-2 उपग्रह, जो भारत द्वारा प्रमोचित किया गया है

1. वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा का अनुमान लगाने में सहायता करता है।
2. मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाने में सहायता करता है।
3. तटीय जल के प्रदूषण को मॉनीटर करने में सहायता करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

19. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संदर्भ में, ‘‘भुवन’’ क्या है, जो हाल ही में समाचारों में था? (2010)

(a) इसरो (ISRO) द्वारा भारत में दूर-शिक्षण को प्रवर्तित करने के लिए प्रमोचित एक लघु-उपग्रह
(b) अगले चन्द्र-प्रभाव अन्वेषी (मून इम्पैक्ट प्रोब), चन्द्रयान-II का नाम
(c) इसरो (ISRO) का भू-पोर्टल (जियोपोर्टल) जिसमें भारत के त्रिविम प्रतिबिम्बन की क्षमता है
(d) एक अंतरिक्ष दूरबीन जिसको भारत में विकसित किया गया है

20. केप केनावेरल, जिस स्थल से अंतरिक्ष यान (स्पेस शटल) छोड़े जाते हैं, किस तट पर अवस्थित है? (2010)

(a) फ्लोरिडा
(b) वर्जिनिया
(c) उत्तरी कैरोलिना
(d) दक्षिणी कैरोलिना

21. अग्नि-II प्रक्षेपणास्त्रा का परास है लगभग: (2001)

(a) 500 कि.मी.
(b) 2000 कि.मी.
(c) 3500 कि.मी.
(d) 5000 कि.मी.

22. भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2003)

(a) पृथ्वी-II से लैस होने पर IAF विश्व की एकमात्रा वायुसेना है जिसकी कमान में जमीन से जमीन पर मार करने वाले प्राक्षेपिक क्षेप्यास्त्रा (मिसाइल) हैं
(b) सुखाई-30 MKI जेट लड़ाकू हवा से हवा तथा हवा से जमीन पर मार करने वाले सूक्ष्म क्षेप्यास्त्रा (मिसाइल) का प्रक्षेपण कर सकते हैं
(c) त्रिशूल जमीन से हवा में मार करने वाला पराध्वनिक क्षेप्यास्त्रा (मिसाइल) है तथा उसका परास 30 कि.मी. है
(d) स्वदेश में निर्मित INS प्रबल जमीन से जमीन पर मार करने वाले क्षेप्यास्त्रा (मिसाइल) का प्रक्षेपण कर सकता है

23. 2003 में भारतीय नौसेना द्वारा अधिग्रहण किया गया आई.एन.एस. (INS) त्रिशूल निम्नलिखित में कहां निर्मित हुआ? (2004)

(a) इसराएल
(b) यू.एस.ए.
(c) रूस
(d) फ्रांस

24. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2005)

(a) दक्षिणी वायुसेना कमान : तिरुवनंतपुरम
(b) पूर्वी नौसेना कमान : विशाखापत्तनम
(c) आमर्ड कोर सेंटर एण्ड स्कूल : जबलपुर
(d) आर्मी मेडिकल कोर सेंटर : लखनऊ

25. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? (2005)

(a) अर्जुन : स्वदेशी निर्मित प्रमुख युद्ध टैंक (MBT)
(b) फैल्कॉन : रूस द्वारा भारत को उपलब्ध कराई गई क्रूज मिसाइल
(c) सारस : स्वदेशी निर्मित नागर यात्रा वायुयान
(d) आप्रेशर्न : कारवाड़ में भारतीय नौसेना का नया सीबड अड्डा

26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2007)

1. नवम्बर 2006 में, DRDO ने पृथ्वी-II मिसाइल का प्रयोग कर सफलतापूर्वक अवरोधन परीक्षण किया।
2. पृथ्वी-II एक थल-से-थल मिसाईल है और वह महानगरों पर हवाई हमलों से रक्षण के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

27. भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में ‘ध्रुव’ क्या है? (2008)

(a) वायुयान वाहक युद्धपोत
(b) मिसाइल वाहक पनडुब्बी
(c) उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर
(d) महाद्वीपांतर प्रक्षेपास्त्रा

28. भारत ने निम्नलिखित में से किस एक से बराक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है? (2008)

(a) इसराएल
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमरीका

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2009)

1. आई.एन.एस. सिंधुघोष वायुयान वाहक पोत है।
2. आई.एन.एस. विराट एक पनडुब्बी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

30. निम्नलिखित संगठनों पर विचार कीजिए: (2001)

1. परमाणु खनिज अनुसंधान एवं अन्वेषण निदेशालय
2. गुरूजल बोर्ड
3. भारतीय रेयर अर्थ लिमिटेड
4. भारतीय यूरेनियम कॉर्पोरेशन

इनमें से कौन-सा/कौन-से परमाणु ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत है/हैं?

(a) 1 मात्रा
(b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

31. एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु चार महीने है, इस पदार्थ के तीन-चौथाई का क्षय होने में समय लगेगा: (2001)

(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने

32. निम्न में से कौन-सा एक रेडियो ऐक्टिव नहीं है? (2001)

(a) एस्टेटाइन
(b) फ्रैंसियम
(c) ट्रिटियम
(d) जर्कोनियम

33. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2004)

1. इन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्रुत रिएक्टर प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाता है।
2. परमाणु खनिज अनुसंधान और अन्वेषण निदेशालय भारत पानी उत्पादन में कार्यरत है।
3. भारतीय रेयर अर्थ्स लिमिटेड भारत के नाभिकीय कार्यक्रम में अन्य दुर्लभ मृदा पदार्थों के अतिरिक्त जिरकॉन के उत्पादन में कार्यरत है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

34. अन्तर्राष्ट्रीय तापनाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना निम्नलिखित में से किए एक स्थान पर बनाई जाने वाली है? (2008)

(a) उत्तरी स्पेन
(b) दक्षिणी फ्रांस
(c) पूर्वी जर्मनी
(d) दक्षिणी इटली

35. सूची-प् (परमाणु विद्युत संयंत्रा/गुरुरजल संयंत्रा) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए: (2008)


 

36. जननिक परिवर्तित ‘‘सुनहरा चावल (गोल्डन राइस)’’ मानव की पोषण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इंजीरियरित किए गए हैं। (2001)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सुनहरे चावल की विशेषता को सबसे अच्छी तरह वर्णित करता है?

(a) उसके दानों का ऐसे जीनों से प्रबलीकरण किया गया है जिससे कि वह दूसरी उच्च पैदावार किस्मों की तुलना में प्रति एकड़ तीन गुना अधिक पैदावाद देते हैं
(b) उसके दानों में प्रो-विटामिन A पाया जाता है जिसका अंतर्ग्रहण करने पर यह मानव शरीर में विटामिन A में परिवर्तित हो जाता है
(c) उसके परिवर्तित जीन सभी नौ आवश्यक एमीने अम्लों के संश्लेषण के कारक हैं
(d) उसके परिवर्तित जीन दानों में विटामिन D प्रबलीकरण के कारक हैं

37. कथन (A): वैज्ञानिक DNA अणुओं को, चाहे वे अणुओं के किसी भी स्त्रोत से हों, इच्छानुसार अलग-अलग काट और एक साथ जोड़ सकते हैं। (2001)
कारण (R): DNA के टुकड़ों को, रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएज तथा DNA लाइगेज का उपयोग कर जोड़ा-तोड़ा जा सकता है।

38. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी मोनसांटो ने एक कीट-प्रतिरोधी कपास की किस्म बनाई है जिसका भारत में क्षेत्रा-परीक्षण किया जा रहा है निम्नलिखित जीवाणुओं में किस एक के आविष जीन का इस पारजीनी कपास में अन्तरण हुआ है: (2001)

(a) बैसिलस सबटाईलिस
(b) बैसिलस थूरीजिएनसिस
(c) बैसिलस एमाइलोलिकीफैन्सिएन्स
(d) बैसिलम ग्लोब्लाई

39. स्तंभ-कोशिका अनुसंधान के क्षेत्रा में नवीनतम विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2002)

1. बीजपुटी अवस्था पर भ्रूण मानव स्तंभ कोशिकाओं का एकमात्रा स्त्रोत हैं।
2. स्तंभ कोशिकाएं बीजपुटियों को नष्ट किए बिना प्राप्त की जा सकती हैं।
3. स्तंभ कोशिकाएं वस्तुत: अनन्तकाल तक स्वयं ही पात्रो संजीवित हो सकती हैं।
4. भारतीय अनुसंधान केन्द्रों ने कुछ कोशिका रेखाओं का भी सृजन किया जिन्हें कई प्रकार के ऊतकों में विकसित किया जा सकता है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4

40. Bt-कपास जैसी किसी आनुवंशिक रूपान्तरित फसल की पैदावार के लिए जिस आनुवंशिकी प्रौद्योगिकी अनुमोदन समिति की अनुमति लेनी पड़ती है, वह अधीनस्थ है: (2003)

(a) कृषि मंत्रालय के
(b) पर्यावरण तथा वन मंत्रालय के
(c) वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय के
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय के

कम्प्यूटर

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2004)

1. एडम ऑस्बार्न ने प्रथम सुवाह्म कम्प्यूटर निर्मित किया।
2. ईयान विलमट ने प्रथम कृन्तक भेड़ की उत्पत्ति की।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

42. परम पद्म, जो हाल में चर्चा का विषय था: (2004)

(a) भारत सरकार द्वारा संस्थापित एक नवीन नागरिक पुरस्कार है
(b) भारत द्वारा विकसित महा-अभिकल्पित (सुपर-क.) का नाम है
(c) भारत की उत्तरी तथा दक्षिणी नदियों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित नहरों के तंत्रा का नाम है
(d) मध्य प्रदेश में ई-प्रशासन (e-गवर्नेस) को सुकर बनाने के लिए प्रक्रिया सामग्री क्रमादेश (सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है)

43. निम्न में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (2004)

(a) रेनहोल्ड मेसनर : अभिकलित्रा (कम्प्यूटर) प्रौद्योगिकी
(b) हेरलो शेपली : खगोल-विज्ञान
(c) ग्रेगर मेण्डेल : आनुवंशिक सिद्धान्त
(d) गॉडफ्रे हाउंसफील्ड : सी.टी. स्कैन (क्रमवीक्षण)

44. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2004)

1. स्मार्ट पत्राक (कार्ड) एक प्लास्टिक कार्ड है जिसमें एक सूक्ष्म-चिप (पटलिका) अंत:स्थापित होती है।
2. अंकीय प्रौद्योगिकी का प्रयोग मुख्यत: नवीन भौतिक संचार माध्यम जैसे उपग्रह एवं तन्तु प्रकाशिकी संचरण के साथ होता है।
3. अंकीय लाइब्रेरी एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रलेखों का संग्रह है जो केवल इंटरनेट पर उपलब्ध होती है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

45. निम्नलिखित पर विचार कीजिए: (2001)

1. ब्लू टूथ उपकरण (डिवाइस)
2. तार रहित फोन (कॉर्डलेस फोन)
3. सूक्ष्मतरंग अवन
4. वाई-फाई (Wi-Fi) उपकरण

इनमें से कौन से 2.4 और 2.5 GHz  रेडियो आवृत्ति बैन्ड पर प्रचालन कर सकते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

46. निम्नलिखित में से कौन-सा/से, बेतार प्रौद्योगिकियों के GSM कुल में से नहीं है/हैं? (2004)

(a) EDGE
(b) LTE
(c) DSL
(d) EDGE  और LTE दोनों

47. कैंसर अर्बुद के उपचार के संदर्भ में साइबरनाइफ नामक उपकरण समाचारों में रहा है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2004)

(a) यह एक रोबोटी प्रतिबिंब निर्देशित प्रणाली है
(b) यह अत्यंत सटीक मात्रा में विकिरण प्रदान करता है
(c) इसमें अवमिलिमीटर पीरशुद्धता प्राप्त करने की क्षमता है
(d) यह शरीर में अर्बुद के प्रसार का मानचित्राण कर सकता है

48. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है? (2004)

(a) डाइ लेजर
(b) गैस लेजर
(c) अर्ध चालक लेजर
(d) उत्तेजद्वयी लेजर

49. निम्नलिखित में से किसने लेसर का आविष्कार किया? (2005)

(a) थियोडोर मेमैन
(b) डेनिस पेपिन
(c) विलियम मोर्टन
(d) फ्रांसिस क्रिक

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2005)

1. विज्ञान रेल, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित पहियों पर विज्ञान प्रदर्शनी है।
2. विज्ञान प्रसार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के
अधीन एक स्वायत्त निकाय है।
3. इसरो (ISRO) का शैक्षिक उपग्रह EDUSAT, 2004 में फ्रेंच गुयाना से छोड़ा गया।

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

51. सार्विक उत्पाद कूट (UPC) का अंगीकरण किसके लिए किया गया है? (2006)

(a) भवनों में अग्नि-सुरक्षा कूट
(b) भूकम्प प्रतिरोधी भवनों के लिए कूट
(c) बार कूट
(d) खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए

52. निम्न क्षेत्रों में से किस एक में इन्दिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र ने वर्ष 2005 में महत्वपूर्ण प्रगति की? (2006)

(a) फास्ट ब्रीडर परीक्षण रिएक्टर के यूरेनियम-प्लूटोनियम मिश्रित कार्बाइड ईंधन का पुन:संसाधन
(b) धातुकर्म में रेडियोआइसोटोपों के नए अनुप्रयोग
(c) गुरू जल के उत्पादन के लिए नई प्रौद्योगिकी
(d) उच्च स्तरीय न्यूक्लीय अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नई प्रौद्योगिकी

53. टेप रिकार्डर तथा अन्य ध्वनि तंत्रों पर अंकित पद ‘डॉल्बी 'B' अथवा डॉल्बी ‘C’ किसे निर्दिष्ट करता है? (2006)

(a) आवृत्ति मॉडुलित तंत्रा
(b) आयाम मॉडुलित मंत्रा
(c) रव द्दास परिपथ
(d) दोनों DC तथा AC शक्ति प्रयोग में लाई जा सकती है

54. निम्न कथनों पर विचार करो: (2006)

1. रिएक्टर स्केल एक लघुगणकीय (लॉगेरिथ्मीय) मापक्रम है, तथा इसके फलस्वरूप परिणाम पात्राक में 1 की वृद्धि आयाम के लिए 10 के गुणक को निरूपित करती है।
2. रिएक्टर स्केल में प्रत्येक पूर्णांक पठन पर ऊर्जा पूर्ववर्ती पूर्णांक पठन की ऊर्जा के 100 गुना होती है।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न ही 1 तथा न ही 2

55. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CYMK संबंधित है? (2006)

(a) रेलवे संकेतन
(b) नौसंचालन
(c) ऑफसेट मुद्रण
(d) इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन

56. गैलिलियो परियोजना, जो हाल में चर्चा का विषय थी, क्या है? (2007)

(a) कास्मिक बैकग्राउंड : उपग्रह कार्यक्रम एक्सप्लोरर (COBE)
(b) फेल्कान : समुद्रगत केबल तंत्रा
(c) डिस्कवरी : अंतरिक्ष शटल
(d) एटलांटिस : अंतरिक्ष स्टेशन

57. गैलिलियो परियोजना, जो हाल में चर्चा का विषय थी, क्या है? (2007)

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा विकसित मिसाइल परीक्षण का एक अन्तरदेशीय कार्यक्रम
(b) कनाडा के सहयोग से भारत द्वारा विकसित एक परियोजना
(c) जापान द्वारा विकसित की जा रही पर्यावरण संरक्षण परियोजना
(d) यूरोपीय संघ द्वारा विकसित की जा रही एक बहु-उपग्रह संचालन परियोजना

58. सूची-I (कंपनी) को सूची-II (प्रमुख कार्यक्षेत्रा/उत्पाद) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए: (2007)
सूची-प् (कंपनी) सूची-II (प्रमुख कार्यक्षेत्रा/उत्पाद)

59. निम्नलिखित संस्थाओं में से किस एक को सी.एस.आई.आर. का ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (S&T) नवाचार पुरस्कार, 2006 मिला? (2007)

(a) सी.एल.आर.आई. (CLRI)
(b) आई.ए.आर.आई. (IARI)
(c) एन.डी.डी.बी. (NDDB)

60. भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया एक प्रमुख उपक्रमण MCA.21 निम्न क्षेत्रों में से किस एक से संबंधित है? (2007)

(a) भारत में सीधा विदेशी निवेश
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकृष्ट करना
(c) म-प्रशासन
(d) हवाई पत्तनों का आधुनिकीकरण
(e) एन.डी.आर.आई. (NDRI)

61. BRIT (भारत सरकार) निम्नलिखित में से किस एक के साथ कार्यरत है? (2008)

(a) रेल वैगन
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) समस्थानिक प्रौद्योगिकी
(d) सड़क परिवहन

62. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं? (2008)

(a) राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र : मैसूर
(b) सेन्टर फॉर डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग ऐण्ड डायग्नोस्टिक्स : हैदराबाद
(c) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र : गुड़गांव

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

कूट :

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

63. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2008)

1. कार्बन जमाओं (कार्बन क्रेडिट्स) के बारे में स्वच्छ विकास युक्ति (CDM) क्योटो नयाचार युक्तियों में से एक है।
2. CDM के अन्तर्गत कार्यान्वित होने वाली परियोजनाएं केवल संलग्नक-I देशों से संबंधित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

64. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2008)

1. न्यूक्लीय प्रदायक समूह (न्यूक्लीयर सप्लायर्स ग्रुप) में 4 देश सदस्यों के रूप में है।
2. भारत न्यूक्लीय प्रदायक समूह का सदस्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

65. निम्नलिखित पर विचार कीजिए: (2008)

1. धान के खेत
2. कोयले का खनन
3. पालतू पशु
4. आर्द्रभूमि

उपर्युक्त में से कौन प्रमुख ग्रीनहाउस गैस मीथेन के स्त्रोत हैं?

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

66. WiMAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (2009)

(a) जैव प्रौद्योगिकी
(b) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(c) मिसाइल प्रौद्योगिकी
(d) संचार प्रौद्योगिकी

67. वर्ष 2008 में निम्नलिखित में से किसने एक जटिल वैज्ञानिक प्रयोग किया जिसमें अप्रमाणिक कणों को लगभग प्रकाश की गति एक त्वरित किया गया? (2009)

(a) यूरोपियन स्पेस एजेन्सी
(b) यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च
(c) इन्टरनेशनल एऑमिक एनर्जी एजेन्सी
(d) नेशनल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन

68. भारत स्थित न्यूट्रिनो ऑब्जर्वेटरी को योजना आयोग ने 11वीं पंचवर्षीय योजना में एक मेगा वैज्ञानिक परियोजना के तौर पर सम्मिलित किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: (2010)

1. न्यूट्रिनो चार्ज रहित मूलकण हैं जो प्रकाश की गति के आसपास चलते हैं।
2. न्यूट्रिनों नाभिकीय अभिक्रिया में बीटा क्षय से उत्पन्न होते हैं।
3. न्यूट्रिनों का उपेक्षणीय, किन्तु शून्येतर द्रव्यमान होता है।
4. खरबों न्यूट्रीनों मानव शरीर में से प्रति सेकेंड, आर-पार होते रहते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

69. हाल में, LASIK (लेसर असिस्टेड इन सिटु केरैटोमिल्यूसिस) क्रिया-विधि दृष्टि सुधार हेतु लोकप्रिय हो रही है। इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है? (2010)

(a) LASIK क्रियाविधि नेत्रा अपवर्तन दोषों का संशोधन करने के काम आती है
(b) यह क्रिया-विधि स्वच्छमंडल के आकार में स्थाई परिवर्तन ले आती है
(c) यह क्रिया-विधि चश्मे अथवा कांटेक्ट लैंसों पर व्यक्ति की निर्भरता को घटा देती है
(d) यह क्रिया-विधि किसी भी उम्र के व्यक्ति पर की जा सकती है

70. आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है?

(a) यह किसी संस्था का निजी कंप्यूटर परिपथ है, जिसमें सुदूर बैठे प्रयोक्ता संस्था के परिवेषक (सर्वर) के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं।
(b) यह निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्िा के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखत है।
(c) यह एक ऐसा कंप्यूटर परिपथ है, जिसके द्वारा प्रयोक्ता सेवा प्रबंधक (सर्विस प्रोवाइटर) के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं।
(d) उपर्युक्तत (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है।

71. एक नाभिकीय रिऐक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?

(a) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
(b) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
(c) रिऐक्टर को ठंडा करना
(d) नाभिकीय क्रिया को रोकना

72. प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संघ (IUCN) द्वारा प्रकाशित ‘‘रेड डाटा बुक्स’’ में निम्नलिखित सूची/सूचियां सम्मिलित की जाती है/हैं:

1. जीवविविधता के प्रखर स्थलों (हॉट-स्पाट्स) में विद्यमान स्थानिक पौधों और पशु जातियों की सूची।
2. संकटग्रस्त पौधों और पशु जातियों की सूची।
3. विभिन्न देशों में प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन संरक्षण हेतु संरक्षित स्थलों की सूची।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

73. ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे डिस्क (BD बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह पंरपरागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है?

1. डीवीडी मानव परिभाषा विडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा विडियो (हाई डेफिनेशन विडियो) को समर्थित करता है।
2. डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।
3. बीडी की मोटाई 2.4 mm है, डीवीडी की मोटाई 1.2 mm है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

74. ब्लूटूथ (Bluetooth)  तथा वाई-फाई (Wi-Fi) के बीच क्या अंतर है?

(a) ब्लूटूथ 2.4 GHz  रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz  आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
(b) ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्राय जाल (WLAN) प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्राय जाल (WWAN)  प्रयुक्त करता है।
(c) जब ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोनों उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक है, किंतु जब वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाई जाती है तब दोनों उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक नहीं है
(d) इस संदर्भ में (a) तथा (b) दोनों कथन सही हैं

75. बैंगन की आनुवंशिक अभियांत्रिकी से उसकी एक नई किस्म Bt. बैंगन विकसित की गई है। इसका लक्ष्य

(a) इसे नाशकजीव-सह बनाना है
(b) इसे अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना है
(c) इसे जलाभाव-सह बनाना है
(d) इसकी निधानी आयु बढ़ाना है

76. दूरसंचार प्रसारण हेतु प्रयुक्त उपग्रहों को भू-अप्रगामी कक्षा में रखा जाता है। एक उपग्रह ऐसी कक्षा में तब होता है जब:

1. कक्षा भू-तुल्यकालिक होती है।
2. कक्षा वृत्ताकार होती है।
3. कक्षा पृथ्वी की भूमध्य रेख के समतल होती है।
4. कक्षा 22.236 km की तुंगता पर होती है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 4 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे