यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - खेल"

IAS EXAM

यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन वर्गीकृत परीक्षा पेपर UPSC IAS (Pre.) General Studies Categorized Exam (Paper - 1) "राष्ट्रीय एंव अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं - खेल"

1. वर्ष 2010 में एकदिवसीय क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने दोहरे शतक का कीर्तिमान अपने नाम किया? (2001)

(a) जैक केलिस
(b) युसूफ पठान
(c) सचिन तेंदूलकर
(d) वीरेंद्र सहवाग

2. सुची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2001)

सूची-I                                      सूची-II

A. दीप सेनगुप्त           1. सांगल अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेन्ट 2000 में भारत का सबसे कम आयु वाला अन्तर्राष्टीय मास्टर
B. पी. हरिकृष्ण            2. सेंटियागो 2000 में विश्व जूनियर खेलकूद चैम्पियनशिप डिस्कस में कभी भी स्वर्ण पदक जीतने वाला प्रथम भारतीय
C. सीमा अंतिल           3. मुम्बई 2000 में एशियाई जूनियर शतंरज टूर्नामेन्ट में टाइटल जीता
D. तेजस बाकरे      4. ओरोपेसा, 2000 में विश्व युवा शतरंज समारोह में अंडर-12 टाइटल जीत

3. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2001 में फूकुओका, जापान में आयोजित 9वीं फिना-विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में छः स्वर्ण पदक जीते? (2002)

(a) ग्रांट हैक्केट
(b) इयन थार्प
(c) माइकल फेल्प्स
(d) रोमन स्लाउडनोव

4. टेस्ट क्रिकेट में निम्नलिखित में से कौन से देश दो बार टाई समाप्त हुए? (2002)

(a) आस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) वेस्ट इंडीज
(d) इंग्लैंड

5. वर्ष 2001 में निम्नलिखित में से किस टूर्नामेंट में महिला एकल मुकाबले में वीनस विलियम्स ने सेरेना विलिम्स को हराकर खिताब जीता था? (2002)

(a) आस्ट्ेलियाई ओपन 2001
(b) फ्रेंच ओपन 2001
(c) विम्बलडन 2001
(d) यू. एस. ओपन 2001

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

6. निम्न में से किसने वर्ष 2001 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का पुरूषों का एकल खिताब जीता? (2002)

(a) गोपीचन्द्र
(b) हेन्ड्रावान
(c) जी जिन पेंग
(d) पीटर गेड

7. निम्न में से किसने वर्ष 2001 में कर्नाटक में आयाजित 7वें सीनियर फैडरेशन कप में महिलाओं की पोल-वाल्ट प्रतिस्पर्धा में नया राष्ट्ीय कीर्तिमान स्थापित किया? (2002)

(a) जी. जी. प्रमिला
(b) ज्योत्ना डेका
(c) करमजीत कौर
(d) मनीषा डे

8. सूची-I (क्रिक्रेट खिलाड़ी) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2003)


 

9. वर्ष 2002 में हुए थ्प्थ्। फुटबाल विश्व कप में ब्राजील के रोनाल्डो ने कितने गोल दागे (2003)

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

10. वर्ष 2002 में फ्रेंच ओपन एकल टेनिस का खिताब फाइनल में किसने जीता? (2003)

(a) अल्बर्ट कोस्टा
(b) जुआन कार्लास फरेरो
(c) आन्द्रे आगासी
(d) पीट सैम्परस

11. खिलाड़ी सीमा विश्वास संबंधित है (2003)

(a) नौ-चालन से
(b) हाकी से
(c) गोल्फ से
(d) खेलकूद (एथलेक्टिस) से

12. महेश भुपति तथा मैक्स मिरन्यी की जोड़ी ने वर्ष 2002 में यू. एस. ओपन युगल टेनिस प्रतियोगिता में निम्न में से किन को पराजित कर खिताब जीता? (2003)

(a) वेयन ब्लैक तथा केविन उल्येट
(b) माईक ब्रायन तथा ब्रायन
(c) जोनास बोर्कमैन तथा टॉड वुडब्रिज
(d) ज़िरि नोवक तथा रेडक स्टेपेनक

13. वर्ष 2002 में IAAF ग्रै प्री फाइनल में टिम मोंटगोम्री ने नया विश्व रिकार्ड स्थापित कियाः (2003)

(a) लम्बी कूद में
(b) 110 मीटर बाधा दौड़ में
(c) 100 मीटर दौड़ में
(d) उँची कूद में

14. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान एम. हेयडन के नाम से पहले यह कीर्तिमान बनाने वाले तीन खिलाड़ी थे (2004)

(a) डॉन ब्रैडमैन, सूनील गावस्कर तथा कोलिन काउड्रे
(b) लेन हट्न, पीटर मे तथा विवियन रिचार्डस
(c) हनीफ मोहम्मद, गारफील्ड सोबर्स तथा ब्रायन लारा
(d) बॉब कॉपर, बिल लॉरी तथा ब्रायन लारा

16. निम्नलिखित क्रिक्रेट खिलाड़ियों में से भारत की ओर से क्रिकेट टेस्ट मैच की किसी पारी में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान किसका है? (2004

(a) सुनील गावस्कर
(b) वीनू माकंड
(c) सचिन तेन्दुलकर
(d) वी.वी. एस. लक्ष्मण

17. लॉन टेनिस की प्रख्यात युगल जोड़ी में महेश भूपति के सह-खिलाड़ी मैक्स मिर्नयी निम्न देशो में से किससे हैं? (2004)

(a) इटली
(b) स्वीडन
(c) बेलारूस
(d) क्रोशिया

18. प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी विजय सिह निम्नलिखित देशों में से किससे है? (2004)

(a) फिजी
(b) मॉरिशस
(c) मलेशिया
(d) केन्या

20. वर्ष 2004 में ‘डेविस कप’ का लॉन टेनिस का फाइनल कौन से देशों के बीच खेला गया था? (2005)

(a) स्विट्जरलैंड तथा संयुक्त राज्य अमरीका
(b) स्पेन तथा संयुक्त राज्य अमरीका
(c) आस्ट्रेलिया तथा अर्जेन्टीना
(d) स्वीडन तथा बेल्जियम

21. ‘शण्मुगत वेंकटेश’ निम्नलिखित खेंलो में से किस एक के उत्कृष्ट खिलाड़ी है? (2005)

(a) टेबिल टेनिस
(b) हॉकी
(c) फुटबाल
(d) बास्केटबाल

22. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिएः (2005)

23. सूची-I (प्रमुख महिला लॉन टेनिस खिलाड़ी) को सूची-II (देश) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिएः

24. कौन सा ओलम्पिक खेलों में भारत ने अन्तिम बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया? (2006)

(a) मॉन्ट्रियल (1976)
(b) मॉस्को (1980)
(c) लॉस एजेलिस(1984)
(d) अटलांटा (1996)

25. निम्नलिखित देशों मे से किस एक की टीम जुलाई, 2006 में जर्मनी में आयोजित होने वाले फुटबाल विश्व कप 2006 में भाग लेने वाली टीमों में से एक नहीं है? (2006)

(a) रुस
(b) टोगो
(c) आइवरी कोस्ट
(d) स्विट्जरलैंड

26. ओलम्पिक खेलों मे किस खेल के लिए वैल बार्कर कप प्रदान किया जाता है? (2006)

(a) तैराकी
(b) मुक्केबाजी
(c) लम्बी कूद
(d) उँची कूद

27. डेविस कप-2005 के फाइनल में क्रोएशिया ने किस देश को पराजित कर डेविस कप-2005 जीता? (2006)

(a) संयुक्त राज्य अमरीका
(b) स्लोवाक गणराज्य
(c) अर्जेन्टीना
(d) स्पेन

28. निम्न में से कौन वर्ष 2006 के लिए FIFA का वर्ष का विश्व खिलाड़ी (FIFA वर्ल्ड प्लेयर ऑफ दि इयर) चुना गया? (2007)

(a) जिनेडीन जिदेन
(b) फेबियो कान्नावेरो
(c) रोनाल्डन्हों
(d) थिएरी हेनरी

29. परिमार्जन नेगी ने निम्नलिखित खेलों में से कौन से एक में विशिष्टता दिखाई है? (2007)

(a) बिलियर्ड
(b) तैराकी
(c) शतरंज
(d) भारोत्तलन

30. निम्नलिखित गेंदबाजों में से किन्होनें टेस्ट क्रिक्रेट में 500 से अधिक विकेट लिए है? (2007)

(a) वसीम अकरम
(b) रिचर्ड हैडली
(c) ग्लेन मैक्ग्राथ
(d) कोर्टनी वाल्श

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2, और 3
(d) केवल 1, 2, 3 और 4

31. वर्ष 1951 से वर्ष 2006 तक ऐशियाई खेल निम्नलिखित में से किस एक नगर में अधिकतम बार हुए? (2007)

(a) दिल्ली
(b) बैंकॉक
(c) टोक्यो
(d) बीजिंग

32. यू. एस. ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2006 के युगल फाइनल के विजेता लिंएडर पेस का जोड़ीदार कौन था? (2007)

(a) मैक्स मिर्नयी
(b) मार्टिन डाम
(c) बॉब ब्रायन
(d) माईक ब्रायन

33. ऑस्टे्लियाई ओपेन लॉन टेनिस से प्रारम्भ कर, आप तीन बड़े लॉन टेनिस टूर्नामेन्ट का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कालानुक्रम सही है? (2008)

(a) फ्रेन्च ओपेन - यू. एस. ओपेन - विम्बलडन
(b) फ्रेन्च ओपेन - विम्बलडन - यू. एस. ओपेन
(c) विम्बलडन - यू. एस. ओपेन - फ्रेन्च ओपेन
(d) विम्बलडन - फ्रेन्च ओपेन - यू. एस. ओपेन

34. निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार भारतीय टीम का कप्तान रहा है? (2008)

(a) सुनील गावस्कर
(b) मंसूर अली खान पटौदी
(c) सौरभ गांगुली
(d) मोहम्मद अजहरुद्दीन

35. ओलम्पिक खेलों में भारतीय फुटबाल टीम के प्रदर्शन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सा है? (2008)

(a) भारत ने कभी भी ओलम्पिक फुटबाल टूर्नामेन्ट मे भाग नही लिया
(b) भारत केवल प्रथम चरण मे ही खेला
(c) भारत ने केवल क्वार्टर फाइनल तक ही प्रवेश पाया
(d) भारत ने सेमी फाइनल में प्रवेश पाया

36. ‘बन्दी की द्धिविधा’ (प्रिजनर्स डाइलेमा) शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है? (2008)

(a) कांच निर्माण की तकनीक
(b) नौवहन उधोग में प्रयुक्त शब्द
(c) क्रिड़ा सिद्धान्त (गेम थिअॅरी) के अर्न्तगत में से एक
(d) सुपरकम्प्युटर का नाम

37. निम्नलिखित देशो में से किसने पुर्तगाल में आयोजित हुए युरो फुटबॉल टूर्नामेन्ट, 2004 जीता? (2008)

(a) इटली
(b) फ्रासं
(c) ग्रीस
(d) पुर्तगाल

38. निम्नलिखित युग्मों पर विचार किजिएः (2009) व्यक्ति खेल
 

1. आनन्द पवार                                   शतरंज
2. अखिल कुमार                                  मुक्केबाजी
3. शिव शंकर प्रसाद चौरसिया       गोल्फ

उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित है/हैं

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 2 और 3

39. निम्नलिखित में से कौन सा एक फुटबाल क्लब नही है? (2009)

(a) आर्सेनल
(b) ऐस्टन विला
(c) चेल्सि
(d) मोन्टे कार्ला

40. निम्नलिखित में से कौन सा फुटबाल का खिलाड़ी है? (2009)

(a) फर्नान्डो अलोन्सो
(b) कीमी रेक्कोनन
(c) ल्यूइस हैमिल्टन
(d) निकोल्स अनेल्का

41. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक, सही सुमेलित नहीं हैं? (2009)

(a) बाराबोरा स्पोटाकावा        जेविलिन थ्रो
(b) पामेला जेलीमो            भारात्तोलन
(c) सान्या रिचर्ड्स                         सि्प्रट
(d) येलेना इसिनबायेवा        पोल वॉल्ट

42. जब लिएंडर पेस ने ”मिक्सड डब्ल्स“ वर्ष 2008 में यू. एस. ओपन में जीता था, तो उनका पार्टनर निम्नलिखित में से कौन था। (2009)

(a) एना इवानोविच
(b) कारा ब्लैक
(c) दिनारा सफीना
(d) येलेना यांकोविच

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

<< मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहां क्लिक करे