भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र 32 से घटाकर 26 हो सकती है


भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र 32 से घटाकर 26 हो सकती है


केंद्र सरकार सिविल सर्विसेज एग्जाम की अधिकतम उम्र 32 से घटाकर 26 साल करने जा रही है। इससे स्टूडेंट्स के लिए मौके भी कम हो जाएंगे। यह बदलाव 2015 के एग्जाम से लागू होंगे। हालांकि सरकार ने हालिया विवाद को देखते हुए एग्जाम फॉर्मेट में चेंज करने से इनकार कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक फॉर्मल नोटिफिकेशन यूपीएससी जारी करेगा। उम्र कम करने के पीछे तर्क है कि एक स्टूडेंट सामान्य परिस्थिति में 21 साल की उम्र तक ग्रैजुएशन कर लेता है। ऐसे में अगले 5 साल में वह 3 मौकों का उपयोग कर सकता है।

जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट के लिए एग्जाम में बैठने की अधिकतम उम्र 26 होगी, जबकि ओबीसी की 28 और एससी-एसटी के लिए 29 साल होगी। मिनिमम एज लिमिट सबके लिए 21 साल होगी। इससे जनरल कैटिगरी को एग्जाम में बैठने के अधिकतम 3 मौके मिलेंगे, जबकि ओबीसी को 5 और एससी-एसटी स्टूडेंट को 6 मौके मिलेंगे।


पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Courtesy: Navbharat Times