(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-2- 2010
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2010 भूगोल (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. आपको दिए गए भारत के रूपरेखा मानचित्र पर निम्नलिखित सभी की अवस्थिति को चिह्नित कीजिए, जिसके लिए प्रत्येक सही प्रविष्टि पर 1 (एक) अंक दिया जाएगा । प्रत्येक प्रविष्टि के लिए, अपनी उत्तर-पुस्तिका में अवस्थितियों की महत्त्वपूर्ण भौगोलिक प्रासंगिकता या सामरिक महत्त्व भी लिखिए, चाहे वह भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/पारिस्थितिक/ पर्यावरणीय/सांस्कृतिक कोई भी हो । प्रत्येक प्रविष्टि के लिए यह लेखन 30 से अधिक शब्दों में नहीं होना चाहिए । प्रत्येक लेखन के लिए 3 (तीन) अंक नियत किए गए हैं ।
(क) नार्कोंडम
(ख) कावायी
(ग) कृष्णापटनम्
(घ) शादनगर
(ङ) गहिरमठा
(च) पॉइंट कालिमिर
(छ) जैतपुर
(ज) परिच्छा
(झ) साल्तोरो कांगरी
() शेनकौटा अंतराल
(ट) बनास नदी
(ठ) फाल्गु नदी
(ड) सिरपुर
(ढ) सनंद
(ण) द्रास
2. हिमालयी पर्वतन को स्पष्ट कीजिए और उदाहरण के साथ समझाइए कि इस प्रक्रम ने हिमालय के बृहत् विभाजनों के भू-आकृतिक अभिलक्षणों को किस प्रकार प्रभावित किया है।
3. (क) रेखाचित्रित मानचित्र की सहायता से भारत में प्राकृतिक वनस्पति के स्थानिक वितरण पर चर्चा कीजिए ।
(ख) बिहार में कृषि-आधारित उद्योगों की समस्याओं और संभावनाओं का परीक्षण कीजिए ।
4. (क) भारत में भू-पृष्ठ जल उपयोग के उभरते प्रतिरूप पर चर्चा कीजिए ।
(ख) आकलन कीजिए कि भू-पृष्ठ जल उपयोग किस प्रकार से देश में खाद्य उत्पादन एवं खाद्य सुरक्षा को प्रभावित करत
खण्ड-'B'
5. निम्नलिखित प्रत्येक के सम्बन्ध में लगभग 250 शब्दों में लिखिए :
(क) सीमा पार आतंकवाद में भू-आकृति की भूमिका
(ख) अपतट तेल क्षेत्र और तटीय पारिस्थितिकी
(ग) भारत में मृदा अपरदन का स्थानिक प्रतिरूप
(घ) उत्तर-पूर्वी राज्यों की नृजातीय विविधता
6. (क) 'जानपदिक रोग' की परिभाषा कीजिए और भारत में चिकुनगुनिया की उपस्थिति पर चर्चा कीजिए ।
(ख) रेखाचित्रित मानचित्र की सहायता से चिकुनगुनिया के द्वारा प्रभावित प्रदेशों की पहचान कीजिए और रोग के प्रादेशिक प्रतिरूप पर प्रकाश डालिए ।
7. (क) भारत के नगरीय प्रक्रम में वर्ग II और वर्ग III नगरों की भूमिका की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए और संतुलित नगरीय विकास की दिशा में उनके योगदान का उल्लेख कीजिए ।
(ख) नेशनल पार्क का निर्माण पारिस्थितिक पुनःस्थापन एवं संरक्षण में किस प्रकार सहायक होता है ? उपयुक्त उदाहरणों सहित इस बात को समझाइए ।
8. (क) स्पष्ट कीजिए कि जनांकिकीय संक्रमण ने किस प्रकार समकालीन भारत में जनांकिकीय विभाजक पैदा किया था ।
(ख) प्रादेशिकता से क्या तात्पर्य है ? उपयुक्त उदाहरणों सहित चर्चा कीजिए कि प्रादेशिकता किस प्रकार विकासात्मक प्रक्रम पर प्रभाव डालती है ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium