(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र Paper-2 - 2010
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2010 समाजशास्त्र (Paper-2)
Exam Name: UPSC IAS Mains SOCIOLOGY (समाजशास्त्र) (Paper-2)
Marks: 250
Time Allowed: 3 Hours.
खण्ड 'A'
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर, समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक 200 से अधिक शब्दों में न हो :
(क) भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्व का ए. आर. देसाई का चरित्रांकन ।
(ख) आई. टी. क्षेत्रक में महिलाएं। '
(ग) पारसी समुदाय और भारतीय समाज को उसका योगदान ।
2. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में समालोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(क) योगेन्द्र सिंह के अनुसार विषमजीनी अभिलक्षण, जिन्होंने . भारतीय परंपरा पर प्रभाव डाला था।
(ख) पितृतंत्र और प्रतिष्ठा हत्याओं के बीच अनुबंधन ।
(ग) 'होमोहियरार्किकस' की डूमों की संकल्पना ।
3. (क) ऐम. ऐन. श्रीनिवास और ऐस. सी. दूबे की भारतीय ग्राम की अपनी-अपनी समझ का उल्लेख करते हुए, उनके परिप्रेक्ष्यों की तुलना कीजिए।
(ख) उन रूपों का समालोचनात्मक आकलन कीजिए, जिन में अस्पृश्यता पर आचरण करना अभी तक भी जारी है।
4. (क) जाति, वर्ग और शक्ति के बीच के परस्पर संबंधों पर चर्चा कीजिए।
(ख) समकालीन भारतीय समाज में परिवर्तनों को समझने में, संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक परिप्रेक्ष्य कहाँ तक सहायक है।
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर, 200 शब्दों के अंदर, संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए । आपके उत्तरों का समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य होना चाहिए :
(क) पृथक राज्यों का निर्माण करने की बढ़ती हुई मांगों के लिए उत्तरदायी कारक।
(ख) वयोवृद्धों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपाय।
(ग) नृजातीय आंदोलन ।
6. (क) सेज़ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) की नीति और उसके प्रति सामाजिक अनुक्रिया की प्रकृति का मूल्यांकन कीजिए। .
(ख) युवा वर्ग पर बी. पी. ओ. उद्योग के प्रभावों का, समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से, परीक्षण कीजिए।
7. (क) भारत में लोकतंत्रीय प्रणाली के लचीलेपन के कारणों की पहचान कीजिए।
(ख) महिला सशक्तीकरण में समकालीन महिला आंदोलनों के योगदान का आकलन कीजिए।
8. (क) भारत के कुछ राज्यों में गिरते हुए स्त्री-पुरुष अनुपात के सामाजिक-सांस्कृतिक कारकों पर चर्चा कीजिए।
(ख) भारत में अंतर्जातीय द्वंद्व के महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डालिए।
Click Here to Download Full PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium