(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान Paper-1 - 2011
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2011 पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान (Paper-1)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(a) आनुवंशिक विचलन।
(b) अल्पवयस्क पशुओं में विटामिन D के शरीरक्रियात्मक कार्य तथा हीनता के लक्षण।
(c) संतुलित राशन तथा उसके अभिलक्षक (कैरेक्टेरिस्टक)।
(d) शरीर में अम्ल-क्षारक साम्यावस्था बनाए रखने में वृक्क की भूमिका।
(e) गोजातीय पशुओं में दुग्ध उत्क्षेपण का तंत्रिकाहार्मोनी सिद्धांत।
2. (a) हृद् चक्र पर संक्षेप में लिखें।
(b) हृदय के तंत्रिकीय तथा रासायनिक नियमन की संक्षेप में व्याख्या करें।
(c) हृदय तथा रक्तदाब पर तापमान एवं तनाव के प्रभाव की व्याख्या करें।
(d) फार्म पशुओं में स्तन्यस्राव प्रवर्तन के अंत:स्रावी नियमन की व्याख्या करें।
3. (a) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कैलोरीमिति से आप क्या समझते हैं ? पशु देह में ऊष्मा उत्पादन के आकलन हेतु कार्बन-नाइट्रोजन बैलेंस विधि का वर्णन करें।
(b) रोमन्थी पशुओं में आहार का ऊर्जा मान व्यक्त करने हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रणालियों के नाम गिनाइए।
(c) कुल पचनीय, पोषक प्रणाली की संक्षेप में व्याख्या करें तथा उसके अवगुण बताएं।
4. (a) शुक्र परिरक्षण के संदर्भ में 'शीत स्तब्धता' (कॉल्ड शॉक) को समझाते हुए उसके निवारण के उपाय बताएं।
(b) AI कार्यक्रम में गर्भधारण दर को प्रभावित करने वाले तत्वों की व्याख्या करें।
(c) AI हेतुः हिमशीतित शुक्र को व्यवहार में लाने हेतु विभिन्न चरणों का वर्णन करें।
खण्ड-'B'
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर, लगभग 150 शब्दों में संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(a) संश्लिष्ट जनसंख्या उत्पादन।
(b) तनु मास उत्पादन हेतु शूकरों का आहार ।
(c) कैल्सियम, फॉस्फोरस तथा विटामिन D का परस्पर संबंध।
(d) मूत्रीय दुष्क्रियाओं के लिए किए जाने वाले जैवरासायनिक परीक्षण।
(e) AI हेतु गोजातीय पशु, शुक्र का एक्सटेंशन ।
6. (a) उन परिस्थितियों की व्याख्या करें. जब पशु उत्पादन हेतु क्रॉसिंग प्रणाली प्रयोग में लाई जाती है। क्रॉसिंग के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करें। हेटेरोसिस के संदर्भ में रेगुलर क्रॉसिंग' के विभिन्न प्रारूपों की तुलना करें।
(b) प्रजनकों (ब्रीडरों) का वरण करते समय उन परिस्थितियों की व्याख्या करें जब संबंधियों के विषय में उपलब्ध जानकारी को प्रयोग में लाना पड़ता है। परिवार वरण तथा अंत: परिवार वरण प्रणालियों की व्याख्या तथा विभेदीकरण करें।
7. (a) पशु पालन पद्धतियों में 'एक्स्टेशन' के उद्देश्यों, अवधारणा, सिद्धांतों एवं दर्शन के विषय में संक्षेप में लिखें।
(b) 'जन्म से तीन माह की उम्र में पहुँचने तक बछिया के आहार में नूतन विचारधाराओं की व्याख्या करें।
(c) डेयरी गायों की प्रगुणता (एफिशेन्सि) निर्धारित करने वाले तत्वों पर संक्षेप में लिखें।
8. (a) पशु आहार और चारे में उपस्थित प्रोटिएस संदमकों तथा साइनोजेनेटिक ग्लाइकोसाइडों की कार्यविधि तथा उन्हें निष्क्रिय एवं निराविषीकृत करने के उपायों की व्याख्या करें।
(b) कुक्कुट में विटामिन E के कार्यों और हीनता से उत्पन्न होने वाले लक्षणों की व्याख्या करें।
(c) BIS संस्तुति के अनुसार ब्राइलर स्टार्टर, ब्राइलर फिनिशर, चिक स्टार्टर, चिक ग्रोअर एवं विभिन्न स्तरों के लिए अपरिष्कृत प्रोटीन तथा चयापचयी, ऊर्जा आवश्यकताओं के विषय में लिखें।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium