(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-1- 2011

UPSC CIVIL SEVA AYOG
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2011 भूगोल (Paper-1)

खण्ड ‘A’

1. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 160 शब्दों में होनी चाहिए : 

(क) भूचुंबकत्व और पुराचुंबकत्व

(ख) रौस्बी तरंगें और जेट प्रवाह

(ग) हिंद महासागर में लवणता प्रतिरूप

(घ) जोनीय और अज़ोनीय मृदाओं में मृदा चित्र 

(ङ) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र

2. (क) अपरदन के जलवायु के द्वारा नियंत्रित कारकों के नाम बताइए । स्पष्ट कीजिए कि वे द्रव्य के गुणधर्मों की दृष्टि से किस प्रकार एक-दूसरे से भिन्न हैं । उनमें से प्रत्येक द्वारा निर्मित स्थलरूपों की तुलना कीजिए । 

(ख) समस्थिति की संकल्पना को, ऐयरी और प्रैट द्वारा उसके अभिग्रहण के अनुसार, स्पष्ट कीजिए । 

3. (क). वर्षण के वैश्विक वितरण का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए।

(ख) “समकालीन वैश्विक जलवायु परिवर्तन एक मानवोद्भवी परिघटना है ।" चर्चा कीजिए । 

4. (क) “महासागर जल में ताप, लवणता और घनत्व के अंतर महासागर जल के परिसंचरण के प्रधान कारण हैं ।" विस्तार से स्पष्ट कीजिए।

(ख) जीवोम शब्द की परिभाषा कीजिए । स्थलीय जीवोमों की सूची तैयार कीजिए और सवाना जीवोम के अभिलक्षणों का वर्णन कीजिए।

खण्ड-'B'

5. निम्नलिखित पर संक्षिप्त व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए : 

(क) मानव भूगोल में कल्याण उपागम

(ख) विकासशील विश्व में शहरीकरण के संदर्भ में गौण शहर

(ग) औद्योगिक अवस्थापन की थियोरी में आइसोडापेन

(घ) जनसंख्या और खाद्य सुरक्षा 

(ङ) धारणीय विकास के अवयव ।

6. (क) भूगोल में रूपावली प्रतिस्थापन में प्रत्यक्षवाद (पौज़िटिविज़्म) के प्रभाव पर चर्चा कीजिए ।

(ख) पिछड़े प्रदेशों के लिए योजनाकरण की वैकल्पिक रणनीतियों को गिनाइए। 

7. (क) 'परिसीमाओं' और 'सीमांत क्षेत्रों के बीच विभेदन कीजिए । विभिन्न प्रकार की परिसीमाओं की पहचान कीजिए। 

(ख) व्हिटलैसी के द्वारा किए गए वर्गीकरण के अनुसार, कृषि-प्रदेशों का उल्लेख कीजिए और उनकी प्रासंगिकता पर । चर्चा कीजिए। 

8. (क) तंत्र उपागम और भूगोल में उसकी अनुप्रयोज्यता पर चर्चा कीजिए।

(ख) क्रिस्टैलर और लौश द्वारा प्रतिपादित केंद्रीय स्थान थियोरी के प्रमुख अभिलक्षणों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit