(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा कृषि Paper-2 - 2014
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 कृषि (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
1.(क) . "विषमगुणित आमतौर पर कमजोर होते हैं लेकिन वे पादप प्रजनन में उपयोगी होते हैं' । उपलब्ध जानकारी के परिप्रेक्ष्य में, इस कथन का मूल्यांकन करें।
1.(ख) बीज की 'आनुवंशिक शुद्धता' के अर्थ की व्याख्या करें । बीज की आनुवंशिक शुद्धता के परीक्षण के लिये विभिन्न विधियों का संक्षेप में वर्णनं करें। .
1.(ग) “ 'संकर ओज' (हेटेरोसिस) स्वपरागित एवं पर-परामित दोनों फसलों में देखा जाता है, किन्तु संकर किस्में पर-परागित फसलों में अधिक पाई जाती हैं । संबद्ध जानकारी के आधार पर इस कथन पर टिप्पणी करें ।
1.(घ) पादप प्रजनन में 'प्रेरित उत्परिवर्तन' का उपयोग करने के लिए कार्यविधि का संक्षेप में वर्णन करें ।
1.(ङ) फसल सुधार करने में, अंतराजातीय (इंटर स्पेसिफिक) संकरण के विभिन्न योगदानों पर प्रकाश डालें ।
2.(क) भारत में गुणतापूर्ण बीज उत्पादन में 'राष्ट्रीय बीज निगम' की भूमिका पर चर्चा करें ।
2.(ख) · 'शुद्ध वंशक्रम' परिभाषित करें । स्वपरागित और पर-परागित फसलों में 'शुद्ध वंशक्रम' चयन की प्रासंगिकता पर व्याख्या करें ।
2.(ग) संकर बीज उत्पादन में, ‘कोशिकाद्रव्यी आनुवंशिक नर बन्ध्यता' के उपयोग पर व्याख्या करें ।
2.(घ) क्या कारण है कि मात्रात्मक विशेषकों में निरंतर परिवर्तन दिखाई देता है ।
3.(क) पादप प्रजनन में जनन विधा की प्रासंगिकता पर व्याख्या करें ।
3.(ख) 'डी एन ए' आनुवंशिक सामग्री है । डी एन ए किस प्रकार विभिन्न विशेषकों के विकास में योगदान करता है ?
3.(ग) सामान्य संयोजन क्षमता' को परिभाषित करें । सामान्य संयोजन क्षमता के लिये, आवर्ती चयन प्रक्रिया का वर्णन करें ।
3.(घ) पादप रोग महामारी क्या है ? रोग महामारी क्यों होती है ? उन्हें किस प्रकार प्रबन्धित किया जा सकता है ?
4. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए :
4.(क) 'ट्रिप्स' करार
4.(ख) सोमाक्लोनी विभिन्नता
4.(ग) जीन क्लोनन एवं पारजीनियों का विकास
4.(घ) जीन संग्रह
खण्ड "B"
5. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
5.(क) वाष्पोत्सर्जन तथा 'बिन्दु स्राव' (गटेशन) के बीच मूलभूत अन्तर क्या है ? हो सकता है कि आपको सर्दियों की सुबह पत्तियों पर पानी की बूंदें दिखाई दें । आप किस प्रकार निश्चित रूप से पता लगाएंगे कि बूंदें ओस की हैं अथवा 'बिन्दु साव' पानी की ?
5.(ख) सिग्मा-रूपी समृद्धि वक्र से क्या अभिप्राय है ? इसके विभिन्न चरणों का जिक्र करते हुए एक सिग्मा-रूपी संवृद्धि वक्र रेखांकित कर वर्णित करें।
5.(ग) पूर्ण अभिडियाओं का वर्णन करें जिनमें (i) अल्कोहल डिहाइड्रोजनेज, (ii) नाइट्रेट रिडक्टेज, (ii) ग्लूकोकाइनेज तथा (iv) सक्सीनेट डिहाइड्रोजनेज अंतर्निहित हों । साथ ही आवश्यकतानुसार संबंधित सहकारक, सह एन्जाइम, प्रोस्थेटिक समूह, इत्यादि का भी
उल्लेख करें।
5.(घ) प्रारंभिक म्लानि, अस्थाई म्लानि तथा स्थाई म्लानि में अंतर करें । विभिन्न प्रकारों के सूखे को वर्गीकृत करें तथा उल्लेख करें कि वे किस प्रकार एक दूसरे से जुड़े हैं ।
5.(ङ) हिल' अभिक्रिया पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें । सिद्ध करें कि प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान आक्सीजन पानी से विकसित होती है कार्बन डाइ अक्साइड से नहीं ।
6.(क) 'वसंतीकरण' (वर्नेलाइजेशन) परिभाषित करें । पौधों में वसंतीकरण किस प्रकार क्रियाशील बनाया जाता है ? कृषि के क्षेत्र में इसके महत्व पर संक्षेप में व्याख्या दें।
6.(ख) केले के 'काला सिगाटोका' रोग का कारक क्या है ? रोग के नैदानिक लक्षणों की गणना करें । रोग को नियन्त्रित करने हेतु सुधारात्मक उपाय सुझाएं ।
6.(ग) मृदा में विद्यमान विभिन्न प्रकारों के जल पर व्याख्या दें ।
6.(घ) समेकित बाल विकास सेवा योजना के उद्देश्यों की गणना करें ।
7.(क) लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टी पी डी एस) संक्षेप में वर्णित करें । टी पी डी एस के प्रकार्यण में पारदर्शिता बढ़ाने के "लिये क्या कदम उठाए गये हैं ?
7.(ख) भारत के खाद्य सुरक्षा तंत्र का वर्णन करें । भोजन की माँग तथा आपूर्ति में अव्यवस्था के कारणों की गणना करें।
7.(ग) कुपोषण के प्रमुख निर्धारक क्या है ? भारतीय जनसंख्या के पोषण की स्थिति में सुधार के लिये कया प्रमुख कदम उठाए गये हैं ?
7.(घ) आम के निर्यात के लिये, उठाई-धराई विधियों पर संक्षेप में चर्चा कीजिए।
8.(क) पादप संगरोध के सिद्धान्तों तथा प्रथाओं का वर्णन करें । क्या निर्यातक देश की सरकार द्वारा पादप स्वच्छता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से आयात संगरोध पर छूट दी जा सकती है ? साथ ही, क्या आयात से पूर्व निर्यात देश में रोपण सामग्री के कीटाणुशोधन से अथवा पारगमन के दौरान गहरे समुद्र में कीटाणुशोधन पूर्ण संगरोध निरीक्षण के लिये आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु माना जा सकता है ?
8.(ख) पीड़कनाशी संरूपण क्या है ? निष्क्रिय अवयव तथा सक्रिय अवयव में अन्तर करें । निष्क्रिय एवं सक्रिय अवयव प्रत्येक के कम से कम दो उदाहरण दें।
8.(ग) जैली परिभाषित करें । जैली विन्यास (गठन) के सिद्धांत की व्याख्या करें । संक्षेप में जैली बनाने की विधि का वर्णन करें तथा जैली बनाने में समस्याओं की गणना करें।
8.(घ) सुरक्षात्मक खेती का क्या अर्थ है ? सुरक्षात्मक खेती में 'हरित-गृह' के (ग्रीनहाउस) महत्व पर व्याख्या दें।