(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-2 - 2014

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 भूगोल (Paper-2)

खण्ड ‘A’

Q1. (a) आपको दिए गए भारत के रेखा-मानचित्र पर, निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कीजिए । अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों का महत्त्व प्रत्येक प्रविष्टि के लिए अधिक-से-अधिक 30 शब्दों में लिखिए, भले ही वह भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/ पारिस्थितिक/पर्यावरणीय/सांस्कृतिक हों : (i) गुरु शिखर (ii) भोर घाट (iii) श्रावणबेलगोला (iv) कालीबंगन (v) गंगा सागर

(b) समझाइए कि किस प्रकार पारिस्थितिक-पर्यटन कार्यकलाप देश के हिमालयी और उत्तर-पूर्वी प्रदेशों में एक महत्त्वपूर्ण जीविका-विकल्प हो सकते हैं । (150 शब्द)

(c) अपवाह प्रतिरूपं किस प्रकार जल-विभाजक (वाटर डिवाइड) के द्वारा निर्धारित होता है ? (150 शब्द) 

(d) भारत में ताप विद्युत् संयंत्रों और कोयला क्षेत्रों की अवस्थिति एक दूसरे की साधक नहीं है । विश्लेषण कीजिए । (150 शब्द) 

(e) क्या कारण है कि कृषि और सामाजिक वानिकी अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल नहीं हो पाई है ? (150 शब्द) 

Q2. (a) भारत में लैटेराइट मिट्टी के वितरण पर और कृषि के लिए इसके विशिष्ट उपयोग पर प्रकाश डालिए ।

(b) दुर्लभ स्पीशीज़ के विलोपन का उल्लेख करते हुए वन्य-प्राणी संरक्षण के उपाय सुझाइए । 

(c) भारत में कृषि-आधारित उद्योगों की समस्याओं का सामान्य रूप से और कपास वस्त्र उद्योग की समस्याओं का विशेष रूप से वर्णन कीजिए । 

Q3. (a) कावेरी नदी के अपने नदीय क्षेत्र में, उसकी सामाजिक-आर्थिक और पारिस्थितिक भूमिकाओं को उजागर कीजिए।

(b) राष्ट्रीय जलमार्ग सं. 1 की समस्याओं और संभावनाओं की विवेचना कीजिए। 

(c) भारत में निर्माण करो' संकल्पना की व्याख्या कीजिए एवं उसकी सफलता के लिए अत्यावश्यक तत्त्वों (इनपुटों) को इंगित कीजिए । 

Q4. (a) रायलसीमा प्रदेश के प्रमुख जलवायवी अभिलक्षणों का वर्णन कीजिए।

(b) 'हरित क्रांति के विभिन्न नकारात्मक प्रभावों के बावजूद, नई हरित क्रांति के लिए माँग हो रही है ।' स्पष्ट कीजिए।

(c) कुटीर उद्योग के विकास की प्रोन्नति करने के लिए हमारी व्यापार नीति में कौन-से वांछित संभव परिवर्तन हैं ? 

खण्ड "B" 

 

Q5. (a) आपको दिए गए भारत के रेखा-मानचित्र पर, निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कीजिए । अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों का महत्त्व प्रत्येक प्रविष्टि के लिए अधिक-से-अधिक 30 शब्दों में लिखिए, भले ही वह भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/ पारिस्थितिक/पर्यावरणीय/ सांस्कृतिक हों : (i) मूंदरा पत्तन (ii) चाँदीपुर (iii) महेन्द्रगिरि (iv) हज़ीरा (v) वेम्बनाड झील

(b) भारत में ह्रासोन्मुख शिशु लिंगानुपात के निहितार्थों पर प्रकाश डालिए । (150 शब्द) 

(c) भारत में 'स्मार्ट नगरों' के विकास की साध्यता का विश्लेषण कीजिए । (150 शब्द) 

(d) भारत में अनावृष्टि प्रवण क्षेत्रों की पहचान करने की कसौटियों पर टिप्पणी कीजिए । 

(e) पड़ोसी देशों पर, भारत के राजनैतिक प्रभाव के निर्धारण में, भू-भाग (टैरेन) की भूमिका पर प्रकाश डालिए । (150 शब्द) 

Q6. (a) उत्प्रवासन (ऐमिग्रेशन) में प्रवृत्तियों पर, उसके प्रमुख दबाव पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए, चर्चा कीजिए।

(b) शहरी संकुलनों (अर्बन ऐग्लोमरेशन्स) की बहुविध समस्याओं के कारण बताइए ।

(c) पिछड़े प्रदेश अनुदान निधि कार्यक्रम का मूल्यांकन कीजिए । 

Q7. (a) एक अर्थपूर्ण कौशल विकास कार्यक्रम पहाड़ी क्षेत्रों की आर्थिक संवृद्धि में किस प्रकार योगदान दे सकता है ?

(b) भूकम्प की तीव्रता' और उसके परिमाण' में विभेदन कीजिए और भारत के विभिन्न भागों में इसके भिन्न-भिन्न प्रभाव को स्पष्ट कीजिए ।

(c) हिन्द महासागर के उल्लेख के साथ भारत की रणनीतिक अवस्थिति के निहितार्थों पर चर्चा कीजिए । 

Q8. (a) भारत कई सीमा-विवादों में उलझा हुआ है । इसके कारणों और उपचारों की व्याख्या कीजिए।

(b) कमान क्षेत्र विकास (कमांड एरिया डवेलेपमेंट) की संकल्पना की विवेचना कीजिए और इंदिरा गांधी नहर के संदर्भ में इसकी सफलता का मूल्यांकन कीजिए ।

(c) अनुपयुक्त नगरीय भूमि उपयोग नीति, किस प्रकार से महानगरों के अन्दर और उनके आस-पास अवांछित विकास का कारण बन चुकी है ? 

Click Here to Download PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit