(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूविज्ञान Paper-1 - 2014

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 भूविज्ञान (Paper-1)

खण्ड ‘A’

Q. 1 निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियां लगभग 150 शब्दों में लिखिये : 

(a) भूकंपों के कारणों का वर्णन कीजिये। भूकंपीय पट्टियां (सीसमिक बैल्ट) प्लेट परिसीमाओं तक ही क्यों सीमित हैं ?

(b) उदाहरण देते हुए, समुद्र अधस्तर विस्तरण (सी-फ्लोर स्प्रैडिंग) और संबंधित ज्वालामुखीयता का वर्णन कीजिये। 

(c) उपग्रह में सेंसर का विकिरणमितिक और कालिक रिजोल्यूशन क्या होता है ? 

(d) द्वि-आयामी चित्र में, विकृत दीर्घवृत्तजीय (स्ट्रेन इलिप्साइड) का चित्रण। 

(e) अक्षीय समतल और हिंज रेखा के विन्यास पर आधारित वलन का वर्गीकरण। 

Q. 2(a) पवन के द्वारा निर्मित अपरदन और निक्षेपण भूआकृतियों का वर्णन कीजिये। भारतीय उदाहरण दीजिए। 

(b) शैलों के आयु निर्धारण के लिये, विकिरणमितिक विधियों को क्यों तरजीह दी जाती है ? 

(c) ट्रांसफार्म एवं ट्रांसकरेंट भ्रंशों के मुख्य अंतरों का वर्णन कीजिये। 

Q. 3(a) प्रमुख सिविल इंजीनियरी परियोजनाओं में भूआकृतिक अध्ययनों का क्या महत्व है ? 

(b) किन प्रमुख लक्षणों के कारण महाद्वीपीय विस्थापन थियोरी का प्रतिपादन किया गया ? 

(c) संरचनात्मक आंकड़ों के चित्रण और विश्लेषण के लिये, सम क्षेत्रफल त्रिविम प्रक्षेपण (स्टीरियोग्राफिक प्रोजेक्शन) का प्रयोग क्यों किया जाता है ? 

Q. 4(a) किसी नदी की अनुदैर्घ्य परिच्छेदिका (लांगिट्यूडिनल प्रोफाइल) पर ढाल में परिवर्तन का वर्णन कीजिये। नदी की लम्बाई के साथ-साथ निर्मित मुख्य भूआकृतियों पर संक्षिप्त टिप्पणी भी करें। 

(b) (i) वातोढ़ भूआकृति, (ii) वलित अवसादी शैल एवं (iii) वन क्षेत्र (फारेस्ट कवर) के फोटो-लक्षणों का वर्णन कीजिये। 

(c) विरूपण के परिमाणन में विकृत चिह्नक (स्ट्रेन मार्कर) का क्या महत्व है ? 

खण्ड "B" 

 

Q. 5 निम्नलिखित प्रत्येक पर टिप्पणी लगभग 150 शब्दों में कीजिये : 

(a) 'बाडी', 'ट्रैस', 'इंडेक्स', 'इन-सिटू' एवं 'डिराइब्ड' जीवाश्मों में विभेदन कीजिये। 

(b) तेल क्षेत्र के स्थान निर्धारण में संरचनात्मक अध्ययनों का महत्व । 

(c) ग्रेनाइट, बलुआ पत्थर एवं डेक्कन ट्रेप बेसाल्ट के इंजीनियरी गुणधर्म । 

(d) अवसादी और आग्नेय शैलों के जलवहन अभिलक्षण । 

(e) किसी क्षेत्र के पुराजलवायवी पुनर्निर्माण (पेलियोक्लायमेटिक रिकन्सट्रक्शन) में जीवश्मों का अनुप्रयोग । 

Q. 6(a) पेट्रोलियम अन्वेषण में सूक्ष्म जीवाश्मों के महत्व का वर्णन कीजिये। 

(b) "भूआकृति का विकास मुख्यत: विवर्तनिकी अथवा जलवायु द्वारा नियंत्रित होता है।'' उचित उदाहरण देकर इस कथन की सत्यता पर टिप्पणी कीजिये। 

(c) लवण जल अन्तर्भेदन क्या होता है ? इसे किस प्रकार रोका जा सकता है ? 

Q. 7(a) भारत के इंट्राट्रेपियन तथा इंटरट्रेपियन शैल स्तरों के महत्व का वर्णन कीजिये। 

(b) प्रायद्वीपीय एवं प्रायद्वीपेतर (पनिनसुलर तथा एक्सट्रापेनिनसुलर) भारत की विवर्तनिक रूपरेखा में विभेदन कीजिये। 

(c) गुरुत्व बांध के निर्माण के लिये आवश्यक भूवैज्ञानिक अन्वेषणों का वर्णन कीजिये। 

Q. 8(a) स्तरिक सहसंबंध के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिये। 

(b) भूजल रिचार्ज की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिये। 

(c) जीवाश्मिकी में प्रजाति (स्पेसीज) संकल्पना क्या होती है ?

Click Here to Download PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit