(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूविज्ञान Paper-2 - 2014

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 भूविज्ञान (Paper-2)

खण्ड ‘A’

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर, उपयुक्त आरेखों के साथ, दीजिए : 

(a) समझाइए कि क्या कारण है कि शैल परिच्छेद में सभी स्फटिक (क्वार्टज़) ग्रेनों को जब क्रासित पोलरों के नीचे रखकर . देखा जाता है, तब सभी में प्रथम कोटि का पीला व्यतिकरण रंग नहीं दिखाई देता है ।

(b) बहुवर्णता (प्लीओक्रोइज़्म) का क्या तात्पर्य है ? समझाइए कि क्या कारण है कि विदलन के समांतर काटे गए बायोटाइट के परिच्छेद में बहुवर्णता (प्लीओक्रोइज़्म) नहीं दिखाई देती है, लेकिन जब परिच्छेद को विदलन के तिर्यक काटा जाता है, तब उसमें बहुवर्णता (प्लीओक्रोइज़्म) दिखाई देती है।

(c) प्रत्यास्थ शैलों को उनके ग्रेन आमाप के आधार पर किस प्रकार वर्गीकृत किया जाता है ? ... 

(d) आग्नेय शैलों के अनुस्तरी और अननुस्तरी पिंडों के बीच विभेदन कीजिए । निम्नलिखित को ब्लाक आरेखों की सहायता से सुस्पष्ट कीजिए (i) लैकोलिथ (ii) लोपोलिथ ।

(e) संगुटिकाश्म (कॉग्लोमेरेट) और संकोणाश्म (ब्रेशिया) के बीच विभेदन कीजिए। 

2.(a) साफ़ रेखाचित्रों की सहायता से सिलिकेटित संरचना का वर्गीकरण लिखिए । 

(b) नाइकोल (Nicol) प्रिज्म की रचना पर संक्षेप में चर्चा कीजिए । क्या कारण है कि नाइकोल (Nicol) प्रिज्म के वर्गीकरण में कैल्साइट क्रिस्टल को काटना और पुनर्योजित करना आवश्यक होता है। 

(c) एक खनिज परिच्छेदं क्रासित पोलरों. (क्रासड पोलर्स) के नीचे सभी स्थितियों में अंधेरा बना रहता है समझाइए कि यह किस प्रकार संभव है और यदि यह लागू होता है तो खनिज के प्रकाशित चिह्न का निर्धारण करने के लिए आप किस प्रकार आगे बढ़ेंगे। 

3.(a)(i) डाइऑप्साइड-ऐनोर्थाइट समुदाय के (1 atm शुष्क पर) शैलोत्पत्ति की सार्थकता को स्पष्ट कीजिए । लेबलयुक्त रेखाचित्र बनाइए।

(a)(ii) .. एल्बाइट-ऐनोर्थाइट समुदाय की सहायता लेते हुए, आप प्लेजिओक्लेज़ में जोन निर्माण की किस प्रकार व्याख्या करेंगे ? 

(b) · निम्नलिखित के शैलोत्पत्ति महत्व को सुस्पष्ट कीजिए : 

(i) परफाइरिटिक बुनाबट (ii) पर्थाइटिक बुनाबट और (iii) कोरोनीय संरचना । 

(c) "दक्कन ज्वालामुखिता भारत के भूविज्ञान में एक महत्वपूर्ण घटना को अंकित करता है' - तर्कसंगति के साथ इस कथन को स्पष्ट कीजिए.। 

(d) AI2SiO5, पोलिमौर्कों के एक उदाहरण का उल्लेख करते हुए, एक T-P फेज़ रेखाचित्र बनाइए । कायांतरण (मेटामोरफिज़म) में इसके महत्व पर चर्चा कीजिए।

(e). 'युग्मित कायांतरी पट्टिका' (पेयर्ड मेटामोरफिक बेल्ट) पर संक्षेप में चर्चा कीजिए। 

4.(a) अवसादी संलक्षणी (सेडिमेंट्री फेसी) के विभिन्न प्रकारों के चित्र बनाइए और उसको स्पष्ट कीजिए। 

(b) अवसादी शैलों में संयोजी पदार्थों का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए।

(c) 'शेल' क्या है ? शेलों के गठन, संयोजन और निक्षेपण के .पर्यावरणों का वर्णन कीजिए। 

(d) आप आर्कोज़ और ग्रेवैकों के बीच कैसे विभेदन करेंगे ? निक्षेपण के उनके पर्यावरण पर टिप्पणी कीजिए।

खण्ड "B" 

5.(a) पट्टित लोह शैलसमूह और लोह प्रेस्तर के बीच में क्या अंतर होते. हैं ? पट्टित लोह शैलसमूह के अपरदी घटक. (डेट्रीटल कम्पोनेंट) के संबंध में चर्चा कीजिए। 

(b) पूर्वेक्षण की भूरासायनिक और भू-वानस्पतिक विधियों और उनके अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए। . 

(c) अयस्क निचयों की विभिन्न. प्राक्कलन विधियों का वर्णन कीजिए। 

(d) समुद्री अपरदन को समुद्रतटीय जोखिम के रूप में स्पष्ट कीजिए और उसके अल्पीकरण उपायों की सूची प्रस्तुत कीजिए।

(e) धातुजननिक क्षेत्रों और धातुजननिक युगों पर अपनी संकल्पनाएं संक्षेप में प्रस्तुत कीजिए । उपयुक्त उदाहरण दीजिए'। . . . 

6.(a) “गाज़न सल्फाइड खनिजन् के साइन बोर्ड हैं ।" राजस्थान के राजपुर-दरीबा क्षेत्रों के उदाहरण का उल्लेख करते हुए, इस कथन की सत्यता के पक्ष में दलील दीजिए ।

(b) . सिंहभूम अपरुपण अंचल की एक मार्गदर्शक के रूप में भूमिका का अयस्क बनाने वाली प्रक्रियाओं के संदर्भ में उल्लेख कीजिए।

(c) 'राष्ट्रीय खनिज नीति' की एक रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए । भारत में खनिज संसाधनों के संरक्षण और उपयोग पर टिप्पणी कीजिए। 

7.(a) प्रतिरोधकता सर्वेक्षण की सामान्य विधियां क्या हैं ? प्रतिरोधकता सर्वेक्षण में शामिल कार्यकारी सिद्धांत और क्षेत्र कार्यविधियों पर चर्चा कीजिए । विभिन्न संरूपणों के लाभों और असुविधाओं पर संक्षेप में टिप्पणी कीजिए।

(b) दो भिन्न उद्योगों, यथा सीमेंट और उर्वरक, में इस्तेमाल किए जाने वाले अधात्विक खनिज क्या-क्या हैं ? उनकी उपस्थिति की विधा और भारत में उनके निचयों (रिज़र्व) पर टिप्पणी कीजिए । 

(c) आप खनिज सज्जीकरण (बैनिफ़िशिएशन) से क्या समझते हैं ? रेडियोसक्रिय खनिजों के लिए पुलिन प्लेसर (बीच प्लेसर) का सज्जीकरण किस प्रकार उपयोगी होता है ?

8.(a) पृथ्वी की आंतरिक संरचना और संघटन का वर्णन कीजिए । भूपर्पटी (अर्थस क्रस्ट) में सूक्ष्म मात्रिक तत्वों के वितरण का नियंत्रण करने वाले विभिन्न नियमों पर चर्चा कीजिए।

(b) आप भूस्खलनों (लैंडस्लाइड) से क्या समझते हैं ? भूस्खलनों के विभिन्न प्रकारों पर संक्षेप में चर्चा कीजिए । भूस्खलनों के कारणों और उनके उपचारी उपायों पर टिप्पणी कीजिए । 

(c) कोयना भूकंप का विशेष उल्लेख करते हुऐ, जलाशय प्रेरित भूकंपयिता (ससिमासिटी) (RIS) का वर्णन कीजिए।

Click Here to Download PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit