(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र Paper-2 - 2014
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2014 समाजशास्त्र (Paper-2)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित पर समाजशास्त्रीय संदर्श से संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :
(a) सांप्रदायिक समरसता के लिए गाँधीजी के प्रयास
(b) भारतीय परम्पराओं का आधुनिकीकरण
(c) भारत में बंधुत्वं प्रणाली (किनशिप सिस्टम) के प्रकार
(d) जाति व्यवस्था के अभिलक्षणं
(e) भारत में समाज को समझने के लिए, जी.एस. घुर्ये का भारतविद्या अभिगम
2. (a) भारत में जनजातियों के एकीकरण और स्वायत्तता के बारे में विभिन्न विचारों का विश्लेषण कीजिए।
(b) भारतीय राष्ट्रीयता की सामाजिक पृष्ठभूमि का विवेचन कीजिए।
(c) पितृतंत्र (पैट्रिआर्की) को परिभाषित कीजिए । भारत में यह बालिका की समग्र हक़दारी को किस प्रकार प्रभावित करता है ?
Q3. (a) प्रवासी नगरीय निर्धनों की समस्याओं का समाजशास्त्रीय विश्लेषण कीजिए ।
(b) भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों की समस्याओं का विवेचन कीजिए।
(c) भारत में अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए महत्त्वपूर्ण सामाजिक सुधारों में से कुछ को लिखिए।
Q4. (a) उभरते शहरी मध्य वर्ग में महिलाओं की प्रस्थिति पर चर्चा कीजिए।
(b) भारतीय समाज के किसानों पर भूमि सुधारों के प्रभावों का वर्णन कीजिए।
(c) 'भारतीय ग्राम' के विचार से क्या अर्थ है ? समझाइए ।
खण्ड "B"
Q5. निम्नलिखित पर समाजशास्त्रीय संदर्श से संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हों :
(a) महिलाओं में शिशु मृत्यु-दर की प्रवृत्तियाँ
(b) घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005
(c) समकालीन दलित आन्दोलनों की गत्यात्मकता
(d) शैक्षणिक विषमताओं पर निजीकरण का प्रभाव
(e) ग्रामीण भूमिहीन मज़दूर और विकास प्रभावित विस्थापन
Q6. (a) भारतीय संदर्भ में, महिला आंदोलन की दूसरी लहर के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं ?
(b) पारिस्थितिक नारी-अधिकारवाद के एक उदाहरण के रूप में 'चिपको आंदोलन' पर चर्चा कीजिए।
(c) अनौपचारिक क्षेत्रक में श्रमिकों पर वैश्वीकरण के प्रभावों की विवेचना कीजिए ।
Q7. (a) अगले दशक के लिए, वृद्ध होती हुई जनसंख्या (60+) के लिए क्या जनांकिकीय प्रक्षेपण हैं ? उनके लिए नीति-निर्माण के इसके क्या निहितार्थ हैं ?
(b) पिछले दशक में सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं के प्रति वर्धित हिंसा में तेजी आने के क्या संभव अधःशायी कारण हैं ?
(c) परम निर्धन की कोटि के सृजन में जाति और वर्ग किस प्रकार एक-दूसरे के साथ आ जाते हैं ?
Q8. (a) बहत से जाति संघर्ष उन जातियों के बीच होते हैं, जो जातियों के सोपानिक पैमाने पर एक-दूसरे के नज़दीक होते हैं । इस परिघटना के लिए समाजशास्त्रीय स्पष्टीकरण दीजिए ।
(b) 'नृजातीय विवादों पर आधारित जनजातियों के बीच के संघर्ष अक्सर राजनीतिक और आर्थिक लाभ के लिए संघर्ष का आवरण होते हैं ।' उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, इस बात को पुष्ट कीजिए।
(c) प्रवरजन (विशिष्ट वर्ग) कौन होते हैं ? सामाजिक रूपान्तरण लाने में उनकी भूमिकाओं पर चर्चा कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium