(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा कृषि Paper-1 - 2015
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2015 कृषि (Paper-1)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) शुष्क कृषि में जल-विभाजक (वाटरशैड) प्रबन्धन किस कारण महत्त्वपूर्ण है ?
(b) मृदा अपरदन के क्या कारण होते हैं ?
(c) भारत के संदर्भ में फार्म प्रबंधन समस्याओं की विवेचना कीजिए ।
(d) भारत के संदर्भ में, 'ठेका कृषि' कृषि-खाद्य श्रृंखला में किस प्रकार एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ?
(e) कृषि जलवायु ज़ोन किस प्रकार निर्धारित किए जाते हैं ?
Q2. (a) पर्यावरणीय प्रदूषणों पर, और इसके साथ ही उनके प्रभावों को न्यूनतम करने में वनरोपण की भूमिका पर, सविस्तार चर्चा कीजिए ।
(b) शाकनाशियों की दक्षता को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में चर्चा कीजिए ।
(c) मृदा अम्लता किस प्रकार फसलों को प्रभावित करती है ?
Q3. निम्नलिखित के बीच विभेदन कीजिए और उन पर सविस्तार लिखिए :
(a) एकीकृत पोषक पदार्थ प्रबंधन और एकीकृत पीड़क (पैस्ट) प्रबंधन
(b) सघन (गहन) कृषि और धारणीय (सस्टेनेबल) कृषि
(c) कृषि-वानिकी और कृषि-घास विज्ञान
(d) अग्रणीय-प्रदर्शन और विधि-प्रदर्शन
(e) चूना आवश्यकता और निक्षालन (लीचिंग) आवश्यकता
Q4. (a) धान उत्पादन के लिए जलमग्न मृदा में नाइट्रोजन रूपान्तरण एवं उसके प्रबंधन पर चर्चा कीजिए।
(b) चारा संरक्षण की आवश्यकताओं और तकनीकों के बारे में लिखिए ।
(c) जैविक खरपतवार नियंत्रण के उपागमों (एप्रोचेज़) को उपयुक्त उदाहरणों सहित लिखिए ।
खण्ड "B"
Q5. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) भारत के कृषि प्रदेशों का वर्णन कीजिए ।
(b) मृदा में जैव पदार्थों से क्या लाभ प्राप्त किए जाते हैं ?
(c) शाकनाशी की अवशिष्ट विषालुता (टोक्सिसिटी) की समस्याओं और उसके प्रबन्धन पर सविस्तार लिखिए ।
(d) सहकारी विपणन की भूमिका को विस्तारपूर्वक लिखिए ।
(e) ग्रामीण आजीविका के संदर्भ में, कृषि विज्ञान केन्द्र (के.वी.के.) का महत्त्व क्या है ?
Q6. (a) पादप पोषकों की अनिवार्यता की कसौटियाँ बताइए । पादप पोषण में आवश्यक मुख्य खनिज तत्त्वों को सूचीबद्ध कीजिए । नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा सल्फर के प्रमुख प्रकार्यों का उल्लेख कीजिए।
(b) मृदा आर्द्रता बाध्यताओं की संकल्पना पर लिखिए । पादपों के लिए आर्द्रता की भूमिका और उपलब्धता पर लिखिए ।
(c) बहुसस्यन, उसका महत्त्व और किसानों द्वारा अनुभव की जाने वाली बाध्यताओं की व्याख्या कीजिए ।
Q7. (a) क्या तम्बाकू का उपचार (क्योरिंग) लाभप्रद है ? भारत के विभिन्न तम्बाकू उत्पादक प्रदेशों में अपनाए जाने वाले उपचार प्रक्रमों का वर्णन कीजिए।
(b) एल निनो' का प्रभाव, उसके कारणों और भारतीय कृषि पर उसके असर को स्पष्ट कीजिए।
(c) क्या कारण है कि विस्तृत प्रसार (बी.बी.ई.) बहुदिशात्मक है ? इसको कार्यान्वित करने में क्या-क्या कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं ?
Q8. (a) उर्वरक उपयोग की दक्षता बढ़ाने के तरीकों का विस्तार से विवरण दीजिए ।
(b) फसल विविधता, परम्परागत एकधासस्यन प्रणाली की तुलना में क्यों लाभप्रद है ?
(c) धान के सीधे बीजारोपण और उसके प्रतिरोपण (ट्रांसप्लांटिंग) के बीच तुलना कीजिए ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium