(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-2 - 2015

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2015 नृविज्ञान (Paper-2)

खण्ड ‘A’

1. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो : 

(a) आज के समय में जनजातीय पंचशील की प्रासंगिकता 
(b) भारतीय सभ्यता के एक आयाम के रूप में पवित्र संकुल 
(c) दक्षिण भारतीय पुरापाषाण (पैलिओलिथ) 
(d) पंचायती राज संस्थाएँ तथा सामाजिक परिवर्तन 
(e) संसाधनों पर अधिकार और जनजातीय अशांति 

2. (a) मीडिया तथा संचार प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभावों का परीक्षण कीजिए। 

(b) भारतीय जनसंख्या के नृजातीय एवं भाषाई वर्गीकरण के क्लासिकी प्रतिरूपों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए। आज के समय में इसकी प्रांसगिकता की विवेचना कीजिए।

(c) भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं की विवेचना कीजिए। 

3. (a) चर्चा कीजिए कि भारत में सांविधानिक उपबंधों में जनजातीय क्षेत्रों में भूमि अन्यसंक्रामण (एलिअनेशन) की समस्या से निपटने के लिए किस प्रकार अंतर्निर्मित यांत्रिकत्व हैं। 

(b) मध्य भारत में जनजातीय महिलाओं की प्रस्थिति पर हिन्दू-धर्म के प्रभाव की विवेचना कीजिए। 
(c) शिवालिक पहाड़ों से मिले पुरानृवैज्ञानिक जीवाश्मों का विवरण लिखिए। पुरानृवैज्ञानिक ज्ञान में शिवालिक जीवाश्मों के योगदान का परीक्षण कीजिए। 

4. (a) भारत की बहु-धार्मिक एवं बहु-नृजातीय राज्य-व्यवस्था में सांप्रदायिकता की संकल्पना और उसकी प्रासंगिकता का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। 

(b) जनजातीय विकास के लिए योजना निर्माण में नृविज्ञान की भूमिका का विस्तारपूर्वक परीक्षण कीजिए। 
(c) यू० एस० ए० में 'अफरमेटिव ऐक्शन' और भारत में अनुसूचित जनजातियों के लिए 'संरक्षात्मक भेदभाव (प्रोटेक्टिव डिस्क्रिमिनेशन) की समालोचनात्मक तुलना कीजिए। 

खण्ड 'B' 

5. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो : 

(a) मध्य भारत की प्रागैतिहासिक शैलकला 
(b) इस्लाम और मातृवंशिता (मैट्रिलिनी) 
(c) झूम कृषकों के सामाजिक-आर्थिक अभिलक्षण 
(d) जनजातियों पर एल्विन-घुर्ये वाद-विवाद 
(e) पाँचवें अनुसूची क्षेत्रों में राज्यपाल की भूमिका 

6. (a) भारतीय सामाजिक व्यवस्था को समझने में ग्राम अध्ययनों के योगदान का परीक्षण कीजिए। 

(b) भारत में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण के प्रभाव की विवेचना कीजिए। 
(c) भारत में हड़प्पा सभ्यता स्थलों के महत्त्व की विवेचना कीजिए। 

7. (a) हाल ही में जनजातीय मुख्यक्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों में व्यवधान डालने के आरोप में गैर-सरकारी संस्थाओं की आलोचना हुई है ! समालोचनात्मक टिप्पणी लिखिए। 

(b) विकासात्मक कार्यक्रमों के फलस्वरूप जनजातीय भारत में हुए सामाजिक परिवर्तन की प्रकृति की विवेचना कीजिए। 
(c) भारतीय समाज के अध्ययन में एम० एन० श्रीनिवास के योगदान की विवेचना कीजिए। उनके विचारों पर ब्रितानी सामाजिक नृवैज्ञानिकों के प्रभाव का परीक्षण कीजिए। 

8. (a) जाति गतिशीलता की गत्यात्मकता से आपका क्या तात्पर्य है? संस्कृतिकरण की संकल्पना ने इसकी प्रकार्यात्मकता में कैसे योगदान किया था? 

(b) जनजाति-जाति के सांतत्यक की संकल्पना और समकालीन भारत में उसकी प्रासंगिकता का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। 
(c) जनजातीय क्षेत्रों में निम्न साक्षरता के लिए जिम्मेदार सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक बाध्यताओं की विवेचना कीजिए।

Click Here to Download PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit