(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूविज्ञान Paper-1 - 2016
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2016 भूविज्ञान (Paper-1)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) स्तरिक अभिलेख को स्थापित करने में, विषमविन्यासों के महत्त्व का वर्णन कीजिए।
(b) भूकंपी क्षेत्रों को स्थापित करने की उपयोगिता समझाइए ।
(c) भूकंपी तरंगों की प्रकृति एवं प्रभावों को समझाइए ।
(d) भूवैज्ञानिक अध्ययनों में विदलन के महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
(e) ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) पर संक्षिप्त में लिखिए ।
Q2. (a) भूआकृतिक चक्रों पर डेविस की संकल्पना को समझाइए ।
(b) स्पष्ट चित्रों की सहायता से, भ्रंशों के आनुवंशिक वर्गीकरण का वर्णन कीजिए ।
(c) ज्वालामुखियों के वर्गीकरण एवं वैश्विक वितरण की विवेचना कीजिए तथा विभिन्न ज्वालामुखीय उत्पादों का वर्णन कीजिए ।
Q3. (a) भूविज्ञान में सुदूर संवेदन के अनुप्रयोगों की विवेचना कीजिए ।
(b) घाटी हिमनद क्या होते हैं ? हिमनद अपरदन के कारण उत्पादित मुख्य भूआकृतियों का वर्णन कीजिए।
(c) विकृति चिह्नकों तथा उनके महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
4. (a) भूवैज्ञानिक मानचित्रण करने में आवश्यक साधनों एवं उपकरणों को उल्लेखित कीजिए । भूवैज्ञानिक मानचित्रण का महत्त्व समझाइए।
(b) भौगोलिक सूचना तंत्रों (जी.आई.एस.) के अनुप्रयोग का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
(c) पृथ्वी के अभ्यंतर में पाए जाने वाली प्रमुख असातत्यों को स्पष्ट कीजिए ।
खण्ड "B"
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए :
(a) बाघ संस्तर
(b) सहसम्बन्ध स्थापित करने में सूचक जीवाश्मों का महत्त्व
(c) जैवस्तरिकी का महत्त्व एवं उपयोगिता
(d) बाँध पर लगने वाले बलों के प्रकार
(e) जल का अधस्तल वितरण
Q6. (a) भूजल के लिए अन्वेषण में भूकम्पीय अपवर्तन विधि का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
(b) होमिनिडे की विकासीय प्रवृत्तियों को समझाइए ।
(c) अनुरेख जीवाश्मों के महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
Q7. (a) भूस्खलन क्या होते हैं ? भूस्खलनों के कारणों और इस परिघटना पर काबू पाने के उपायों को समझाइए।
(b) कच्छ के जुरासिक शैलों की स्तरिकी, शैल लक्षण एवं निक्षेपण के पर्यावरण का विवरण दीजिए।
(c) सूक्ष्म जीवाश्मों को आव्यूह से अलग करने के प्रक्रम को समझाइए ।
Q8. (a) झरने क्या होते हैं ? विभिन्न प्रकारों के झरनों का विवरण दीजिए ।
(b) हिमालय के विकास का वर्णन कीजिए ।
(c) ट्राईलोबाइटों के ग्लाबेला में दिखाई देने वाले विकासीय परिर्वतनों का विवरण दीजिए ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium