(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूविज्ञान Paper-2 - 2016
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2016 भूविज्ञान (Paper-2)
खण्ड ‘A’
Q1. उपयुक्त आरेखों के साथ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(a) मैग्मीय विभेदन और स्वांगीकरण में अन्तर बतायें ।
(b) पाइरोग्जीन एवं ऐम्फिबोल की क्रिस्टल संरचनाओं, भौतिक और प्रकाशिक गुणधर्मों के बुनियादी भेदों पर चर्चा करें।
(c) खंडज शैलों को उन के कण साइज़ के आधार पर किस प्रकार वर्गीकृत किया जाता है ।
(d) सामान्यतः खनिजों में पाये जानेवाले यमलन के विभिन्न प्रकारों का संक्षिप्त वर्णन करें । यमलन (ट्रिनिंग) के कारणों पर टिप्पणी करें।
(e) स्पष्ट कीजिए कि क्या कारण है कि सभी बहुवर्णी खनिज विषमदैशिक (ऐनिसोट्रापिक) होते हैं, लेकिन सभी विषमदैशिक खनिज बहुवर्णी नहीं होते ।
Q2.(a) साफ रेखाचित्रों द्वारा विषमलंबाक्ष (ऑर्थोरौम्बिक) समुदाय के प्रसामान्य वर्ग के सममिति तत्त्वों और आकृतियों का वर्णन कीजिए । इस वर्ग के तीन खनिजों के नाम लिखिए ।
(b) अभ्रक समूह के खनिजों की परमाणु-संरचना, रासायनिक संघटन और भौतिक तथा प्रकाशकीय गुणों का वर्णन कीजिए।
(c) एक खनिज परिच्छेद क्रासित पोलरों के नीचे सभी स्थितियों में अँधेरा रहता है । कैसे निर्धारित करेंगे कि खनिज (i) समदैशिक (आइसोट्रॉपिक), (ii) एकअक्षीय या क़ि (iii) द्विअक्षीय है ? A
Q3.(a) बोवन के अभिक्रिया क्रम पर चर्चा कीजिए । मेग्मा के क्रिस्टलन के प्रक्रम में इसका क्या महत्व है ?
(b) बालुकाश्मों के वर्गीकरण की संक्षेप में चर्चा कीजिए । किस सामान्य विवर्तनिक पर्यावरण में, क्वार्ट्ज ऐरेनाइट पाए जाते हैं ?
(c) साफ रेखाचित्रों द्वारा, कायान्तरित शैलों की बुनावटों एवं संरचनाओं का वर्णन कीजिए।
Q4.(a) ऐनौर्थोसाइट्स की उत्पत्ति पर चर्चा कीजिए।
(b) भारी खनिज क्या हैं ? अवसाद वैज्ञानिक अध्ययनों में उनके महत्व की चर्चा करें ।
(c) निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखें : (i) ए.सी.एफ. आरेख (ii) ए.के.एफ. आरेख
खण्ड 'B'
Q5.(a) उपयुक्त आरेखों के साथ निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(a) एक खनिज में, अपवर्तक सूचकांकों का 0 = 1.548 और ६= 1.634 के रूप में निर्धारण किया जाता है । खनिज के द्वि अपवर्तन का परिकलन कीजिए और उसकी प्रकाशिक प्रकृति पर चर्चा कीजिए ।
(b) अवसादी पर्यावरण में विभिन्न अयस्क विरचन प्रक्रमों पर संक्षेप में चर्चा कीजिए।
(c) रैंक में वृद्धि के दौरान कोयला जिन सामान्य परिवर्तनों से गुजर सकता है उनकी चर्चा करें ।
(d) भारत में स्वर्ण-निक्षेपों के वितरण का वर्णन कीजिए।
(e) हिन्द महासागर में, मैंगनीज नोडुल्स के खनिजिकी, रासायनिक संघटन एवं प्राप्ति स्थानों का वर्णन करें ।
Q6.(a) प्रकृति में तेल भंडार कैसे बनते और जमा होते हैं ? तेल जाल के विभिन्न प्रकार क्या हैं ? साफ चित्रों के साथ वर्णन करें।
(b) भौम जल में फ्लोराइड संदूषण की समस्या पर, उसके वितरण और संबंधित स्वास्थ्य ख़तरों पर बल देते हुए, संक्षेप में चर्चा कीजिए ।
(c) भूकम्प क्या है ? भूकम्प के मुख्य कारणों की संक्षेप में चर्चा कीजिए । भूकम्प की तीब्रता किस प्रकार मापी जाती है ?
Q7.(a) किसी भी क्षेत्र में प्रतिरोधकता सर्वेक्षण के लिए आम तौर पर अपनाये जाने वाले तरीके क्या हैं ? संक्षेप में इनकी क्षेत्र क्रियाविधियों और कार्यकारी सिद्धान्त का वर्णन करें । इन तरीकों के फायदे-नुकसान की भी चर्चा कीजिए।
(b) तत्त्वों के भूरासायनिक वर्गीकरण का संक्षेप में वर्णन करें । मैग्मीय क्रिस्टलन में सूक्ष्ममात्रिक तत्त्वों की भूमिका पर टिप्पणी करें।
(c) 'राष्ट्रीय खनिज नीति' पर संक्षेप में चर्चा कीजिए ।
Q8.(a) पट्टित (बैंडेड) लौह विरचन और लोहाश्म (आइरन स्टोन) के बीच क्या-क्या भिन्नताएं हैं ? क्या कारण है कि पट्टित लौह विरचन में या तो न्यूनतम अपरद (डैट्रिटस) पाया जाता है या नहीं पाया जाता है ?
(b) भारत में बॉक्साइट निक्षेपों की घटना की विधा और वितरण पर एक संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत कीजिए।
(c) भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनाए गये विधायी उपायों को गिनाइए ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium