(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा इतिहास Paper-2 - 2016
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2016 इतिहास (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) भारत में क्षेत्रीय साम्राज्य स्थापित करने की फ्रांसीसी महत्त्वाकांक्षा पर टिप्पणी कीजिए।
(b) प्लासी के युद्ध के पश्चात् भारत ने किस प्रकार मध्य युग से आधुनिक युग में प्रवेश किया ?
(c) क्या आप इस मत से सहमत हैं कि भारत में 19वीं व 20वीं शताब्दियों में मातृभाषा साहित्य के विकास ने सामाजिक सुधार और सांस्कृतिक पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त किया ?
(d) "1857 का ग़दर, सिपाहियों के ग़दर से कहीं अधिक तथा राष्ट्रीय विद्रोह से कहीं कम था ।" टिप्पणी कीजिए।
(e) आत्मशक्ति से अभिलक्षित 'रचनात्मक स्वदेशी' की व्याख्या कीजिए, जिसने बंगाल में स्वदेशी आंदोलन को प्रेरित किया ।
2. (a) यह कहना कहाँ तक सही होगा कि भारत में क्लाईव यद्यपि अंग्रेज़ी साम्राज्य के संस्थापक थे, तो वारेन हेस्टिंग्स इसके प्रशासनिक आयोजक थे ?
(b) “शांति की जीतें संग्रामों की जीतों से किसी भी तरह से कम ख्याति प्राप्त नहीं ।” इस कथन का लॉर्ड विलियम बैन्टिंक के संदर्भ में परीक्षण कीजिए।
(c) "भारत के लिए संघ प्रणाली राजनीतिक विकल्प की तुलना में कहीं अधिक अनिवार्य थी।" क्या आप इस तर्क से सहमत हैं ?
Q3. (a) 19वीं शताब्दी के दौरान भारत में एक महत्त्वपूर्ण घटना घटी जो 'वि-औद्योगीकरण' कहलाई । इस घटना के लिए उत्तरदायी कारणों का आलोचनात्मक परीक्षण प्रस्तुत कीजिए ।
(b) यह कहना कहाँ तक सही है कि 19वीं शताब्दी के आदिवासी विद्रोह उपाश्रित राष्ट्रीयता का ही हिस्सा हैं ?
(c) डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने भारत की जाति समस्या का राजनीतिक हल किस प्रकार से निकालने का प्रयत्न किया ?
Q4. (a) "प्लासी के बाद के दशकों (1773 – 1853) के दौरान कंपनी मामलों के कार्यों पर संसदीय नियंत्रण लागू करने की आवश्यकता बढ़ गई थी।” स्पष्टीकरण कीजिए।
(b) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महिलाओं ने कौन-सी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(c) स्वतंत्र भारत में पर्यावरणीय आंदोलनों के स्वरूप और प्रयोजन का आलोचनात्मक परीक्षण प्रस्तुत कीजिए।
खण्ड "B"
5. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) “कार्ल मार्क्स ने वेल्थ ऑफ़ नेशन पर अपनी आलोचनात्मक बुद्धि लगाई ... जबकि स्मिथ ने केवल सूर्यप्रकाश देखा था, मार्क्स ने केवल मानस मंचसज्जा पर वैयक्तिक स्वतंत्रता के अनवरुद्ध पालन की परछाइयों को पड़ते देखा ...” इस पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
(b) मेटर्निक प्रणाली क्या है ? यूरोप पर पड़े इसके प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।
(c) “राष्ट्र संघ केवल धारणाओं का संघ है ।” टिप्पणी प्रस्तुत कीजिए ।
(d) अमरीका के संघीय संविधान के मुख्य लक्षणों की व्याख्या कीजिए।
(e) एकध्रुवी विश्व के निर्गमन में किन कारकों ने सहयोग दिया ?
Q6. (a) फ्रांसीसी क्रांति का कारण फ्रांसीसी दार्शनिक नहीं थे किन्तु क्रांति देशव्यापी दशा और सरकार की ग़लतियों का परिणाम थी । इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण प्रस्तुत कीजिए ।
(b) “अपने आप में बँटा घर खड़ा नहीं रह सकता । मेरा विश्वास है कि यह सरकार, आधी गुलाम और आधी आज़ाद, स्थायी रूप से टिकी नहीं रह सकती ।” अब्राहम लिंकन का परिप्रेक्ष्य समझाइए।
(c) वियतनाम के स्वतंत्रता संग्राम में हो चि मिन द्वारा निभाई गई महत्त्वपूर्ण भूमिका का वर्णन कीजिए।
Q7. (a) लेनिन ने किस प्रकार राजतंत्रीय एकतंत्र से समाजवादी राज्य के आकस्मिक परिवर्तन को लाने में सफलता प्राप्त की ?
(b) क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि वर्साय संधि बल पर आधारित संधि और आदर्शों पर आधारित संधि के बीच एक बुरा समझोता था ?
(c) अंग्रेज़ी साम्राज्यवाद की दक्षिणी अफ्रीका में 1800 से 1907 तक हुई वृद्धि का विवरण प्रस्तुत कीजिए।
Q8. (a) प्रथम विश्व युद्ध के बाद अरब राष्ट्रवाद के विकास पर प्रकाश डालिए । किस हद तक यह तेल साम्राज्यवाद के विरुद्ध प्रतिक्रिया थी ?
(b) 20वीं शताब्दी के अंतिम दशकों में सोवियत संघ में आए राजनीतिक परिवर्तनों ने किस रूप में पूर्वी यूरोप की घटनाओं को प्रभावित किया ?
(c) वैमनस्य शैथिल्य की ओर बढ़ती हुई परिस्थितियों की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए ।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium