(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-1- 2016

UPSC CIVIL SEVA AYOG

(Download) UPSC IAS Mains Exam संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 राजनीति विज्ञान (Paper-1)

  • Exam Name: UPSC IAS Mains Political Science (राजनीति विज्ञान) (Paper-1)
  • Marks: 250
  • Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

1.निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिये : 

1.(a) "मैं और मेरे सह-मानव कैसे व्यवहार करेंगे, यदि हम स्वयं को प्राकृतिक अवस्था में पाते हैं और हमारा यह व्यवहार सहज पूर्वनुकूलता के विषय में क्या कहेगा ?" (थामस हाब्स) 

1.(b) उत्तर-व्यवहारवादी उपागम । 

1.(c) सकारात्मक व्यवहार । 

1.(d) डॉ. बी. आर. अम्बेदकर का राज्य-समाजवाद का विचार । 

1. (e) ग्रामसी का प्राधान्य सिद्धान्त । 

2.(a) वैश्वीकरण की राजनीतिक विचारधारा नव-उदारवाद है", टिप्पणी कीजिये । 

2. (b) राज्य के नारीवादी सिद्धान्त की व्याख्या कीजिये । 

2.(c) लोकतांत्रिक समता पर जॉन रॉल्स के तर्क का आलोचनात्मक उल्लेख कीजिये । 

3.(a) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर श्री अरविन्दो के दृष्टिकोण की व्याख्या कीजिये । 

3.(b) मानवीय सत्त्व और विसंबंधन के प्रति मार्क्स के ज्ञान को स्पष्ट कीजिये । 

3.(c) "मानव अधिकारों का लागू किया जाना शासन के व्यवहार में परिवर्तन समझा जाता है", समीक्षा कीजिये। 

4.(a) आधुनिक सर्वाधिकारवादी शासन में विचारधारा की भूमिका के संदर्भ में हन्ना-ऑरेंट के विश्लेषण की व्याख्या कीजिये। 

4.(b) प्रतिनिधि लोकतंत्र के अभिलक्षणों को स्पष्ट कीजिये । 

4.(c) आधुनिकीकरण' के परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए । 

खण्ड“B” 

5.निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिये :

5.(a) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर उग्र मानवतावादी परिप्रेक्ष्य में आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिये ।

5.(b) सांस्कृतिक और क्षेत्रीय भिन्नताएं वे स्थायी आधार हैं जिन पर भारत में राजनीति खेली जाती है । 

5.(c) 'संविधान के मूलभूत ढाँचे अथवा संरचना को परिवर्तित करने के लिये अनुच्छेद 368 संसद को अधिकृत नहीं करता है। 

5.(d) 42 वें संविधान संशोधन का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र को स्पष्टतया दृष्टिगोचर बनाना था। 

5.(e) केन्द्र और राज्य के मध्य शक्तियों के विभाजन की दार्शनिकता में और प्रशासन का पुनः निर्धारण किये जाने की आवश्यकता है। 

6.(a) भारत में आर्थिक विकास की राजनीति का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिये । 

6. (b) भारतीय राजनीति में पिछड़ा वर्गों के प्रकट होने पर टिप्पणी कीजिये । 

6.(c) राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रभावी दलीय व्यवस्था से बहुदली राजनीति तक राजनीतिक दलों के ढाँचे की व्याख्या कीजिये। 

7.(a) ग्रामीणों की गरीबी का उन्मूलन करने में भूमि सुधार असफल रहे हैं । टिप्पणी कीजिये । 

7.(b) हाल ही के समय में, राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिये ।

7.(c) सूचना के अधिकार की व्याख्या कीजिये और उसके समक्ष आ रही चुनौतियों को स्पष्ट कीजिये । 

8. (a) मूल भूत स्तर पर लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के उपरान्त ही सुशासन के लक्ष्य की प्राप्ति होगी । 

8.(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उद्देश्य और भूमिका का विवरण प्रस्तुत कीजिये ।

8.(c) पर्यावरण के संरक्षण के लिए संविधान में किये गए पूर्वोपायों का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिये ।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

<< Go Back to Main Page