(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र Paper-2 - 2016

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2016 समाजशास्त्र (Paper-2)

Exam Name: UPSC IAS Mains SOCIOLOGY (समाजशास्त्र) (Paper-2)
Marks: 250
Time Allowed: 3 Hours.

खण्ड "A"

Q1. निम्नलिखित पर समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :

(a) ए.आर. देसाई के मार्क्सवादी समाजशास्त्र की प्रमुख विशेषताएँ 

(b) भारतीय समाजशास्त्र में ग्राम अध्ययन का महत्त्व 

(c) औपनिवेशिक जनजातीय नीति की एक प्रमुख विशेषता के रूप में 'अलगाववाद' ('पृथकतावाद') 

(d) औपनिवेशिक कालावधि के दौरान चले ब्राह्मण-विरोधी आंदोलन 

(e) प्रधानता के रूप में पितृतंत्र 

Q2. (a) बी.आर. आंबेडकर ने जाति व्यवस्था की विशेषताओं की पहचान किस तरह की है ? जाति वैशिष्ट्य के मुख्यधारा व्यवहार से यह कैसे भिन्न है ?

(b) एंद्र बेत्ते के अध्ययन में जाति, वर्ग और सत्ता के बीच संबंध समरूपता से असमरूपता (सिमेट्रिकल से असिमेट्रिकल) में कैसे परिवर्तित होते हैं ? चर्चा कीजिए ।

(c) भूमि सुधार अधिनियमों के प्रमुख घटकों का विश्लेषण कीजिए । ग्रामीण असमानता को नियंत्रित करने में उनकी प्रभावकारिता को प्रतिपादित कीजिए । 

Q3. (a) परिवार और गृहस्थी के बीच जो अंतर है उसका महत्त्व स्पष्ट कीजिए ।

(b) भारत में सांप्रदायिक तनाव प्रबलन (ऐक्सेन्ट्युएटिंग) में 'बहुसंख्यकवाद' और 'अल्पसंख्यकवाद की संकल्पनाओं को स्पष्ट कीजिए। 

(c)राजनीति में जाति के बढ़ते हुए गहत्त्व पर टिप्पणी कीजिए। 

Q4. (a) आधुनिक भारत में जनजातीय प्रश्न एकीकरण और स्वायत्तता (इन्टिग्रेशन ऐन्ड ऑटॉनमि) के मुद्दों से कैसे संबंधित है ?

(b) नगरीय भारत में नारी की स्थिति में परिवर्तन करने वाले कारकों पर टिप्पणी कीजिए । 

(c) आधुनिक भारत में मध्य वर्गों की वृद्धि और दृढ़ीकरण कैसे हुए हैं ? स्पष्टीकरण दीजिए । 

खण्ड "B" 

Q5. निम्नलिखित पर समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य से संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :

(a) शिक्षा का निजीकरण और बढ़ती असमानताएँ 

(b) ग्रामीण विकास के लिए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना

(c) दलित दावे (ॲसरशन) के विभिन्न रूप 

(d) 'शिक्षा के अधिकार' द्वारा सशक्तिकरण

(e) विभेदी लिंग-अनुपात और इसके तात्पर्य 

Q6. (a) ग्रामीण समाज पर 'हरित क्रांति के असमान प्रभाव पर टिप्पणी लिखिए । 

(b) भारत में सामाजिक रूपांतरण की 'असमानताओं' और 'तीव्र ग़रीबी' के उभरते रूप प्रमुख चुनौतियाँ हैं । चर्चा कीजिए । 

(c) भारत में छेड़े गए विविध प्रकार के पर्यावरणीय आंदोलनों की चर्चा कीजिए । 

Q7. (a) नगरीय क्षेत्रों में बढ़ती झुग्गी-बस्तियों के प्रभावों पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए । 

(b) अर्थव्यवस्था के अनौपचारिक क्षेत्रक में श्रमिक वर्ग की समस्याओं की बदलती प्रकृति की चर्चा कीजिए।

(c) भारत में जातीय पहचान (नृजातीय अस्मिता) आंदोलनों के पुनरुत्थान के लिए कौनसे कारक उत्तरदायी हैं ?

Q8. (a) कृषि अर्थव्यवस्था के घटते महत्त्व के प्रभाव को उजागर कीजिए ।

(b) परिवार की संरचना पर औद्योगीकरण और नगरीकरण के प्रभाव का परीक्षण कीजिए ।

(c) भारतीय समाज में जरण (एजिंग) कैसे एक उभरती समस्या बन रही है ?

Click Here to Download Full PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

UPSC Mains Sociology (Optional) Study Materials

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit