(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-2- 2018
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2018 नृविज्ञान (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :
(a) अण्डमान द्वीपों के जनजातियों की विशिष्ट सांस्कृतिक विशेषतायें
(b) पुरुषार्थ के परोक्ष तत्त्वज्ञान
(c) संकटापन्न (इन्डेन्जर्ड) भाषाएं
(d) गैर-हिन्दू समुदायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.)
(e) नृजाति-पुरातत्त्व विज्ञान एक शोध योजना के रूप में
2.(a) भारतीय सभ्यता को आदिवासी संस्कृतियों का योगदान ।
(b) शिवापिथेकस की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(c) ग्रामीण गाँवों पर बाज़ार-अर्थव्यवस्था के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
3.(a) भारत के मध्यपाषाण संस्कृति की क्षेत्रीय विभिन्नताओं का परीक्षण कीजिए ।
(b) भारत में, जाति व्यवस्था के भविष्य का, ऐतिहासिक एवं समकालीन प्रमाणों के आधार पर विवेचना कीजिए।
(c) भारतीय गाँवों को 'लघु गणतंत्र' (लिटिल रिपब्लिक्स) समझा जा सकता है के संबंध में औपनिवेशिक प्रशासकों के दृष्टिकोण का परीक्षण कीजिए ।
4.(a) भारतीय समाज पर बौद्ध-धर्म एवं जैन-धर्म के प्रभावों की व्याख्या कीजिए ।
(b) भारत में जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारक क्या हैं? विवेचना कीजिए।
(c) जाति सामाजिक स्तरीकरण नहीं है, बल्कि एक अनुक्रम व्यवस्था है। विवेचना कीजिए।
खण्ड 'B'
5.निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो :
(a) युवा शयनगृह एक संस्था के रूप में
(b) जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति
(c) कृषिक सामाजिक संरचना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं का प्रभाव
(e) आधुनिकीकरण Modernization
6.(a) विभिन्न मानवशास्त्रियों द्वारा दिए गए आदिवासियों के आर्थिक प्ररूप-वर्गीकरण में सादृश्य एवं विषमता दर्शाएं।
(b) भारत में, आदिवासी संस्कृतियों के अध्ययन में, एस. सी. राय के योगदान की विवेचना कीजिए।
(c) 1894 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम से, 2013 के भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास अधिनियमों में जो प्रगति हुई है, उसका परीक्षण कीजिए।
7.(a) भारत में पवित्र संकुलों के अध्ययन में माखन झा एवं बी. एन. सरस्वती के योगदानों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
(b) भारत के विभिन्न भागों में जनजातीय समुदायों के बीच अशांति परिणामी विभिन्न कारकों की विवेचना कीजिए।
(c) 1996 के PESA अधिनियम के प्रमुख लक्षणों की विवेचना कीजिए एवं इसकी तुलना VI अनुसूची के लक्षणों से कीजिए।
8.(a) मानवविज्ञान की क्षमताओं एवं कमियों, की भूमिका का परीक्षण आदिवासी एवं ग्रामीण विकास के संदर्भ में कीजिए।
(b) वर्तमान परिस्थिति में जनजाति-जाति सातत्यक की सार्थकता की व्याख्या कीजिए।
(c) "2006 के बन अधिकार अधिनियम के मान्यता' की सार्थकता एवं कार्यान्वयन की विवेचना कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium