(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र Paper-1 - 2018

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2018 समाजशास्त्र (Paper-1)

Exam Name: UPSC IAS Mains SOCIOLOGY (समाजशास्त्र) (Paper-1)
Marks: 250
Time Allowed: 3 Hours.

खण्ड 'A'

Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 

(a) समाजशास्त्र का फोकस बिन्दु अन्योन्यक्रिया पर आधारित है । आप इसको सामान्य बुद्धि से किस प्रकार प्रभेदित करते हैं ? 

(b) वेबर की प्रोटेस्टैन्ट आचारनीति और पूँजीवाद की आत्मा के बीच तथ्य और मूल्य में भेद कीजिए। 

(c) क्या आपके विचार में मीड के कार्य में 'आई' और 'मी' केन्द्रीय शब्द हैं ? 

(d) प्राकृतिक और सामाजिक असमता के बीच क्या विभेद है ? जाति और वर्ग विमाओं से उदाहरण दीजिए।

(e) विकसित समाजों में परिवार के नवीन स्वरूप क्या-क्या हैं ? चर्चा कीजिए । 

Q2. (a) क्या अप्रत्यक्षवादी कार्यप्रणाली वैज्ञानिक है ? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए। 

(b) आत्महत्या पर दुर्थीम के आधारिक तर्कों की व्याख्या कीजिए | क्या आप समकालीन भारतीय समाज की उच्च आत्महत्या दरों का विश्लेषण दुखीम की थियोरी के द्वारा कर सकते हैं ?

(c) मूल्यांकन कीजिए कि क्या समाज के लिए सामाजिक स्तरीकरण प्रकार्यात्मक है। 

Q3. (a) क्या प्रकार्यवाद का ढेर होना और मार्क्सवाद का दिवालियापन आधुनिकता के विच्छेद के साथ संपाती है ? विवेचना कीजिए।

(b) पितृतंत्र की परिभाषा दीजिए । अंतवैयक्तिक संबंधों में पितृतंत्र किस प्रकार अभिव्यक्त होता 

(c) मर्टन और दुीम के बीच अप्रतिमानता में क्या असमानता है ? व्याख्या कीजिए । 

Q4. (a) मार्क्स के अनुसार मानव अपनी मानवीय संभाव्यता से किस प्रकार विसंबंधित होते हैं और इसका परिवर्तन करने के लिए वह क्या सुझाव देता है ?

(b) शिक्षा समाज के सभी सदस्यों की ऊर्ध्वमुखी गतिशीलता को सुनिश्चित नहीं करती है । वर्ग समाजों के संदर्भ में विवेचना कीजिए। 

(c) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र-राज्य के लिए धार्मिक पुनरूद्धार-बृत्ति के द्वारा उत्पन्न चुनौतियों की विवेचना कीजिए। 

खण्ड 'B' 

5. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 

(a) क्या वर्तमान समय में सांस्कृतिक पश्चता की थियोरी वैध है ? विवेचना कीजिए । 

(b) क्या सामाजिक आंदोलन कार्यसूची में प्रगतिशील और साधनों में आदिम होते हैं ? व्याख्या कीजिए।

(c) क्या वैज्ञानिक विधि समाजशास्त्र को एक विज्ञान बना देती है ? दुखीम की विधि के साथ अपने उत्तर को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए ।

(d) भारतीय समाज से उपयुक्त उदाहरणों के साथ, डाटा एकत्रीकरण की मात्रात्मक और गुणात्मक तकनीकों के बीच विभेदन कीजिए।

(e) क्या सामाजिक गतिशीलता, स्तरीकरण की संवृत प्रणालियों में संभव है ? अनुसंधान कार्य से सोदाहरण स्पष्ट कीजिए। 

Q6. (a) पूँजीवादी समाज में कार्य के सामाजिक संगठन की प्रकृति की विवेचना कार्य-दिवस की सीमाओं के संदर्भ में कीजिए ।

(b) कुटम्ब विकास की संकल्पना के संदर्भ में परिवार और कुटम्ब में विभेदन कीजिए । 

(c) सामाजिक अनुसंधान के व्याख्यात्मक और अन्वेषणात्मक डिज़ाइनों की उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए। 

Q7. (a) समाज में मुख्य समस्याओं का विश्लेषण करने में पार्सन्स के ए.जी.आई.एल.' ढाँचे का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है ? विवेचना कीजिए ।

(b) श्रमिक बचनबद्धता क्या है ? विनिर्माण उद्योग के अध्ययनों के उल्लेख के साथ इसकी विवेचना कीजिए।

(c) परेटो के अनुसार आभिजात्यों के बुनियादी अभिलक्षण क्या-क्या हैं ? विवेचना कीजिए । 

Q8. (a) "समाजशास्त्रीय कल्पना हमें इतिहास और जीवनचरित को और समाज में दोनों के बीच संबंध को समझने में समर्थ बनाती है।" - सी.डब्ल्यू. मिल्स । व्याख्या कीजिए ।

(b) पंथ क्या हैं ? आनुभविक उदाहरणों सहित बहु-धर्मीय समाजों में उनकी भूमिका की विवेचना कीजिए।

(c) दखीम ने किस तरीके से धर्म को समाज के लिए प्रकार्यात्मक के रूप में अनुभव किया था ? 

Click Here to Download Full PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

UPSC Mains Sociology (Optional) Study Materials

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC Mains Sociology (Optional) Study Materials

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit