(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - प्राणी-विज्ञानं (प्रश्न-पत्र-1)

UPSC CIVIL SEVA AYOG


(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
प्राणी-विज्ञानं(प्रश्न-पत्र-1)


खण्ड़ ‘A’

Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिये : 10x5=50 marks

(a) आद्यमुखीं एवं पश्चमुखी 10 marks
(b) पैरीपेटस 10 marks
(c) शावकांतरण 10 marks
(d) स्फेनोडॉन का स्थान 10 marks
(e) सिटेशियन्स तथा प्राइमेट्स के सामान्य लक्षण 10 marks

Q2.(a) स्तनधारियों में अध्यावरणी व्युत्पन्नों का सचित्र वर्णन कीजिए। 20 marks
(b) बुचेरेरिया बँक्रोफ्ट्राइ की संरचना एवं जीवन-चक्र का विवरण दीजिए । इस परजीवी द्वारा उत्पन्न रोग की रोगजननता और नियंत्रण पर एक टिप्पणी लिखिए। 15 marks
(c) प्रतिक्रमणी कायांतरण क्या है ? हुमेनिया में इस परिघटना का सचित्र विवरण प्रस्तुत कीजिए । इसकी बंधुताओं (एफिनिटीस्) पर एक टिप्पणी भी लिखिए। 15 marks

Q3.(a) शूलचर्मियों के विभिन्न लार्वा रूपों का वर्णन कीजिए तथा उनके विकासीय महत्व का उल्लेख कीजिए । 20 marks
(b) एच पी ए रिक्सस की व्याख्या कीजिए । अधिवृक्क (एड्रीनल) अन्थि की अनुप्रस्थ काट का आरेख बनाइये और इसके विभिन्न हारमोन्स के कार्यों का विवरण दीजिए। 15 marks
(c) प्लाजमोडियम वाइवेक्स के जीवन-चक्र का सचित्र वर्णन कीजिए। 15 marks

Q4.(a) कीट मुखावयव (माऊथ पार्टस्) के विभिन्न प्रकारों का सचित्र वर्णन कीजिए तथा उनकी प्रकार्यात्मक महत्ता पर टिप्पणी लिखिए । 20 marks
(b) पक्षियों के प्रवास का विवरण प्रस्तुत कीजिए । प्रवास के समय उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उस पर टिप्पणी मी लिखिए। 15 marks
(c) ओबिलिया की संरचना एवं जीवन-चक्र की विभिन्न अवस्थाओं को केवल चिन्हित चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत कीजिए (वर्णन की आवश्यकता नहीं है) । ओबिलिया के संदर्भ में बहुरूपता तथा मेटाजेनेसिंस की स्थिति की व्याख्या भी कीजिए। 15 marks

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

खण्ड 'B'

Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए : 10x5=50 marks

(a) ओज़ोन परत का निम्नीकरण 10 marks
(b) समष्टि गतिकी 10 marks
(c) भारत के संदर्भ में स्थानिकता 10 marks
(d) अभ्यास तथा मानुकूलन 10 marks
(e) पीसीआर 10 marks

Q6.(a) पारिस्थितिक अनुक्रम क्या है ? प्रकृति में पारिस्थितिक अनुक्रम के कारण, प्रकार और सामान्य प्रक्रम का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए। 20 marks
(b) यूसोरिज्म से क्या तात्पर्य है ? मधु-मक्खी के संदर्भ में इस परिघटना का वर्णन कीजिए। 15 marks
(c) चावल के घुन की वर्गीकरण स्थिति क्या है ? इसके जीवन-चक्र एवं इसके द्वारा किये गये नुकसान का विवरण कीजिए। इसके निरोध एवं नियंत्रण के उपायों पर एक गिप्पणी मी लिखिये ।15 marks

Q7.(a) वायु प्रदूषण के श्रोत, प्रभाब एवं उसकी रोकथाम का वर्णन कीजिए । मट्रियल एवं क्योटो प्रोटोकॉल पर टिप्पणी भी लिखिए । 20 marks
(b) "लाख-संवर्धन' से क्या अभिप्राय है ? लाख-संवर्धन में प्रयुक्त क्रियाविधि को स्पष्ट कीजिए । लाख के उपयोगों का विवरण भी दीजिए। 15 marks
(c) एक सूक्ष्मदर्शी का वियोजन क्या है ? एस ई एम तथा टी ई एम के सिद्धान्तों का उल्लेख कीजिए । किसी एक प्रकार के इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी की संरचना, कार्यविधि एवं जीवविज्ञान में इसके अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए। 15 marks

Q8.(a) जैविक लय क्या है ? इनके प्रकार एवं विशेषताओं का विवरण दीजिए इनके संरोहण में विभिन्न कारकों का क्या योगदान है ? 20 marks
(b) काई-वर्ग परीक्षण क्या है ? स्वतंत्रता, समांगता एवं समंजन सुष्टुता के परीक्षण हेतु जीव आंकड़ों का उपयोग करते हुए काई-वर्ग के अभिकलन का विस्तृत विवरण दीजिए। 15 marks
(c) एड्स के लिये उत्तरदायी रोगाणु की संरचना का वर्णन कीजिए । इसका संचारण कैसे होता है ? एड्स के रोगजनन एवं रोकथाम का उल्लेख भी कीजिए। 15 marks

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit