(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-1- 2019

UPSC CIVIL SEVA AYOG
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2019 नृविज्ञान (Paper-1)

खण्ड ‘A’

Q1. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए : 

(a) भाषाविज्ञान और सामाजिक-सांस्कृतिक नृविज्ञान के बीच संबंध 

(b) सांस्कृतिक सापेक्षवाद 

(c) भारत में पशुचारिता 

(d) सांस्कृतिक भौतिकवाद 

(e) सापेक्ष काल-निर्धारण प्रणालियाँ 

Q2. (a) द्विपादिता और उच्छ्रित संस्थिति के विकासीय महत्त्व की विवेचना कीजिए । 

(b) रेडक्लिफ-ब्राउन और लेवी-स्ट्रॉस ने सामाजिक संरचना के रूप में नातेदारी का अध्ययन किस प्रकार किया था ? 

(c) भारत से उदाहरणों के साथ, मध्यपाषाण संस्कृति एवं संबंधित शैल कला (रॉक आर्ट) को सुस्पष्ट कीजिए। 

Q3. (a) किन्हीं तीन प्रमुख उपागमों के अनुसार सामाजिक स्तरण की विवेचना कीजिए । 

(b) “यूरोपीय लोग नियन्डरथलों के अधिक करीब हैं ।” मानवजाति के अफ्रीकी उद्भव की दृष्टि से समालोचनापूर्वक इस पर चर्चा कीजिए । "Europeans are closer to Neanderthals.” Critically discuss in view of the African origin of humankind.

(c) यूरोप की उत्तर पुरापाषाण संस्कृति में प्रमुख परंपराओं पर संक्षेप में विवेचना कीजिए । Discuss briefly the major traditions in the Upper Palaeolithic culture of Europe. 

4. (a) प्रजातीय वर्गीकरण के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले काय-वीक्षिक (सोमैटोस्कोपिक) एवं आकृतिक (मॉर्कोमेट्रिक) लक्षणों के संदर्भ में, समालोचनात्मक टिप्पणियाँ कीजिए कि क्या प्रजाति' एक मान्य संकल्पना है या नहीं है।

(b) धर्म पर नृवैज्ञानिक उपागमों की समालोचनात्मक व्याख्या कीजिए । 

(c) अल्पकालिक और संतुलित आनुवंशिक बहुरूपता के बीच विभेदन कीजिए । मानव समष्टियों से उपयुक्त उदाहरणों के साथ अपने उत्तर को सुस्पष्ट कीजिए । 

खण्ड 'B' 

Q5. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए : 

(a) अनुकूली प्राइमेट विकिरण 

(b) विकास में उत्परिवर्तन के निहितार्थ 

(c) ओल्डुवई गोरज 

(d) आननी पुनर्निर्माण (फेशियल रीकंस्ट्रक्शन) में नृवैज्ञानिक निविष्ट (इनपुट) 

(e) मानव संवृद्धि को प्रभावित करने वाले आनुवंशिक-पर्यावरणीय कारक 

Q6. (a) नृविज्ञान में विक्टर टर्नर एवं क्लिफॅर्ड गीज़ के योगदानों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

(b) “मानव अनुकूलन हमेशा जैव-सांस्कृतिक प्रकृति के होते हैं ।” अति-ऊँचाई की जलवायु में मानव अनुकूलन के संदर्भ में, विवेचना कीजिए ।

(c) मानव संवृद्धि का अध्ययन करने की विधियों पर उनके गुणों एवं अवगुणों के साथ चर्चा कीजिए।

Q7. (a) चर्चा कीजिए कि देशज लोग वैश्वीकरण का मुकाबला किस प्रकार करते हैं।

(b) "अनुप्रयुक्त मानव आनुवंशिकी अब मानव जीवन के हर क्षेत्र को स्पर्श करने लगी है ।” आण्विक नृविज्ञान में हाल की प्रगतियों के प्रकाश में इस पर चर्चा कीजिए।

(c) नृवैज्ञानिक ज्ञान उत्पन्न करने में सहभागी प्रेक्षण का मूल्यांकन कीजिए । 

Q8. (a) पुरातात्त्विक संदर्भ में भारत की महापाषाणयुगीन संस्कृति की उदाहरणों के साथ विवेचना कीजिए।

(b) बहुप्रजता और जननक्षमता के बीच संबंध के प्रकाश में जननक्षमता को प्रभावित करने वाले जैव-सांस्कृतिक कारकों पर चर्चा कीजिए ।

(c) नृवैज्ञानिक अध्ययनों में एक अनुसंधान विधि के रूप में घटनाविज्ञान की विवेचना कीजिए। 

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit