(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-2- 2019
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2019 नृविज्ञान (Paper-2)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लगभग 150 शब्दों में लिखिए :
(a) रामापिथेकस की जातिवृत्तीय स्थिति एवं आकृतिक विशेषतायें ।
(b) समसामयिक जनजातीय समुदायों की आखेटक गतिविधियों का नृजातीय-पुरातात्विक विश्लेषण ।
(c) भारत में तिब्बती-बर्मी (Tibeto-Burman) भाषा समूहों का वितरण ।।
(d) वर्ण व्यवस्था के औचित्यन में कर्म और पुनर्जन्म के सिद्धान्त का प्रयोग ।
(e) जजमानी प्रथा और समसामयिक बाज़ार अर्थव्यवस्था ।
2. (a) सोन (Soan) परम्परा के विशेष सन्दर्भ में पुरापाषाणिक संस्कृति का वर्णन कीजिए । भारतीय पुरापाषाण युग के वर्णन करने की समस्याओं को निदर्शित कीजिए।
(b) भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में जनजातीय लोगों का क्या योगदान रहा है ?
(c) भारत की जनजातीय जनसंख्या पर बौद्ध धर्म के प्रभाव का वर्णन कीजिए। Describe the impact of Buddhism on the tribal populations of India.
3. (a) हड़प्पा संस्कृति के पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर किस प्रकार के समाज को परिकल्पित कर सकते हैं ?
(b) भारतीय ग्रामों के सामाजिक जीवन पर मीडिया के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
(c) जनजातीय कल्याणार्थ मौजूदा योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
4.(a) भारत में प्रजाति एवं जाति के विश्लेषणार्थ ईरावती कर्वे और बी. एस. गुहा के योगदानों का एक विवरण दीजिए।
(b) वनवासी जनजातियों के पर्यावरण एवं आजीविका पर विकास परियोजनाओं के क्या प्रभाव हुए हैं ?
(c) विशेषतः सुभेद्य जनजातीय समूहों (निवर्तमान पी.टी.जी.) के लिए बनाये गए कुछ विशेष कार्यक्रमों की पहचान कीजिए।
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित प्रत्येक पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लगभग 150 शब्दों में लिखिए :
(a) नृजातीयता एवं प्रादेशिकतावाद ।
(b) ग्रामीण समाज में सामाजिक समावेशन के सुसाध्यक रूप में पंचायती राज |
(c) साम्प्रदायिकता की नृविज्ञानात्मक व्याख्या ।
(d) जनजातीय शिक्षा से जुड़े मुद्दे ।
(e) भारत में नवपाषाण स्थलों का वितरण ।
6. (a) भारत में ग्राम अध्ययनों से जो उत्पन्न सैद्धान्तिक संकल्पनायें हैं उन की पहचान कीजिए।
(b) जनजातीय विकास में गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) की भूमिका की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए।
(c) भारतीय ग्रामों के आर्थिक एवं सामाजिक आयामों पर औद्योगीकरण के प्रभाव का वर्णन कीजिए।
7.(a) लघु और वृहद् परम्पराओं के तत्त्व सामाजिक/राजनैतिक/धार्मिक आन्दोलनों के आविर्भाव में संघटित कैसे हो जाते हैं, इस विषय को स्पष्ट करने हेतु कोई एक उदाहरण देते हुए विवेचना कीजिए ।
7.(b) भारत में नृविज्ञान के विकास में औपनिवेशिक प्रशासन की भूमिका के बारे में लिखिए ।
7.(c) भारत के चरवाहा समुदायों को कौन सी महत्वपूर्ण समस्याओं का सामना करना पड़ता है ? उचित उदाहरणों सहित विवेचना कीजिए ।
8.(a) उपयुक्त उदाहरणों सहित विवेचना कीजिए कि जनजातीय असन्तोष कैसे जनजातियों और राष्ट्र-राज्य के मध्य असंयोजन से आविर्भावित रूप में समझा जा सकता है ।
8.(b) भारत में अनुसूचित जातियों के उद्धारण पर गैर-हिन्दू धर्मों का प्रभाव क्या रहा है ?
8.(c) भारतीय जनजातियों के हितों की रक्षा के लिए संवैधानिक रक्षोपाय क्या हैं ?
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium