(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा मनोविज्ञान Paper-2 - 2019

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2019 मनोविज्ञान (Paper-2)

खण्ड ‘A’

Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :

(a) यद्यपि वैधता को प्रायः विश्वसनीयता की आवश्यकता होती है, यह उलटा सही नहीं होता है । व्याख्या कीजिए।

(b) "यदि आप यह स्वीकार करते हैं कि अध्ययन प्राकृतिक रूप से नहीं होता है, तो यह स्पष्ट है कि यथेष्ट अध्ययन को प्रोत्साहित करने हेतु किसी को सुव्यवस्थित कार्ययोजना स्थापित करने की आवश्यकता होगी।" इस वक्तव्य पर टिप्पणी कीजिए तथा महत्त्वपूर्ण उपायों पर प्रकाश डालिए ।

(c) शैक्षिक प्रदर्शन को सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकने वाले कारकों का वर्णन कीजिए। 

(d) विवेचना कीजिए कि मीडिया में समावेशित समाचार हमें क्यों और कैसे प्रभावित करते हैं।

(e) सफल जरण क्या है ? सफल जरण के संघटक क्या है ?

Q2. (a) व्याख्या कीजिए कि क्यों समूह सदस्यता का सामाजिक व्यवहारों एवं निर्णयों पर एक शक्तिशाली प्रभाव हो सकता है।

(b) मीडिया में हो रहे द्रुतगामी परिवर्तनों, विशेषतः इंटरनेट और स्मार्टफोनस्, की स्थिति में किशोरवयों पर इनके मनोवैज्ञानिक प्रभाव की विवेचना कीजिए।

(c) चिकित्सा का कोई भी एक प्रकार प्रत्येक समस्या में सर्वोत्तम रूप में कार्य क्यों नहीं करता है ? एक संकलक उपागम कैसे इसका एक उत्तर है ?

Q3. (a) पूर्वाग्रह और भेदभाव में क्या अन्तर है ? हम आज पूर्वाग्रह के जिन नये रूपों को देख रहे हैं उनकी विवेचना कीजिए।

(b) एक रोगी के नैदानिक अवसाद के कारण को संज्ञानात्मक चिकित्सा कैसे व्याख्या करेगी तथा उपचारार्थ चिकित्सा उपागम क्या होगा ?

(c) शोध के आलोक में, सामाजिक विवादों के समाधान के तरीकों की विवेचना कीजिए ।

Q4. (a) एक मनोवैज्ञानिक परीक्षण निर्मित करने की प्रक्रिया में कोई समन्वेषी कारक विश्लेषण या पुष्टि कारक विश्लेषण या एक समन्वित उपागम के उपयोग सम्बन्धी निर्णय कैसे लेगी/लेगा ?

(b) नार्सिसीय व्यक्तित्व विकार को एक व्यक्तित्व विकार के रूप में क्यों माना जाता है ? इस प्रकार के रोगियों के उपचार में चिकित्सकों द्वारा किन अवरोधों का सामना करना पड़ता है ?

(c) विभिन्न मनोवैज्ञानिक उपागमों द्वारा मनोद्रव्य दुरूपयोग की व्याख्या कैसे की जा सकती है ? पुनर्वसन प्रक्रिया कैसे मनोद्रव्य दुरुपयोग में संलिप्त व्यक्तियों की सहायता कर सकती है ?

खण्ड 'B'

Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :

(a) "कार्मिक चयन में मनोवैज्ञानिक परीक्षण महत्त्वपूर्ण होते हैं।" इसके कारण दीजिए और सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का वर्णन कीजिए ।

(b) अधिगम तथा प्रशिक्षण में विभेद कोई कैसे कर सकता है ? समुपयुक्त उदाहरण देते हुए किन्हीं दो कार्यपालक प्रशिक्षण विधियों की विवेचना कीजिए।

(c) प्रासंगिक शोध उद्धृत करते हुए उपलब्धि अभिप्रेरण का उद्यमीय व्यवहार के साथ सम्बन्ध की विवेचना कीजिए।

(d) समुदाय कैसे महिलाओं को संरक्षा प्रदान करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है ? विवेचना कीजिए।

(e) समूह प्रदर्शन बढ़ोतरी में समूह संसंजन विधि कैसे एक सशक्त मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप हो सकती है ? 

6.(a) सुविधावंचित समूहों के शिक्षार्थियों में उपलब्धि अभिप्रेरण को प्रभावित करने वाले सामाजिक संवेगात्मक कारकों की विवेचना कीजिए।

(b) मनोवैज्ञानिक कल्याण को स्वास्थ्य के एक आवश्यक कारक के रूप में क्यों माना जाता है ? किन विभिन्न तरीकों से इसे बढ़ाया जा सकता है ?

(c) हर्ज़बर्ग के द्विकारक अभिप्रेरण सिद्धान्त का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए और यह बताइए कि किस प्रकार हर्ज़बर्ग सिद्धान्त मास्लोवियन सिद्धान्त से भिन्न है ?

Q7. (a) सामाजिक और आर्थिक सुविधावंचित समूहों के सामान्य मनोवैज्ञानिक परिणामों को बताइए ।

(b) विभिन्न अधिगम सिद्धान्तों के माध्यम से समाजविरोधी व्यवहारों पर मीडिया के प्रभावों की व्याख्या कीजिए।

(c) विद्यालयों में बच्चों के लिए एक कल्याणपरक पाठ्यचर्या की एक दृढ़ आवश्यकता है। आप को ऐसी एक पाठ्यचर्या विकसित करने को कहा गया है । ऐसी एक पाठ्यचर्या के केन्द्रबिन्दु और आवश्यक संघटक क्या होंगे ?

Q8. (a) सामाजिक परिवर्तन क्यों आवश्यक है ? सामुदायिक विकास हेतु सामाजिक परिवर्तन उत्पन्न करने के लिए प्रभावी रणनीतियों की विवेचना कीजिए।

(b) “जनसंख्या विस्फोट और उच्च जनसंख्या घनत्व के नकारात्मक मनोवैज्ञानिक परिणाम हैं।" इस वक्तव्य की व्याख्या नकारात्मक मनोवैज्ञानिक परिणामों पर विशेष बल देते हुए कीजिए।

(c) “द्रुतगामी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक वृद्धि पर्यावरण के अवनयन हेतु उत्तरदायी हैं, यद्यपि राष्ट्रीय विकास हेतु वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिक विकास हेतु आवश्यक हैं।" उपरोक्त अभिकथन की विवेचना कीजिए और पर्यावरणीय अवनयन को नियन्त्रित करने के लिए युक्तियाँ बताइए। 

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 10 Years Categorised PAPERS

Study Noted for UPSC MAINS HISTORY Optional

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit