(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान Paper-1- 2020

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2020 नृविज्ञान (Paper-1)
खण्ड ‘A’
Q1. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) नतूफी संस्कृति
(b) सापिर-वोर्फ परिकल्पना
(c) मानव अधिकार एवं सांस्कृतिक सापेक्षवाद
(d) विक्टर टर्नर और लिमिनेलिटी
(e) जेन गुडऑल का प्राइमेट (Primate) व्यवहार को समझने में योगदान
Q2. (a) आधुनिक होमो सेपियन्स के उद्भव एवं वितरण संबंधी विवादात्मक सिद्धांतों का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए ।20
(b) इरविंग गोफमैन की कुल संस्थानों संबंधी अवधारणा की विवेचना कीजिए और समकालीन समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा कीजिए । 15
(c) निम्न पुरापाषाण और मध्य पुरापाषाण काल की संस्कृतियों के बीच उचित उदाहरणों द्वारा भेद कीजिए। 15
Q3. (a) विवाह और परिवार संरचना की सार्वभौमिकता पर नारीवादी आंदोलन के प्रभाव की व्याख्या कीजिए। 20
(b) खाद्य उत्पादन और स्थानबद्धता में वृद्धि के कारण जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) और महामारी-विज्ञानीय परिणामों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए । 15
(c) कैसे डार्विन और डार्विन के बाद दिए गए विकास के सिद्धांतों की परिणति विकास के संश्लेषी सिद्धांत में हुई, स्पष्ट कीजिए । 20
Q4. (a) व्यक्तित्व एवं संस्कृति के अध्ययन के लिए विभिन्न नृवैज्ञानिक उपागमों की विवेचना कीजिए।
(b) गैर-मानव प्राइमेटों के बीच विभिन्न प्रकार के चलन प्रतिरूपों को उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।
(c) शक्तिकरण (Construct of power) कैसे प्रदर्शन उपभोग की धारणा से संलग्न है और वितरण न्याय पर इसका क्या प्रभाव है ? 15
खण्ड 'B'
Q5. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) प्रजातिवाद और सुजनन-विज्ञान (Eugenics)
(b) आनुवंशिक विचलन
(c) अनुभवजन्य नृजाति-वर्णन
(d) नीतिशास्त्र और आनुवंशिक अभियांत्रिकी
(e) जीर्णता
Q6. (a) मानव वृद्धि में लौकिक (सेक्यूलर) प्रवृत्ति सकारात्मक, नकारात्मक अथवा तटस्थ हो सकती है। उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए ।
(b) देशज जनसंख्याओं पर संक्रामक रोगों के प्रभाव का वर्णन कीजिए।
(c) लिंग गुणसूत्रों में संख्यात्मक विपथन कैसे आनुवंशिक विकारों का कारण हो सकते हैं ?
Q7. (a) भाषा प्रयोग में विभिन्नताएँ कैसे सामाजिक असमानता से संबंधित हैं, व्याख्या कीजिए । 20
(b) चरम जलवायु घटनाओं के प्रति जैव-सांस्कृतिक अनुक्रियाओं का वर्णन कीजिए।
(c) समष्टियों में विवाह के नियम कैसे जीन कोश को प्रभावित करते हैं ? 20
Q8. (a) नृविज्ञान की मूल शाखाओं की सहक्रियाशीलता से विषय के समग्र स्वरूप को कैसे पुनर्जीवित किया जा सकता है ?
(b) मानव कल्याण में मानव जीनोमी शोध के क्या अनुप्रयोग हैं ?
(c) नृविज्ञानी मूल अवतरणों में कालजयी (क्लासिकल) से लेकर समसामयिक लेखनों में आँकड़ों की व्याख्या एवं प्रस्तुतीकरण के कारण कैसे परिवर्तन आए हैं ?