(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-1- 2020
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2020 राजनीति विज्ञान (Paper-1)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए :
(a) राज्य का उत्तर उपनिवेशवादी सिद्धांत
(b) अवसर की समानता
(c) एक क्रांतिकारी विचार के रूप में उदारवाद
(d) संविधानवाद पर अंबेडकर के विचार
(e) मैकियाविली का धर्मनिरपेक्षता
2.(a) न्याय के यूनानी परिपेक्ष्य के साथ न्याय की रावल्सियन अवधारणा का तुलनात्मक आकलन कीजिए ।
(b) प्रतिनिधि लोकतंत्र ....... का अभिप्राय है कि एक निकाय के रूप में लोगों को सरकारी नीति की सामान्य दिशा को नियंत्रित करने में सक्षम होना चाहिए । (जे. एस. मिल) । टिप्पणी कीजिये । 15
(c) राजनीतिक सिद्धांत में संपत्ति के अधिकार के महत्व का आकलन करें । 15
3.(a) गाँधीवाद के वैचारिक घटकों का विश्लेषण करें ।
3.(b) शक्ति की प्रकृति और अर्थ की जाँच करें ।
3.(c) प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतन के स्रोतों की व्याख्या कीजिए ।
4.(a) प्राचीन से समकालीन काल तक पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन के क्रमागत उन्नति का अनुरेखन करें।
(b) 120 राजनीतिक सिद्धांत के लिए एक निर्देशात्मक (normative) दृष्टिकोण के महत्व पर चर्चा करें । 15
(c) कार्ल मार्क्स की ‘वर्ग की अवधारणा' का वर्णन करें।
खण्ड 'B'
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :
(a) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में समाजवादियों की भूमिका
(b) सामाजिक असमानता पर भारतीय संविधान निर्माताओं की चिंता
(c) भारत में संवैधानिक उपचारों के अधिकार
(d) भारत में न्यायिक अतिक्रमण
(e) अंतर राज्य विवादों को निपटाने के लिए तंत्र
6.(a) विगत दो दशकों में भारतीय चुनाव आयोग, और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की भूमिका एवं कार्य का परीक्षण करें। 20
(b) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उग्रवादी और क्रांतिकारी आंदोलनों की भूमिका का अनुरेखन करें । . 15
(c) भारतीय संविधान के 73 वें और 74वें संशोधनों ने किस हद तक महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है ? 15
7.(a) क्या भारत में संघवाद, अपने कार्य प्रणाली में एकात्मक राज्य के रूप में प्रतीत होता है ? 20
(b) क्या समकालीन भारतीय राजनीति में सरकार का झुकाव कार्यकारी की तरफ बढ़ा है ? अपने तर्क दें। 15
(c) 'भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण पर्याप्त आर्थिक सुधारों के साथ नहीं हुआ है' । टिप्पणी करें । 15
8.(a) अपर्याप्त अंतर-दलीय लोकतंत्र ने भारतीय लोकतंत्र के काम काज को किस हद तक प्रभावित किया है ? 20
(b) समकालीन समय में भारतीय चुनावी राजनीति में धर्म की भूमिका की जांच करें ।
(c) भारत में नागरिक स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति का परीक्षण करें । 15
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium