(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-1 - 2021
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2021 भूगोल (Paper-1)
खण्ड ‘A’
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए: 10x5=50
1.(a) उच्चस्थ समतलन (अल्टीप्लेनेसन) अबधारणा का वर्णन कीजिए ।
1.(b) वायु सहति रूपान्तरण हेतु उत्तरदायी महत्त्वपूर्ण कारक क्या है ?
1.(c) सागर सतह के तापमान में वृद्धि से सम्बन्धित संकटों की विवेचना कीजिए ।
1.(d) जीन कोश केन्द्र जैवविविधिता संरक्षण के लिये 'अच्छी आशा' हैं । स्पष्ट कीजिए ।
1.(e) एशिया में उच्चभूमि-निम्नभूमि की स्थिरता के लिये हिमालय की पारिस्थितिकीय सेवायें कैसे जरूरी हैं, वर्णन कीजिए।
2.(a) प्लेट विवर्तनिकी की संकल्पना, समस्थिति और महाद्वीपीय अपवाह सिद्धान्त (ड्रिपट थ्योरी) से लिया गया है। उपयुक्त उदाहरण देते हुये विस्तार से बताइये।
2.(b) प्रशान्त महासागर की तली स्थलाकृति का विस्तार से वर्णन कीजिये ।
2.(c) मृदा अपरदन तथा मृदा निम्नीकरण खाद्य आपूर्ति में खतरा हैं । विवेचना कीजिए।
3.(a) महाद्वीपों पर बर्षण के विविध प्रतिरूपों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों का परीक्षण कीजिए ।
3.(b) सामदिक सुरक्षा की उपेक्षा हो रही है । प्रमुख चुनौतियों को इंगित कीजिए और समद्र नियम के संदर्भ में उपाय सुझाइये।
3.(c) कार्बन तटस्थता अवधारणा की व्याख्या करते हुये, कार्बन धनात्मक और ऋणात्मक राष्ट्रों द्वारा किये गये उपायों का वर्णन कीजिये ।
4.(a) मानव के पारिस्थितिकीय अनुकूलनों का उपयुक्त उदाहरणों सहित विस्तृत विवरण दीजिए । विश्व के बिभिन्न भागों में पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण पर इसके प्रभावों की व्याख्या कीजिए ।
4.(b) जलसंभर क्षेत्र के निरूपण में सरिता बेसिन और अपवाह विभाजक महत्वपूर्ण अवयव है | व्याख्या कीजिए।
4.(c) तडित (लाइटनिंग) के कारणों को इंगित करते हये, इससे सम्बन्धित खतरों का वर्णन कीजिए
'खण्ड-B'
Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 1500 शब्दों में दीजिए : 10x5=50
5.(a) सामाजिक एवं स्थानिक संरचना के मध्य अन्त सम्बन्ध जटिल है । सामाजिक-स्थानिक गुन्द्र के सन्दर्भ में व्याख्या कीजिए।
5.(b) सन् 2050 तक शून्य कार्बन को प्राप्त करने हेतु ऊर्जा संक्रमण को एक साधन के रूप में कैसे देखा जाता है।
5.(c) संरक्षित कृषि स्वस्थ और बृहद् उत्पाद में सहायता करती है। उदाहरण के साथ सही सिद्ध कीजिए। 10
5.(d) प्रादेशिक विषमता संबोधन हेतु संसर्ग एवं पदानक्रमीय विसरण प्रक्रियाओं की व्याख्या कीजिए ।
5.(e) वर्तमान काल के सन्दर्भ में क्रीस्टालर के केन्द्रस्थल सिद्धान्त की प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए। 10
6.(a) विकास-जनित विस्थापन गम्भीर चुनौतियों को प्रस्तुत करता है। इसके कारणों, परिणामों एवं समाधानों का उल्लेख कीजिए। 20
6.(b) विकासशील विश्व की खाद्य सुरक्षा म आभगम्यता और सामर्थ्य की भूमिका का वर्णन कीजिए। 15
6.(c) प्रादेशिक नियोजन में पर्यावरणीय मुद्दों को पर्याप्त रूप से सम्बोधिल नहीं किया जाता है। टिप्पणी कीजिए। 15
7.(a) औपचारिक प्रदेशों के सीमांकन के मानको, सूचकों तथा तकनीकों को सुझाएं। 20
7.(b) भूराजनीति में सीमायें महत्त्वपूर्ण है,व्याख्या कीजिए । सीमाओं के समावेशी एवं अपवर्जी पहलू से क्या मुद्दे विकसित होते है ?
7.(c) वैश्विक आर्थिक तंत्र एवं संस्कृति के संगठन में कुछ विशाल (मेगा) शहर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। व्याख्या कीजिए। 15
8.(a) भूगोल में प्रमुख प्रतिमान बदलाव के रूप में अतिबाद को क्यों देखा जाता है । इसके कारणों, उपागमों तथा आलोचनाओं की व्याख्या कीजिए । 20
8.(b) वृद्ध होती आबादी के प्रतिकूल सामाजिक एवं आर्थिक परिणाम होते हैं। उदाहरणों के साथ व्याख्या कीजिए।
8.(c) ऐल्फ्रेड वेबर के औद्योगिक अवस्थिति के सिद्धान्त का समालोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए।
Click Here to Download PDF
DOWNLOAD UPSC MAINS HISTORY 11 YEARS SOLVED PAPERS PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium