(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-2- 2021

UPSC CIVIL SEVA AYOG
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Download) UPSC IAS Mains Exam 2021 राजनीति विज्ञान (Paper-2)

खण्ड ‘A’

Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिये : 10x5=50 

(a) राजनीति के तुलनात्मक विश्लेषण के राजनीतिक अर्थव्यवस्था उपागम की विवेचना कीजिये । 10 
(b) “राजनीतिक दल एवं दबाव समूह लोकतंत्र के लिये अपरिहार्य हैं ।” टिप्पणी कीजिये ।  10 
(c) "शीतयुद्ध उत्तरोत्तर काल में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन के लिये मार्क्सवादी उपागम की प्रासंगिकता समाप्त हो गई है ।” टिप्पणी कीजिये । 10
(d) संयुक्त राष्ट्र ने अपने सुधारों के लिये क्या उपाय किये हैं ? 10 
(e) हॉल में ग्लासगो में हुए सी ओ पी-26 सम्मेलन में भारत द्वारा रखे गए पाँच प्रस्तावों की विवेचना कीजिये । 10

Q2.(a) "उत्तर-उपनिवेशी राज्य एक ऐसे सत्ता के रूप में माना जाता था जो एक स्वायत्त अभिकरण के रूप में समाज से बाहर एवं उपर अवस्थित था ।” व्याख्या कीजिये । 20

(b) नवयर्थाथवाद के उद्भव एवं इसके आधारभूत सिद्धांतों की विवेचना कीजिये । 15
(c) 'जटिल अन्योन्याश्रयता' से आप क्या समझते हैं ? अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में पारराष्ट्रीय कर्ताओं की भूमिका की विवेचना कीजिये । 15 

Q3.(a) विकासशील देशों के संदर्भ में निर्वाचन प्रणालियों एवं विभेदों का दलीय व्यवस्थाओं के निरूपण के प्रभाव की व्याख्या कीजिये । 20 

(b) वैश्वीकरण क्या है ? वैश्वीकरण एवं इसके परिणामों के संदर्भ में इतनी गहन बहस क्यों है ? 15 
(c) एक प्राधान्यक के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के पतन एवं परिवर्तनीय अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था के लिये इसके निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण करें । 15

4.(a) आधुनिकीकरण शोध प्रवंध (थीसिस) का कथन है कि संपन्नता स्थिर लोकतंत्र को जन्म देती है । आप किस प्रकार भारत को विश्व के सबसे बड़े सफल लोकतंत्र को एक असाधारण उदाहरण के तौर पर देखते हैं ? 20

(b) एक क्षेत्रीय संगठन के रूप में आसियान (ASEAN) की सफलता की व्याख्या कीजिये । 20
(c) ब्रेक्सिट (Brexit) के संदर्भ में भारत के यूरोपीय संघ के साथ संबंधों की व्याख्या कीजिये । 15

खण्ड 'B' 

Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए : 10x5=50 

(a) भारत की 'पूर्व दृश्य नीति' (लुक इस्ट पॉलिसी) के 'पूर्व कृत्य नीति' (एक्ट ईस्ट पॉलिसी) में रूपांतरित होने के सामरिक निहितार्थों की विवेचना कीजिये । 10 
(b) भारत की विदेश नीति के दार्शनिक आधारों की व्याख्या कीजिये । 10 
(c) डब्ल टी ओ (WTO) में कोविड-19 टीकों पर बौद्धिक संपदा अधिकारों की छूट पर भारत की स्थिति की व्याख्या कीजिये । 10
(d) क्वॉड (QUAD) के बढ़ते महत्त्व के बारे में लिखिये । 10 
(e) तालिबान के द्वारा हाल ही में अफगानिस्तान का अधिग्रहण भारत के सामरिक हितों को किस प्रकार प्रभावित करता है ? 10

6.(a) "गुटनिरपेक्षता की नीति वैश्विक शक्ति के द्विध्रुवीय वितरण के साथ अपने हितों को अधिकतम करने के लिये भौतिक रूप से कमजोर भारत की ओर से एक तर्कसंगत रणनीति से कुछ अधिक थी ।" टिप्पणी कीजिये । 20

(b) भारत एवं चीन के मध्य द्विपक्षीय संबंधों में विवाद के भू-रणनीतिक बिंदुओं का परीक्षण कीजिये । 15
(c) भारत-म्यांमार एवं भारत-बांगलादेश सीमा के साथ लगे संजातीय संघर्षों तथा सीमा-पार प्रवासन का एक संक्षिप्त विश्लेषण कीजिये । 

7.(a) दक्षिण एशिया को राजनीतिक और आर्थिक रूप से विश्व का सबसे कम एकीकृत क्षेत्र क्यों माना जाता है ? व्याख्या कीजिये । 20

(b) घटक राज्य भारत की विदेश नीति निर्धारण की प्रक्रिया को किस प्रकार से प्रभावित करते हैं ? 15
(c) वैश्विक परमाणु व्यवस्था में भारत की भूमिका के क्रमागत विकास का परीक्षण कीजिये । 15

Q8.(a) 'भारत एवं रूस के मध्य संबंध इतिहास, परस्पर विश्वास एवं पारस्परिक लाभकारी सहयोग पर आधारित हैं ।' विवेचना कीजिये । 20

(b) संयुक्त राष्ट्र के द्वारा निर्धारित 'सतत विकास लक्ष्यों' की विवेचना कीजिये । 15
(c) अफ्रीका में भारत की नई रुचि के प्रेरकों को चिह्नित कीजिये । 15

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit